सर्दियों के दिनों जाये भारत के इन खूबसूरत स्थानों पर, जहाँ पर आपको होगा गर्मी का एहसास :-

     गोवा

सर्दियों के दिनों में गोवा का मौसम काफ़ी सुवाहना होता है. गोवा अपने खूबसूरत समुन्द्र तट, नाईट लाइफ, कसीनो और एडवेंचर एक्टिविटी के लिये पूरी दुनियाँ भर में मशहूर है.

        उड़ीसा

उड़ीसा को भारत का खजाना भी कहाँ जाता है. उड़ीसा अपने खूबसूरत समुन्द्र तट, जगन्नाथ मंदिर और सूर्य मंदिर के लिये प्रसिद्ध है. इसके अलावा उड़ीसा में आपको और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान देखने को मिल जायेगा.

          मुंबई

सर्दियों के दिनों में मुंबई का मौसम काफ़ी सुवाहना होता है. मुंबई को सपनो की नगरी भी कहाँ जाता है. मुंबई में समुन्द्र तट के अलावा और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान आपको घूमने के लिये मिल जायेगा.

     कन्याकुमारी

कन्याकुमारी दक्षिण भारत में स्थित बहुत ही खूबसूरत स्थान है. कन्याकुमारी बहुत ही खूबसूरत और शांत जगहों में से एक है. यहाँ पर आपको घूमने के लिये खूबसूरत समुन्द्र तट, म्यूजियम, चर्च और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान मिल जायेगा.