Badrinath Dham Yatra Guide 2025: कैसे करें यात्रा, रजिस्ट्रेशन, हेलीकॉप्टर बुकिंग, बजट और घूमने की जगहें

Badrinath Dham Yatra Guide 2025: बद्रीनाथ मंदिर भारत के उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित है. बद्रीनाथ मंदिर चार धामों में से एक है. इस मंदिर का निर्माण आदि शंकराचार्य ने करवाया था. यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला बद्रीनाथ यात्रा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी..

Table of Contents

बद्रीनाथ: Badrinath :-

Badrinath Dham Yatra Guide 2025

इसे भी पढ़े: Kedarnath Yatra 2025: कैसे जाएं, कब जाएं, यात्रा रजिस्ट्रेशन, हेलीकॉप्टर बुकिंग, दर्शन समय और घूमने की पूरी जानकारी :-

 

बद्रीनाथ मंदिर उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित बहुत ही पवित्र तीर्थ स्थल है. बद्रीनाथ मंदिर चार धामों में से एक है. और यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है. यह मंदिर समुन्द्र तल से लगभग 10279 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. बद्रीनाथ मंदिर के पास से अलकनंदा नदी बहती है. बद्रीनाथ का महत्व महाभारत और श्रीमद्भागवद गीता जैसे ग्रंथों में भी आता है.बद्रीनाथ मंदिर का निर्माण प्राचीन काल में हुआ था. लेकिन बाद में इस मंदिर का पुनर्निर्माण 8 वीं शताब्दी में आदि शंकराचार्य ने करवाया था. यह मंदिर साल में सिर्फ 6 महीने ही खुला रहता है. सर्दियों के दिनों में भारी बर्फबारी के कारण इस मंदिर के कपाट को बंद कर दिया जाता है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिये आते है. यह मंदिर हिन्दुओं के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है.

बद्रीनाथ से जुड़ी पौराणिक कथाएँ: Mythological Stories Related to Badrinath :-

बद्रीनाथ से जुड़ी बहुत सारी पौराणिक कथाएँ है जो इस प्रकार है.

  • मान्यता है की यहाँ पर भगवान विष्णु ने बहुत ही कठोर तपस्या की थी. तब माता लक्ष्मी ने उन्हें ठंड से बचाने के लिये बदरी वृक्ष का रूप धारण किया था.
  • मान्यता है की नर और नारायण ऋषि ने इसी स्थान पर तपस्या की थी. इसलिये इस भूमि को पवित्र माना जाता है.
  • मान्यता है की महाभारत के युद्ध के बाद पांडव मोछ की प्राप्ति के लिये इसी मार्ग से स्वर्ग गये थे.

बद्रीनाथ में घूमने के अन्य दर्शनीय स्थल: Other Tourist Places to Visit in Badrinath :-

तप्त कुंड: Tapt Kund :-

Badrinath Dham Yatra Guide 2025

इसे भी पढ़े: भारत में सोलो ट्रैवल के लिए टॉप 5 बेस्ट जगहें – बेस्ट टाइम और ट्रैवल गाइड

तप्त कुंड बद्रीनाथ मंदिर के पास ही स्थित है. यह कुंड बहुत ही पवित्र गर्म पानी का झरना है. श्रद्धालु इसी गर्म पानी में स्नान करके भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करते है. इस गर्म पानी के कुंड में नहाने से बहुत सारी बीमारियों से मुक्ति मिलती है.

नीलकंठ पर्वत: Neelkanth Mountain :-

Badrinath Dham Yatra Guide 2025

इसे भी पढ़े: सोलो ट्रिप के लिए 5 शानदार जगहें और ट्रैवल गाइड

नीलकंठ पर्वत बद्रीनाथ के पास स्थित बहुत ही खूबसूरत पर्वत है. इस पर्वत का हिन्दू धर्म में बहुत ही विशेष महत्व है. मान्यता है की भगवान शिव ने यहाँ पर तांडव नृत्य किया था. यह पर्वत सूर्योदय और सूर्यास्त के समय बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है.

