Donald Trump Biography Net Worth Age, फैमिली, शिक्षा, और राजनैतिक करियर की पूरी जानकारी :-

Donald Trump Biography Net Worth Age: डॉनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के राष्ट्रपति है. डॉनाल्ड ट्रम्प एक अमेरिकन बिजनेसमैन, रियल स्टेट कारोबारी,राजनेता, टीवी पर्सनालिटी और लेखक है. डॉनाल्ड ट्रम्प ने पेनसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. आज मै आपको बताने वाला हूँ डॉनाल्ड ट्रम्प के बारे में और भी बहुत कुछ…

डोनाल्ड ट्रम्प: Donald Trump :-

Donald Trump Biography Net Worth Age

डोनाल्ड ट्रम्प का जन्म 14 जून 1946 को क्वींस न्यूयार्क सिटी अमेरिका में हुआ था. डॉनाल्ड ट्रम्प एक अमेरिकन बिजनेसमैन, रियल स्टेट कारोबारी,राजनेता, टीवी पर्सनालिटी और लेखक है. डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किये है. जिसका कार्यकाल 2017 से 2021 तक रहा था. डोनाल्ड ट्रम्प एक बार फिर 2024 में अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गये है.

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा: Early Life and Education :-

Donald Trump Biography Net Worth Age

डोनाल्ड ट्रम्प का जन्म अमेरिका के एक बिजनेसमैन परिवार में हुआ था. इनके पिता का नाम फ्रेड ट्रम्प है और इनके पिता न्यूयार्क के रियल एस्टेट बिजनेसमैन थे. डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा न्यूयॉर्क मिलिट्री अकादमी से किये है. और आगे की पढ़ाई फोर्डहम यूनिवर्सिटी से किया है. इसके बाद इन्होंने 1968 में पेनसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है.

डोनाल्ड ट्रम्प के माता-पिता: Donald Trump’s Parents :-

डोनाल्ड ट्रम्प के पिता का नाम फ्रेड ट्रम्प है और इनके पिता एक रियल एस्टेट बिजनेसमैन है. डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने पिता से रियल एस्टेट बिज़नेस का काम सीखा और फिर अपना बिज़नेस खड़ा किया. डोनाल्ड ट्रम्प के माता का नाम मैरी ऐनी मैकलियोड ट्रम्प है और इनकी मां स्कॉटलैंड से है.

डोनाल्ड ट्रम्प के भाई-बहन: Donald Trump’s Siblings :-

  • डोनाल्ड ट्रम्प के बड़ी बहन का नाम मैरीऐनी ट्रम्प बैरी है और इनकी बहन अमेरिकी अदालत की सीनियर जज है.
  • डोनाल्ड ट्रम्प के बड़े भाई का नाम फ्रेड ट्रम्प जूनियर है. लेकिन शराब और नशे के लत के कारण 1981 में इनके भाई की मृत्यु हो गयी थी.
  • डोनाल्ड ट्रम्प की छोटी बहन का नाम एलिजाबेथ ट्रम्प ग्रॉ है.

डोनाल्ड ट्रम्प की पत्नी और बच्चे: Donald Trump’s Wife and Children :-

डोनाल्ड ट्रम्प ने कुल तीन शादियाँ की है और डोनाल्ड ट्रम्प के तीनो पत्नियों से कुल पांच बच्चें है. आज मै आपको बताने वाला हूँ डोनाल्ड ट्रम्प की पत्नी और बच्चों के बारे में..

पहली पत्नी: First Wife :-

डोनाल्ड ट्रम्प के पहली पत्नी का नाम इवाना ट्रम्प है. इवाना चेकोस्लोवाकिया की मॉडल और पूर्व ओलंपिक एथलीट थी. डोनाल्ड ट्रम्प ने इवाना ट्रम्प से 1977 में शादी की थी और 1992 में इनका तलाक हो गया था.

डोनाल्ड ट्रम्प के पहली पत्नी के बच्चे: Donald Trump’s Children From His First Wife :-

डोनाल्ड ट्रम्प के पहली पत्नी से तीन बच्चे बच्चें है. जिनका नाम डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर, इवांका ट्रम्प और एरिक ट्रम्प है. डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन के उपाध्यक्ष है और अपने पिता के बिज़नेस को देखते है. इवांका ट्रम्प भी अपने पिता के बिज़नेस को देखती है और अपने पिता के वरिष्ठ सलाहकार भी है. और एरिक ट्रम्प भी ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है.

दूसरी पत्नी: Secound Wife :-

डोनाल्ड ट्रम्प के दूसरी पत्नी का नाम मार्ला मेपल्स है. मार्ला मेपल्स हॉलीवुड की एक अभिनेत्री और टेलीविजन पर्सनालिटी हैं. डोनाल्ड ट्रम्प ने मार्ला मेपल्स से 1993 में शादी की थी और इनका 1999 में तलाक हो गया था.

डोनाल्ड ट्रम्प के दूसरी पत्नी के बच्चे: Donald Trump’s Children From His Secound Wife :-

डोनाल्ड ट्रम्प के दूसरी पत्नी से एक लड़की है. जिसका नाम टिफनी ट्रम्प है. टिफनी ट्रम्प ने कानून की पढ़ाई की है. और राजनीति में रूचि रखती है.

