Baba Siddiqui Biography Iftar Party: बाबा सिद्दीकी बायोग्राफी, परिवार, शिक्षा, राजनीतिक करियर, इफ्तार पार्टी, बॉलीवुड कनेक्शन, लाइफस्टाइल, नेटवर्थ, कार कलेक्शन, मृत्यु, जाने और भी बहुत कुछ…

Baba Siddiqui Biography Iftar Party: बाबा सिद्दीकी मुंबई के बहुत ही फेमस राजनेता हैं. ये कांग्रेस पार्टी के सदस्य के रूप में बांद्रा वेस्ट से लगातार तीन बार विधायक रहे थे. इन्होने राजनीति के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. और राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में भी बहुत योगदान रहा था. बाबा सिद्दीकी अपने इफ्तार पार्टी के लिये बहुत ज्यादा फेमस थे. इनकी इफ्तार पार्टी खुब सुर्खियाँ बटोरती थी. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ बाबा सिद्दीकी के बारे में और भी बहुत कुछ…

Table of Contents

बाबा सिद्दीकी: Baba Siddiqui :-

Baba Siddiqui Biography Iftar Party

 

Baba Siddiqui Biography Iftar Party: बाबा सिद्दीकी का जन्म 13 सितंबर 1958 को पटना, बिहार में हुआ था. इनका पूरा नाम जियाउद्दीन सिद्दीकी है. बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र के बहुत ही फेमस राजनेता है. बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र के बांद्रा वेस्ट से कांग्रेस पार्टी के सदस्य भी रहे थे. और विधान सभा में MLA के रूप में भी काम कर चुके है. बाबा सिद्दीकी ने अपने राजनीतिक करियर के दौरान बहुत सारे सामाजिक कार्यों में योगदान भी दिये है. बाबा सिद्दीकी बांद्रा वेस्ट से तीन बार विधायक भी रह चुके है. बाबा सिद्दीकी ने राजनीती में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. बाबा सिद्दीकी अपने रमजान के दिनों में इफ्तार पार्टी के लिये बहुत ज़्यादा फेमस रहे है. इनके इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार शामिल होते थे.

बाबा सिद्दीकी का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा: Baba Siddiqui Early life and Education :-

बाबा सिद्दीकी का जन्म 13 सितंबर 1958 को पटना, बिहार में हुआ था. बाबा सिद्दीकी अपनी प्रारम्भिक शिक्षा मुंबई के फेमस स्कूल सेंट एंड्रयूज़ हाई स्कूल से अपनी प्रारम्भिक शिक्षा पूरी की थी. और अपनी स्नातक की पढ़ाई बॉलिंग क्रिश्चियन कॉलेज से की थी. बाबा सिद्दीकी ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही राजनिती में आ गये थे. और सिद्दीकी कांग्रेस पार्टी से जुड़ गये थे. कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद बाबा सिद्दीकी ने दो बार म्युनिसिपल कॉरपोरेटर के रूप में काम किया था.

बाबा सिद्दीकी की राजनीतिक करियर: Baba Siddiqui’s Political Career :-

बाबा सिद्दीकी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस पार्टी के साथ किया था. बाबा सिद्दीकी बांद्रा युवा कांग्रेस के बाद 1980 में बांद्रा तालुका के महासचिव बने. 1982 में बाबा सिद्दीकी युवा कांग्रेस के बांद्रा तालुका के अध्यक्ष चुने गए थे. उसके बाद बाबा सिद्दीकी अपनी मेहनत से 1988 में मुंबई युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे. इसके बाद बाबा सिद्दीकी 1992 से लेकर 1997 के बीच दो कार्यकाल नगर निगम पार्षद के रूप में भी काम किया था. बाबा सिद्दीकी ने 8 फरवरी 2024 को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद 12 फरवरी 2024 को अजीत पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे.

बाबा सिद्दीकी विधानसभा सदस्य: Baba Siddiqui Assembly Member :-

बाबा सिद्दीकी 1999 में पहली बार बांद्रा वेस्ट से विधायक चुने गये. विधायक बनने के बाद बाबा सिद्दीकी धीरे धीरे राजनीतिक में अपनी पहचान और मजबूत बनाते गये. उसके बाद 2004 और 2009 में बाबा सिद्दीकी बांद्रा वेस्ट से विधायक चुने गये. बाबा बाबा सिद्दीकी 1999 में पहली बार बांद्रा वेस्ट से विधायक चुने गये. विधायक बनने के बाद बाबा सिद्दीकी धीरे धीरे राजनीतिक में अपनी पहचान और मजबूत बनाते गये. उसके बाद 2004 और 2009 में बाबा सिद्दीकी बांद्रा वेस्ट से विधायक चुने गये. सिद्दीकी लगातार तीन बार बांद्रा वेस्ट से विधायक चुने गये थे.