चरण पादुका: Charan Paadhuka :-

Badrinath Dham Yatra Guide 2025

इसे भी पढ़े: एडवेंचर प्रेमियों के लिए भारत की 10 बेहतरीन जगहें, जहां आपको ज़रूर जाना चाहिए

चरणपादुका बद्रीनाथ के खूबसूरत तीर्थस्थलों में से एक है. चरणपादुका बद्रीनाथ से लगभग 3 किलोमीटर की दुरी पर है. मान्यता है की यहाँ पर भगवान विष्णु के चरणों के पदचिन्ह होने की मान्यता है. हर साल भारी मात्रा में श्रद्धालु यहाँ पर भगवान विष्णु के चरणों के दर्शन करने के लिये आते है.

वसुधारा जलप्रपात: Vasudhara Falls :-

Badrinath Dham Yatra Guide 2025

इसे भी पढ़े: Rashtrapati Bhavan kaise Ghume, कैसे मिलेगा पास, क्या क्या देखे, टिकट बुकिंग, समय, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-

वसुधारा जलप्रपात बद्रीनाथ में स्थित बहुत ही खूबसूरत वाटरफॉल है. वसुधारा वाटरफॉल बद्रीनाथ से 5 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. यहाँ वाटरफॉल 400 फिट ऊंचा है. मान्यताओ के अनुसार यह वाटरफॉल भगवान विष्णु के आशीर्वाद से उत्पन्न हुआ है. वसुधारा वाटरफॉल तक पहुंचने के लिये यात्रियों को पैदल ट्रैकिंग करनी पड़ती है

माणा गांव: Mana Village :-

Badrinath Dham Yatra Guide 2025

इसे भी पढ़े: गुलमर्ग गंडोला रोपवे राइड, कैसे करें बुकिंग, टिकट प्राइज, समय, कब जाये, कैसे जाये जाने सम्पूर्ण जानकारी :-

माणा गांव बद्रीनाथ के नजदीक स्थित बहुत ही खूबसूरत गांव है. माणा गांव को भारत का अंतिम गांव कहाँ जाता है. क्योंकि यह गांव भारत-चीन सीमा पर स्थित है. बद्रीनाथ से इस गांव की दुरी लगभग 3 किलोमीटर है. माणा गांव में एक प्रसिद्ध गुफा है जिसे व्यास गुफा कहाँ जाता है. इस गाँव की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा.

बद्रीनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन: Badrinath Yatra Registration :-

बद्रीनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरीके से होता है. रजिस्ट्रेशन के बिना आप यात्रा नहीं कर सकते है. इसलिये रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होता है.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: Online Registration :-

बद्रीनाथ यात्रा का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आप उत्तराखंड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है.

Website: https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन: Offline Registration :-

बद्रीनाथ यात्रा का ऑफ़लाइन रजिस्ट्रेशन आप ऋषिकेश, हरिद्वार, गौरीकुंड और सोनप्रयाग में बने केंद्रों से आप करा सकते है.

बद्रीनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग: Badrinath Helicopter Booking :-

बद्रीनाथ यात्रा के लिये आप हेलीकॉप्टर की बुकिंग आप ऑनलाइन कर सकते है. हेलीकॉप्टर का किराया लगभग 7000 से 10000 रुपये प्रति व्यक्ति होता है. बद्रीनाथ की यात्रा लिये हेलीकॉप्टर सेवा मुख्य रूप से जोशीमठ और ऋषिकेश से मिलती है.

ऑनलाइन बुकिंग: Online Booking :-

बद्रीनाथ यात्रा के लिये हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग आप इन वेबसाइट पर जाकर कर सकते है.

  • Uttarakhand Helicopter Service आप उत्तराखंड के इस वेबसाइट पर जाकर आप हेलीकॉप्टर की बुकिंग कर सकते है.
  • Pawan Hans वेबसाइट पर जाकर हेलीकॉप्टर की बुकिंग कर सकते है.
  • HeliCharter India वेबसाइट पर जाकर हेलीकॉप्टर की बुकिंग कर सकते है.

