Best Lansdowne Tour Plan Kab Jaye Kaise Jaye: लैसडाउन भारत के उत्तराखंड राज्य के पौड़ी गढ़वाल ज़िले में स्थित बहुत ही शांत और कम भीड़-भाड़ वाला हिल स्टेशन है. लैसडाउन समुद्र तल से लगभग 1,706 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है. इस हिल स्टेशन को पहले कालुंडांडा के नाम से जाना जाता था. लेकिन 1890 में भारत के तत्कालीन वायसराय लॉर्ड हेनरी लैंसडाउन के सम्मान में इस हिल स्टेशन का नाम बदलकर लैंसडाउन रखा गया.
यह स्थान 1887 में ब्रिटिश काल के दौरान गढ़वाल राइफल्स के प्रशिक्षण केंद्र के रूप में स्थापित किया गया था. यह हिल स्टेशन देवदार और ओक के घने जंगलों से घिरा हुआ है और यहां का शांत वातावरण पर्यटकों का दिल जीत लेता है.लैंसडाउन ट्रैकिंग, बर्ड वॉचिंग और आर्मी हिस्ट्री के शौकीनों के लिए भी मशहूर है. यहाँ का गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंटल म्यूज़ियम, टिफ़िन टॉप व्यू प्वाइंट, भुला ताल, कालेश्वर मंदिर, सेंट मैरी चर्च, तारकेश्वर महादेव मंदिर और भी घूमने के बहुत सारे स्थान है. हर साल देश-विदेश से भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर घूमने के लिये आते है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ. लैंसडाउन में घूमने के खूबसूरत स्थानों के बारे में…
लैंसडाउन में घूमने के स्थान: Places to visit in Lansdowne :-
लैंसडाउन में घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ लैंसडाउन में घूमने के खूबसूरत स्थानों के बारे में…
सेंट मैरी चर्च: St. Mary’s Church :-
इसे भी पढ़े: सिर्फ 2 दिनों में बद्रीनाथ की यात्रा कैसे करें, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
सेंट मैरी चर्च लैंसडाउन में स्थित बहुत ही पुराना और ऐतिहासिक चर्च है. यह चर्च टिप एन टॉप पॉइंट के नजदीक स्थित है. इस चर्च का निर्माण 1895 में रॉयल इंजीनियर्स के कर्नल एचबी ह्यूम ने करवाया था. यह चर्च लैंसडाउन से लगभग 2 किलोमीटर की दुरी पर है. इस चर्च को विक्टोरिया शैली में बनाया गया है. चर्च के चारो तरफ देवदार के पेड़ और पहाड़ो का बहुत ही सुंदर नजारा दिखाई देता है. इस चर्च को अब संग्रहालय में तब्दील कर दिया गया है. यहाँ पर आपको ब्रिटिश काल की तस्वीरे और गढ़वाल राइफल्स पर आधारित डॉक्यूमेंट्री को दिखाया जाता है. यह चर्च सिर्फ शनिवार और रविवार के दिन खुलते है.
तारकेश्वर महादेव मंदिर: Tarakeshwar Mahadev Temple :-
तारकेश्वर महादेव मंदिर पौड़ी गढ़वाल में स्थित बहुत ही प्राचीन और खूबसूरत मंदिर है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. यह मंदिर लैसडाउन से लगभग 38 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. पौराणिक कथाओं के अनुसार ताड़कासुर नाम के राक्षस ने यहाँ पर भगवान शिव से अमरता का वरदान प्राप्त किया था. ताड़कासुर के अत्याचारों से परेशान होकर देवताओं ने भगवान शिव से प्रार्थना किया. तब भगवान शिव ने ताड़कासुर वध करके इस स्थान को पवित्र किया. इसलिये इस स्थान का नाम तारकेश्वर पड़ा. यह मंदिर देवदार और पाइन के घने जंगलो से घिरा हुआ है.