तीसरी पत्नी: Third Wife :-

डोनाल्ड ट्रम्प के तीसरी पत्नी का नाम मेलानिया ट्रम्प है. मेलानिया ट्रम्प स्लोवेनियाई-अमेरिकी मॉडल और फैशन डिजाइनर रही है. मेलानिया ट्रम्प 2017 से 2021 तक सयुंक्त राज्य अमेरिका की प्रथम महिला भी रहीं है. डोनाल्ड ट्रम्प ने मेलानिया ट्रम्प से 2005 में शादी किये थे. और वर्तमान में डोनाल्ड ट्रम्प की पत्नी मेलानिया ट्रम्प ही है.

डोनाल्ड ट्रम्प के तीसरी पत्नी के बच्चे: Donald Trump’s Children From His Third Wife :-

डोनाल्ड ट्रम्प के तीसरी पत्नी से एक लड़का है. जिसका नाम बैरोन ट्रम्प है. बैरोन ट्रम्प अधिकतर अपने मां के साथ रहता है.

डोनाल्ड ट्रम्प का राजनीतिक जीवन: Donald Trump’s Political Life :-

Donald Trump Biography Net Worth Age

डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी राजनीति में रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य है. डोनाल्ड ट्रम्प ने 2015 में रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने का फैसला किया . डोनाल्ड ट्रम्प ने हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ 2016 का चुनाव जीते. और 20 जनवरी 2017 को सयुंक्त राज्य अमेरिका के 45 वे राष्ट्रपति बने. इसके बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने 2020 में फिर चुनाव लड़ा लेकिन इस बार डोनाल्ड ट्रम्प को जो बाईडेन से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद 2024 में डोनाल्ड ट्रम्प ने कमला हैरीश खिलाफ चुनाव लड़ा और यह चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प जीत गये. और अमेरिका के 47 वे राष्ट्रपति बन गये.

रिपब्लिकन पार्टी: Republican Party :-

1854 में रिपब्लिकन पार्टी का स्थापना हुई थी. रिपब्लिकन पार्टी अमेरिका की सबसे पुरानी और बड़ी पार्टी है. इस पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथी है. यह पार्टी रूढ़िवादी विचार धारा को प्रतिनिधित्व करती है. लोग इस पार्टी को रिपब्लिकन्स या जीओपी भी कहते है.

डोनाल्ड ट्रम्प की आयु: Donald Trump Age :-

डोनाल्ड ट्रम्प का जन्म 14 जून 1946 को न्यूयार्क सिटी अमेरिका में हुआ था. डोनाल्ड ट्रम्प के जन्मतिथि के अनुसार 2024 तक इनकी उम्र 78 साल है.

डोनाल्ड ट्रम्प का नेट वर्थ: Donald Trump Net Worth :-

डोनाल्ड ट्रम्प का नेटवर्थ 2024 तक लगभग 6.6 बिलियन डॉलर से लेकर 7.7 बिलियन डॉलर के बीच में है. डोनाल्ड ट्रम्प के कमाई का मुख्य श्रोत रियल स्टेट बिज़नेस, होटल, कसीनो, गोल्फ कोर्स और भी बहुत सारे बिज़नेस है. जिससे डोनाल्ड ट्रम्प की कमाई होती है.

Read More

 

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
न्यूयार्क में घूमने के 10 सबसे बेहतरीन स्थान :- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में अनोखे तथ्य :- अगर आपको सोलो ट्रेवलिंग पसंद हैं, तो घूमे दुनियाँ के इन खूबसूरत देशों में :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे बेस्ट बीच रिसॉर्ट :- 2024 में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही हैं दुनियाँ के ये खूबसूरत देश :- ये है अमेरिका के 10 सबसे हॉट बीच :- पेरिस में घूमने के 10 सबसे खूबसूरत स्थान :- ये है सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे सुन्दर बीच :- छुट्टियां एन्जॉय करने के लिये अमेरिका के 10 सबसे बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में फैमिली के लिये 10 बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में कपल्स के लिये 10 बेहतरीन बीच :- भारत में ट्रैकिंग करने के लिये सबसे बेहतरीन ट्रैक, जहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे फेमस बीच :- जानिए अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो के बारे में :- भारत की एक ऐसी ट्रेन, जिसमे यात्रा करने पर नहीं लगता है किराया :- ये है भारत के 5 सबसे खूबसूरत रेल रूट, जिसकी खूबसूरती आप बयाँ नहीं कर सकते :- दिल्ली के नजदीक स्थित है ये 7 खूबसूरत नेशनल पार्क, देखे पूरी लिस्ट :- सोलो ट्रिप के लिये मशहूर है भारत की ये 8 स्थाने, देखे पूरी लिस्ट :- वृंदावन में बन रहा यह मंदिर, दुनियाँ का सबसे ऊंचा मंदिर है :- भारत के इन 5 खूबसूरत स्थानों पर फूलों को देखने के लिये आते है, भारी मात्रा में पर्यटक :-