Dalhousie Yatra Kaise Kare Kab Jaye Hindi Guide: डलहौजी की यात्रा कैसे करें, कब जाये, कैसे जाये, कहाँ रुके, क्या-क्या देखे और कितना होगा खर्च

Dalhousie Yatra Kaise Kare Kab Jaye Hindi Guide: डलहौजी हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. जो धौलाधार पर्वत श्रृंखला में स्थित है. डलहौजी का नाम ब्रिटिश गवर्नर जनरल लॉर्ड डलहौजी के नाम पर रखा गया था. डलहौजी को 1854 में लॉर्ड डलहौजी द्वारा स्थापित किया गया था.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

डलहौज़ी हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. डलहौज़ी समुन्द्र तल से लगभग 1970 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. डलहौजी का नाम ब्रिटिश गवर्नर-जनरल लॉर्ड डलहौजी के नाम पर रखा गया था. डलहौज़ी को अंग्रेजों ने बसाया था गर्मियों के दिनों में अंग्रेज गर्मी से राहत पाने के लिये यहाँ पर आते थे. डलहौज़ी अपने प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण, देवदार के घने जंगल, ऊंचे पहाड़, झील, ट्रैकिंग, कैंपिंग और एडवेंचर एक्टिविटी के लिये पुरी दुनियाँ भर में मशहूर है. डलहौज़ी में घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. सर्दियों के दिनों में डलहौज़ी बर्फ से ढ़की रहती है. डलहौज़ी प्रकृति प्रेमियों और एडवेंचर प्रेमियों के लिये स्वर्ग के समान है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला डलहौजी यात्रा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी…

डलहौजी में घूमने के स्थान: Places to visit in Dalhousie :-

डलहौजी में घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ डलहौजी के खूबसूरत स्थानों के बारे में..

खाज्जियार: Khajjiar :-

Dalhousie Yatra Kaise Kare Kab Jaye Hindi Guide

 

खाज्जियार डलहौजी के पास स्थित बहुत ही खूबसूरत एक छोटा सा शहर है. समुन्द्र तल से लगभग 6500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. खाज्जियार को भारत का मिनी स्विट्ज़रलैंड भी कहाँ जाता है. खाज्जिअर अपनी प्राकृतिक सुंदरता, हरे-भरे घास के मैदान, बर्फ़ से ढके पहाड़, घने देवदार के पेड़, चीड़ के जंगल और खूबसूरत झीलों के लिये जाना जाता है. खाज्जियार डलहौजी का सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला स्थान है. खाज्जियार में होने वाले घुड़सवारी, पैराग्लाइडिंग, ज़ोरबिंग और ट्रेकिंग पर्यटको को बहुत ज़्यादा पसंद आता है.

कालाटोप वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी: Kalatop Wildlife Sanctuary :-

dalhousie yatra kaise kare kab jaye hindi guide

कालाटोप वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी डलहौजी में स्थित बहुत ही खूबसूरत वन्य जीव अभ्यारण है. यह डलहौजी से लगभग 12 किलोमीटर की दुरी पर है. यहाँ पर आपको देखने के लिये बहुत सारे जीव-जंतु और पछियाँ देखने को मिल जायेगे जैसे-काले भालू, हिमालयन ब्लैक मार्टन, भौंकने वाले गोरल, तेंदुए, सीरो, जंगली बिल्लियाँ, हिरण, तीतर, हिमालयन मोनाल, यूरेशियन ज्यू, चेस्टनट बिल्ड थ्रश, ग्रे-हेडेड कैनरी और भी बहुत सारे जीव-जंतु पाये जाते है. कालाटोप वाइल्डलाइफ सुबह 7 बजे से शाम को 6 बजे तक खुला रहता है. मौसम के हिसाब से समय बदलता रहता है.

पंचपुला: Panchpula :-

dalhousie yatra kaise kare kab jaye hindi guide

पंचपुला डलहौजी में स्थित बहुत ही खूबसूरत झरना है.पंचपुला डलहौजी से लगभग 3.5 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. यह झरना चीड़ और देवदार के पेड़ों की हरियाली से घिरा हुआ है और बहुत ही खूबसूरत पांच धाराओ में बहता है. यहाँ पर बहुत सारे पर्यटक पिकनिक मनाने के लिये आते है. पंचपुला की प्राकृतिक सुंदरता और खूबसूरती पर्यटको का दिल जीत लेता है. यहाँ पर आप ट्रैकिंग भी कर सकते है. मानसून के समय में यहाँ की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है.

