सर्दियों में लेना है स्नोफॉल का मज़ा तो जाये भारत के इन 5 खूबसूरत स्थानों पर :-

गुलमर्ग, जम्मू कश्मीर

यहाँ पर आप स्नोफॉल के अलावा और भी बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते है.

मनाली, हिमाचल प्रदेश

यहाँ पर नवंबर से जनवरी महीने के महीने तक भारी मात्रा में स्नोफॉल देखने को मिलता है.

   औली, उत्तराखंड

औली में आप बर्फ से ढके पहाड़ो की शानदार चोटियां को देख सकते है. और बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते है.

मसूरी, उत्तराखंड

मसूरी को क्वीन ऑफ़ हिल्स कहाँ जाता है. मसूरी में सर्दियों के दिनों में बर्फ से ढकी सड़के और पेड़ और भी खूबसूरत हो जाते है.

दार्जिलिंग, वेस्ट बंगाल

दार्जिलिंग अपनी खूबसूरती के लिये पूरी दुनियाँ भर में प्रसिद्ध है. दार्जिलिंग का टॉय ट्रेन बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध है.