Gulmarg Gondola Ropeway Ride: गुलमर्ग गंडोला रोपवे जम्मू कश्मीर का बहुत ही प्रसिद्ध और खूबसूरत रोपवे है. गुलमर्ग गंडोला रोपवे की सवारी करते समय आपको कश्मीर की घाटियों का बहुत ही खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ गुलमर्ग गंडोला रोपवे के बारे में सम्पूर्ण जानकारी…
गुलमर्ग गंडोला रोपवे: Gulmarg Gondola Ropeway :-
गुलमर्ग गंडोला रोपवे भारत के जम्मू कश्मीर राज्य में स्थित है. यह रोपवे दुनियाँ की दूसरी सबसे ऊंची और दूसरी सबसे लम्बी केबल कार है. इसकी ऊंचाई 4200 मीटर है. यह केबल कार एक बार में 6 लोगो को लेकर जाती है. और 1 घंटे में यह गंडोला रोपवे 600 लोगो को लेकर जाती है. यह रोपवे पहली चरण में गुलमर्ग रिसॉर्ट से कोंगडोरी घाटी तक जाती है और दूसरे चरण में कोंगडोरी घाटी से अपहरवत चोटी तक जाती है. रोपवे राइड करते समय आपको यहाँ के खूबसूरत वादियाँ और बर्फ से ढके पहाड़ आपका दिल जीत लेगा.
गुलमर्ग गंडोला रोपवे का टिकट प्राइज: Gulmarg Gondola Ropeway Ticket Price :-
गुलमर्ग गंडोला रोपवे को दो चरणों में बॉटा गया है. यहाँ पर रोपवे राइड दो चरणों में कराया जाता है. दोनों चरणों के रोपवे राइड का टिकट प्राइज अलग-अलग होता है. आज मै आपको बताने वाला गुलमर्ग गंडोला रोपवे के टिकट प्राइज के बारे में.
गंडोला रोपवे का पहला चरण का टिकट: First Stage Ticket of Gondola Ropeway :-
गुलमर्ग गंडोला रोपवे का पहला चरण का टिकट प्राइज 810 रुपये है. यह रोपवे राइड 15 मिनट की होती है. और यह राइड 4200 मीटर तक की होती है. यह राइड आपकी कोंगडोरी घाटी से अपहरवत चोटी तक जाती है
गंडोला रोपवे का दूसरा चरण का टिकट: Secound Stage Ticket of Gondola Ropeway :-
गुलमर्ग गंडोला रोपवे का दूसरा चरण का टिकट प्राइज 1010 रुपये है. यह रोपवे राइड 20 मिनट की होती है. और यह राइड 2600 मीटर तक की होती है. यह राइड आपकी गुलमर्ग रिसॉर्ट से कोंगडोरी घाटी तक जाती है
गुलमर्ग गंडोला रोपवे का समय: Gulmarg Gondola Ropeway Timings :-
गुलमर्ग गंडोला रोपवे का पहले चरण की रोपवे राइड सुबह 9.00 बजे से शाम 3.30 बजे तक चलता है. और दूसरे चरण की रोपवे राइड सुबह 9.00 से दोपहर 1.00 बजे तक उसके बाद दोपहर 1.00 से शाम 3.30 बजे तक चलता है.
गुलमर्ग गंडोला रोपवे की बुकिंग: Gulmarg Gondola Ropeway Booking :-
गुलमर्ग गंडोला रोपवे की बुकिंग आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते है. ऑनलाइन बुकिंग आप जम्मू कश्मीर के ऑफिसियल वेबसाइट जम्मू कश्मीर केबल कार पर जाकर कर सकते है. ऑफलाइन बुकिंग आप जम्मू कश्मीर केबल कार के काउंटर पर जा कर करा सकते है. पीक सीजन में ऑफलाइन टिकट मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है. इसलिये बेहतर होगा की आप ऑनलाइन ही टिकट बुक करें.
ऑनलाइन बुकिंग लिंक: Online Booking Link :-
https://www.jammukashmircablecar.com/
कब जाये: When to Go :-
गुलमर्ग गंडोला जाने का सबसे बेस्ट टाइम गर्मियों में मई से जून तक का महीना और सर्दियों में सितंबर से दिसंबर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाया है. इस टाइम पर यहाँ का मौसम काफ़ी अच्छा होता है. वैसे तो पर्यटको की पूरे साल गुलमर्ग गंडोला में भीड़ लगी रहती है.
कैसे जाये: How to Go :-
गुलमर्ग गंडोला रोपवे का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन जम्मू तवी है. स्टेशन से गुलमर्ग गंडोला की दुरी लगभग 297 किलोमीटर है. और नजदीकी एयरपोर्ट श्री नगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट से गुलमर्ग गंडोला की दुरी लगभग 60 किलोमीटर है. आप स्टेशन और एयरपोर्ट से बस, कैब और प्राइवेट टैक्सी लेकर आप आसानी से गुलमर्ग गंडोला रोपवे पहुंच जायेंगे.
Read More
- Wedding Destinations In India: भारत के 6 मशहूर वेडिंग डेस्टिनेशन, जो शादियों को बनाती है बहुत खास, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
- Best Winter Tourist Places India: ठंड के मौसम में घूमने जाये भारत के इन 5 खूबसूरत स्थानों पर कब जाये, कैसे जाये, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
- North East India Hill Stations: नॉर्थ-ईस्ट भारत में घूमे ये बेहतरीन हिल स्टेशन कब जाये, कैसे जाये, क्या क्या देखे, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-