चीन के महान दीवार के बारे में 10 अनोखे तथ्य :-
Images: pinterest
चीन की दीवार को बनाने में लगभग 2000 साल का समय लगा था.
इस दीवार की लम्बाई 6400 किलोमीटर है. ये दुनियाँ में इंसानों की बनाई गई सबसे बड़ी संरचना है.
चीन की दीवार को बनाते समय पत्थरों को जोड़ने के लिए चावल के आटे का इस्तेमाल किया गया था.
चीन की दीवार को 1987 में यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया था.
इस दीवार को बनाने में लगभग 10 लाख लोगो ने जान गवाई है.
इस दीवार की चौड़ाई इतनी है की इस पर एक साथ 5 घुड़सवार दौड़ लगा सकते है.
इस दीवार का निर्माण एक राजा ने नहीं बल्कि कई राजाओं द्वारा कराया गया है.
1970 में इस दीवार को आम पर्यटको के लिये खोला गया था.
इस दीवार में कई खाली जगहें भी हैं यदि इन खाली जगहों को भी जोड़ दिया जाये तो इस दीवार की लम्बाई 8848 किलोमीटर हो जायेगी.
इस दीवार की ऊंचाई हर जगह एक समान नही है. किसी जगह पर यह 9 फुट ऊंची है तो कहीं पर 35 फुट ऊंची है.
Learn more