Beautiful Places To Visit In canada: कनाडा उत्तरी अमेरिका का एक बहुत खूबसूरत देश हैं. कनाडा में घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान हैं. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ कनाडा में घूमने के लिये 8 बेहतरीन स्थानों के बारे में जिसकी खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा.
सी एन टॉवर: CN Tower :-
सी एन टॉवर कनाडा के टोरंटो में स्थित हैं. यह टॉवर 553 मीटर ( 1815 फिट ) ऊंचा हैं. इस टॉवर का निर्माण कार्य 1976 में पूरा हुआ था. यह टॉवर 1975 से 2007 तक दुनियाँ की सबसे ऊंची संरचना का रिकॉर्ड हैं. इस टाइम यह टॉवर दुनियाँ की दसवीं सबसे ऊंची संरचना हैं. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक इस टॉवर को देखने के लिये आते हैं.
स्टेनली पार्क: Stanley Park :-
स्टेनली पार्क कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में स्थित एक बहुत ही खूबसूरत पार्क है. यह पार्क 405 हेक्टेयर में बना हुआ हैं. इस पार्क का इतिहास बहुत ही पुराना है. इस पार्क का नाम 1886 में नियुक्त गवर्नर जनरल लॉर्ड स्टेनली के नाम पर रखा गया था. इस पार्क का ज्यादातर हिस्सा जंगलो से घिरा हुआ हैं. इस पार्क में आपको बहुत ज़्यादा पुराने-पुराने पेड़ देखने को मिलेंगे.
द बुचार्ट गार्डन्स: The Butchart Gardens :-
बुचार्ट गार्डन्स कनाडा के वैकुवर आईलैंड पर स्थित बहुत ही खूबसूरत गार्डन हैं. यह गार्डन कनाडा का राष्ट्रीय स्थल भी हैं. इस गार्डन में आपको विभिन्न प्रकार के रंग -बिरंगे फूल और पेड़ पौधे देखने के लिये मिलेंगे. यह गार्डन कनाडा का बहुत ही प्रसिद्ध गार्डन हैं. इस गार्डन को घूमने के लिये हर साल देश-विदेश से लगभग दस लाख से ज़्यादा लोग आते हैं.
मॉन्ट्रियल: Montreal :-
मॉन्ट्रियल कनाडा के क्यूबेक प्रांत में बसा एक बहुत ही खूबसूरत शहर है. यह शहर कनाडा की दूसरी सबसे बड़ी शहर हैं. मॉन्ट्रियल शहर को साल 2006 में यूनेस्को सिटी ऑफ़ डिजाईन का नाम दिया गया था. इस शहर में बहुत सारी ऊंची ऊंची ईमारते बनी हुई हैं. हर साल बहुत सारे पर्यटक इस शहर को घूमने के लिये आते हैं.
नायग्रा फॉल्स: Niagara Falls :-
नायग्रा फॉल्स कनाडा के ओटारियों और अमेरिका की सीमा पर स्थित एक बहुत ही खूबसूरत वाटरफॉल हैं. यह वाटरफॉल हॉर्सशू फॉल्स, ब्राइडल वील फॉल्स और अमेरिकन फॉल्स से मिलकर बना हैं. इनमे से सबसे बड़ा हॉर्सशू फॉल्स हैं. नायग्रा फॉल्स की ऊंचाई 167 फिट हैं. रात के समय में इस फॉल्स की खूबसूरती दुगनी हो जाती हैं. आप यहाँ पर पानी में नाव की सवारी भी कर सकते हैं. और यहाँ पर बने हुए रेनबो ब्रिज पर भी घूम सकते हैं.
रॉयल ओन्टारियो म्यूजियम: Royal Ontario Museum :-
रॉयल ओन्टारियो म्यूजियम कनाडा के टोरंटो में स्थित बहुत ही पुराना और ऐतिहासिक म्यूजियम हैं. इस म्यूजियम को 1914 में खोला गया था. इस म्यूजियम को रोम के नाम से भी जाना जाता हैं. हर साल देश विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक इस म्यूजियम को देखने के लिये आते हैं. यह म्यूजियम कनाडा में सबसे ज़्यादा देखे जाने वाला म्यूजियम हैं. इस म्यूजियम में आपको बहुत सारी पुरानी और ऐतिहासिक चीजें देखने को मिलेगी.
जसपर नेशनल पार्क ऑफ़ कनाडा: Jasper National Park of Canada :-
जसपर नेशनल पार्क कनाडा के अल्बर्टा प्रांत में स्थित बहुत ही खूबसूरत नेशनल पार्क हैं. इस पार्क के अन्दर आपको बहुत सारे जीव जंतु जैसे -टिम्बर वुल्फ, ग्रिजली भालू, काला भालू, वूल्वरिन, लिंक्स, बिगहॉर्न भेड़, मार्मोट, सफेद पूंछ वाले हिरण, कारिबू, कोयोट, एल्क और भी बहुत सारे जीव जंतु पाये जाते हैं. इस पार्क को घूमने के लिये लगभग 100 से ज़्यादा रास्ते हैं.
संत लॉरेंस मार्केट: Saint Lawrence Market :-
संत लॉरेंस मार्केट कनाडा के टोरंटो शहर में स्थित हैं. इस मार्केट की स्थापना 19 वीं सदी में हुई थी. इस मार्केट को नेशनल जियोग्राफी ने 2012 में दुनियाँ का सबसे अच्छा खाद्य मार्केट माना था. यह मार्केट एक ऐतिहासिक मार्केट है. और यह मार्केट मंगलवार से शनिवार तक खुला रहता हैं. बहुत सारे पर्यटक इस ऐतिहासिक मार्केट को घूमने के लिये आते हैं.
Read More
- Darjeeling Ropeway Ride kaise kare: दार्जिलिंग रोपवे राइड, कैसे करें बुकिंग, टिकट प्राइज, समय, कब जाये, कैसे जाये जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
- Wedding Destinations In India: भारत के 6 मशहूर वेडिंग डेस्टिनेशन, जो शादियों को बनाती है बहुत खास, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
- Rashtrapati Bhavan kaise Ghume, कैसे मिलेगा पास, क्या क्या देखे, टिकट बुकिंग, समय, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-