वृंदावन में बन रहा यह मंदिर, दुनियाँ का सबसे ऊंचा मंदिर है :-

वृंदावन के इस मंदिर का नाम चंद्रोदय मंदिर है.

इस मंदिर का निर्माण कार्य इस्कॉन ग्रुप करवा रहा है.

इस मंदिर की ऊंचाई 700 फिट होगी.

यह मंदिर 166 मंजिल की होगी.

यह मंदिर पूरे 70 एकड़ में फैला हुआ है.

यह मंदिर अब तक का सबसे मॉर्डन मंदिर होगा.

इस मंदिर में 4डी तकनीक के द्वारा देवी देवताओं के दर्शन कराया जायेगा.

इस मंदिर में एक साथ 10 हजार श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे.

इस मंदिर को पूरा घूमने में तीन से चार दिन का समय लगेगा

इस मंदिर में पूरे 511 पिलर है.

इस मंदिर में पूरे 511 पिलर है.