Cherapunji Yatra Kaise Kare Ghoomne Ke Sthan: चेरापूंजी की यात्रा कैसे करें, कब जाये, कैसे जाये, कहाँ रुके, कितना आयेगा खर्च, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-

Cherapunji Yatra Kaise Kare Ghoomne Ke Sthan: चेरापूंजी मेघालय राज्य के पूर्वी खासी हिल्स जिले में बसा एक सुंदर हिल स्टेशन है. यह स्थान समुद्र तल से लगभग 1,484 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जिससे यहां का मौसम सालभर ठंडा और सुहावना रहता है. पुराने समय में इसे सोहरा कहा जाता था, लेकिन अंग्रेज़ी शासन में इसका नाम Cherrapunji रखा गया. आज भी स्थानीय लोग इसे सोहरा ही कहते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

चेरापूंजी जिसे स्थानीय लोग सोहरा कहते हैं. यह स्थान सबसे अधिक वर्षा के लिए पूरे विश्वभर में प्रसिद्ध है. कभी इसे दुनिया का सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान माना जाता था, और आज भी यहां सालभर में औसतन 11,000 मिमी से अधिक बारिश होती है. लेकिन मावसिनराम (मेघालय) ने इसे पीछे छोड़ दिया है, लेकिन बारिश की खूबसूरती यहां अब भी बेमिसाल है. चेरापूंजी अपनी खूबसूरती, शांत वातावरण, प्राकृतिक सुंदरता, झरने, ऊंचे पहाड़ और हरी भरी घाटियों के लिये पूरी दुनियाँभर में प्रसिद्ध है. चेरापूंजी यहां के प्रमुख आकर्षणों में नोखालिकाई फॉल्स, सेवन सिस्टर्स फॉल्स, मावस्माई गुफा, गार्डन ऑफ केव्स, और डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज शामिल हैं.यहां की संस्कृति और परंपराएं खासी जनजाति से जुड़ी हैं. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर घूमने के लिये आते है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला चेरापूंजी की यात्रा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी…

चेरापूंजी में घूमने के स्थान: Places to visit in Cherrapunji :-

चेरापूंजी में घूमने के लिये बहुत सारे स्थान है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ. चेरापूंजी में घूमने के खूबसूरत स्थानों के बारे में..

नोहकलिकाई जलप्रपात: Nohkalikai Falls :-

Cherapunji Yatra Kaise Kare Ghoomne Ke Sthan

नोहकलिकाई जलप्रपात चेरापूंजी में स्थित बहुत ही प्रसिद्ध और खूबसूरत झरना है. यह झरना चेरापूंजी से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. नोहकलिकाई जलप्रपात भारत का सबसे ऊंचा एकल-धारा वाला झरना है. और दुनियाँ का चौथा सबसे ऊंचा झरना है. इसकी ऊंचाई लगभग 1115 फीट है. नोहकलिकाई जलप्रपात अपने प्राकृतिक सुंदरता, खूबसूरती, शांत वातावरण, ऊँचाई से गिरता पानी, घाटियों का विहंगम दृश्य केलिये पूरी दुनियाँ भर में मशहूर है. मानसून के समय यह झरना बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है. यहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक इस झरना की खूबसूरती देखने के लिये आते है.

मवस्माई गुफाएँ: Mawsmai Caves :-

Cherapunji Yatra Kaise Kare Ghoomne Ke Sthan

मवस्माई गुफाएँ चेरापूंजी में स्थित बहुत ही प्रसिद्ध गुफाएँ है. यह गुफाएँ चूना पत्थर से बनी हुई है. यह गुफा चेरापूंजी से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस गुफा की लम्बाई 150 मीटर है. इन गुफाओ के अंदर आपको बहुत सारी आकृति बनी हुई दिखाई देंगी. गुफा के अंदर अंधेरा और जाने का रास्ता बहुत ही संकीर्ण है कही कही पर आपको घुटनो के बल पर चलना होगा. अंदर की दीवारें चमकदार और नमी युक्त होती हैं. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक इस गुफा को देखने के लिये आते है.

