सर्दियों के दिनों में ले राजस्थान के इन 5 खूबसूरत एडवेंचर एक्टिविटी का मज़ा :-

रणथंभौर में टाइगर सफारी

अगर आप राजसी रॉयल बंगाल टाइगर को देखना चाहते है. तो आप रणथंभौर में टाइगर सफारी करें. यह जगह वाइल्ड लवर्स को बहुत ज़्यादा पसंद आता है.

जैसलमेर में ऊंट की सफारी

जैसलमेर में आप थार के रेगिस्तान में आप ऊंट की सफारी का आनंद ले सकते है. और यहाँ पर सूर्यास्त का नजारा बहुत ही खूबसूरत होता है.

 उदयपुर में बोटिंग

उदयपुर के पिछोला झील में आप बोटिंग का आंनद ले सकते है. सूर्यास्त के समय यहाँ पर महलो और घाटों का बहुत ही खूबसूरत नजारा दिखाई देता है.

जयपुर की बलून        राइड

गुलाबी शहर जयपुर में आप हॉट एयर बलून राइड जरूर करें. राइड करते समय आपको प्राकृतिक का बहुत ही खूबसूरत नजारा दिखाई देता है.

     भानगढ़ फ़ोर्ट

भानगढ़ फ़ोर्ट अपने ऐतिहासिक खंडहर और भूतो-प्रेतो की कहानियो के लिये मशहूर है. यह किला देश के सबसे डरावनी जगहों में से एक है. आप यहाँ पर इस भूतिया जगह को एक्सप्लोर कर सकते है.