Murliwale Hausla Biography and Net Worth: मुरलीवाले हौसला बहुत ही प्रसिद्ध यूट्यूबर, एनिमल रेस्क्यू और सोशल वर्कर है. मुरलीवाले हौसला उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के उटुरु कला गांव के रहने वाले हैं. वह देशभर में अपने एनिमल रेस्क्यू और सेवा कार्यों के लिए जाने जाते है.
मुरलीधर हौसला, जिन्हें लोग प्यार से मुरलीवाले हौसला कहते हैं, उत्तर प्रदेश के जौनपुर ज़िले के एक साधारण परिवार से आते हैं. उनका जीवन साहस, सेवा और समर्पण का प्रतीक है. सोशल मीडिया और ग्राउंड लेवल पर उनके द्वारा किए गए सांप बचाव अभियान ने उन्हें भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में पहचान दिलाई है. तो आइये आज मै आपको बताने वाले हूँ. मुरलीवाले हौसला के जीवनी के बारे में…
प्रारंभिक जीवन और शिक्षा: Early life and Education :-
मुरलीवाले हौसला का असली नाम मुरलीधर हौसला है. मुरलीधर हौसला का जन्म 3 मई 1991 को जौनपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ. बचपन से ही मुरलीधर को जीव-जंतुओं से बहुत प्यार था. मात्र 11 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार एक विषैले सांप को बचाया था.यह अनुभव उनके जीवन का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. मुरलीवाले हौसला अपनी प्रारंभिक शिक्षा सूर्यबली सिंह पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जौनपुर से की है. और आगे की पढ़ाई वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी से पूरी की है.
सांप बचाव और समाज सेवा: Snake rescue and social service :-
मुरलीवाले हौसला को बचपन से ही सांपों के प्रति बहुत ज़्यादा लगाव रहा है. मात्र 11 वर्ष की आयु में विषैले सांप का रेस्क्यू किया था. मुरलीवाले हौसला ने अब तक 8,000 से अधिक सांपों का और भी बहुत से सारे जीव-जंतु का सफल रेस्क्यू किया है. जिनमें कई बार बेहद खतरनाक परिस्थितियों का भी सामना किया है. मुरली वाले हौसला न सिर्फ रेस्क्यूअर हैं, बल्कि वह सांपों के प्रति जागरूक करने का भी काम करते हैं. मुरलीवाला हौसला सांपों को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ते हैं और लोगों को बताते हैं कि सांप बिना वजह हमला नहीं करते है. उनके काम से लोगों का सांपों के प्रति डर कम हुआ और बहुत सारी ज़िंदगियाँ बचीं. मुरलीवाले हौसला का कहना है – “मनुष्य से सांप को और सांप से मनुष्य को बचाना”
मुरलीवाले हौसला के साथ हुई घटना: Incident Happened with Murali Wale Hausla :-
मुरलीवाले हौसला के साथ जानवरों को रेस्क्यू करते समय बहुत सारी घटनाएं हुई है. अभी हाल ही में जून 2025 में ग्रीनकोबरा को रेस्क्यू करने के दौरान उनका हाथ में काट लिया था. इसमें चिकित्सकों ने लगभग 12 एंटी-वेनम इंजेक्शन दिए और तुरंत आईसीयू में भर्ती किया गया. यह उनकी जीवन यात्रा का तीसरा विषदंश था, जिनमें से पूर्व दो बार भी काटा जा चुका है
मुरलीवाले हौसला यूट्यूब और सोशल मीडिया: Murali Wale Hausla Youtube and Social Media :-
मुरलीवाले हौसला बहुत ही प्रसिद्ध यूट्यूबर, एनिमल रेस्क्यू और सोशल वर्कर है. मुरलीवाला हौसला अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्नेक रेस्क्यू का वीडियो पोस्ट करते है. इनके फैंस इनके वीडियो को बहुत ज़्यादा पसंद करते है. इनके वीडियो पोस्ट करते ही लाखों करोड़ो में व्यूज आते है. मुरलीवाले हौसला के यूट्यूब चैनल का नाम Murliwale Hausla है. इनके यूट्यूब चैनल पर लगभग 16 मिलियन से ज़्यादा के सब्सक्राइबर है. और इनके इंस्टाग्राम अकाउंट murliwalehausla24 पर लगभग 3.7 मिलियन से ज़्यादा के फ़ॉलोअर्स है. और इनके फेसबुक अकाउंट पर लगभग Murliwale Hausla पर लगभग 59 लाख से ज़्यादा के फॉलोअर्स है.