टिप-एन-टॉप व्यू प्वाइंट: Tip-n-Top View Point :-
इसे भी पढ़े: चेरापूंजी की यात्रा कैसे करें, कब जाये, कैसे जाये, कहाँ रुके, कितना आयेगा खर्च, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
टिप एन टॉप व्यू पॉइंट लैसडाउन का बहुत ही खूबसूरत पर्यटक स्थल है. टिप टॉप समुन्द्र तल से लगभग 5577 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. टिप टॉप लैसडाउन का बहुत ही प्रसिद्ध व्यू पॉइंट है. यह व्यू पॉइंट लैसडाउन से लगभग 2 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. टिप टॉप व्यू पॉइंट अपने प्राकृतिक सुंदरता, खूबसूरती, शांत वातावरण, हरी भरी घाटियां, चीड़ और देवदार के घने जंगल और हिमालय के खूबसूरत दृश्यों के लिये जाना जाता है. यहाँ से सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है. यह स्थान प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफर्स के लिये स्वर्ग समान है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटन यहाँ से हिमालय की खूबसूरती को देखने के लिये आते है.
भुल्ला लेक: Bhulla Lake :-
भुल्ला लेक लैसडाउन में स्थित बहुत ही खूबसूरत मानव निर्मित झील है. यह झील लैसडाउन से लगभग 1 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. इस झील का निर्माण भारतीय सेना द्वारा की गयी है. यह झील चारो तरफ ओक और देवदार के घने जंगलो से घिरा हुआ है. यह झील अपने प्राकृतिक सुंदरता, खूबसूरती और शांत वातावरण के लिये जाना जाता है. यहाँ पर आप अपने दोस्तों और परिवारों के साथ पिकनिक मना सकते है. इस झील में आप बोटिंग भी कर सकते है. यह झील सुबह 10 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक खुली रहती है.
गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल वॉर मैमोरियल: Garhwal Rifles Regimental War Memorial :-
गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल वॉर मैमोरियल लैसडाउन में स्थित बहुत ही प्रसिद्ध स्मारक है. यह स्मारक लैसडाउन से लगभग 1 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. यह स्मारक भारतीय सेना की गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट के सैनिको के बलिदान को समर्पित है. इस स्मारक की स्थापना प्रथम विश्व युद्ध की समाप्ति के दिन 11 नवंबर 1923 को तत्कालीन भारत के कमांडर इन चीफ, लॉर्ड रॉलिंसन ऑफ़ ट्रेट द्वारा किया गया था. गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल वॉर मैमोरियल लैसडाउन के परेड ग्राउंड में स्थित है. जो गढ़वाल राइफल्स का मुख्यालय है. यह स्मारक गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल के वीर सैनिको के बलिदान को दर्शाता है.
गढ रेजिमेंटल संग्रहालय: The Garh Regimental Museum :-
गढ रेजिमेंटल संग्रहालय लैसडाउन में स्थित बहुत ही प्रसिद्ध म्यूजियम है. जिसे दारवाना सिंह संग्रहालय भी कहाँ जाता है. दारवाना सिंह नेगी को प्रथम विश्व युद्ध में विक्टोरिया क्रॉस से सम्मनित किया गया था. इस संग्रहालय की स्थापना 1983 में हुई थी. यह संग्रहालय लैसडाउन के परेड ग्राउंड में स्थित है. यह संग्रहालय लैसडाउन से लगभग 1 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. गढ रेजिमेंटल संग्रहालय में आपको देखने के लिये बहुत सारी पुरानी चीजें देखने को मिल जायेगी जैसे- पुराने हथियार, वर्दी, ब्रिटिश काल के प्रमाण पत्र, ऐतिहासिक फोटोग्राफ, पदक और भी बहुत सारी पुरानी चीजें आपको देखने को मिल जायेगी. यह संग्रहालय सुबह 9 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक खुला रहता है.
भीम पकोड़ा: Bhim Pakora :-
भीम पकोड़ा लैसडाउन में स्थित बहुत ही अनोखी और रहस्यमयी जगह है. यह जगह महाभारत काल से जुड़ा हुआ है. भीम पकोड़ा लैसडाउन से लगभग 2 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. पौराणिक कथाओ के अनुसार पांडव अज्ञातवास के दौरान पांडव यहाँ पर रुके थे. यहाँ पर दो चट्टानें एक दूसरे के ऊपर रखी हुई है. ऐसा मना जाता है की पथर की इन चट्टानो को भीम ने एक दूसरे के ऊपर स्थापित करी थी. इन चट्टानों की खास बात यह है की यह कभी गिरती नहीं है. आप चाहे तो इसे आप एक ऊँगली से हिला सकते हैं. लेकिन यह नीचे नहीं गिरती है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक इस रहस्यमयी पत्थर को देखने के लिये आते है. यहाँ तक पहुंचने के लिये आपको 2 किलोमीटर की ट्रैकिंग करनी पड़ेगी.
