Khatu Shyam Darshan in 1 Day Budget and Hotels: खाटू श्याम भारत के राजस्थान राज्य के सीकर ज़िले में स्थित बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है. यह मंदिर भारत के सबसे प्रसिद्ध मंदिरो में से एक है. यह मंदिर भीम के पौत्र और घटोत्कच के पुत्र बर्बरीक को समर्पित है. ऐसा कहाँ जाता है की यहाँ पर आने वाले हर एक श्रद्धालु की मनोकामनायें पूरी होती है.
खाटू श्याम बाबा को ‘हारे का सहारा’ कहा जाता है क्योंकि माना जाता है किमहाभारत के दौरान, श्रीकृष्ण के महान भक्त बर्बरीक ने भगवान श्री कृष्ण को अपना शीश दान किया था. जिसके बाद भगवान श्री कृष्ण ने उन्हें कलियुग में अपने ही नाम से पूजे जाने का वरदान दिया था. जिन्हें आज पूरे भारत में ‘श्याम बाबा’ या ‘खाटू श्याम’ के नाम से पूजा जाता है. हर साल फाल्गुन माह (फरवरी-मार्च) में खाटू श्याम में फाल्गुन मेला का आयोजन किया जाता है. इस टाइम यहाँ पर भारी मात्रा में श्रद्धालू आते है. यहाँ पर खाटू गाँव में स्थित श्याम कुंड बहुत पवित्र कुंड माना जाता है. इस कुंड में स्नान करने से भक्तों के दुख और रोग दूर होते हैं. हर साल देश-विदेश से भारी मात्रा में श्रद्धालु श्याम बाबा के दर्शन पूजन करने के लिये आते है. तो आइये आज मै आपको हूँ, सिर्फ 1 दिन में खाटू श्याम बाबा के दर्शन कैसे करें…
खाटू श्याम बाबा के दर्शन की यह यात्रा मै आपको रिंगस जंक्शन और जयपुर एयरपोर्ट से बताने वाला हूँ.
पहला दिन: Day-1 :-
- पहले दिन आपको सबसे पहले सुबह में रिंगस जंक्शन या जयपुर एयरपोर्ट पहुंचना है.
- रिंगस जंक्शन से खाटू श्याम की दूरी लगभग 18 किलोमीटर और जयपुर एयरपोर्ट से खाटू श्याम की दूरी लगभग 80 से 85 किलोमीटर है.
- आप रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से खाटू श्याम पहुंच जायेगे.
- खाटू श्याम पहुंचने के बाद आप श्याम बाबा के दर्शन पूजन कीजिये. ऐसा माना जाता है ज़ो भक्त श्याम बाबा से सच्चे दिल से प्रार्थना करता है उसकी मनोकामनायें जरूर पूरा होता है.
- यहाँ पर स्थित श्याम कुंड में आप स्नान कीजिये. ऐसा कहाँ जाता है की यहाँ पर स्नान करने से सारे पाप दूर हो जाते है.
- इसके बाद आप श्याम बगीची को घूम सकते है.
- इसके बाद आप मंदिर परिसर में भंडारे के प्रसाद को ग्रहण करें.
- इसके बाद आप पास में स्थित रतनगढ़ माता मंदिर और भी अन्य छोटे मंदिरो के दर्शन कर सकते है.
- शाम के समय आप अपनी वापसी की यात्रा के लिये रिंगस जंक्शन या जयपुर एयरपोर्ट के लिये जा सकते है.
खाटू श्याम घूमने का सबसे अच्छा समय: Best time to visit Khatu Shyam :-
इसे भी पढ़े: ठंड के मौसम में घूमें हैदराबाद के इन 5 खूबसूरत स्थानों पर कब जाये, कैसे जाये, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
खाटू श्याम वैसे तो आप पूरे साल में कभी भी घूम सकते है. अगर खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने के सबसे बेस्ट समय की बात करें तो सितम्बर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी ठंडा और सुवाहना होता है. अप्रैल से जून के महीने में जाने से बचना चाहिए क्योंकि यहाँ पर बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है. बरसात के मौसम में यहाँ पर बारिश होती है. हर साल यहाँ पर होली से पहले फाल्गुन मेला का आयोजन किया जाता है. यह मेला यहाँ का बहुत ही प्रसिद्ध मेला है.
