Best Winter Tourist Places India: ठंड के मौसम में घूमने जाये भारत के इन 5 खूबसूरत स्थानों पर कब जाये, कैसे जाये, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-

Best Winter Tourist Places India: ठंडी का मौसम शुरू हो चूका है. बहुत सारे लोग ठंड के दिनों में कही घूमने का प्लान बना रहे होंगे. वैसे हमारे भारत देश में घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. लेकिन कुछ जगह ऐसी है जिसे ठंड के दिनों में घूमने पर घूमने का मज़ा दुगुना हो जाता है. तो आइये आज़ मै आपको बताने वाला हूँ ठंड के मौसम में घूमने के लिये भारत के 5 खूबसूरत स्थानों के बारे में…

Table of Contents

कश्मीर: Kashmir :-

Best Winter Tourist Places India

 

इसे भी पढ़े: नवंबर के महीने में घूमने जाये दक्षिण भारत के इन खूबसूरत स्थानो पर, कब जाये, कैसे जाये, क्या-क्या देखे, जाने संपूर्ण जानकारी :-

 

कश्मीर भारत का बहुत खूबसूरत पर्यटन स्थल है. कश्मीर को धरती का स्वर्ग भी कहाँ जाता है. कश्मीर में घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. कश्मीर अपने खूबसूरत पहाड़, हरे-भरे जंगल, प्राकृतिक सौंदर्य, बर्फीले पहाड़, शांत वातावरण, स्नोफॉल और भी बहुत सारी चीजों के लिये फेमस है. कश्मीर को भारत का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है. कश्मीर अपनी खूबसूरती के लिये पूरी दुनियाँ भर में प्रसिद्ध है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक कश्मीर घूमने के लिये आते है.

कश्मीर के पर्यटन स्थल: Kashmir Tourist places :-

कश्मीर में घूमने के लिये बहत सारे पर्यटन स्थल है. आज मै आपको कश्मीर के खूबसूरत स्थानों के बारे में बताने वाला हूँ..

श्रीनगर: Srinagar :-

श्री नगर जम्मू कश्मीर की राजधानी है. श्री नगर में आपको घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान मिल जायेगा. यहाँ का खूबसूरत डल झील अपने शिकारा की सवारी और हॉउसबोट्स के लिये बहत ज़्यादा फेमस है. इसके अलावा यहाँ पर आपको घूमने के लिये मुगल गार्डन, शालीमार बाग, निशात बाग, शंकराचार्य मंदिर और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान मिल जायेगा. यहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा.

गुलमर्ग: Gulmarg :-

गुलमर्ग कश्मीर का बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है. यहाँ पर आपको घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान मिल जायेगा. यहाँ का गोंडोला राइड दुनियाँ के सबसे ऊंचाई पर स्थित केबल कारो में से एक है. सर्दियों के मौसम में स्नोबोर्डिंग और स्कीइंग को भी एन्जॉय कर सकते है. सर्दियों के दिनों में यहाँ के बर्फीले चोटियों का बहुत ही शानदार नजारा दिखाई देता है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ लर घूमने के लिये आते है.

पहलगाम: Pahalgam :-

पहलगाम कश्मीर में स्थित बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है. यहाँ पर आपको घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान मिल जायेगा. यह स्थान अपने खूबसूरत घटियां और हरे भरे मैदानो के लिये जाना जाता है. और यहाँ पर आप ट्रैकिंग और कैंपिंग भी कर सकते है. यहाँ की बेताब घाटी और अरु घाटी भी बहुत ज़्यादा फेमस है. अगर आप प्रकृति प्रेमी है तो यहाँ जगह आपके लिये स्वर्ग के समान है.

कश्मीर कब जाये: Kashmir Kab Jaye :-

कश्मीर आप सर्दियों के समय अक्टूबर से मार्च तक महीने में जा सकते है. इस समय का मौसम काफ़ी सुवाहना होता है. और आपको बर्फबारी भी देखने को मिलेगा. गर्मी के मौसम में आप अप्रैल से जून तक के महीने में आप जा सकते है. गर्मी के मौसम में आपको बर्फबारी देखने को नहीं मिलेगा.

