Actor Atul Parchure Biography: अभिनेता अतुल परचूरे की बायोग्राफी, प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, करियर, टेलीविजन शो, पुरस्कार, परिवार, पत्नी, नेट वर्थ, कार कलेक्शन, मृत्यु, और भी जाने बहुत कुछ :-

Actor Atul Parchure Biography: अतुल परचूरे हिंदी और मराठी के जाने माने अभिनेता है. अतुल परचूरे ने बहुत सारी हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किये है. फिल्मों के अलावा बहुत सारे टेलीविजन शोज भी किये है. अतुल परचूरे अपनी कॉमेडी से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ अभिनेता अतुल परचूरे के बायोंग्राफी, फैमिली, नेट वर्थ, कार कलेक्शन और भी बहुत सारी चीजों के बारे में…

अतुल परचूरे: Atul Parchure :-

Actor Atul Parchure Biography

 

इसे भी पढ़े: बाबा सिद्दीकी बायोग्राफी, परिवार, शिक्षा, राजनीतिक करियर, इफ्तार पार्टी, बॉलीवुड कनेक्शन, लाइफस्टाइल, नेटवर्थ, कार कलेक्शन, मृत्यु, जाने और भी बहुत कुछ…

 

Actor Atul Parchure Biography: अतुल परचूरे हिंदी और मराठी सिनेमा के जाने माने अभिनेता है. इनका जन्म मुंबई में हुआ था. अतुल एक मराठी फैमिली से आते है. अतुल परचूरे अपने अभिनय की शुरुवात मराठी नाटको से किया था. अतुल परचूरे मराठी सिनेमा में बहुत सारे फिल्मों में काम किया था. मराठी सिनेमा के अलावा अतुल हिंदी सिनेमा में बहुत सारे फिल्मों में काम किया है और बहुत सारे टेलीविजन शोज़ भी किये है. अतुल परचूरे ने अपने करियर में बहुत सारे उतार चढ़ाव देखे. लेकिन अपनी मेहनत के वजह से आज एक बेहतरीन अभिनेता है. इनके कॉमेडी करैक्टर दर्शकों को बहुत ज़्यादा पसंद आता था. आज इनके चाहने वाले लाखों में है.

प्रारंभिक जीवन: Early Life :-

अतुल परचूरे का जन्म 30 नवंबर 1966 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. ये एक मराठी परिवार से आते है. अतुल एक मिडिल क्लास फैमिली से आते है. बचपन से ही अतुल को अभिनय में बहुत ज़्यादा रूचि थी. इनके माता पिता ने अतुल को पारंपरिक मराठी संस्कृति और कला के बारे में बताया. इनके पिता एक शिक्षक थे वो हमेशा अपने बेटे को शिक्षा का महत्व के बारे बताते रहते थे. स्कूल के दिनों में अतुल मराठी नाटको में भाग लेते थे. अतुल ने मराठी नाटको से एक्टिंग के गुण सीखे. इनके माता पिता ने अतुल के करियर में हमेशा साथ दिया.

शिक्षा: Education :-

अतुल परचूरे का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. अतुल ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा मुंबई के एक स्कूल से पूरी की थी. इसके बाद अतुल ने मुंबई विश्वविद्यालय से कला में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. स्कूल के दिनों में अतुल को अभिनय के प्रति बहुत ज़्यादा लगाव रहता है. अतुल ने अपनी स्कूलिंग के दौरान बहुत सारे नाटक प्रतियोगिताओ में भाग लेते थे और पुरस्कार भी जीतते थे. कॉलेज की पढ़ाई के दौरान अतुल को बहुत सारे निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला. जिसके बाद अतुल ने अपने अभिनय में काफ़ी सुधार किया.

