बाल संत अभिनव अरोड़ा के बारे में रोचक तथ्य :-

अभिनव अरोड़ा भारत के सबसे युवा आध्यात्मिक वक्ता है.

credit: @abhinavaroraofficial

अभिनव अरोड़ा आज कल बहुत ज़्यादा विवादों में चल रहे है.

लोरेंस गैंग ने अभिनव अरोड़ा को जान से मारने की धमकी भी दे चुके है.

अभिनव अरोड़ा का जन्म 12 जुलाई 2014 को दिल्ली में हुआ था.

अभिनव अरोड़ा अभी पांचवी कक्षा की पढ़ाई कर रहे है.

अभिनव अरोड़ा के इंस्टाग्राम पेज का नाम है abhinavaroraofficial है.

इनके इंस्टाग्राम पेज पर लगभग 951k से ज़्यादा के फ़ॉलोअर्स है.

अभिनव अरोड़ा का नेटवर्थ लगभग 5 करोड़ रुपये है.

अभिनव अरोड़ा के पिता का नाम राज अरोड़ा माता का नाम ज्योति अरोड़ा और बहन का नाम मंक्रत अरोड़ा है.

अभिनव अरोड़ा के पिता राज अरोड़ा एक लेखक और TEDx वक्ता है.