कश्मीर कैसे जाये: Kashmir Kaise Jaye :-

कश्मीर जाने का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है जम्मू तवी रेलवे स्टेशन है और सबसे नजदीकी एयरपोर्ट है उल आलम इंटरनेशनल एयरपोर्ट और श्रीनगर एयरपोर्ट है. आप रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से प्राइवेट टैक्सी, बस और कैब लेकर आराम से जा सकते है.

सिक्किम: Sikkim :-

Best Winter Tourist Places India

सिक्किम भारत के उत्तर-पूर्व में स्थित बहुत ही छोटा राज्य है. यह हिमालय के खूबसूरत पहाड़ियों से घिरा हुआ है. यहाँ पर आपको बहुत सारे मोनेस्ट्री देखने को मिलेंगे. सिक्किम अपने खूबसूरत पहाड़, पर्वत श्रृंखला, हरी-भरी घटियां, शांत वातावरण, खूबसूरत झील, मन्दिर और मोनेस्ट्री के लिये सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है. यहाँ पर बहुत सारी अलग अलग जनजातियां निवास करती है. यहाँ की अलग अलग परम्परा और संस्कृति आपको देखने के लिये मिलेगा. सिक्किम अपनी खूबसूरती के लिये पूरी दुनियाँ भर में प्रसिद्ध है. हर साल देश-विदेश से भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर घूमने के लिये आते है.

सिक्किम के पर्यटन स्थल: Sikkim Tourist Places :-

सिक्किम में घूमने के लिये बहुत सारे स्थान है. आज मै आपको सिक्किम के खुबसूरत स्थानों के बारे में बताने वाला हूँ..

गंगटोक: Gangtok :-

गंगटोक सिक्किम का बहुत ही खूबसूरत स्थान है. यहाँ पर सिक्किम का बहुत बड़ा बौद्ध मठ है. यहाँ पर आपको बौद्ध धर्म की संस्कृति देखने को मिलेगी. गंगटोक में आपको घूमने के लिये हिमालयन जूलॉजिकल पार्क, रुमटेक मोनेस्ट्री, नामग्याल इंस्टीट्यूट ऑफ़ तिब्बतोलॉजी, एन्ची मोनेस्ट्री, गंगटोक रोपवे और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है.

नाथूला पास: Nathula Pass :-

नाथूला पास सिक्किम का बहुत ही खूबसूरत पहाड़ी दर्रा है. यह दर्रा सिक्किम और चीन को जोड़ता है. यहाँ पर आप दोनों देश की सीमा को देख सकते है. नाथूला सर्दियों के समय में बहुत ही खूबसूरत हो जाता है चारो तरफ बर्फ की चादरे फैली होती है. यहाँ पर आपको घूमने के लिये बाबा हरभजन सिंह मंदिर और त्सोम्गो झील भी मिल जायेगा. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर नाथूला बॉर्डर को देखने के लिये आते है.

लाचेन: Lachen :-

लाचेन नॉर्थ सिक्किम में स्थित बहुत ही खूबसूरत स्थान है. यहाँ के खूबसूरत लकड़ी के घर, ऊंचे पहाड़, खूबसूरत घाटियां और अल्पाइन चरागाह लाचेन की पहचान हैं. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक लाचेन घूमने के लिये आते है. यहाँ पर आपको घूमने के लिये गुरुडोंगमार लेक, शिंगबा रोडोडेंड्रोन अभयारण्य, लाचेन मठ, थांगू घाटी, त्सो ल्हामो झील और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान मिल जायेगा.

सिक्किम कब जाये: Sikkim Kab Jaye :-

सिक्किम घूमने जाने का सबसे अच्छा समय सर्दियों मे अक्टूबर से फरवरी तक का महीना और गर्मियों में मार्च से जून तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी सुवाहना होता है. सर्दियों में आपको बर्फबारी देखने को मिलेगा.