अतुल परचूरे की फैमिली: Atul Parchure’s family :-

Actor Atul Parchure Biography

अतुल परचूरे बहुत ही फेमस अभिनेता है. अतुल परचूरे मराठी और हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता थे. अतुल परचूरे की सफलता में इनके परिवार का बहुत बड़ा योगदान रहा है. तो आइये आज मै आपको बताता हूँ अतुल परचुरे के परिवार के बारे में…

अतुल परचूरे के माता पिता: Atul Parchure’s parents :-

अतुल परचूरे का अपने माता पिता से बहुत ही गहरा लगाव था. इनके पिता एक शिक्षक थे. और हमेशा अपने बच्चों को शिक्षा के महत्त्व को बताते थे और इनकी माँ एक हॉउस वाइफ है. इनके माता पिता ने अतुल परचूरे को मराठी संस्कृति के महत्व से जोड़ा. अतुल के माता जी ने मराठी कला, संगीत, नाट्य परंपराओं और भी बहुत सारे मराठी कल्चर की ओर प्रेरित किया था. इसके बाद इनका रुझान अभिनय के तरफ होने लगा था. अतुल परचूरे के अभिनेता बनने के पीछे इनके माता पिता का बहुत बड़ा योगदान रहा है.

पत्नी सोनिया परचूरे: Wife Sonia Parchure :-

Actor Atul Parchure Biography

सोनिया परचूरे अतुल परचूरे की धर्मपत्नी है. सोनिया एक हॉउस वाइफ है. जब अतुल परचूरे फ़िल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिये स्ट्रगल कर रहे थे तब इनके पत्नी इनके हर एक मोड़ पर इनका साथ देती थी. और परिवार की जिम्मेदारीयाँ भी संभालती थी. अतुल परचूरे अपने कई इंटरव्यूज में बता चुके है मेरी पत्नी मेरे जीवन की बहुत बड़ी प्रेरणा है और मेरे करियर में मेरी पत्नी का बहुत बड़ा योगदान हैब. अतुल और सोनिया के दो बच्चे भी है.

करियर की शुरुआत: Beginning of Career :-

अतुल परचूरे ने अपने करियर की शुरुवात मराठी थिएटर से किया था. अतुल अपने किरदार के लिये दिन रात मेहनत करते थे. मराठी नाटक करते करते अतुल का धीरे धीरे लोगो के बीच अपनी पहचान बनाने लगे थे. दर्शक इनके किरदार को बहुत ज़्यादा पसंद करते थे. इसके बाद अतुल परचूरे ने बहुत सारे फेमस मराठी नाटको में काम किया था. जैसे -गंभीर प्रश्न, वस्त्रहरण, अलीबाबा, प्रियतम और भी बहुत सारे मराठी नाटको में काम किये थे. मराठी नाटको से पहचान मिलने के बाद अतुल परचूरे ने मराठी फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. मराठी फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करने के बाद अतुल परचूरे ने हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. अपनी मेहनत और लगन से अतुल परचूरे आज हिंदी सिनेमा और मराठी सिनेमा के मशहूर अभिनेता है.

मराठी सिनेमा: Marathi Cinema :-

अतुल परचूरे ने अपनी एक्टिंग से मराठी सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई है. अतुल परचूरे ने मराठी सिनेमा में बहुत सारी हिट फिल्मों में काम किया है. जैसे- माझा नवरा, अगबाई अरेच्चा, तुझी बायको, ज़काशी, आम्ही सतपुट, जानिवा और भी बहुत सारे मराठी फिल्मों में काम किया है. अतुल परचूरे के मराठी सिनेमा में निभाए गये किरदार को दर्शकों ने खुब पसंद किया था. अतुल परचूरे अपनी कॉमेडी के लिये सबसे ज़्यादा पसंद किये जाते है.

टेलीविजन शो: Television Show :-

अतुल परचूरे ने फिल्मों के अलावा टेलीविजन इंडस्ट्री में भी बहुत सारे काम किये है. हिंदी टेलीविजन में अतुल परचूरे ने कई सुपरहिट शो में काम किया है. अतुल ने टीवी के सबसे फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा, कॉमेडी सर्कस, लापतागंज, जागो मोहन प्यारे, भागो मोहन प्यारे, यम है हम और भी बहुत सारे टीवी शो में काम किये है. अतुल परचूरे ने टीवी के सबसे मशहूर कॉमेडी शो कॉमेडी नाईट विद कपिल में भी काम किया है. टीवी पर इनके कॉमेडी किरदार को दर्शकों ने खुब सराहा था.