सेवन सिस्टर्स फॉल्स: Seven Sisters Falls :-

Cherapunji Yatra Kaise Kare Ghoomne Ke Sthan

सेवन सिस्टर्स फॉल्स मेघालय के पूर्वी खांसी हिल्स जिला में स्थित बहुत ही खूबसूरत फॉल्स है. इस वाटरफॉल को नोह्सिंगिथियांग वाटरफॉल या मावस्मई वाटरफॉल के नाम से भी जाना जाता है. यह वाटरफॉल चेरापूंजी से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह वाटरफॉल सात धाराओं में गिरता है. इसलिये इसे सेवन सिस्टर्स फॉल्स कहाँ जाता है. यह फॉल्स भारत के सबसे ऊंचे झरने में से एक है. इसकी ऊंचाई 1,033 फीट और चौड़ाई 230 फीट है. बारिश के समय सेवन सिस्टर्स फॉल्स की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है. इसकी खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा. यह वाटरफॉल हर दिन सुबह 8 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक खुला रहता है.

लिविंग रूट ब्रिज: Living Root Bridge :-

Cherapunji Yatra Kaise Kare Ghoomne Ke Sthan

डबल डेकर लिविंग रुट ब्रिज चेरापूंजी में स्थित बहुत ही प्रसिद्ध और पुराना प्राकृतिक ब्रिज है. यह ब्रिज चेरापूंजी के सबसे प्रसिद्ध स्थानों में से एक है. यह एक प्राकृतिक ब्रिज है. इस ब्रिज की लम्बाई लगभग 50 मीटर और चौड़ाई लगभग 1.5 मीटर है. और इस पूल पर एक बार में लगभग 50 आदमी एक साथ जा सकते है. यह ब्रिज रबर के पेड़ो की जड़ो से बनाया गया है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक इस डबल डेकर लिविंग रुट ब्रिज को देखने के लिये आते है. इस ब्रिज तक पहुंचने के लिये आपको पहाड़ियों से नीचे की तरफ लगभग 3500-3600 सीढ़ी नीचे उतरना होगा. यह जगह प्रकृति प्रेमियों, एडवेंचर प्रेमियों और फोटोग्राफर्स के लिये स्वर्ग के समान है.

थांगखरांग पार्क: Thangkharang Park :-

Cherapunji Yatra Kaise Kare Ghoomne Ke Sthan

थांगखरांग पार्क मेघालय के पूर्वी खांसी हिल्स में स्थित बहुत ही खूबसूरत पार्क है. यह पार्क चेरापूंजी से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह पार्क अपने प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण, खूबसूरती, दुर्लभ पौधों की प्रजातियां, झरने और हरे भरे घाटियों के लिये मशहूर है. पार्क के अंदर आपको क्यनरेम झरना देखने को मिल जायेगा. यह झरना भारत का सातवां सबसे ऊंचा झरना है. पार्क के अंदर से आपको बांग्लादेश के खूबसूरत मैदानो का दृश्य भी देखने को मिलेगा. बारिश के दिनों में इस पार्क की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है. थांगखरांग पार्क हर दिन सुबह 7 बजे से लेकर शाम को 4 बजे तक खुला रहता है. इस पार्क को देखने के लिये 20 रूपये प्रतिव्यक्ति टिकट लगता है.

