Colonel Sofia Qureshi Biography Military Career: कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की सिग्नल कोर की प्रतिष्ठित और बहादुर अधिकारी हैं. सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी हैं जिन्होंने किसी संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में भारतीय सैन्य टुकड़ी की कमान संभाली.
सोफिया कुरैशी ने अपने देश के लिये बहुत सारी महत्वपूर्ण सेवाएँ दी हैं. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना की ओर से जो प्रेस ब्रीफिंग दी गई, उसमें कर्नल सोफिया कुरैशी ने अभियान के बारे में बताया. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ. कर्नल सोफिया कुरैशी के जीवनी के बारे में…
प्रारंभिक जीवन और शिक्षा: Early life and Education :-
कर्नल सोफीया कुरैशी गुजरात की रहने वाली है.सोफीया कुरैशी का जन्म 1981 में गुजरात के वडोदरा में हुआ था. इनका पालन-पोषण गुजरात में ही हुआ है. सोफीया कुरैशी ने वडोदरा के महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी से बीएससी और फिर एमएससी (बायोकैमिस्ट्री) की पढ़ाई पूरी की है.
कर्नल सोफीया कुरैशी सेना में कब हुईं शामिल: When did Colonel Sofia Qureshi join the Army :-
सोफीया कुरैशी भारतीय सेना में एंट्री 1999 में हुई थी. सोफीया कुरैशी 1999 में चेन्नई में स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी OTA से अपना प्रशिक्षण प्राप्त किया और उसके बाद 2000 भारतीय सेना की सिग्नल कोर में नियुक्त हुईं, सोफीया कुरैशी सेना की संचार प्रणाली को संभालती है.
सोफीया कुरैशी की फैमिली: Sofia Qureshi’s Family :-
सोफीया कुरैशी के पिता का नाम ताज मोहम्मद कुरैशी और माता का नाम हलीमा कुरैशी है. इनके पिता भारतीय सेना में धार्मिक शिक्षक के रूप में सेवा दे चुके है. इनके पिता ने 1971 में बांग्लादेश युद्ध में भाग लिये थे. सोफीया कुरैशी के दादा भी भारतीय सेना में सेवा दे चुके है और इनके परदादा ब्रिटिश सेना में अपनी सेवा दे चुके है. इनका परिवार कई पीढ़ियों से सेना में अपने सेवा देते चले आ रहे है. सोफीया कुरैशी का एक भाई भी है जिसका मोहम्मद संजय कुरैशी है.
कर्नल सोफीया कुरैशी के पति और बच्चे: Colonel Sofia Qureshi Husband and Children :-
कर्नल सोफीया कुरैशी के पति का नाम ताजुद्दीन कुरैशी है. ताजुद्दीन कुरैशी भारतीय सेना के मेजर है. मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री में तैनात है. और इनका एक बेटा भी है. जिसका नाम समीर कुरैशी है.
कर्नल सोफीया कुरैशी का सैन्य करियर: Military Career of Colonel Sofia Qureshi :-
• ऑपरेशन पराक्रम (2001-2002): भारतीय संसद पर हमले के बाद हुए सैन्य अभियान में सोफीया कुरैशी की सक्रिय भूमिका के लिये जनरल ऑफिसर कमांडर-इन -चीफ का प्रशंसा पत्र मिला.
• संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन (2006): कर्नल सोफीया कुरैशी ने कांगो में सयुंक्त राष्ट्र शांति मिशन में 6 सालो तक अपनी सेवा दी.
• एक्सरसाइज फोर्स 18 (2016): सोफीया कुरैशी भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी बनी. जिन्होंने 18 देशों की बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ‘फोर्स 18’ में भारतीय टुकड़ी का नेतृत्व किया. इस अभ्यास में सोफीया कुरैशी सभी देशों की इकलौती कमांडर थी.
कर्नल सोफीया कुरैशी को मिले पुरस्कार और सम्मान: Awards and honors received by Colonel Sofia Qureshi :-
• पूर्वी कमान की प्रशंसा 2003: यह सम्मान उन्हें भारतीय सेना के पूर्वी कमान द्वारा सोफीया कुरैशी के विशिष्ट सेवा के लिए दिया गया था.
• सेना प्रमुख की प्रशंसा 2010: यह सम्मान भारतीय सेना के प्रमुख द्वारा सोफीया कुरैशी के उत्कृष्ट सेवा के लिए दिया गया था.
• संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन पदक 2017: यह पुरस्कार कर्नल सोफीया कुरैशी को 2016-17 में कांगो में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के तहत भारतीय सैन्य टुकड़ी का नेतृत्व किया इसके लिये दिया गया था.
• विशिष्ट सेवा पदक 2019: यह पुरस्कार सोफीया कुरैशी को भारतीय सेना में उनकी विशिष्ट योगदान के लिये दिया गया था.
• सेना पदक 2025: यह पुरस्कार सोफीया कुरैशी को भारतीय सेना के लिए उनके अद्वितीय योगदान के लिए दिया गया था.
कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में कुछ मुख्य बातें: Some key facts about Colonel Sofia Qureshi :-
• सोफीया कुरैशी ने भारत के लिए कई महत्वपूर्ण अभियानों में भाग लिया है.
• सोफीया कुरैशी भारतीय सेना की सिग्नल कोर में अधिकारी हैं.
• सोफीया कुरैशी ने ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA) चेन्नई से ट्रेनिंग लिया है.
• सोफीया कुरैशी 2016 में कांगो मिशन की पहली महिला अधिकारी बनीं. जिन्होंने कांगो में भारतीय टुकड़ी का नेतृत्व किया.
• कर्नल सोफीया कुरैशी के पिता, दादा, परदादा और पति सभी सेना में थे.
• कर्नल सोफीया कुरैशी को सेना पदक और विशिष्ट सेवा पदक जैसे पुरस्कार मिल चुके हैं.
Read More
- Sukhbir Singh Badal Biography Political Career प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, परिवार, पत्नी, विवाद और भी जाने बहुत कुछ :-
- Victoria Kjaer Biography Miss Universe 2024 प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, समाज सेवा, इंस्टग्राम जाने और भी बहुत कुछ :-
- Harsha Sai Biography Networth: हर्षा साईं बायोग्राफी, सोशल मीडिया, करियर, नेट वर्थ, कार कलेक्शन, और भी जाने बहुत कुछ :-