Oscar Award 2024: बिली इलिश ने रचा इतिहास,तोड़ा 87 साल पुराना रिकॉर्ड :-

Oscar Award 2024 : 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स में सिंगर Billie Eilish ने अपने 22 साल की आयु में अपना दूसरा ऑस्कर अवॉर्ड जीता है और इसके साथ ही उन्होंने 87 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। Billie Eilish को ‘बार्बी’ के ‘व्हाट वाज आई मेड फॉर’ के लिए बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर 2024 में मिला है.जो उनका दूसरा ऑस्कर है; पहला ऑस्कर उन्होंने 2021 में जीता था बीली इलिश ने 87 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर ऑस्कर जीतने में दूसरी बार नया इतिहास रचा है.

Billie Eilish
बिली इलिश ने रचा इतिहास

बिली इलिश ने रचा इतिहास 2024 के ऑस्कर में 22 साल की सिंगर बिली इलिश ने ‘बार्बी’ के ‘व्हाट वाज आई मेड फॉर’ के लिए ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड जीता. उनके साथ सिंगर फिनीस को भी बेहद हिट फिल्म ‘बार्बी’ के ओरिजनल साउंडट्रैक के लिए अवॉर्ड मिला है. Billie Eilish और फिनीस ओ’कोनेल ने बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया हैं, जिसमें 22 साल की बिली ने सबसे कम उम्र में दो ऑस्कर जीते हैं. बीली एलिश ने अवार्ड सेरेमनी में इस गाने पर परफॉर्म किया. जिससे सभी मंत्रमुग्ध हो गए और लोगो ने खड़े होकर तालियां भी बजाईं.

स्टेज पर भावुक हुई बिली इलिश :-

जब स्टेज पर Billie Eilish अवॉर्ड लेने पहुंचती है. तो Billie Eilish बहुत भावुक होती है. बिली इलिश ने माइक संभालते हुए कहा ‘मैं बहुत भाग्यशाली और सम्मानित महसूस कर रही हूं और मेरे हार्ड वर्क का इतना अच्छा रिजल्ट मिला मुझे बहुत खुशी हो रही है.आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद मुझे इतना प्यार देने के लिए और मेरे गाने को इतना पसंद करने के लिए. इससे पहले साल 2021 में उनके भाई-बहन की टीम ने डेनियल क्रेग स्टारर जेम्स बॉन्ड मूवी में ‘नो टाइम टू डाई’ गाने के लिए बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर जीता था.

इस सिंगर का तोड़ा रिकॉर्ड बिली इलिश ने :-

22 साल की Billie Eilish ने 87 साल पुराना रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अपना दूसरा ऑस्कर जीता है. जिससे उन्होंने 22 साल की आयु में सबसे कम उम्र में दो बार ऑस्कर विनर बनकर इतिहास रच दिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड लुइस रेनर के पास था. ज़ब वो 28 साल की थी तब उन्होंने अपना दूसरा ऑस्कर जीता था. बिली इलिश और ओ’कोनेल ने पहले ही ग्रैमी और गोल्डन ग्लोब्स जीत लिए हैं.उन्होंने ‘व्हाट वाज आई मेड फॉर’ के लिए सोसाइटी ऑफ कम्पोजर्स एंड लिरिसिस्ट्स पुरस्कार भी हासिल किया है.

ओपेनहाइमर को मिला इतने अवार्ड :-

ओपेनहाइमर’ ने अब तक सबसे ज्यादा 7 ऑस्कर अवॉर्ड्स जीते हैं. जबकि ‘पुअर थिंग्स’ ने अपने नाम पर 4 अवॉर्ड्स दर्ज किए हैं.

बेस्ट फ़िल्म – ओपेनहाइमर

बेस्ट डायरेक्टर – क्रिस्टोफर नोलन ( ओपेनहाइमर )

बेस्ट एक्टर  – किलियन मर्फी ( ओपेनहाइमर )

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – रॉबर्ट डाउनी जूनियर  ( ओपेनहाइमर )

बेस्ट एक्ट्रेस – एमा स्टोन को (पुअर थिंग्स’ फिल्म के लिए )

बेस्ट फ़िल्म सिनेमैटोग्राफी – ओपेनहाइमर 

 बेस्ट ओरिजिनल स्कोर – लुडविग गोरान्सन ( ओपेनहाइमर )

बेस्ट फ़िल्म एडिटिंग – ओपेनहाइमर

Read More:

    Leave a comment

    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Instagram Group Join Now
    न्यूयार्क में घूमने के 10 सबसे बेहतरीन स्थान :- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में अनोखे तथ्य :- अगर आपको सोलो ट्रेवलिंग पसंद हैं, तो घूमे दुनियाँ के इन खूबसूरत देशों में :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे बेस्ट बीच रिसॉर्ट :- 2024 में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही हैं दुनियाँ के ये खूबसूरत देश :- ये है अमेरिका के 10 सबसे हॉट बीच :- पेरिस में घूमने के 10 सबसे खूबसूरत स्थान :- ये है सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे सुन्दर बीच :- छुट्टियां एन्जॉय करने के लिये अमेरिका के 10 सबसे बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में फैमिली के लिये 10 बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में कपल्स के लिये 10 बेहतरीन बीच :- भारत में ट्रैकिंग करने के लिये सबसे बेहतरीन ट्रैक, जहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे फेमस बीच :- जानिए अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो के बारे में :- भारत की एक ऐसी ट्रेन, जिसमे यात्रा करने पर नहीं लगता है किराया :- ये है भारत के 5 सबसे खूबसूरत रेल रूट, जिसकी खूबसूरती आप बयाँ नहीं कर सकते :- दिल्ली के नजदीक स्थित है ये 7 खूबसूरत नेशनल पार्क, देखे पूरी लिस्ट :- सोलो ट्रिप के लिये मशहूर है भारत की ये 8 स्थाने, देखे पूरी लिस्ट :- वृंदावन में बन रहा यह मंदिर, दुनियाँ का सबसे ऊंचा मंदिर है :- भारत के इन 5 खूबसूरत स्थानों पर फूलों को देखने के लिये आते है, भारी मात्रा में पर्यटक :-