इको पार्क: Eco Park :-

Cherapunji Yatra Kaise Kare Ghoomne Ke Sthan

इको पार्क चेरापूंजी में स्थित बहुत ही खूबसूरत पार्क है. इस पार्क को मेघालय सरकार ने 2004 में बनवाया था. इको पार्क चेरापूंजी से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इको पाके के अंदर आपको विभिन्न प्रकार के दुर्लभ पेड़-पौधे देखने को मिलेंगे. इस पार्क के अंदर से आप बांग्लादेश के खूबसूरत मैदानो को देख सकते है. पार्क के अंदर कई पैदल पूल और व्यू पॉइंट बनाये गये है जहाँ से आप प्रकृति की खूबसूरती को निहार सकते है. यह पार्क हर दिन सुबह 8 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक खुला रहता है. इस पार्क को देखने के लिये 10 रुपये प्रतिव्यक्ति टिकट लगता है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक इस पार्क की खूबसूरती को निहारने के लिये आते है.

डैन्थलेन फॉल: Dainthlen Falls :-

Cherapunji Yatra Kaise Kare Ghoomne Ke Sthan

डैन्थलेन फॉल चेरापूंजी में स्थित बहुत ही प्रसिद्ध वाटरफॉल है. यह वाटरफॉल चेरापूंजी से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. डैन्थलेन फॉल्स एक शक्तिशाली झरना है जो कठोर चट्टानों से होकर गिरता है. यह वाटरफॉल लगभग 300 फीट की ऊंचाई से गिरता है. पौराणिक मान्यताओ के अनुसार ऐसा कहाँ जाता है की यहाँ पर एक विशाल अजगर को मारा गया था. जो यहाँ के लोगो को बहुत ज़्यादा परेशान करता था. आसपास की चट्टानों में आज भी उसके निशान देखने को मिलते है. इस वाटरफॉल के आस पास की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा. इस वाटरफॉल के आसपास आपको पक्षियों की विभिन्न प्रकार की प्रजातियां देखने को मिलेगी. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक इस वाटरफॉल को देखने के लिये आते है.

नोकरेक नेशनल पार्क: Nokrek National Park :-

Cherapunji Yatra Kaise Kare Ghoomne Ke Sthan

नोकरेक नेशनल पार्क मेघालय राज्य के गारो हिल्स जिले में स्थित है. इस पार्क की स्थापना 1986 में की गयी थी. यह पार्क दुर्लभ रेड पांडा के लिये जाना जाता है. इस नेशनल पार्क को 2009 में यूनेस्को द्वारा बायोस्फीयर रिज़र्व की सूची में शामिल किया गया था. यहाँ पर बहुत सारे जीव-जंतु पाये जाते है. जैसे- लाल-पांडा, एशियाई हाथी, बाघ, मार्लबेड बिल्ली, हूलॉक गिबन, क्लाउडेड लेपर्ड इत्यादि. इस पार्क में आपको दुर्लभ प्रकार के जीव-जंतु और विभिन्न प्रकार के पेड़ो की प्रजातियां देखने को मिलेगी. यह नेशनल पार्क प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफर्स के लिये स्वर्ग के समान है.

चेरापूंजी में घूमने का सबसे अच्छा समय: Best Time to visit Cherrapunji :-

चेरापूंजी में घूमने जाने का सबसे अच्छा समय गर्मियों के मौसम में मार्च से जून तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है.इस टाइम यहाँ का मौसम काफी अच्छा होता है. सर्दियों के मौसम में अक्टूबर से फरवरी तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी ठंडा और सुवाहना होता है. मानसून के समय यहाँ पर बहुत ज़्यादा बारिश होती है. अगर आपको बारिश में घूमना पसंद है तो आप जून से सितम्बर के महीने में जा सकते है.

चेरापूंजी कैसे पहुंचे: How to Reach Cherrapunji :-

चेरापूंजी आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग तीनो के जरिये आप आसानी चेरापूंजी से पहुंच जायेगे. तो आइये आज मै आपको बताने वाला इन तीनो मार्गो के बारे में..

सड़क मार्ग: Road Route :-

अगर आप सड़क मार्ग के द्वारा चेरापूंजी आना चाहते है तो चेरापूंजी गुवाहाटी, शिलांग, इत्यादी सड़क मार्ग द्वारा अच्छे से जुड़ा हुआ है. आप इन शहरो से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से चेरापूंजी पहुंच जायेगे.

