Rameshwaram 3 Days Tour Plan Best Hotels and Budget: रामेश्वरम भारत के तमिलनाडु राज्य के रामनाथपुरम ज़िले के एक द्वीप पर स्थित बहुत ही पवित्र स्थान है. यह तीर्थ स्थान भारत के चार धामों में से एक है. हिन्दू धर्म में इस स्थान को बहुत ही पवित्र माना गया है. यहाँ पर भगवान राम ने लंका पर चढ़ाई से पहले शिव लिंग की स्थापना और पूजा की थी.
रामेश्वरम को ‘दक्षिण का काशी’ और ‘मोक्षधाम’ भी कहा जाता है. यहाँ स्थित रामनाथस्वामी मंदिर बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है और यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. पौराणिक कथाओ के अनुसार भगवान राम ने रावण पर विजय पाने के लिए यहां शिवलिंग की स्थापना कर शिव की पूजा की थी. इसी जगह से उन्होंने राम सेतु का निर्माण किया, जो लंका तक जाता है. रामनाथस्वामी मंदिर का गलियारा दुनिया के सबसे लंबे मंदिर गलियारों में से एक है. मंदिर के पास 22 पवित्र कुंड हैं, जिनके बारे में मान्यता है की यहाँ स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक रामेश्वरम में दर्शन पूजन करने के लिये आते है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ, 3 दिनों में रामेश्वरम की सम्पूर्ण यात्रा कैसे करें…
रामेश्वरम की यह यात्रा मै आपको रामेश्वरम रेलवे स्टेशन/मदुरै एयरपोर्ट से बताने वाला हूँ.
पहला दिन: Day-1 :-
- पहले दिन आपको सबसे पहले रामेश्वरम रेलवे स्टेशन या मदुरै एयरपोर्ट पहुंचना है.
- रामेश्वरम रेलवे स्टेशन से रामेश्वरम की दूरी लगभग 2 किलोमीटर और मदुरै एयरपोर्ट से रामेश्वरम की दूरी लगभग 170 किलोमीटर है. आप रेलवे स्टेशन/एयरपोर्ट से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से रामेश्वरम पहुंच जायेगे.
- रामेश्वरम पहुंचने के बाद आप होटल, गेस्ट हॉउस, धर्मशाला या होमस्टे लेकर आप चेक इन कीजिये और आराम कीजिये.
- शाम के टाइम आप निकल जाइये रामेश्वरम बीच घूमने, यहाँ पर सनसेट का नज़ारा बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है.
- इसके बाद आप रामनाथस्वामी मंदिर के बाहरी हिस्सों का दर्शन कर सकते है और मंदिर के प्रांगण में घूम सकते है.
- इसके बाद आप रामेश्वरम के लोकल मार्केट को घूम सकते है और यहाँ पर खरीददारी और लोकल फूड को भी एन्जॉय कर सकते है.
दूसरा दिन: Day-2 :-
- दूसरे दिन आपको सुबह जल्दी उठना है,सूर्योदय होने से पहले
- सुबह उठने के बाद आपको अग्नि तीर्थम में स्नान करना है. इसके बाद आपको मंदिर परिसर में स्थित 22 पवित्र कुओं का स्नान करना है.
- स्नान करने के बाद आपको रामनाथस्वामी मंदिर में आपको दर्शन और पूजा करना है.
- रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन करने के बाद आपको कोथंडरामस्वामी मंदिर, विलुंडी तीर्थम, लक्ष्मण तीर्थम और सीता तीर्थम को देखना है.
- कोथंडरामस्वामी मंदिर बहुत ही खूबसूरत मंदिर है, इसी स्थान पर विभीषण ने भगवान श्रीराम के चरण पकड़े थे.
- विलुंडी तीर्थम बहुत ही खूबसूरत स्थान है, मान्यता है कि यहाँ पर भगवान श्रीराम ने अपने धनुष से समुद्र में मीठा जल निकाला था.
- लक्ष्मण तीर्थम बहुत ही खूबसूरत जलकुंड है. ऐसा माना जाता है की लक्ष्मण जी ने यहाँ पवित्र स्नान किया था. इसलिए इस स्थान को लक्ष्मण तीर्थम कहाँ जाता है.