सोशल मीडिया लिंक: Social Media Link :-
- यूट्यूब: https://youtube.com/@murliwalehausla
- फेसबुक: https://www.facebook.com/hauslamurliwale
- इंस्टाग्राम:https://www.instagram.com/cmurliwalehausla24?igsh=bDJtd3gxNGxsMGRq
मुरलीवाले हौसला के साथ हुई विवाद और आलोचना: Murali Wale Hausla faced controversy and criticism :-
- मुरलीवाले हौसला के ऊपर Down To Earth और Boom Live जैसे मीडिया प्लेटफ़ॉर्मों ने सवाल उठाया है.क्या कुछ ‘rescue’ वीडियो वास्तव में नैतिक रूप से सही हैं.
- विशेषज्ञों का कहना है कि कई वीडियो staged हो सकते हैं, और वाइल्ड लाइफ (प्रोटेक्शन) एक्ट, 1972 के तहत बिना अनुमति किसी Schedule‑I सांप को छूना या पकड़ना अवैध माना जा सकता है.
- कई विशेषज्ञों ने सोशल मीडिया वीडियो को ‘न्यू‑एज हंटिंग’ बताया: कुछ रेस्क्यू वीडियो staged हो सकते हैं और वाइल्डलाइफ (प्रोटेक्शन) एक्ट, 1972 का उल्लंघन हो सकता है.
- विशेष रूप से ऐसी प्रेस मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कुछ वीडियो में cobras और rat snakes को एक साथ दिखाया गया है – जो व्यवहारिक रूप से संभव नहीं है.
मुरलीवाले हौसला फाउंडेशन: Murali Wale Hausla Foundation :-
मुरलीवाले हौसला फाउंडेशन की शुरुआत मुरलीवाले हौसला ने किया है. इनके फाउंडेशन का मुख्य उदेश्य है मुफ्त सांप रेस्क्यू (Rescue), जानकारी एवं शिक्षण अभियान, जागरूकता पहल और वन्यजीव संरक्षण को बढ़ावा देना. मुरलीवाले हौसला का कहना है मेरे भारत देश में, हर साल सांपो के काटने से लगभग 50 हजार लोगो की दर्दनाक मौत हो जाती है। जिनमे से 97% मौते ग्रामीण क्षेत्रों में होती है. जिसके प्रमुख जिम्मेदार, भारत में फैले अंधविश्वास, तंत्र-मंत्र, जड़ी-बूटी एवं झाड़-फूक है. दोस्तों, मैं ‘मुरलीवाले हौसला’ अपनी छोटी सी टीम के साथ, गांव-समाज, जन-जन को जागरूक करने हेतु प्रयासरत हूं. मेरा उद्देश्य सांपो से इंसान को और इंसान से सांपो को बचाने का है.मैं सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जागरूकता एक संदेश के रूप में, आप तक पहुंचा रहा हूं, जिसमे आपके प्यार-आशीर्वाद की कामना करता हूं और किसी त्रुटि पर क्षमा प्रार्थी हूं l
सांप रेस्क्यू संपर्क: Snake Rescue Contact :-
- फ़ोन नंबर: +919889884890
- व्हाट्सएप कौंटैक्ट: 9451204200
मुरलीवाले हौसला की कुल संपत्ति: Net worth of Murali Wale Hausla :-
मुरलीधर हौसला, जिन्हें लोग मुरलीवाले हौसला के नाम से जानते हैं. सिर्फ सांप बचाने के लिए ही मशहूर नहीं हैं बल्कि सोशल मीडिया की दुनिया में भी उनका एक खास मुकाम है. मुरलीवाले हौसला के यूट्यूब चैनल, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं. यही सोशल मीडिया उनकी पहचान और कमाई का सबसे बड़ा जरिया भी है. मुरलीवाले हौसला का कुल संपत्ति मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लगभग 35 से 40 करोड़ रुपये है. मुरलीवाले हौसला का कमाई का मुख्य जरिया सोशल मीडिया और ब्रांड प्रमोशन है.
Read More
- यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा बायोग्राफी, प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, सोशल मीडिया, पाकिस्तानी जासूसी का आरोप, जाने और भी बहुत कुछ :-
- Mr Beast Biography Net Worth, शिक्षा, करियर, परिवार, गर्लफ्रेंड, दोस्त, सोशल मीडिया,, कार कलेक्शन, पुरस्कार और भी जाने बहुत कुछ :-
- Simran Singh Biography Radio Jockey Career, प्रारम्भिक जीवन, शिक्षा, सोशल मीडिया, पुरस्कार, मृत्यु और भी जाने बहुत कुछ :-