Carolina Goswami Biography प्रारंभिक जीवन, करियर, पति, यूट्यूब, कैरोलिना का ध्रुव राठी के खिलाफ आरोप, जाने पूरी जानकारी :-

Carolina Goswami Biography: कैरोलिना गोस्वामी एक बहुत ही फेमस यूट्यूबर है. कैरोलिना अपनी वीडियो के कारण ध्रुव राठी से बहुत ज़्यादा विवादों में रही है. कैरोलिना गोस्वामी एक पोलिश नागरिक है. और इनके पति एक भारतीय है. कैरोलिना को भारतीय संस्कृति से बहुत ज़्यादा लगाव है. आज मै आपको बताने वाला कैरोलिना गोस्वामी के बारे में और भी बहुत कुछ…

कैरोलिना गोस्वामी: Carolina Goswami :-

Carolina Goswami Biography

कैरोलिना गोस्वामी बहुत ही फेमस यूट्यूबर है. कैरोलिना गोस्वामी एक पोलिश नागरिक है. और ओवरसीज सिटीजन ऑफ़ इंडिया के कार्ड धारक है. कैरोलिना गोस्वामी अपने हसबैंड और बच्चों के साथ भारत में रहती है. कैरोलिना गोस्वामी का एक यूट्यूब चैनल है. जिसका नाम इंडिया इन डिटेल्स के नाम से है. कैरोलिना के यूट्यूब चैनल पर लगभग 1.12 मिलियन से ज़्यादा के सब्सक्राइबर है. अपने यूट्यूब चैनल को कैरोलिना और उनके पति दोनों एक साथ मिलकर वीडियो बनाते है और अपने चैनल पर पोस्ट करते है. फैंस इनके वीडियो के दीवाने है.

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा: Early life and Education :-

कैरोलिना गोस्वामी का जन्म पोलैंड में हुई थी इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पोलैंड में से पूरी की है. उसके बाद कॉलेज कज पढ़ाई के लिये कैरोलिना अमेरिका चली गयी. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कैरोलिना का सोशल मीडिया के तरफ रुझान हुआ. कैरोलिना को भारत से भी बहुत गहरा लगाव है. इसलिए कैरोलिना अपने यूट्यूब वीडियो में भारत के बारे में बहुत सारे विचार व्यक्त करती है.

कैरोलिना गोस्वामी का करियर: Carolina Goswami’s Career :-

Carolina Goswami Biography

कैरोलिना गोस्वामी पढ़ाई पूरी होने के बाद यूट्यूब पर अपने करियर की शुरुआत किया था. अपने यूट्यूब चैनल पर कैरोलिना भारतीय संस्कृति और परम्पराओ के बारे में अपने बिचार बताती है. कैरोलीन अपना वीडियो ज़्यादातर भारत के बारे में बनाती है. अपने वीडियो में कैरोलिना भारतीय संस्कृति, भारतीय चुनाव, समाज, जातिवाद, मीडिया और बहुत सारी चीजों पर अपने विचार व्यक्त करती रहती है. उनके वीडियो को देखकर दर्शक सोचने को मजबूर हो जाते है. कैरोलिना गोस्वामी और उनके पति एक साथ मिलकर अपने यूट्यूब चैनल को चलाते है.

कैरोलिना गोस्वामी के पति: Carolina Goswami’s Husband :-

कैरोलिना गोस्वामी के पति का नाम अनमोल गोस्वामी है. अनमोल भारत के रहने वाले है. कैरोलिना की अनमोल से मुलाक़ात होने के बाद कैरोलिना का भारत की संस्कृति और भारत के प्रति बहुत गहरा लगाव होने लगा था. कैरोलिना ने अनमोल से शादी करने के बाद इनके पति अनमोल ने भारतीय संस्कृति, रीति-रिवाजों और परंपराओं के बारे में बहुत ही अच्छे से रूबरू कराया. इसके बाद कैरोलिना अपने पति के साथ भारत में ही रहने लगी. भारतीय संस्कृति से प्रेरित होने के बाद कैरोलिना और उनके पति ने यूट्यूब चैनल इंडिया इन डिटेल्स की शुरुआत किया.

कैरोलिना का ध्रुव राठी के खिलाफ आरोप: Carolina’s Allegations Against Dhruv Rathi :-

Carolina Goswami Biography

 

कैरोलिना गोस्वामी और इनके पति ने ध्रुव राठी पर आरोप लगाया की वह झूठ बोलते है. ध्रुव राठी के वीडियो भारत में हिंसा को बढ़ावा देता है. कैरोलिना गोस्वामी ने ध्रुव राठी के ऊपर कई वीडियो बनाये है. इनके वीडियो बनाने के बाद ध्रुव राठी के फैंस ने इनके ऊपर हमला किया, बहुत सारी धमकियां भी दिये और इनके कार के साथ तोड़ फोड़ भी किया गया था. कैरोलिना गोस्वामी और इनके पति ने मई में भारतीय सरकार से सुरक्षा की मांग की थी.

कैरोलिना गोस्वामी को मिली है 220 से ज़्यादा धमकियां: Carolina Goswami has Received more than 220 Threats :-

कैरोलिना गोस्वामी और उनके पति को ध्रुव राठी के फैंस के तरफ से लगभग 220 से ज्यादा की धमकियां अब तक मिल चुकी है. ये धमकियां कैरोलिना गोस्वामी और उनके पति को ध्रुव राठी के ऊपर वीडियो बनाने के बाद मिलना स्टार्ट हो गया था. कैरोलिना ने अपने यूट्यूब चैनल इंडिया इन डिटेल्स पर ध्रुव राठी के वीडियो को गलत बताया है. और आरोप लगाया है की ध्रुव राठी के वीडियो भारत में हिंसा को बढ़ावा दे रही है.