- शाम के समय आप गंधमाधन पर्वतम को देखने के लिये जा सकते है. यह रामेश्वरम द्वीप का सबसे ऊंचा स्थान है और यहाँ से पूरे रामेश्वरम द्वीप का बहुत ही खूबसूरत नज़ारा दिखाई देता है. इस स्थान पर भगवान राम के पैरों के निशान पाए जाते हैं.
तीसरा दिन: Day-3 :-
- तीसरे दिन सुबह में आपको धनुषकोडी बीच और धनुषकोडी का प्राचीन नगर घूमने जाना है.
- धनुषकोडी बीच तमिलनाडु में पंबन द्वीप पर स्थित भारत का अंतिम छोर है. यहाँ पर हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी का संगम होता है. यह बीच बहुत ही खूबसूरत बीच है.
- धनुषकोडी का प्राचीन नगर पहले बहुत ही खूबसूरत नगर था. लेकिन 1964 में सुनामी के बाद यह समुन्द्र में डूब गया. अब यह नगर खंडहर के रूप में मौजूद है.
- इसके बाद आपको रामसेतु पॉइंट देखने जाना है. रामायण के अनुसार रामसेतु को भगवान श्रीराम और उनके वानर सेना के द्वारा बनाया गया था.
- यहाँ पर जाने के लिये आपको जीप सफारी/टूरिस्ट बस मिलती है.
- दोपहर में आपको पंबन ब्रिज और अन्नई इंदिरा गांधी रोड ब्रिज को देखने जाना है.
- पंबन ब्रिज बहुत ही खूबसूरत ब्रिज है. यह ब्रिज भारत का पहला ऐसा सी ब्रिज है, ज़ो समुद्र के ऊपर बना हुआ रेल और रोड दोनों के लिये बना है. यहाँ से समुन्द्र का नजारा बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है. यहाँ पर आप फोटोग्राफी भी कर सकते है.
- अन्नई इंदिरा गांधी रोड ब्रिज से समुद्र का बहुत ही खूबसूरत नज़ारा दिखाई देता है. आप यहाँ पर फोटोग्राफी भी कर सकते है.
- शाम के समय आप पंचमुखी हनुमान मंदिर के दर्शन और लोकल मार्केट को घूम सकते है.
- पंचमुखी हनुमान मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है. इस मंदिर की मूर्ति 700 वर्ष से अधिक प्राचीन है. इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत यहाँ रखे राम सेतु के तैरते हुए पत्थर हैं. जिनका उपयोग रामसेतु पुल के निर्माण में किया गया था.
- रामेश्वरम के लोकल मार्केट से आप पूजा का समान, स्मृति चिन्ह, शंख और भी बहुत सारी चीजों की खरीदारी कर सकते है.
चौथा दिन: Day-4 :-
- चौथे दिन सुबह में आप अपने होटल से चेकआउट करके आप अपनी वापसी की यात्रा के लिये रामेश्वरम रेलवे स्टेशन या मदुरै एयरपोर्ट जा सकते है.
रामेश्वरम घूमने का सबसे अच्छा समय: Best time to visit Rameswaram :-
इसे भी पढ़े: भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग जाने कहाँ पर है.
रामेश्वरम वैसे तो आप पूरे साल में कभी भी घूम सकते है. अगर रामेश्वरम घूमने जाने का सबसे बेस्ट समय की बात करें तो सितम्बर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी ठंडा और सुवाहना होता है. अप्रैल से जून के महीने में जाने से बचना चाहिए क्योंकि यहाँ पर बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है.
रामेश्वरम कैसे पहुंचे: How to reach Rameswaram :-
इसे भी पढ़े: सर्दियों में घूमने के लिए महाराष्ट्र की ये 5 खूबसूरत जगहें, जानें पूरी डिटेल :-
रामेश्वरम आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग तीनो मार्ग के जरिये आप आसानी से रामेश्वरम पहुंच जायेगे. तो आइये आज मै आपको बताने वाला इन तीन मार्गो के बारे में..
सड़क मार्ग: Road Route :-
अगर आप सड़क मार्ग द्वारा रामेश्वरम आना चाहते है तो मदुरै, त्रिची, चेन्नई, कन्याकुमारी इत्यादी सड़क मार्ग द्वारा रामेश्वरम बहुत ही अच्छे से जुड़ा हुआ है. आप इन शहरो से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से रामेश्वरम पहुंच जायेगे.