सतधारा झरना: Satdhara Falls :-

dalhousie yatra kaise kare kab jaye hindi guide

सतधारा झरना डलहौजी में स्थित बहुत ही खूबसूरत झरना है. यह झरना डलहौजी से लगभग 5 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. यह झरना चंबा घाटी के खूबसूरत नजारों से घिरा हुआ है. सतधारा का अर्थ है ‘सात धाराओं का समूह‘ जो एक साथ मिलकर बहती है. इस झरने का पानी औषधीय गुणों से युक्त है. सतधारा की प्राकृतिक सुंदरता और खूबसूरती पर्यटको का दिल जीत लेता है. यहाँ तक पहुंचने के लिये ट्रैकिंग करनी पड़ेगी. मानसून के मौसम में यहाँ की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है. इस झरने के पानी में त्वचा रोगो को ठीक करने के औषधीय गुण होते हैं.

सुभाष बावली: Subhash Baoli :-

dalhousie yatra kaise kare kab jaye hindi guide

सुभाष बावली डलहौजी में स्थित बहुत ही खूबसूरत प्राकृतिक और ऐतिहासिक स्थल है. डलहौजी से सुभाष बावली की दुरी लगभग 1 किलोमीटर है. इस स्थान का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर रखा गया है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने 1937 में इस स्थान पर सात महीने बिताये थे और यहाँ के प्राकृतिक झरने के जल का सेवन किये थे. सुभाष बावली अपने प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण, हरे-भरे पहाड़ और औषधीय जल स्रोत के लिये जाना जाता है. यहाँ का पानी औषधीय गुणों से भरपुर है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक सुभाष बावली की खूबसूरती को देखने के लिये आते है.

गंजी पहाड़ी: Ganji Pahari :-

dalhousie yatra kaise kare kab jaye hindi guide

गंजी पहाड़ी डलहौजी का बहुत ही खूबसूरत और शांतिपूर्ण ट्रैकिंग स्थल है. डलहौजी से गंजी पहाड़ी की दुरी लगभग 5 किलोमीटर है. इस पहाड़ की ऊंचाई 2085 मीटर है. इस स्थान को गंजी पहाड़ी इसलिये कहाँ जाता है क्योंकि यहाँ पर एक भी पेड़ नहीं है. यहाँ से सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है. सर्दियों के मौसम में यह पहाड़ पुरी तरह बर्फ से ढ़की रहती है. यहाँ पर पहुंचने के लिये 2 से 3 घंटे की ट्रैकिंग करनी पड़ती है. यह स्थान पर्यटको को बहुत ज़्यादा आकर्षित करता है.

बकरोटा हिल्स: Bakrota Hills :-

dalhousie yatra kaise kare kab jaye hindi guide

बकरोटा हिल्स डलहौजी का बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है. बकरोटा हिल्स को ‘अपर बकरोटा‘ के नाम से भी जाना जाता है. यह डलहौजी का सबसे ऊंचा स्थान है. समुन्द्र तल से इसकी ऊंचाई लगभग 2085 मीटर है. डलहौजी से बकरोटा हिल्स की दुरी लगभग 9 किलोमीटर है. बकरोटा हिल्स अपने प्राकृतिक सुंदरता, खूबसूरती, शांत वातावरण, हरे-भरे घाटियों, घने देवदार और ओक के जंगलो के लिये जाना जाता है. बकरोटा हिल्स की खूबसूरती पर्यटको को बहुत ज़्यादा आकर्षित करता है.

डैनकुंड पीक: Dainkund Peak :-

dalhousie yatra kaise kare kab jaye hindi guide

डैनकुंड पीक डलहौजी का बहुत ही प्रसिद्ध चोटी है. डैनकुंड पीक को सिंगिंग हिल के नाम से भी जाना जाता है. समुन्द्र तल से इसकी ऊंचाई 2755 मीटर है. डलहौजी से डैनकुंड पीक की दुरी लगभग 10 किलोमीटर है. डैनकुंड पीक डलहौजी की सबसे ऊंची चोटी है. चोटी से यहाँ की हरी-भरी घाटियों और पहाड़ों का नजारा बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है. सर्दियों के दिनों पूरे पहाड़ बर्फ की चादरो से ढक जाती है. डैनकुंड पीक पर पहुंचने के लिये 2 से 3 घंटे की ट्रैकिंग करनी पड़ती है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर ट्रैकिंग करने के लिये आते है.