सिक्किम कैसे जाये: Sikkim Kaise Jaye :-

सिक्किम के नजदीकी रेलवे स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन है और नजदीकी एयरपोर्ट पाक्योंग एयरपोर्ट और बागडोगरा इंटेनेशनल एयरपोर्ट है. आप रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से प्राइवेट टैक्सी, बस, कैब को लेकर आराम से जा सकते है.

मेघालय: Meghalaya :-

Best Winter Tourist Places India

मेघालय भारत के उत्तर-पूर्व में स्थित बहुत ही खूबसूरत राज्य है. जो अपनी खूबसूरती के लिये पूरी दुनियाँ भर में प्रसिद्ध है. मेघालय अपने खूबसूरत पहाड़, हरी-भरी घाटियाँ, खूबसूरत झरने, प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण के लिये जाना जाता है. मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग को पूर्व का स्कॉटलैंड भी कहाँ जाता है. मेघालय में बहुत सारी अलग अलग जनजातियां निवास करती है. यहाँ की संस्कृति और कल्चर इसे और भी खूबसूरत बनाता है. मेघालय के चेरापूंजी में पूरे साल बारिश होती है.

मेघालय के पर्यटन स्थल: Meghalaya Tourist Places :-

मेघालय में घूमने के लिये बहुत सारे स्थान है. आज मै आपको मेघालय के खुबसूरत स्थानों के बारे में बताने वाला हूँ..

शिलॉन्ग: Shillong :-

शिलॉन्ग मेघालय की राजधानी है शिलॉन्ग बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है. शिलॉन्ग को पूर्व का स्कॉटलैंड भी कहाँ जाता है. शिलॉन्ग की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा. शिलॉन्ग में आपको घूमने के लिये लैत्कोर पीक, शिलॉंग व्यू पॉइंट, लेडी ह्य्दारी पार्क, स्प्रेअद ईगल फॉल्स, एलिफेंट फॉल्स और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर घूमने के लिये आते है.

चेरापूंजी: Cherrapunji :-

चेरापूंजी मेघालय का बहुत ही खूबसूरत स्थान है. चेरापूंजी में पूरे साल बारिश होती रहती है. चेरापूंजी अपनी खूबसूरती के लिये पूरे दुनियाँ भर में प्रसिद्ध है. यहाँ का सबसे फेमस स्थान पेड़ो की जड़ो से विकसित बहुत ही खूबसूरत पुल है. चेरापूंजी में घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. जैसे -नोहकलिकाई, दावकी, मवस्माई गुफा, सेवन सिस्टर वॉटरफॉल और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. यहाँ स्थान प्रकृति प्रेमियों के लिये स्वर्ग के है.

मेघालय कब जाये: Meghalaya Kab Jaye :-

मेघालय जाने का सबसे अच्छा टाइम है सर्दियों में अक्टूबर से फरवरी तक का महीना और गर्मियों में मार्च से जून तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस समय यहाँ का मौसम काफ़ी ठंडा और सुवाहना होता है.

मेघालय कैसे जाये: Meghalaya Kaise Jaye :-

मेघालय का नजदीकी रेलवे स्टेशन गुवाहटी रेलवे स्टेशन है और नजदीकी एयरपोर्ट शिलॉन्ग एयरपोर्ट और बाल्जेक एयरपोर्ट है. आप रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से प्राइवेट टैक्सी, बस, कैब लेकर आप आसानी से जा सकते है.