जर्मनी में हुआ था हमला: There was an attack in Germany :-

कैरोलिना गोस्वामी और उनके पति ने दावा किया है. ध्रुव राठी के फैंस ने हम पर हमला किया था. यह हमला कैरोलिना गोस्वामी पर 2023 में किया गया था. हमले के दौरान ध्रुव राठी के फैंस ने कैरोलिना गोस्वामी के कार की तोड़फोड़ किये और उनके मोबाइल फ़ोन और भी बहुत सारे सामानो को इनसे लूट लिया गया था. कैरोलिना गोस्वामी और उनके पति ने ध्रुव राठी के ऊपर बहुत सारी वीडियो बनाई है. जिसमे कैरोलिना ने ध्रुव राठी के ऊपर झूठ बोलने के आरोप लगाये है. जिसकी वजह से ध्रुव राठी के फैंस ने इनके ऊपर हमला किया था.

सोशल मीडिया: Social Media :-

कैरोलिना गोस्वामी के सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों में फॉलोअर्स है. फैंस इनके वीडियो के दीवाने है. कैरोलिना सोशल मीडिया पर बहुत ज़्यादा एक्टिव रहती है. आज मै आपको बताने वाला हूँ कैरोलिना गोस्वामी के सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में…

यूट्यूब: Youtube :-

कैरोलिना गोस्वामी और उनके पति एक साथ मिलकर एक यूट्यूब चैनल चलाते है. इनके यूट्यूब चैनल का नाम इंडिया इन डिटेल्स है. इनके यूट्यूब चैनल पर लगभग 1.12 मिलियन से ज़्यादा के सब्सक्राइबर है. अपने यूट्यूब चैनल पर कैरोलिना भारत से रिलेटेड वीडियो बनाती है. फैंस इनके वीडियो के दीवाने है. इनके वीडियो पोस्ट करते ही लाखों मिलियन में व्यूज आते है.

यूट्यूब चैनल लिंक: Youtube Channel Link :-

https://youtube.com/@indiaindetails?si=Oi-aum1_cOJtJNi1

फेसबुक: Facebook :-

कैरोलिना गोस्वामी के फेसबुक पेज का नाम इंडिया इन डिटेल्स है. इनके फेसबुक पेज पर लगभग 5.4 लाख से ज़्यादा के फॉलोअर है. फेसबुक पेज कैरोलिना गोस्वामी और उनके पति साथ में मिलकर करते है. इनके फेसबुक पेज पर लाखों में व्यूज आते है. और इनके वीडियो का फैंस बेसब्री से इंतजार करते है.

फेसबुक पेज लिंक: Facebook Page Link :-

https://www.facebook.com/indiaindetails

इंस्टाग्राम: Instagram :-

कैरोलिना गोस्वामी के इंस्टाग्राम पेज का नाम indiaindetails है. इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग 562k से ज्यादा के फॉलोअर है. कैरोलिना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर अपने फोटो और वीडियो को पोस्ट करती रहती है. और अपने हसबैंड और बच्चें के साथ रील्स भी शेयर करती रहती है. फैंस इनके पोस्ट की बेसब्री से इंतजार करते है.

इंस्टाग्राम पेज लिंक: Instagram Page Link :-

https://www.instagram.com/indiaindetails?igsh=MXZoYm5oZ2x6eG5jeA==

Read More

 

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
न्यूयार्क में घूमने के 10 सबसे बेहतरीन स्थान :- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में अनोखे तथ्य :- अगर आपको सोलो ट्रेवलिंग पसंद हैं, तो घूमे दुनियाँ के इन खूबसूरत देशों में :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे बेस्ट बीच रिसॉर्ट :- 2024 में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही हैं दुनियाँ के ये खूबसूरत देश :- ये है अमेरिका के 10 सबसे हॉट बीच :- पेरिस में घूमने के 10 सबसे खूबसूरत स्थान :- ये है सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे सुन्दर बीच :- छुट्टियां एन्जॉय करने के लिये अमेरिका के 10 सबसे बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में फैमिली के लिये 10 बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में कपल्स के लिये 10 बेहतरीन बीच :- भारत में ट्रैकिंग करने के लिये सबसे बेहतरीन ट्रैक, जहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे फेमस बीच :- जानिए अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो के बारे में :- भारत की एक ऐसी ट्रेन, जिसमे यात्रा करने पर नहीं लगता है किराया :- ये है भारत के 5 सबसे खूबसूरत रेल रूट, जिसकी खूबसूरती आप बयाँ नहीं कर सकते :- दिल्ली के नजदीक स्थित है ये 7 खूबसूरत नेशनल पार्क, देखे पूरी लिस्ट :- सोलो ट्रिप के लिये मशहूर है भारत की ये 8 स्थाने, देखे पूरी लिस्ट :- वृंदावन में बन रहा यह मंदिर, दुनियाँ का सबसे ऊंचा मंदिर है :- भारत के इन 5 खूबसूरत स्थानों पर फूलों को देखने के लिये आते है, भारी मात्रा में पर्यटक :-