बद्रीनाथ का कपाट खुलने का समय: Opening Time of Badrinath :-

बद्रीनाथ मंदिर का कपाट साल 2025 में 2 मई को खुलेंगे और 2 नवंबर 2025 को बद्रीनाथ का कपाट बंद होगा.

बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन करने का समय: Timings to visit Badrinath Temple :-

बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने का टाइम सुबह 6:00 बजे से दोपहर को 1:00 बजे तक और शाम को 4:00 बजे से 9:00 बजे तक खुला रहता है. दोपहर को 1:00 बजे से 4:00 बजे तक मंदिर बंद रहता है.

  • सुबह की आरती 4:30 AM बजे सुबह में होती है.
  • शाम की आरती8:30 PM बजे शाम में होती है.

बद्रीनाथ जाने का सबसे अच्छा समय: Best Time to Visit Badrinath :-

बद्रीनाथ जाने का सबसे अच्छा समय मई से जून का महीना और सितम्बर से अक्टूबर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी सुवाहना होता है. मानसून के समय में जाने से बचना चाहिए क्यूंकि मानसून के समय यहाँ पर भारी बारिश और लैंडस्लाइड होती है. जिससे आपको काफ़ी ज़्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

बद्रीनाथ कैसे जाये: How to Reach Badrinath :-

बद्रीनाथ आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग तीनो के जरिये आप बद्रीनाथ पहुंच सकते है. तो आइये आज मै आपको इन तीनो मार्ग के बारे में बताने वाला हूँ..

सड़क मार्ग: Road Route :-

अगर आप सड़क मार्ग से आ रहे है. तो सबसे पहले आपको हरिद्वार या ऋषिकेश आना होगा. इसके बाद हरिद्वार या ऋषिकेश से देवप्रयाग से रूद्रप्रयाग से कर्णप्रयाग से जोशीमठ से बद्रीनाथ आप आराम से पहुंच जायेगे.

रेल मार्ग: Train Route :-

बद्रीनाथ का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन हरिद्वार और ऋषिकेश है. हरिद्वार से बद्रीनाथ की दुरी लगभग 316 किलोमीटर और ऋषिकेश से बद्रीनाथ की दुरी लगभग 295 किलोमीटर है. आप रेलवे स्टेशन से बस या टैक्सी लेकर आप आराम से बद्रीनाथ पहुंच जायेगे.

हवाई मार्ग: Airline Routes :-

बद्रीनाथ का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जॉली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून है. एयरपोर्ट से बद्रीनाथ की दुरी लगभग 311 किलोमीटर है. आप एयरपोर्ट से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से बद्रीनाथ पहुंच जायेगे.

बद्रीनाथ यात्रा का बजट: Badrinath Yatra Budget :-

बद्रीनाथ की यात्रा करने में 3 से 4 दिन का समय लगता है. और अगर बजट की बात करें तो एक व्यक्ति का ट्रांसपोर्ट, होटल, भोजन और घूमने में लगभग 8000 से 20000 रुपये तक खर्च आयेगा. यह बजट बद्रीनाथ यात्रा का एक सामान्य बजट है. यात्रा का कुल बजट व्यक्ति के ऊपर निर्भर करता है.

बद्रीनाथ की यात्रा के लिए जरुरी हेल्पलाइन नंबर: Important Helpline Numbers for Badrinath Yatra :-

  • उत्तराखंड पर्यटन विभाग हेल्पलाइन – 1364
  • बद्रीनाथ मंदिर ट्रस्ट हेल्पलाइन – +91-1362-252415
  • बद्रीनाथ मंदिर परिसर प्रशासन – +91-1362-252418
  • बद्रीनाथ क्षेत्र का चिकित्सा केंद्र – +91-1362-252411
Read More

भारत के 6 मशहूर वेडिंग डेस्टिनेशन, जो शादियों को बनाती है बहुत खास, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-

गंगटोक रोपवे राइड, कैसे करें बुकिंग, टिकट प्राइज, समय, कब जाये, कैसे जाये जाने सम्पूर्ण जानकारी :-

