डॉनाल्ड ट्रम्प एक अमेरिकन बिजनेसमैन, रियल स्टेट कारोबारी,राजनेता, टीवी पर्सनालिटी और लेखक है.
डॉनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के इकलौते ऐसे राष्ट्रपति है. इनका खुद का बोर्ड गेम है. जिसका नाम ट्रम्प :द गेम है.
डॉनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति चुने गये थे. डॉनाल्ड ट्रम्प 70 साल 222 दिन उम्र में राष्ट्रपति बने थे.
डॉनाल्ड ट्रम्प ने तीन शादियाँ की है.
डॉनाल्ड ट्रम्प WWE के भी बहुत बड़े शौक़ीन है. वो अक्सर WWE के रिंग में फाइटर का हौंसला बढ़ाते है.
डॉनाल्ड ट्रम्प एक लेखक भी है और इन्होंने 50 से ज़्यादा किताबें भी लिख चुके हैं.
डॉनाल्ड ट्रम्प का रियल एस्टेट के अलावा कपड़ों का भी कारोबार है. कपड़ो का कारोबार चीन और बांग्लादेश में करवाते है.
1996 से लेकर 2015 तक जीतने भी मिस यूनिवर्स, मिस अमेरिका और भी जीतने ब्यूटी प्रतियोगिताओं का आयोजन अमेरिका में किया गया था. उन सबके मालिक डॉनाल्ड ट्रम्प ही थे.
डॉनाल्ड ट्रम्प 60 साल में अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति होंगे जो कि कभी भी गवर्नर नही रहे हैं.