हवाघर: Hawaghar:-
हवाघर लैसडाउन में स्थित एक प्राकृतिक स्थल है. हवा घर लैसडाउन से लगभग 2 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. यह जगह अपने प्राकृतिक सुंदरता, खूबसूरती, शांत वातावरण और हिमालय के सुन्दर दृश्यो के लिये जाना जाता है. सर्दियों के दिनों में आपको बर्फ से ढ़की हिमालय की शानदार नजारे दिखाई देंगे. यहाँ से सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है. हवाघर अपने ठंडी और ताजगी भरे हवा के लिये मशहूर है इसलिये इसे हवाघर कहाँ जाता है. यह जगह प्रकृति प्रेमियों, ट्रैकिंग प्रेमियों और फोटोग्राफर्स के लिये स्वर्ग के समान है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर हिमालय की खूबसूरती को देखने के लिये आते है.
भैरव गढ़ी मंदिर & लंगूर गढ़ी मंदिर: Bhairav Garhi Temple & Langur Garhi Temple :-
भैरव गढ़ी मंदिर पौड़ी गढ़वाल में स्थित बहुत ही खूबसूरत मंदिर है. इस मंदिर को लंगूर गढ़ी मंदिर के नाम से जाना जाता है. यह मंदिर भगवान शिव के 14 वे अवतार रौद्र रूप काल भैरव को समर्पित है. काल भैरव को उत्तराखंड का रक्षक माना जाता है. इस मंदिर को उत्तराखंड के 52 गढ़ो में से एक माना जाता है. यह मंदिर लैसडाउन से लगभग 19 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. यह मंदिर समुन्द्र तल से लगभग 2750 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. हर साल भारी मात्रा में श्रद्धालू यहाँ पर काल भैरव के दर्शन करने के लिये आते है. मंदिर से हिमालय का बहुत ही खूबसूरत नजारा दिखाई देता है.
कालेश्वर मंदिर: Kaleshwar Temple :-
कालेश्वर मंदिर पौड़ी गढ़वाल में स्थित बहुत ही प्राचीन मंदिर है. यह मंदिर भगवान शिव के रूप कालेश्वर को समर्पित है. लैसडाउन से कालेश्वर मंदिर की दुरी लगभग 1.5 किलोमीटर है. शिवरात्रि और सावन के महीने में यहाँ पर भंडारे का आयोजन किया जाता है. यह मंदिर घने जंगलो और पहाड़ो के बीच में है. ऐसा कहाँ जाता है ऋषि कालू सिद्ध ने यहाँ पर भगवान शिव की कठोर तपस्या करी थी. यह मंदिर गढ़वाल राइफल्स के सैनिको के लिये अत्यंत पूजनीय है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर इस मंदिर के दर्शन करने के लिये आते है.
लैसडाउन कैसे जाये: How to reach Lesdowne :-
लैसडाइन आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग तीनो के जरिये आप आसानी से लैसडाइन पहुंच जायेगे. तो आइये आज मै आपको बताने वाला इन तीन मार्गो के बारे में..
सड़क मार्ग: Road Route :-
अगर आप सड़क मार्ग के द्वारा लैंसडाउन आना चाहते है तो नैनीताल, दिल्ली, देहरादून, हरिद्वार, बरेली, हल्द्वानी, बिजनौर, कोटद्वार इत्यादी सड़क मार्ग द्वारा अच्छे से जुड़ा हुआ है. आप इन शहरो से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से लैसडाउन पहुंच जायेगे.
रेल मार्ग: Rail Route :-
लैसडाउन का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन कोटद्वार रेलवे स्टेशन है. कोटद्वार स्टेशन से लैसडाउन की दुरी लगभग 40 किलोमीटर है. आप रेलवे स्टेशन से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से लैसडाउन पहुंच जायेगे.
