स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में अनोखे तथ्य :-
स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी न्यूयार्क शहर के मैनहट्टन में स्थित हैं.
Images: pinterest
अमेरिकी और फ्रांसीसी लोगो ने स्टैच्यू ऑफ़ लिबर्टी के निर्माण के लिए 250000 डॉलर रुपये इकट्ठा किये थे.
इस स्टैच्यू को जुलाई 1884 में फ्रांस में तैयार किया गया था. और फ्रांसीसी युद्धपोत आईसेर द्वारा 17 जून 1885 को न्यूयार्क के बंदरगाह पर लाया गया था.
इस स्टैच्यू का डिजाईन फ्रांसीसी मूर्तिकार फ्रेडरिक अगस्त बार्थोल्दी ने तैयार किया हैं और इसका निर्माण गुस्ताव एफील ने किया था.
इस स्टैच्यू को फ्रांस से अमेरिका लाने में 350 टुकड़ो में विभाजित किया गया था और 214 बॉक्सो में पैक किया गया था.
स्टैच्यू के मुकुट पर जो 7 किरण हैं वो दुनियाँ के 7 महाद्वीपों को दर्शाता हैं. हर एक किरण की लम्बाई 9 फीट हैं और वजन 150 पाउंड हैं.
28 अक्टूबर 1886 को तत्कालीन राष्ट्रपति ग्रोवर क्लीवलैंड ने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का उद्घाटन किये थे.
1984 में यूनेस्को ने 1984 में इसे विश्व धरोहर में शामिल किया था.
स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का पूरा वजन 225 टन हैं.
जमीन से स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की ऊंचाई 305 फिट 6 इंच हैं.
Learn more