खाटू श्याम कैसे पहुंचे: How to reach Khatu Shyam :-
इसे भी पढ़े: मध्य प्रदेश का ऐतिहासिक शहर मांडू, कब जाये, कैसे जाये, कहाँ रुके, क्या-क्या देखे, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
खाटू श्याम आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग तीनो मार्ग के जरिये आप आसानी से खाटू श्याम पहुंच जायेगे. तो आइये आज मै आपको बताने वाला इन तीन मार्गो के बारे में..
सड़क मार्ग: Road Route :-
अगर आप सड़क मार्ग द्वारा खाटू श्याम आना चाहते है तो सीकर, जयपुर, दिल्ली इत्यादी सड़क मार्ग द्वारा खाटू श्याम बहुत ही अच्छे से जुड़ा हुआ है. आप इन शहरो से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से खाटू श्याम पहुंच जायेगे.
रेल मार्ग: Rail Route :
खाटू श्याम का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन रिंगस जंक्शन है. रिंगस जंक्शन से खाटू श्याम की दूरी लगभग 18 किलोमीटर है. आप रेलवे स्टेशन से बस, टैक्सी या प्राइवेट कैब लेकर आप आसानी से खाटू श्याम पहुंच जायेगे.
हवाई मार्ग: Flight Route :-
खाटू श्याम का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जयपुर एयरपोर्ट है. जयपुर एयरपोर्ट से खाटू श्याम की दूरी लगभग 80-85 किलोमीटर है.आप एयरपोर्ट से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से खाटू श्याम पहुंच जायेगे.
खाटू श्याम में रुकने की जगह: Places to stay in Khatu Shyam :-
खाटू श्याम में रुकने के लिये आपको बहुत सारे होटल, बजट होटल, गेस्ट हॉउस, होम स्टे और धर्मशाला आपको रुकने के लिये मिल जायेगा. तो आइये आज मै आपको बताने वाला इन होटलों के बारे में…
धर्मशाला: Dharamshala :-
खाटू श्याम में रुकने के लिये आपको बहुत सारा धर्मशाला मिल जायेगा. जैसे- श्याम सरोवर धर्मशाला, श्याम मंडल धर्मशाला, गौरव पथ धर्मशाला, श्री श्याम सेवा समिति धर्मशाला और भी बहुत सारे है. धर्मशाला आपको लगभग 300 से 1000 रुपये में मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
गेस्ट हॉउस और होमस्टे: Guest Houses and Homestays :-
खाटू श्याम में रुकने के लिये आपको बहुत सारे गेस्ट हॉउस और होमस्टे भी मिल जायेगा. जैसे- श्याम कृपा गेस्ट हॉउस, राधे गेस्ट हॉउस, मोहन श्याम गेस्ट हॉउस गौरव पथ गेस्ट हॉउस और भी बहुत सारे है. होमस्टे और गेस्ट हॉउस आपको लगभग 800 से 1500 रुपये में मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
बजट होटल: Budget Hotel :-
खाटू श्याम में आपको बहुत सारे बजट होटल देखने को मिल जायेगा जैसे- होटल श्याम इन, श्याम साकेत होटल, होटल श्याम दरबार और भी बहुत सारे है. बजट होटल आपको लगभग 1000 से 2000 रूपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
मिड-रेंज होटल: Mid-range Hotels :-
खाटू श्याम में आपको बहुत सारे मिड-रेंज में होटल देखने को मिल जायेगा. जैसे- होटल श्याम दर्शन डीलक्स, होटल श्याम इन प्रीमियम, होटल श्याम व्यू, होटल श्याम रेसीडेंसी और भी बहुत सारे होटल है. मिड-रेंज होटल आपको लगभग 2000 से 3500 रुपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.