हवाई मार्ग: Flight Route :-
लैसडाउन का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है. जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से लैसडाउन की दुरी लगभग 145 किलोमीटर है. आप एयरपोर्ट से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से लैसडाउन पहुंच जायेगे.
लैसडाउन में घूमने का सबसे अच्छा समय: Best time to visit Lasdowne :-
लैसडाउन घूमने जाने का सबसे अच्छा समय गर्मियों के मौसम में मार्च से जून तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी ठंडा और सुवाहना होता है. सर्दियों के मौसम में अक्टूबर से फरवरी तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ पर भारी बर्फबारी और बर्फ से पहाड़े ढ़की रहती है. बरसात के मौसम में जाने से बचना चाहिए क्योंकि यहाँ पर भारी बारिश और लैंडस्लाइड का खतरा बना रहता है.
लैंसडाउन में रुकने की जगह: Where to stay in Lasdowne :-
लैंसडाउन में रुकने के लिये आपको बहुत सारे होटल, बजट होटल, गेस्ट हॉउस, होम स्टे और लग्जरी होटल आपको रुकने के लिये मिल जायेगा. तो आइये आज मै आपको बताने वाला इन होटलों के बारे में…
गेस्ट हॉउस और होमस्टे: Guest House and Homestay :-
लैंसडाउन में रुकने के लिये आपको बहुत सारे गेस्ट हॉउस और होमस्टे भी मिल जायेगा. जैसे- अजंता गेस्ट हॉउस, सन सेट व्यू पॉइंट होमस्टे, स्पोर्ट्स होमस्टे, भगवती होम स्टे और भी बहुत सारे है. होम स्टे और गेस्ट हॉउस आपको लगभग 800 से 1500 रुपये में मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
बजट होटल: Budget Hotel :-
लैंसडाउन में आपको बहुत सारे बजट होटल देखने को मिल जायेगा. जैसे- होटल मयूर, होटल ग्रीन पाम, होटल लैंस इन, होटल फॉरेस्ट पैलेस, गैलेक्सी होटल और भी बहुत सारे है. बजट होटल आपको लगभग 1000 से 2000 रूपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
मिड-रेंज होटल: Mid-range Hotels :-
लैंसडाउन में आपको बहुत सारे मिड-रेंज में होटल देखने को मिल जायेगा. जैसे- द गढ़वाली इन, स्नो क्लिफ, फायरीडेले रिसॉर्ट, शान्तिराज हिल व्यू रिसॉर्ट और भी बहुत सारे होटल है. मिड-रेंज होटल आपको लगभग 2000 से 3500 रुपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
लग्जरी होटल: Luxury Hotels :-
लैंसडाउन में आपको बहुत सारे लग्जरी होटल भी देखने को मिल जायेगा. जैसे- ब्राइट सनी पाईनस रिसॉर्ट, ब्लू पाइन रिसॉर्ट, कासंग रेजेंसी हिल रिसॉर्ट, वनवासा रिसॉर्ट और भी बहुत सारे लग्जरी होटल है. लग्जरी होटल आपको लगभग 4000 से 6000 रुपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
लैंसडाउन घूमने का बजट: Budget to visit Lasdown :-
लैंसडाउन यात्रा का कुल खर्च व्यक्ति के यात्रा के ऊपर निर्भर करता है. लैसडाउन को पूरा घूमने में लगभग 2 से 3 दिन का समय लगता है. लैसडाउन यात्रा की बजट की बात करें तो लगभग 6000 से 15000 रुपये तक एक व्यक्ति का खर्चा आता है. यह बजट लैसडाउन यात्रा का एक नार्मल बजट है. अगर आप कोई एक्टिविटी करते है. तो आपका यह बजट और भी बढ़ जायेगा.
Read More
- नैनीताल की यात्रा कैसे करें, कब जाये, कैसे जाये, कहाँ रुके, घूमने के स्थान, कितना आयेगा खर्चा, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
- मसूरी की यात्रा कैसे करें, कब जाये, कैसे जाये, घूमने के स्थान, कहाँ रुके, कितना आयेगा खर्च, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
- औली की यात्रा कैसे करें, कब जाये, कैसे जाये, औली में घूमने के स्थान, होटल, कितना आयेगा खर्चा, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-