बाबा सिद्दीकी का मंत्रालय पद: Baba Siddiqui’s Ministry Post :-

बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख की सरकार में 2004 से 2008 के बीच बाबा सिद्दीकी खाद्य और नागरिक आपूर्ति और श्रम राज्य मंत्री के रूप में भी काम किया था.

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी: Baba Siddiqui’s Iftar Party :-

बाबा सिद्दीकी अपने इफ्तार पार्टी के लिये बहुत फेमस है. यह यह इफ्तार पार्टी हर साल रमजान के समय में की जाती है. इनके इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार जैसे- सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और भी बहुत सारे बॉलीवुड स्टार शामिल होते है. बाबा सिद्दीकी के इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड के अलावा बहुत सारे राजनीतीक हस्तियां और भी बहुत सारे लोग शामिल होते है. इफ्तार पार्टी मीडिया जगत खुब सुर्खियाँ बटोरती थी.

शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती: Shahrukh Khan and Salman Khan Friendship :-

बाबा सिद्दीकी हर साल अपने इफ्तार पार्टी के लिये बहुत ज़्यादा सुर्खियाँ बटोरते है. बाबा सिद्दीकी सबसे ज़्यादा सुर्खियाँ 2013 के इफ्तार पार्टी में बटोरीं थी. जब शाहरुख खान और सलमान खान उस समय एक दूसरे के दुश्मन थे. लेकिन उस समय बाबा सिद्दीकी की इस पार्टी शाहरुख खान और सलमान खान एक-दूसरे से मिले और गले लगे. बाबा सिद्दीकी ने इनकी दोस्ती करा दिया था. यह बात उस समय मीडिया में बहुत ज़्यादा सुर्खियाँ बटोर रही थी. ऐसा माना जाता था की यह इफ्तार पार्टी दोनों सितारों के बीच के झगड़ा को खत्म कर दिया था.

बाबा सिद्दीकी परिवार: Baba Siddiqui Family :-

Baba Siddiqui Biography Iftar Party

बाबा सिद्दीकी का परिवारिक जीवन बहुत ही सिंपल है. बाबा सिद्दीकी की पत्नी का नाम है शहज़ीन सिद्दीकी है. और इनके दो बच्चे है. एक लड़का है और एक लड़की है. बाबा सिद्दीकी के बेटे का नाम जीशान सिद्दीकी है जो अपने पिता की तरह राजनीती में सक्रिय है. और इनकी बेटी का नाम है अर्शिया सिद्दीकी है.अर्शिया अपने पिता और भाई की राजनीती कार्य में साथ देती है. आज मै आपको इनके फैमिली के बारे मैं बताने वाला हूँ.

पत्नी शहज़ीन सिद्दीकी: Wife Shahzeen Siddiqui :-

शहज़ीन सिद्दीकी बाबा सिद्दीकी की पत्नी है. शहज़ीन सिद्दीकी अपने परिवार के साथ ही रहती है. शहज़िन एक हॉउस वाइफ है. शहज़िन हमेशा बाबा सिद्दीकी के राजनीतिक और सामाजिक कार्यों में उनका साथ देती थी. और अपने परिवार की जिम्मेदारीयाँ को निभाती है. शहज़िन सिद्दीकी राजनीती से दूर रहती है.

बेटा जीशान सिद्दीकी: Son Zeeshan Siddiqui :-

Baba Siddiqui Biography Iftar Party

जीशान सिद्दीकी बाबा सिद्दीकी का बेटा है. जीशान अपने पिता की तरह राजनीती में एक्टिव है. जीशान कांग्रेस पार्टी के सदस्य है. जीशान सिद्दीकी युवाओ के बीच बहुत ज़्यादा फेमस है. जीशान सिद्दीकी अपने पिता के साथ राजनीतीक और सामाजिक कार्यों में भी भाग लेते है. जीशान सिद्दीकी के सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है. अपने सोशल मीडिया पर जीशान अपने राजनीतिक विचारों की साझा करते है.

बेटी अर्शिया सिद्दीकी: Daughter Arshia Siddiqui :-

अर्शिया सिद्दीकी बाबा सिद्दीकी की बेटी है.अर्शिया सिद्दीकी राजनीती से दूर रहती है. अर्शिया सिद्दीकी अपने पिता और भाई के सामाजिक कार्यों में उनका साथ देती है. अर्शिया अपने निजी ज़िन्दगी को बहुत ही सिंपल रखती है. अर्शिया सिद्दीकी अपने परिवार के बहुत करीब है. और अपने परिवार के साथ ही रहती है.