भारत के 7 मशहूर रोपवे राइड, जहाँ से दिखता है प्रकृति का बेहद ही खूबसूरत नजारा कब जाये, कैसे जाये, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-

 

सबसे ज़्यादा पूछे जाने वाले सवाल :-

बद्रीनाथ मंदिर भारत के उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे स्थित है.
बद्रीनाथ मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है. और यह मंदिर चारधाम यात्रा का हिस्सा है.
बद्रीनाथ मंदिर मई में अक्षय तृतीया के दिन खुलता है.
बद्रीनाथ मंदिर दीपावली के बाद भैया दूज के दिन बंद होता है.
बद्रीनाथ में तप्त कुंड, नर-नारायण पर्वत, चरणपादुका, शेषनेत्र झील,वासुधारा जलप्रपात, ब्रह्म कपाल और भी दर्शनीय स्थल है.
बद्रीनाथ का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन हरिद्वार और ऋषिकेश रेलवे स्टेशन है. हरिद्वार से लगभग 315 किलोमीटर और ऋषिकेश से लगभग 297 किलोमीटर है.
बद्रीनाथ का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जॉली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून है. एयरपोर्ट से बद्रीनाथ की दुरी लगभग 310 किलोमीटर है.
बद्रीनाथ जाने का सबसे बेस्ट टाइम मई से जून तक का महीना और सितम्बर से अक्टूबर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.
बद्रीनाथ जाने का सबसे बेस्ट टाइम मई से जून तक का महीना और सितम्बर से अक्टूबर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.
बद्रीनाथ में सबसे ज़्यादा भीड़ मई और जून के महीने में और त्योहारों के समय सबसे ज़्यादा भीड़ होती है.
बद्रीनाथ में सर्दियों के दिनों में भारी स्नोफॉल होता है.
नहीं, मॉनसून के समय भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड होती है और सड़के भी बंद हो जाती है.
हाँ, बद्रीनाथ की यात्रा के लिये रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.
ऑनलाइन- बद्रीनाथ यात्रा का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उत्तराखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ पर जाकर कर सकते है. ऑफलाइन- बद्रीनाथ यात्रा का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन आप हरिद्वार, ऋषिकेश और सोनप्रयाग में बने रजिस्ट्रेशन केंद्रों पर जाकर करा सकते है.
बद्रीनाथ की यात्रा के लिये आधार कार्ड या वोटर आईडी और यात्रा रजिस्ट्रेशन परमिट की जरुरत पड़ती है.
नहीं, बद्रीनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री में होता है.
बद्रीनाथ की यात्रा पर सामान्य खर्च की बात करें तो लगभग 8000 से 20000 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च आता है.
बद्रीनाथ की यात्रा पर हेलीकॉप्टर से जाने में लगभग 7000 से 12000 रुपये प्रतिव्यक्ति लगता है.
बद्रीनाथ में सबसे अच्छा होटल GMVN गेस्ट हाउस, होटल नारायण पैलेस, होटल सरस्वती और भी बहुत सारे अच्छे होटल है.
जोशीमठ और बद्रीनाथ के आसपास रुकने के लिये टेंट भी मिलता है.
GMVN के सरकारी गेस्ट हाउस की बुकिंग आप GMVN की आधिकारिक वेबसाइट https://gmvnonline.com/ पर जाकर बुक कर सकते है.
हाँ बद्रीनाथ यात्रा के दौरान घोड़े और पालकी बद्रीनाथ तक लेकर जाती है.
बद्रीनाथ मंदिर में भगवान विष्णु की मूर्ति काले शालिग्राम पत्थर से बनी हुई है.
बद्रीनाथ मंदिर सुबह 4:30 AM से रात 9:00 PM तक खुला रहता है दोपहर में 1:00 बजे से 4:00 बजे तक मंदिर बंद रहता है.
बद्रीनाथ में हर साल मातारानी मेला, बद्रीकेदार उत्सव और अक्षय तृतीया उत्सव धूम धाम से मनाया जाता है.
हाँ, बद्रीनाथ के लिये हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध है.
बद्रीनाथ में खाने के लिये GMVN कैंटीन, बद्री भोजनालय और लोकल ढाबे सबसे अच्छी जगह है.
बद्रीनाथ मंदिर के अंदर फोटोग्राफी की अनुमति नहीं है.
बद्रीनाथ में फोटोग्राफी करने के लिये नीलकंठ पर्वत, वासुधारा फॉल, अलकनंदा नदी किनारा और नर-नारायण पर्वत सबसे शानदार लोकेशन है.
बद्रीनाथ में सनसेट और सनराइज नर-नारायण पर्वत और नीलकंठ चोटी से शानदार दिखाई देता है.
बद्रीनाथ में सिर्फ BSNL, Jio और Airtel का ही नेटवर्क काम करता है.
हाँ, बद्रीनाथ में GMVN के गेस्ट हाउस और धर्मशालाएँ 500 से 1000 रुपये में मिल जाती है.
बद्रीनाथ में होमस्टे की सुविधा उपलब्ध नहीं है. होम स्टे जोशीमठ में मिलता है.
गर्मियों में बद्रीनाथ का तापमान लगभग 10°C से 20°C तक होता है और सर्दियों के दिनों में लगभग -5°C तक रहता है.
हाँ, बद्रीनाथ में गर्म कपड़े जोशीमठ और गोविंदघाट में किराये पर मिलते है.
बद्रीनाथ चारधाम और पंच बद्री में सबसे प्रमुख तीर्थस्थल है.
बद्रीनाथ के आस पास वासुधारा जलप्रपात, नीलकंठ पर्वत, औली और माणा गांव है.
बद्रीनाथ का सबसे नजदीकी हिल स्टेशन औली है. जो बद्रीनाथ से लगभग 16 किलोमीटर की दुरी पर है.
बद्रीनाथ के पास वासुधारा वाटरफॉल है. जो बद्रीनाथ से लगभग 6 किलोमीटर की दुरी पर है.