हिमाचल प्रदेश: Himachal Pradesh :-

Best Winter Tourist Places India

हिमाचल प्रदेश भारत के उत्तर में स्थित बहुत ही खूबसूरत राज्य है. जो अपनी हरी भरी पहाड़ियाँ, बर्फ से ढ़के पहाड़, ऐतिहासिक मंदिरे, झरने, नदियाँ और शांत झील पर्यटको का दिल जीत लेता है. हिमाचल में आप बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते है. और ट्रैकिंग, कैंपिंग और रिवर राफ्टिंग भी कर सकते है. हिमाचल प्रदेश में आपको बहुत सारे ऐतिहासिक मंदिरे भी मिल जायेगी. जो अपनी वास्तुकला के लिये पूरी दुनियाँ भर में मशहूर है. हर साल देश- विदेश से भारी मात्रा में पर्यटक हिमाचल में घूमने के लिये आते है.

हिमाचल प्रदेश का पर्यटन स्थल: Himachal Pradesh Tourist Places :-

हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिये बहुत सारे पर्यटन स्थल है. आज मै आपको हिमाचल के खूबसूरत पर्यटन स्थल के बारे में बताने वाला हूँ…

शिमला: Shimla :-

शिमला हिमाचल का बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. शिमला की हरी भरी घाटियां, खूबसूरत पहाड़ आपका दिल जीत लेगा. यहाँ का माल रोड बहुत ज़्यादा फेमस है. माल रोड पर आप शॉपिंग और खाने को एन्जॉय कर सकते है. शिमला में आपको घूमने के लिये माल रोड, जाखु हिल, क्रिस्ट चर्च, हिमालयन बर्ड पार्क, शिमला स्टेट म्यूजियम और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर अपनी छुट्टियां को एन्जॉय करने के लिये आते है.

मनाली: Manali :-

मनाली में आप बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी जैसे पैराग्लाइडिंग, स्नोबोर्डिंग, जिपलाइनिंग और भी बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते है. और आप ट्रैकिंग भी कर सकते है. मनाली में आपको घूमने के लिये हिडिम्बा देवी मंदिर, सोलांग वैली, रोहतांग पास, वशिष्ठ कुण्ड, मणिकरण, मनु मंदिर, बौद्ध मठ और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. मनाली का माल रोड बहुत ज्यादा फेमस है. आप यहाँ पर शॉपिंग और खाने को एन्जॉय कर सकते है.

हिमाचल प्रदेश कब जाये: Himachal Pradesh Kab Jaye :-

हिमाचल प्रदेश जाने का सबसे अच्छा समय है सर्दियों में अक्टूबर से फ़रवरी तक का महीना और गर्मियों में मार्च से जून तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. गर्मियों में मौसम काफ़ी सुवाहना होता है. और सर्दियों में आपको बहुत ज़्यादा बर्फ और स्नोफॉल देखने को मिलेगा.

हिमाचल प्रदेश कैसे जाये: Himachal Pradesh Kaise Jaye :-

हिमाचल प्रदेश जाने के लिये आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आप आराम से जा सकते है. और नजदीकी एयरपोर्ट कांगड़ा एयरपोर्ट, शिमला एयरपोर्ट और भुंटर एयरपोर्ट है. और एयरपोर्ट से टैक्सी या कैब करके आप आसानी से जा सकते है.

अरुणाचल प्रदेश: Arunachal Pradesh :-

Best Winter Tourist Places India

अरुणाचल प्रदेश भारत के उत्तर पूर्व में स्थित बहुत ही खूबसूरत राज्य है. अरुणाचल प्रदेश अपने खूबसूरत पहाड़, हरी-भरी घाटियाँ, नदियाँ, खूबसूरत झरने, प्राकृतिक सुंदरता, मॉनेस्ट्री और शांत वातावरण के लिये सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध है. अरुणाचल प्रदेश को सूरज की भूमि भी कहाँ जाता है. अपने भारत देश में सबसे पहले सूर्योदय अरुणाचल प्रदेश में होता है. अरुणाचल प्रदेश में बहुत सारी अलग अलग जनजातियों देखने को मिलेगी. यहाँ की संस्कृति और परंपरा देखने लायक होती है. यहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर घूमने के लिये आते है.

अरुणाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल: Arunachal Pradesh Tourist Places :-

अरुणाचल प्रदेश में घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. आज मै आपको अरुणाचल प्रदेश के फेमस पर्यटन स्थलों के बारे में बताने वाला हूँ.

तवांग:Tawang :-

तवांग अरुणाचल प्रदेश का बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है. हिमालय की गोद में बसा हुआ तवांग पर्यटको के बीच बहुत ज़्यादा फेमस है. यहाँ का तवांग मठ भारत का सबसे बड़ा बौद्ध मठ है. तवांग मठ से तवांग घाटी का व्यू बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है. यहाँ पर घूमने के लिये सेला दर्रा, गोरीचेन चोटी, नूरनांग वाटरफॉल और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है.

जीरो वैली: Zero Valley :-

जीरो वैली अरुणाचल प्रदेश का बहुत ही सुन्दर घाटी है. यहाँ की हरी भरी घाटीयाँ, ऊंचे पहाड़, झरने और शांत वातावरण आपका दिल जीत लेगा. यहाँ पर आप ट्रैकिंग भी कर सकते है. यहाँ पर आपको घूमने के लिये टैली वैली वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, पाको घाटी, टीआर वाली, मेघना गुफा मंदिर, जीरो पुटु और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर घूमने के लिये आते है.

अरुणाचल प्रदेश कब जाये: Arunachal Pradesh Kab Jaye :-

अरुणाचल प्रदेश जाने का सबसे अच्छा टाइम सर्दियों में अक्टूबर से फरवरी तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ के प्राकृतिक नज़ारे बहुत ही खूबसूरत हो जाता है. इसके अलावा आप गर्मियों के मौसम में भी जा सकते है. गर्मियों के मौसम में मार्च से जून तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.

अरुणाचल प्रदेश कैसे जाये: Arunachal Pradesh Kaise Jaye :-

अरुणाचल प्रदेश का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन नाहरलागुन रेलवे स्टेशन है. और नजदीकी एयरपोर्ट डोनयी पोलो एयरपोर्ट और लीलाबारी एयरपोर्ट है. आप रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से प्राइवेट टैक्सी, कैब, बस लेकर आप आसानी से पहुंच सकते है.

Read More

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
न्यूयार्क में घूमने के 10 सबसे बेहतरीन स्थान :- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में अनोखे तथ्य :- अगर आपको सोलो ट्रेवलिंग पसंद हैं, तो घूमे दुनियाँ के इन खूबसूरत देशों में :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे बेस्ट बीच रिसॉर्ट :- 2024 में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही हैं दुनियाँ के ये खूबसूरत देश :- ये है अमेरिका के 10 सबसे हॉट बीच :- पेरिस में घूमने के 10 सबसे खूबसूरत स्थान :- ये है सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे सुन्दर बीच :- छुट्टियां एन्जॉय करने के लिये अमेरिका के 10 सबसे बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में फैमिली के लिये 10 बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में कपल्स के लिये 10 बेहतरीन बीच :- भारत में ट्रैकिंग करने के लिये सबसे बेहतरीन ट्रैक, जहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे फेमस बीच :- जानिए अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो के बारे में :- भारत की एक ऐसी ट्रेन, जिसमे यात्रा करने पर नहीं लगता है किराया :- ये है भारत के 5 सबसे खूबसूरत रेल रूट, जिसकी खूबसूरती आप बयाँ नहीं कर सकते :- दिल्ली के नजदीक स्थित है ये 7 खूबसूरत नेशनल पार्क, देखे पूरी लिस्ट :- सोलो ट्रिप के लिये मशहूर है भारत की ये 8 स्थाने, देखे पूरी लिस्ट :- वृंदावन में बन रहा यह मंदिर, दुनियाँ का सबसे ऊंचा मंदिर है :- भारत के इन 5 खूबसूरत स्थानों पर फूलों को देखने के लिये आते है, भारी मात्रा में पर्यटक :-