भारत के इन 5 खूबसूरत स्थानों पर फूलों को देखने के लिये आते है, भारी मात्रा में पर्यटक :-

फूलों की घाटी

फूलों की घाटी उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है. यह घाटी युनेस्को के विश्व धरोहर में शामिल है. यहाँ पर आपको कई प्रजातियों के रंग-बिरंगे फूल देखने को मिलेगा.

   कास पठार

कास पठार महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्थित है. कास पठार को वैली ऑफ़ फ्लावर्स भी कहाँ जाता है. यहाँ पर आपको बहुत सारे रंग-बिरंगे फूल देखने को मिलेगा.

ट्यूलिप गार्डन

ट्यूलिप गार्डन श्री नगर में स्थित बहुत ही खूबसूरत गार्डन है. यह गार्डन एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है. सर्दियों के दिनों में यह गार्डन बहुत ही खूबसूरत हो जाता है.

   नीलगिरी हिल्स

नीलगिरी हिल्स तमिलनाडु में स्थित है. यहाँ पर नीलाकुरिंजी फूल खिलते हैं. यह फूल साल में एक बार खिलता है. यहाँ पर आपको विभिन्न प्रकार के फूल देखने को मिलेगा.

          दिल्ली

दिल्ली में बहुत सारे खूबसूरत गार्डन है. सर्दियों के दिनों में इन गार्डन में बहुत ही खूबसूरत फूल खिलते है. राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध है.