हिंदी सिनेमा: Hindi Cinema :-

अतुल परचूरे ने मराठी सिनेमा के बाद हिंदी सिनेमा और टेलीविजन में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है. अतुल परचूरे ने बहुत सारी हिंदी फिल्मों में काम किया है. अतुल ने कई हिंदी के कई सुपरहिट फिल्मों में सहायक अभिनेता की भूमिका निभाई है. जैसे- मुन्नाभाई एमबीबीएस, अतिथि तुम कब जाओगे, अपना सपना मनी मनी, पार्टनर, खट्टा मीठा, सलाम ए इश्क़ और भी बहुत सारी फिल्मे है. इन फिल्मों में इनके निभाए गये किरदार दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आया था.

पुरस्कार: Awards :-

अतुल परचूरे अपने शानदार अभिनय के लिये जाने जाते है. अतुल को अपने अभिनय के लिये हिंदी सिनेमा और मराठी सिनेमा के बहुत सारे पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. अतुल को मराठी सिनेमा के लिये महाराष्ट्र सरकार ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया है. इसके अलावा और भी बहुत सारे मराठी अवार्ड से सम्मनित किया गया है. हिंदी सिनेमा में उनके निभाए गये कॉमेडी किरदार के लिये इन्हे कॉमेडी किंग के ख़िताब से सम्मनित किया है. इसके आलवा 2019 में जी टीवी ने मराठी उसत्व नाट्यंचा में इन्हे बेस्ट अभिनेता और बेस्ट हास्य करैक्टर का अवार्ड मिला था.

अतुल परचूरे का नेट वर्थ: Atul Parchure’s Net Worth :-

अतुल परचूरे हिंदी सिनेमा और मराठी सिनेमा के मशहूर अभिनेता है. अतुल परचूरे की नेट वर्थ लगभग 20 से 25 करोड़ रुपये के आसपास है. इनका सोर्स ऑफ़ इनकम का मुख्य श्रोत है फिल्मे, टेलीविजन शो, ब्रांड एडवटाइजिंग और भी बहुत सारे इनकम के श्रोत है.

अतुल परचूरे कार कलेक्शन: Atul Parchure Car Collection :-

अतुल परचूरे हिंदी सिनेमा के बहुत मशहूर अभिनेता है. अतुल परचूरे के पास कई लक्जरी गाड़िया है. आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ अतुल परचूरे के लक्जरी कार कलेक्शन के बारे में…

  • ऑडी क्यू 7: Audi Q7
  • जगुआर एफ -पेस: Jaguar F Pace
  • फोर्ड इकोस्पोर्ट: Ford Ecospoart

अतुल परचूरे मृत्यु: Atul Parchure Death :-

अतुल परचूरे का निधन 14 अक्टूबर 2024 को 57 साल की उम्र में निधन हो गया था. अतुल लंबे समय से लीवर कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे.

Read More

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
न्यूयार्क में घूमने के 10 सबसे बेहतरीन स्थान :- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में अनोखे तथ्य :- अगर आपको सोलो ट्रेवलिंग पसंद हैं, तो घूमे दुनियाँ के इन खूबसूरत देशों में :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे बेस्ट बीच रिसॉर्ट :- 2024 में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही हैं दुनियाँ के ये खूबसूरत देश :- ये है अमेरिका के 10 सबसे हॉट बीच :- पेरिस में घूमने के 10 सबसे खूबसूरत स्थान :- ये है सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे सुन्दर बीच :- छुट्टियां एन्जॉय करने के लिये अमेरिका के 10 सबसे बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में फैमिली के लिये 10 बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में कपल्स के लिये 10 बेहतरीन बीच :- भारत में ट्रैकिंग करने के लिये सबसे बेहतरीन ट्रैक, जहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे फेमस बीच :- जानिए अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो के बारे में :- भारत की एक ऐसी ट्रेन, जिसमे यात्रा करने पर नहीं लगता है किराया :- ये है भारत के 5 सबसे खूबसूरत रेल रूट, जिसकी खूबसूरती आप बयाँ नहीं कर सकते :- दिल्ली के नजदीक स्थित है ये 7 खूबसूरत नेशनल पार्क, देखे पूरी लिस्ट :- सोलो ट्रिप के लिये मशहूर है भारत की ये 8 स्थाने, देखे पूरी लिस्ट :- वृंदावन में बन रहा यह मंदिर, दुनियाँ का सबसे ऊंचा मंदिर है :- भारत के इन 5 खूबसूरत स्थानों पर फूलों को देखने के लिये आते है, भारी मात्रा में पर्यटक :-