रेल मार्ग: Rail Route :-

चेरापूंजी का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन गुवाहाटी जंक्शन रेलवे स्टेशन है. गुवाहाटी जंक्शन से चेरापूंजी की दुरी लगभग 150 किलोमीटर है. आप रेलवे स्टेशन से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से चेरापूंजी पहुंच जायेगे.

हवाई मार्ग: Flight Route :-

चेरापूंजी का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट शिलांग एयरपोर्ट और गुवाहाटी एयरपोर्ट है. शिलांग एयरपोर्ट से चेरापूंजी की दुरी लगभग 54 किलोमीटर और गुवाहाटी एयरपोर्ट से चेरापूंजी की दूरी लगभग 154 किलोमीटर है. आप एयरपोर्ट से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से चेरापूंजी पहुंच जायेगे.

चेरापूंजी में रुकने की जगह: Where to stay in Cherrapunji :-

चेरापूंजी में रुकने के लिये आपको बहुत सारे होटल, बजट होटल, गेस्ट हॉउस, होम स्टे और लग्जरी होटल आपको रुकने के लिये मिल जायेगा. तो आइये आज मै आपको बताने वाला इन होटलों के बारे में…

गेस्ट हॉउस और होमस्टे: Guest Houses and Homestays :-

चेरापूंजी में रुकने के लिये आपको बहुत सारे गेस्ट हॉउस और होमस्टे भी मिल जायेगा. जैसे- आइशा गेस्ट हॉउस, नेस्टिंग अबोड़े होमस्टे, पेटेंग होमस्टे, गोशेन होमस्टे और भी बहुत सारे है. होमस्टे और गेस्ट हॉउस आपको लगभग 800 से 1500 रुपये में मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.

बजट होटल: Budget Hotel :-

चेरापूंजी में आपको बहुत सारे बजट होटल देखने को मिल जायेगा जैसे- सुलावादो रिसॉर्ट, कोर्डिलाइन इन, सन नाइल ला रिसॉर्ट, ला कूपर इन और भी बहुत सारे है. बजट होटल आपको लगभग 1000 से 2000 रूपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.

मिड-रेंज होटल: Mid-range Hotels :-

चेरापूंजी में आपको बहुत सारे मिड-रेंज में होटल देखने को मिल जायेगा. जैसे- सैमिका रिसॉर्ट, पींशाद रिसॉर्ट, सन नाइल ला रिसॉर्ट, कोर्डिलेरा रिसॉर्ट और भी बहुत सारे होटल है. मिड-रेंज होटल आपको लगभग 2000 से 3500 रुपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.

लग्जरी होटल: Luxury Hotels :-

चेरापूंजी में आपको बहुत सारे लग्जरी होटल भी देखने को मिल जायेगा. जैसे- चेरापूंजी हॉलिडे रिसॉर्ट, जीवा रिसॉर्ट, हिल्सकेप होटल, कुटमादन रिसॉर्ट और भी बहुत सारे लग्जरी होटल है. लग्जरी होटल आपको लगभग 4000 से 6000 रुपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.

चेरापूंजी घूमने का बजट: Budget for visiting Cherrapunji :-

चेरापूंजी यात्रा का कुल खर्च व्यक्ति के यात्रा के ऊपर निर्भर करता है. चेरापूंजी को पूरा घूमने में लगभग 3 से 4 दिन का समय लगता है. चेरापूंजी यात्रा की बजट की बात करें तो लगभग 12000 से 20000 रुपये तक एक व्यक्ति का खर्चा आता है. यह बजट चेरापूंजी यात्रा का एक नार्मल बजट है. अगर आप कोई एडवेंचर एक्टिविटी करते है. तो आपका यह बजट और भी बढ़ जायेगा.

Read More

 

 

Leave a comment