Suraj Rocks Biography Career Net Worth, प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, परिवार, कैरियर की शुरुआत, हॉबीज, सोशल मीडिया, जाने और भी बहुत कुछ :-

Suraj Rocks Biography Career Net Worth: सूरज रॉक्स बहुत ही प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, यूट्यूबर और कॉमेडी वीडियो कंटेंट क्रिएटर हैं. सूरज अपने देहाती अंदाज़ और ज़मीन से जुड़े किरदारों के लिए जाने जाते हैं. उनका अनोखा स्टाइल, टीम वर्क और ग्रामीण ज़िंदगी की झलक उनके हर वीडियो में दिखाई देती है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला सूरज रॉक्स के जीवनी के बारे में…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा: Early Life and Education :-

Suraj Rocks Biography Career Net Worth

सूरज रॉक्स का जन्म 21 दिसंबर 1998 को झारखंड के कोडरमा जिले के मोरियामा गाँव में एक गरीब किसान परिवार में हुआ. इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव के CH इंटर विद्यालय से की और स्नातक की पढ़ाई Grizzly कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, कोडरमा से पूरा किया है. बचपन से ही सूरज को कॉमेडी वीडियो बनाने का बहुत शौक था.

सूरज रॉक्स का परिवार: Suraj Rocks’ Family :-

सूरज रॉक्स के परिवार में इनके माता-पिता दो भाई और एक बहन है. इनके पिता किसान है और माँ एक गृहिणी है. शुरू से ही इनका परिवार बहुत ही संघर्षपूर्ण परिस्थितियों में रहा है. बड़े भाई का नाम रोशन है. रोशन शुरुआत से ही सूरज के कंटेंट क्रिएशन में, विशेषकर वीडियो एडिटिंग, प्लानिंग और कैमरा वर्क में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. और इनकी बहन का नाम सोनी है.

कैरियर की शुरुआत: Beginning of Career :-

Suraj Rocks Biography Career Net Worth

सूरज रॉक्स को डांस में दिलचस्पी होने के कारण उन्होंने 12 वीं की पढ़ाई के बाद डांस क्लास को ज्वाइन किया. डांस सिखने के बाद सूरज रॉक्स अपने भाई के साथ मिलकर दूसरों को डांस सिखाने लगे और वीडियो बनाकर Vigo और TikTok जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर अपने शॉर्ट वीडियो को अपलोड करना शुरू किये. यहाँ पर इनके वीडियो बहुत तेजी से वायरल होने लगा. लेकिन भारत में TikTok पर बैन लग जाने के बाद उन्होंने फिर से YouTube पर कंटेंट अपलोड किया और उनकी पहली ही वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो गई. फैंस इनके वीडियो को बहुत ज़्यादा पसंद करने लगे और इनके वीडियो पर लाखों करोड़ो में व्यूज आने लगा. सूरज रॉक्स के कॉमेडी कंटेंट में झारखंड की देहाती संस्कृति, स्थानीय बोलियों और विभिन्न किरदारों का उपयोग होता है जैसे Pushpa, Bablu इत्यादि. इनके वीडियो न सिर्फ मजेदार होते हैं बल्कि बहुत लोग इनके देहाती अंदाज़ को relatable पाते हैं.

सूरज रॉक्स का सोशल मीडिया: Suraj Rocks Social Media :-

Suraj Rocks Biography Career Net Worth

सूरज रॉक्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लाखों करोड़ो में फॉलोअर्स है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ. सूरज रॉक्स में यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम के बारे में…

यूट्यूब: Youtube :-

सूरज रॉक्स के यूट्यूब चैनल का नाम realfools, The Comedy Kingdom और Real fools shorts official है. REAL FOOLS यूट्यूब चैनल पर 41 लाख से ज़्यादा के सब्सक्राइबर है.The Comedy Kingdom यूट्यूब चैनल पर 48.3 लाख से ज़्यादा के सब्सक्राइबर है. और Real fools shorts official यूट्यूब चैनल पर 5.30 करोड़ से ज़्यादा के सब्सक्राइबर है. सुरज रॉक्स अपने तीनो यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी वीडियो, शॉर्ट्स वीडियो और लॉन्ग वीडियो अपलोड करते है. फैंस इनके वीडियो को बहुत ज़्यादा पसंद करते है. इनके वीडियो पर लाखों-करोड़ो में व्यूज आते है.

यूट्यूब चैनल लिंक: Youtube Channel Link :-

इंस्टाग्राम: Instagram :-

सूरज रॉक्स के इंस्टाग्राम पेज का नाम suraj.rox.1654 है. सूरज रॉक्स के इस पेज पर लगभग 10.3 मिलियन से ज्यादा के फॉलोअर्स है. इस पेज पर सूरज अपने कॉमेडी वीडियो को पोस्ट करते है. इनके इंस्टाग्राम पेज पर लाखों-करोड़ो में व्यूज आते है.

इंस्टाग्राम पेज लिंक: Instagram Page Link :-

suraj.rox.1654- https://www.instagram.com/suraj.rox.1654?igsh=Z2g5OHcxYXcyZTJn

फेसबुक: Facebook :-

सूरज रॉक्स के फेसबुक पेज का नाम Suraj Rox है. सूरज रॉक्स के इस पेज पर लगभग 9.8 लाख से ज्यादा के फॉलोअर्स है. इस पेज पर सूरज अपने कॉमेडी वीडियो को पोस्ट करते है. इनके फेसबुक पेज पर लाखों-करोड़ो में व्यूज आते है. फैंस इनके वीडियो को बहुत ज़्यादा पसंद करते है.

फेसबुक पेज लिंक: Facebook Page Link :-

Suraj Rox- https://www.facebook.com/profile.php?id=61551494489715

सूरज रॉक्स का पसंद: Suraj Rocks Favourites :-

  • मुख्य हॉबी- वीडियो बनाना
  • पसंदीदा अभिनेता- वरुण धवन
  • पसंदीदा अभिनेत्री- अरन्या पांडे
  • पसंदीदा रंग- काला
  • पसंदीदा फ़ूड – बर्गर
  • पसंदीदा खेल – क्रिकेट
  • पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ी – महेंद्र सिंह धोनी
  • पसंदीदा गायक – सुनिधि चौहान

सूरज रॉक्स की कुल संपत्ति: Suraj Rocks Net Worth :-

Suraj Rocks Biography Career Net Worth

सूरज रॉक्स भारत के बहुत प्रसिद्ध सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है. ये अपने कॉमेडी कॉमेडी वीडियो के लिये जाने जाते है. सूरज रॉक्स की कुल संपत्ति लगभग 10 से 12 करोड़ रुपये के आस-पास है. सूरज रॉक्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करते है. इसके अलावा ब्रांड प्रमोशन से भी लाखों में कमाई करते है.

Read More

Leave a comment