International Women Day 2024: महिला दिवस के मौके पर देखे ये बेहतरीन हिन्दी फिल्मे :-

International Women Day 2024: पूरी दुनियाँ में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. ये दिन महिलाओं के उनके योगदान और साहस को समर्पित है. आज महिलाये कला से लेकर खेल,बिजनेस से लेकर टेक्नोलॉजी हर क्षेत्र में महिलाओं ने झंडे गाड़े हैं.बॉलीवुड में भी महिलाओं का महत्व न केवल उनकी अभिनय कलाओं के माध्यम से है, बल्कि वे फिल्म उद्योग में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.

International Women Day 2024:

क्वीन: Queen ( 2013 ) :-

International Women Day: क्वीन एक बॉलीवुड हिंदी फिल्म है.यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के डायरेक्टर विकास भल थे. इस फिल्म का मुख्य किरदार कंगना रनौत ने निभाया था. इस फिल्म की कहानी एक छोटे से शहर में रहने वाली एक लड़की की है. जो अपनी शादी से एक दिन पहले अपने मंगेतर द्वारा छोड़ दी जाती है. जो अपनी आत्मविश्वास को खो बैठती है. हार मानने के बजाय वह अपने होने वाले पति के बिना हनीमून पर निकल जाती है.जिससे उसका जीवन बदल जाता है.

छपाक: Chhpaak (2020 ) :-

International Women Day: छपाक एक बॉलीवुड हिंदी फिल्म है.ये फ़िल्म 2020 में रिलीज हुई थी. इस फ़िल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया था. इस फिल्म का मुख्य किरदार दीपिका पादुकोण ने निभाया था. यह फिल्म एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के ज़िन्दगी पर आधारित है. जिन पर 15 वर्ष की अवस्था में नईम खान नामक एक 34 वर्षीय व्यक्ति ने विवाह का प्रस्ताव ठुकरा देने के बाद लक्ष्मी अग्रवाल के ऊपर तेजाब फेंक दिया था.

थप्पड़: Thappad ( 2020 ) :-

International Women Day: थप्पड़ एक बॉलीवुड हिंदी फिल्म है. यह फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया था. इस फिल्म का मुख्य किरदार तापसी पन्नू ने निभाया था. इस फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला की है जो अपने पति के थप्पड़ मारे जाने के बाद घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाती है.पत्नी अपने स्वाभाविक और सामाजिक स्तर पर इस सवाल का सामना करने का साहस करती है.

नीरजा Neerja ( 2016 ) :-

नीरजा एक बॉलीवुड हिंदी फिल्म है. यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन राम माधवानी ने किया था. इस फिल्म का मुख्य किरदार सोनम कपूर ने निभाया था. यह फिल्म नीरजा भनोट के जीवन पर आधारित है. जिसने 1986 में एक विमान सेवा की एक उड़ान में आतंकवादियों से यात्रियों की रक्षा करते हुए अपनी जान गवा दी थी.

गुंजन सक्सेना,द कारगिल गर्ल: Gunjan Saxena: The Kargil Girl(2020) :-

International Women Day: गुंजन सक्सेना एक बॉलीवुड हिंदी फिल्म है. यह फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा ने किया था. इस फिल्म का मुख्य किरदार जान्हवी कपूर ने निभाया था. यह फ़िल्म भारतीय वायु सेवा गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित है. कारगिल गर्ल के नाम से मशहूर गुंजन सक्सेना 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ हुए करगिल युद्ध में शामिल भारत की ओर से एकमात्र पहली महिला थीं.

मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे: Mrs. Chatterjee vs Norway (2023) :-

International Women Day: मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे एक बॉलीवुड हिंदी फिल्म है. यह फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन आशिमा चिब्बर ने किया था. इस फिल्म का मुख्य किरदार रानी मुखर्जी ने निभाया था. यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म में एक मां अपने बच्चे को पाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ती है. इस फ़िल्म में भारतीय कपल के बच्चों की कस्टडी नॉर्वे की सरकार ने छीन ली थी. जिस मां के बच्चे उससे छिन जाएं और चेहरा देखने तक को ना मिले, उस मां के दुख-दर्द, तड़प और पीड़ा को बयां करती है ये फिल्म मिसेज़ चटर्जी वर्सेस नॉर्वे.

Read More:

 

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
हॉलीवुड की टॉप 10 नई फिल्में: 2024 की सबसे बड़ी हिट्स, जो आपको जरूर देखनी चाहिए हिंदी में देखे हॉलीवुड की टॉप 10 बेहतरीन फिल्में :- ये है हॉलीवुड की टॉप 10 हिस्टोरिकल मूवीज :- हिंदी में देखे हॉलीवुड की इन हिस्टोरिकल मूवीज को, देखे पुरी लिस्ट :- ये है हॉलीवुड की सबसे बेस्ट हिस्टोरिकल मूवीज :- हॉलीवुड की सबसे बेहतरीन ऐतिहासिक फिल्में जम्मू कश्मीर की धड़कन सिमरन सिंह के बारे में रोचक तथ्य :- मनमोहन सिंह की जीवनी :- मनमोहन सिंह के बारे में रोचक तथ्य :- स्विट्ज़रलैंड में पर्यटको को रुकने के लिये 10 सबसे बेस्ट जगह :- ये हैं स्विट्ज़रलैंड में घूमने के लिये सबसे बेहतरीन स्थान :- स्विट्ज़रलैंड में घूमने के 10 खूबसूरत स्थान :- न्यूयार्क में घूमने के 10 सबसे बेहतरीन स्थान :- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में अनोखे तथ्य :- अगर आपको सोलो ट्रेवलिंग पसंद हैं, तो घूमे दुनियाँ के इन खूबसूरत देशों में :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे बेस्ट बीच रिसॉर्ट :- 2024 में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही हैं दुनियाँ के ये खूबसूरत देश :- ये है अमेरिका के 10 सबसे हॉट बीच :- पेरिस में घूमने के 10 सबसे खूबसूरत स्थान :- ये है सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे सुन्दर बीच :-