रेल मार्ग: Rail Route :-
रामेश्वरम का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन रामेश्वरम रेलवे स्टेशन है. रामेश्वरम रेलवे स्टेशन से रामेश्वरम की दूरी लगभग 2 किलोमीटर है. आप रेलवे स्टेशन से बस, टैक्सी या प्राइवेट कैब लेकर आप आसानी से रामेश्वरम पहुंच जायेगे.
हवाई मार्ग: Flight Route :-
रामेश्वरम का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट मदुरै एयरपोर्ट है. मदुरै एयरपोर्ट से रामेश्वरम की दूरी लगभग 170 किलोमीटर है.आप एयरपोर्ट से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से रामेश्वरम पहुंच जायेगे.
रामेश्वरम में रुकने की जगह: Places to stay in Rameswaram :-
रामेश्वरम में रुकने के लिये आपको बहुत सारे होटल, बजट होटल, गेस्ट हॉउस, होम स्टे, धर्मशाला और लग्जरी होटल आपको रुकने के लिये मिल जायेगा. तो आइये आज मै आपको बताने वाला इन होटलों के बारे में…
गेस्ट हॉउस और होमस्टे: Guest Houses and Homestays :-
रामेश्वरम में रुकने के लिये आपको बहुत सारे गेस्ट हॉउस और होमस्टे भी मिल जायेगा. जैसे- सेतु रेसीडेंसी गेस्ट हॉउस, देविक होमस्टे, श्री सरवाना भवन गेस्ट हॉउस, जिया होमस्टे और भी बहुत सारे है. होमस्टे और गेस्ट हॉउस आपको लगभग 800 से 1500 रुपये में मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
बजट होटल: Budget Hotel :-
रामेश्वरम में आपको बहुत सारे बजट होटल देखने को मिल जायेगा जैसे- ब्लू कोरल कॉटज, होटल अशोका, होटल तमिलनाडु, शांन्मूगा होटल और भी बहुत सारे है. बजट होटल आपको लगभग 1000 से 2000 रूपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
मिड-रेंज होटल: Mid-range Hotels :-
रामेश्वरम में आपको बहुत सारे मिड-रेंज में होटल देखने को मिल जायेगा. जैसे- होटल टेम्पल टॉवर, होटल क्वीन पैलेस, होटल तमिलनाडु कॉटज, होटल हरीश और भी बहुत सारे होटल है. मिड-रेंज होटल आपको लगभग 2000 से 3500 रुपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
लग्जरी होटल: Luxury Hotels :-
रामेश्वरम में आपको बहुत सारे लग्जरी होटल भी देखने को मिल जायेगा. जैसे- होटल रॉयल पार्क, जीवन रेसीडेंसी, होटल एन एन पी ग्रैंड, डैविक होटल्स रामेश्वरम और भी बहुत सारे लग्जरी होटल है. लग्जरी होटल आपको लगभग 4000 से 6000 रुपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
रामेश्वरम घूमने का बजट: Budget to visit Rameswaram :-
रामेश्वरम यात्रा का कुल खर्च व्यक्ति के यात्रा के ऊपर निर्भर करता है. रामेश्वरम को पूरा घूमने में लगभग 3 से 4 दिन का समय लगता है. रामेश्वरम यात्रा की बजट की बात करें तो लगभग 7000 से 12000 रुपये तक एक व्यक्ति का खर्चा आता है. यह बजट रामेश्वरम यात्रा का एक नार्मल बजट है. अगर आप कोई एडवेंचर एक्टिविटी करते है. तो आपका यह बजट और भी बढ़ जायेगा.
Read More
- भारत में सोलो ट्रैवल के लिए टॉप 5 बेस्ट जगहें – बेस्ट टाइम और ट्रैवल गाइड
- नॉर्थ-ईस्ट भारत में घूमे ये बेहतरीन हिल स्टेशन कब जाये, कैसे जाये, क्या क्या देखे, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
- एडवेंचर प्रेमियों के लिए भारत की 10 बेहतरीन जगहें, जहां आपको ज़रूर जाना चाहिए