राजस्थान के इस गांव में हुई है, कई बॉलीवुड फिल्मों की शुटिंग :-
राजस्थान के इस गांव का नाम मंडावा गांव है.
यह गांव राजस्थान के झुंझुनू जिले में स्थित बहुत ही छोटा गांव है.
राजस्थान के इस गांव को फ़िल्मसिटी भी कहाँ जाता है.
इस गांव में बॉलीवुड की इन फिल्मों की हो चुकी है शुटिंग
पहेली
ए दिल है मुश्किल
बजरंगी भाईजान
पीके
जब वी मेट
इसके अलावा और भी बहुत सारे बॉलीवुड फिल्मों की शुटिंग इस गांव में हो चुकी है.
Learn more