मॉल रोड डलहौज़ी: Mall Road Dalhousie :-

dalhousie yatra kaise kare kab jaye hindi guide

मॉल रोड डलहौजी का बहुत ही प्रसिद्ध मार्केट है. मॉल रोड पर आपको विभिन्न प्रकार की दुकानें, स्थानीय उत्पादों, कपड़े, स्थानीय कलाकृतियां, तिब्बती हस्तशिल्प, ऊनी कपड़े और भी बहुत सारे दुकाने मिल जायेगी. जहाँ पर आप शॉपिंग कर सकते है. और खाने के लिये आपको विभिन्न प्रकार के रेस्तरां और कैफे देखने को मिल जायेगा. जहाँ पर आप हिमाचली और तिब्बती खानो का लुप्त उठा सकते है. मॉल रोड का लोकल हस्तशिल्प पर्यटकों के बीच बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है. मॉल रोड सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है. डलहौजी घूमने आने वाले पर्यटक मॉल रोड घूमने और खरीददारी करने जरूर आते है.

चामुंडा देवी मंदिर: Chamunda Devi Temple :-

dalhousie yatra kaise kare kab jaye hindi guide

चामुंडा देवी मंदिर डलहौजी का बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है. यह मंदिर देवी काली को समर्पित है. डलहौजी से चामुंडा देवी मंदिर की दुरी लगभग 14 किलोमीटर है. ऐसा माना जाता है की इस स्थान देवी अम्बिका ने मुंडा और चंदा नाम के राक्षसों का वध किया था. चामुंडा देवी मंदिर में माँ की मूर्ति को लाल कपड़े में लपेटकर रखा जाता है. और यहाँ पर आने वाले श्रद्धालु को देवी की मूर्ति छूने नहीं दिया जाता है. नवरात्री के समय यहाँ पर बहुत ज़्यादा भीड़ होती है. यह मंदिर सुबह 5 बजे से रात के 10 बजे तक खुली रहती है. हर साल भारी मात्रा में श्रद्धालु यहाँ पर दर्शन पूजन करने के लिये आते है.

डलहौजी घूमने का सबसे अच्छा समय: Best Time to Visit Dalhousie :-

डलहौजी घूमने जाने का सबसे अच्छा समय गर्मियों के मौसम में मार्च से जून तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी ठंडा और सुवाहना होता है. सर्दियों के मौसम में अक्टूबर से फरवरी तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ पर भारी बर्फबारी और बर्फ से पहाड़े ढ़की रहती है. बरसात के मौसम में जाने से बचना चाहिए क्योंकि यहाँ पर भारी बारिश और लैंडस्लाइड का खतरा बना रहता है.

डलहौजी कैसे पहुंचे: How To Reach Dalhousie :-

डलहौजी आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग तीनो के जरिये आप आसानी से डलहौज़ी पहुंच जायेगे. तो आइये आज मै आपको बताने वाला इन तीन मार्गो के बारे में..

सड़क मार्ग: Road Route :-

अगर आप सड़क मार्ग के द्वारा आना चाहते है तो डलहौजी चंडीगढ़, धर्मशाला, अमृतसर और दिल्ली जैसे शहरों से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है. आप इन शहरो से बस लेकर आप आसानी से डलहौजी पहुंच जायेगे.

रेल मार्ग: Rail Route :-

डलहौजी का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन पठानकोट जंक्शन है. पठानकोट जंक्शन से डलहौजी की दुरी लगभग 80 किलोमीटर है. आप रेलवे स्टेशन से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से डलहौजी पहुंच जायेगे.

हवाई मार्ग: Flight Route :-

डलहौजी का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट गग्गल एयरपोर्ट कांगड़ा है. गग्गल एयरपोर्ट से डलहौजी की दुरी लगभग 107 किलोमीटर है. आप एयरपोर्ट से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से डलहौजी पहुंच जायेगे.