बाबा सिद्दीकी का सामाजिक कार्य: Baba Siddiqui’s Social Work :-

बाबा सिद्दीकी ने अपने राजनीतिक करियर के दौरान बहुत सारे सामाजिक कार्यों में भाग लिये है. बाबा सिद्दीकी ने अपने क्षेत्र में अस्पताल, स्कूल, सड़क इन सबकी स्थिति सुधारने के लिये बहुत सारे काम किये है. कोविड-19 के समय बाबा सिद्दीकी ने बहुत सारे मदद किये थे. गरीबों और जरुरतमंदो के लिये राशन, भोजन वितरण, दवाइयों और भी बहुत सारी चीजें गरीबों में वितरण किये थे. बाबा सिद्दीकी की प्राथमिकता हमेशा से रही है गरीबों और जरूरतमंदो के लिये बेहतर सुविधाएं प्रदान कराना.

बाबा सिद्दीकी का लाइफस्टाइल: Baba Siddiqui’s Lifestyle :-

बाबा सिद्दीकी का लाइफस्टाइल बहुत ही लग्जरी है. बाबा सिद्दीकी हर साल बॉलीवुड सितारों को पार्टी देते थे. इनकी इफ्तार पार्टी मुंबई में चर्चा का विषय बना रहता था. इनके पार्टी में बड़े बड़े स्टार शामिल होते थे. बाबा सिद्दीकी के पास एक से बढ़कर एक बहुत सारी लग्जरी गाड़ियां भी है. और इनके पास कई लग्जरी बंगला भी है. बाबा सिद्दीकी अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिये जाने जाते है.

बाबा सिद्दीकी नेट वर्थ: Baba Siddiqui’s Net Worth :-

बाबा सिद्दीकी का नेट वर्थ करोड़ो में है. साल 2018 में ईडी ने बाबा सिद्दीकी के 462 करोड़ रुपये अटैच किया था. और इसे मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जब्त किया गया था. बाबा सिद्दीकी और पिरामिड डेवलपर्स की करीब 462 करोड़ रुपये मूल्य के 33 फ्लैट जब्त किए गये थे. यह पूरी संपत्ति बांद्रा वेस्ट में स्थित है. चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में बाबा सिद्दीकी ने 76 करोड़ रुपये की संपत्ति की जानकारी दी थी. लेकिन उनके वास्तविक संपत्ति को लेकर अभी तक कोई सही जानकारी समाने नहीं आया है.

बाबा सिद्दीकी की कार कलेक्शन: Baba Siddiqui Car Collection :-

बाबा सिद्दीकी मुंबई के बहुत ही फेमस राजनेता हैं. बाबा सिद्दीकी अपने लग्जरी लाइफस्टाइल के लिये जाने जाते है. एक राजनेता और समाजसेवी के रूप में इनका बहुत योगदान रहा है. आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ बाबा सिद्दीकी के लग्जरी कार कलेक्शन के बारे में…

मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास: Mercedes-Benz S-Class :-

टाटा सफारी: Tata Safari :-

टोयोटा फॉर्च्यूनर: Toyota Fortuner :-

रेंज रोवर: Range Rover :-

ऑडी क्यू7: Audi Q7 :-

बाबा सिद्दीकी की मृत्यु: Baba Siddiqui’s Death :-

बाबा सिद्दीकी को 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई में उनके बेटे के कार्यालय के सामने रात को 9 बजे तीन हमलावरों ने गोली मार दी थी. इसके बाद बाबा सिद्दीकी को लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया. जहाँ पर डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बाबा सिद्दीकी 66 वर्ष के थे.

Read More

 

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
न्यूयार्क में घूमने के 10 सबसे बेहतरीन स्थान :- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में अनोखे तथ्य :- अगर आपको सोलो ट्रेवलिंग पसंद हैं, तो घूमे दुनियाँ के इन खूबसूरत देशों में :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे बेस्ट बीच रिसॉर्ट :- 2024 में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही हैं दुनियाँ के ये खूबसूरत देश :- ये है अमेरिका के 10 सबसे हॉट बीच :- पेरिस में घूमने के 10 सबसे खूबसूरत स्थान :- ये है सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे सुन्दर बीच :- छुट्टियां एन्जॉय करने के लिये अमेरिका के 10 सबसे बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में फैमिली के लिये 10 बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में कपल्स के लिये 10 बेहतरीन बीच :- भारत में ट्रैकिंग करने के लिये सबसे बेहतरीन ट्रैक, जहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे फेमस बीच :- जानिए अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो के बारे में :- भारत की एक ऐसी ट्रेन, जिसमे यात्रा करने पर नहीं लगता है किराया :- ये है भारत के 5 सबसे खूबसूरत रेल रूट, जिसकी खूबसूरती आप बयाँ नहीं कर सकते :- दिल्ली के नजदीक स्थित है ये 7 खूबसूरत नेशनल पार्क, देखे पूरी लिस्ट :- सोलो ट्रिप के लिये मशहूर है भारत की ये 8 स्थाने, देखे पूरी लिस्ट :- वृंदावन में बन रहा यह मंदिर, दुनियाँ का सबसे ऊंचा मंदिर है :- भारत के इन 5 खूबसूरत स्थानों पर फूलों को देखने के लिये आते है, भारी मात्रा में पर्यटक :-