औली:Auli :-
इसे भी पढ़े: एडवेंचर प्रेमियों के लिए भारत की 10 बेहतरीन जगहें, जहां आपको ज़रूर जाना चाहिए
औली उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. औली को भारत का स्विट्ज़रलैंड भी कहाँ जाता है. औली सबसे ज़्यादा फेमस स्कीइंग के लिये प्रसिद्ध है.औली अपने खूबसूरत बर्फ़ीली पहाड़ियां, हरे भरे मैदान, प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण, स्कीइंग, रोपवे के लिये मशहूर है. औली सोलो ट्रेवलर्स को बहुत ही ज़्यादा पसंद आता है. सोलो ट्रेवलर्स यहाँ पर कैंपिंग, ट्रैकिंग, स्कीइंग करने के लिये सबसे ज़्यादा आते है. औली में घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान है जैसे –गुरसो बुग्याल, नंदा देवी नेशनल पार्क, जोशीमठ और भी बहुत सारे स्थान है. औली का रोपवे राइड एशिया का दूसरा सबसे लम्बा रोपवे राइड है. यह रोपवे राइड जोशीमठ से औली के बीच चलता है.
औली घूमने का बेस्ट समय: Best time to visit Auli :-
औली घूमने जाने का सबसे अच्छा समय सर्दियों के दिनों में अक्टूबर से फरवरी तक का महीना और गर्मियों में मार्च से जून तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम मौसम काफ़ी अच्छा रहता है.
हम्पी: Hampi :-
इसे भी पढ़े: सोलो ट्रिप के लिए 5 शानदार जगहें और ट्रैवल गाइड
हम्पी कर्नाटक में स्थित बहुत ही खूबसूरत ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर है. हम्पी यूनेस्को के विश्व धरोहर में भी शामिल है. हम्पी अपने खूबसूरत मंदिरो, ऐतिहासिक धरोहर, विशाल खंडहरों, स्थापत्य कला के लिये पुरी दुनियाँ भर में प्रसिद्ध है. हम्पी 14वीं से 16वीं शताब्दी के बीच विजयनगर साम्राज्य की राजधानी भी थी. हम्पी सोलो ट्रेवलर्स और इतिहास प्रेमियों को बहुत ज़्यादा पसंद आता है. सोलो ट्रेवलर्स ज्यादातर हम्पी का इतिहास को जानने, कैंपिंग, रॉक क्लाइंबिंग और ट्रैकिंग करने के लिये आते है. हम्पी में घूमने के लिये भी बहुत सारे खूबसूरत और ऐतिहासिक स्थान है जैसे- विरुपाक्ष मंदिर, हेमकुटा हिल्स, विट्ठल मंदिर, पत्थर की रथ, मातंग हिल, राजा का बाजार, कमल महल और भी बहुत सारे एतिहासिक स्थान है.
हम्पी घूमने का बेस्ट समय: Best time to visit Hampi :-
हम्पी घूमने जाने का सबसे अच्छा समय सर्दियों के दिनों में अक्टूबर से फरवरी तक का महीना और गर्मियों के दिनों में मार्च से जून तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी ठंडा और सुवाहना हो जाता है.
मैक्लोडगंज: Mcleodganj :-
इसे भी पढ़े: दार्जिलिंग रोपवे राइड, कैसे करें बुकिंग, टिकट प्राइज, समय, कब जाये, कैसे जाये जाने सम्पूर्ण जानकारी
मैक्लोडगंज हिमाचल प्रदेश में स्थित बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. इस हिल स्टेशन को लिटिल ल्हासा भी कहाँ जाता है. मैक्लोडगंज अपने प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण, बौद्ध मठों, तिब्बती संस्कृति खूबसूरत झरने और एडवेंचर एक्टिविटी के लिये सबसे ज़्यादा मशहूर है. सोलो ट्रेवलर्स यहाँ पर तिब्बती संस्कृति को जानने और एडवेंचर एक्टिविटी करने के लिये आते है. यहाँ पर घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान है जैसे- दलाई लामा मंदिर, भागसूनाग वॉटरफॉल, त्सुगलाखांग कॉम्प्लेक्स, नामग्याल मठ, त्रियुंड ट्रेक, सेंट जॉन्स चर्च इन द वाइल्डरनेस और भी बहुत सारे स्थान है. मैक्लोडगंज में दलाई लामा का आधिकारिक निवास स्थान भी है. सोलो ट्रेवलर्स को मैक्लोडगंज बहुत ज़्यादा पसंद आता है.
मैक्लोडगंज घूमने का बेस्ट समय: Best time to Visit Mcleodganj :-
मैक्लोडगंज घूमने का सबसे अच्छा समय सर्दियों के दिनों में सितम्बर से नवंबर तक का महीना और गर्मियों के दिनों में मार्च से जून तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी ठंडा और सुवाहना होता है.
अलेप्पी: Alleppey :-
अलेप्पी केरल में स्थित बहुत ही खूबसूरत शहर है. अलेप्पी को पूर्व का वेनिस भी कहाँ जाता है. अल्लेपी अपने सुन्दर बैकवाटर, हाउसबोट क्रूज़, शांत वातावरण, खूबसूरत समुन्द्र तट, हरियाली और एडवेंचर एक्टिविटी के लिये मशहूर है. यहाँ पर आप बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी जैसे- पैरासेलिंग, सर्फिंग, बोट राइडिंग, बेट रेस और भी बहुत सारे एक्टिविटी कर सकते है. अलेप्पी में घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान है जैसे- मरारी बीच, कुमारकोम बैकवॉटर्स, अलेप्पी बीच, हाउसबोट क्रूज़, पाथिरामनल द्वीप और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. सोलो ट्रेवलर्स यहाँ पर बैकवॉटर में समय बिताने और एडवेंचर एक्टिविटी करने के लिये आते है.
अलेप्पी घूमने का बेस्ट समय: Best time to Visit Alleppey :-
अलेप्पी घूमने जाने का सबसे अच्छा समय सितम्बर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी सुवाहना होता है. वैसे तो आप पूरे साल में कभी भी घूमने के लिये जा सकते है.
उदयपुर: Udaipur :-
उदयपुर राजस्थान का बहुत ही खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर है. उदयपुर को झीलों का शहर भी कहाँ जाता है. उदयपुर अपने खूबसूरत महल, हवेलियां, राजस्थानी संस्कृति, झीलें और ऐतिहासिक किलो के लिये सबसे ज़्यादा मशहूर है. सोलो ट्रेवलर्स यहाँ पर शाही महलो, ऐतिहासिक किलो, राजस्थानी संस्कृति और झीलों को देखने के लिये आते है. उदयपुर में घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत स्थान है जैसे- सिटी पैलेस, सज्जनगढ़ पैलेस, लेक पिचोला, फतेह सागर झील, बागोर की हवेली, करणी माता मंदिर, सहेलियों की बाड़ी और भी बहुत खूबसूरत स्थान है.
उदयपुर घूमने का बेस्ट समय: Best time to Visit Udaipur :-
उदयपुर घूमने जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी ठंडा और सुवाहना होता है. वैसे तो आप पूरे साल में कभी भी उदयपुर घूमने के लिये जा सकते है.
Read More
- नेपाल में घूमे इन 4 खूबसूरत स्थानों पर, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
- सर्दियों में घूमने के लिए महाराष्ट्र की ये 5 खूबसूरत जगहें, जानें पूरी डिटेल :-
- कनाडा में घूमने के 8 खूबसूरत स्थान :-