डलहौजी में रुकने की जगह: Where to stay in Dalhousie :-

डलहौजी में रुकने के लिये आपको बहुत सारे होटल, बजट होटल और लग्जरी होटल आपको रुकने के लिये मिल जायेगा. तो आइये आज मै आपको बताने वाला इन होटलों के बारे में...

बजट होटल: Budget Hotel :-

डलहौजी में आपको बहुत सारे बजट होटल देखने को मिल जायेगा. जैसे- होटल आर्क, होटल माउंट व्यू, होटल कुमार और भी बहुत सारे है. बजट होटल आपको लगभग 1000 से 1500 रूपये में आपको मिल जायेगा.

मिड-रेंज होटल: Mid-range Hotel :-

डलहौजी में आपको बहुत सारे मिड-रेंज होटल देखने को मिल जायेगा. जैसे- अल्पस रिजॉर्ट, ग्रैंड व्यू होटल, स्नो वैली रिसोर्ट्स और भी बहुत सारे है. मिड-रेंज होटल आपको लगभग 2000 से 3500 रुपये में आपको मिल जायेगा.

लग्जरी होटल: Luxury Hotel :-

डलहौजी में आपको बहुत सारे लग्जरी होटल भी देखने को मिल जायेगा. जैसे-जे के क्लार्कस एक्सोटिका, आमोद रिसोर्ट्स, फॉर्चून पार्क डॉलहाउस और भी बहुत सारे लग्जरी होटल है. लग्जरी होटल आपको लगभग 4000 से 6000 रुपये में आपको मिल जायेगा.

डलहौजी घूमने का बजट: Budget for Visiting Dalhousie :-

डलहौजी यात्रा का कुल खर्च व्यक्ति के यात्रा के ऊपर निर्भर करता है. डलहौजी को पूरा घूमने में लगभग 3 से 4 दिन का समय लगता है. डलहौजी यात्रा की बजट की बात करें तो लगभग 8000 से 15000 रुपये तक एक व्यक्ति का खर्चा आता है. यह बजट डलहौजी यात्रा का एक नार्मल बजट है. अगर आप कोई एडवेंचर एक्टिविटी करते है. तो आपका यह बजट और भी बढ़ जायेगा.

Read More

Leave a comment

यमुनोत्री धाम यात्रा 2025: आसान तरीका, खर्च, बेस्ट समय और दर्शनीय स्थल :- गंगोत्री धाम यात्रा 2025: खर्चा, समय और बेस्ट ट्रैवल गाइड :- 5 मिनट में केदारनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन ऐसे करें :- बद्रीनाथ जाने का सही तरीका: 2025 यात्रा गाइड, खर्चा और बेस्ट टाइम :- एडवेंचर के शौकीनों के लिए भारत के 10 बेहतरीन स्थान :- केदारनाथ यात्रा कैसे करें? 2025 गाइड – बुकिंग, रूट और बजट हॉलीवुड की टॉप 10 नई फिल्में: 2024 की सबसे बड़ी हिट्स, जो आपको जरूर देखनी चाहिए हिंदी में देखे हॉलीवुड की टॉप 10 बेहतरीन फिल्में :- ये है हॉलीवुड की टॉप 10 हिस्टोरिकल मूवीज :- हिंदी में देखे हॉलीवुड की इन हिस्टोरिकल मूवीज को, देखे पुरी लिस्ट :- ये है हॉलीवुड की सबसे बेस्ट हिस्टोरिकल मूवीज :- हॉलीवुड की सबसे बेहतरीन ऐतिहासिक फिल्में जम्मू कश्मीर की धड़कन सिमरन सिंह के बारे में रोचक तथ्य :- मनमोहन सिंह की जीवनी :- मनमोहन सिंह के बारे में रोचक तथ्य :- स्विट्ज़रलैंड में पर्यटको को रुकने के लिये 10 सबसे बेस्ट जगह :- ये हैं स्विट्ज़रलैंड में घूमने के लिये सबसे बेहतरीन स्थान :- स्विट्ज़रलैंड में घूमने के 10 खूबसूरत स्थान :- न्यूयार्क में घूमने के 10 सबसे बेहतरीन स्थान :- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में अनोखे तथ्य :-