 

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
यमुनोत्री धाम यात्रा 2025: आसान तरीका, खर्च, बेस्ट समय और दर्शनीय स्थल :- गंगोत्री धाम यात्रा 2025: खर्चा, समय और बेस्ट ट्रैवल गाइड :- 5 मिनट में केदारनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन ऐसे करें :- बद्रीनाथ जाने का सही तरीका: 2025 यात्रा गाइड, खर्चा और बेस्ट टाइम :- एडवेंचर के शौकीनों के लिए भारत के 10 बेहतरीन स्थान :- केदारनाथ यात्रा कैसे करें? 2025 गाइड – बुकिंग, रूट और बजट हॉलीवुड की टॉप 10 नई फिल्में: 2024 की सबसे बड़ी हिट्स, जो आपको जरूर देखनी चाहिए हिंदी में देखे हॉलीवुड की टॉप 10 बेहतरीन फिल्में :- ये है हॉलीवुड की टॉप 10 हिस्टोरिकल मूवीज :- हिंदी में देखे हॉलीवुड की इन हिस्टोरिकल मूवीज को, देखे पुरी लिस्ट :- ये है हॉलीवुड की सबसे बेस्ट हिस्टोरिकल मूवीज :- हॉलीवुड की सबसे बेहतरीन ऐतिहासिक फिल्में जम्मू कश्मीर की धड़कन सिमरन सिंह के बारे में रोचक तथ्य :- मनमोहन सिंह की जीवनी :- मनमोहन सिंह के बारे में रोचक तथ्य :- स्विट्ज़रलैंड में पर्यटको को रुकने के लिये 10 सबसे बेस्ट जगह :- ये हैं स्विट्ज़रलैंड में घूमने के लिये सबसे बेहतरीन स्थान :- स्विट्ज़रलैंड में घूमने के 10 खूबसूरत स्थान :- न्यूयार्क में घूमने के 10 सबसे बेहतरीन स्थान :- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में अनोखे तथ्य :-