Gangotri Dham Yatra Travel Guide 2025: गंगोत्री भारत के उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले में स्थित बहुत ही पवित्र तीर्थ स्थल है. गंगोत्री उत्तराखंड में स्थित चार धामों में से एक है. यह पवित्र स्थान गंगा नदी का उद्गम स्थल माना जाता है. तो आइये आज मैं आपको बताने वाला गंगोत्री की यात्रा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी..
गंगोत्री: Gangotri :-
गंगोत्री उत्तराखंड में स्थित बहुत ही पवित्र स्थान है. गंगोत्री उत्तराखंड के चार धामों में से एक है. गंगोत्री समुन्द्र तल से लगभग 10000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. गंगोत्री धाम भागीरथी नदी के किनारे स्थित है. यह पवित्र स्थान गंगा नदी का उद्गम स्थल माना जाता है. यह मंदिर माँ गंगा को समर्पित है यहाँ पर माँ गंगा की पूजा की जाती है. गंगोत्री की प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण, हरियाली और बर्फ से ढकी चोटियाँ पर्यटको का दिल जीत लेगा. हर साल भारी मात्रा में श्रद्धालु यहाँ पर दर्शन करने के पूजन करने के लिये आते है.
गंगोत्री का धार्मिक महत्व: Religious Significance of Gangotri :-
गंगोत्री हिन्दू धर्म का बहुत ही पवित्र स्थान है. गंगोत्री उत्तराखंड के चार धामों में से एक है. ऐसा माना जाता है राजा भागीरथ की कठोर तपस्या से खुश होकर माँ गंगा स्वर्ग से धरती पर अवतरित हुईं. लेकिन उनके वेग को नियंत्रित करने के लिए भगवान शिव ने गंगाजल को अपनी जटाओं में धारण किया और फिर धीरे-धीरे इसे धरती पर प्रवाहित किया. गंगोत्री मंदिर में माँ गंगा की भव्य मूर्ति स्थापित है. हर साल भारी मात्रा में श्रद्धालु यहाँ पर दर्शन करने के लिये आते है और यहाँ पवित्र गंगा जल को अपने साथ लेकर जाते है. कहाँ जाता है यह गंगाजल बहुत ही पवित्र और पापनाशक माना जाता है.
गंगोत्री का इतिहास: History of Gangotri :-
इसे भी पढ़े: Badrinath Dham Yatra Guide 2025: कैसे करें यात्रा, रजिस्ट्रेशन, हेलीकॉप्टर बुकिंग, बजट और घूमने की जगहें
गंगोत्री मंदिर का निर्माण 18वीं शताब्दी में गोरखा जनरल अमर सिंह थापा के द्वारा करवाया गया था. यह मंदिर उत्तराखंड के चारधामों में से है. समुन्द्र तल से यह मंदिर 3,100 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है. गंगोत्री मंदिर सफ़ेद ग्रेनाइट से बना बहुत ही खूबसूरत मंदिर है. मंदिर के अंदर माँ गंगा की भव्य मूर्ति स्थापित है. मंदिर के पास भागीरथ शिला नाम का एक पत्थर भी है. मान्यता है की इसी पत्थर पर बैठकर राजा भागीरथ ने तपस्या की थी.
गंगोत्री मंदिर के आसपास घूमने की जगहें: Places to Visit Around Gangotri Temple :-
गौमुख ग्लेशियर: Gaumukh Glacier :-
इसे भी पढ़े: भारत में सोलो ट्रैवल के लिए टॉप 5 बेस्ट जगहें – बेस्ट टाइम और ट्रैवल गाइड
गौमुख ग्लेशियर गंगोत्री में स्थित बहुत ही खूबसूरत पर्वतीय स्थल है. गौमुख गंगोत्री से लगभग 18 किलोमीटर दूर स्थित है. यहाँ पर पहुंचने के लिये बहुत ही कठिन ट्रैकिंग करनी पड़ती है. गौमुख गंगा नदी का उद्गम स्थल है. यही से गंगा नदी की जलधारा उत्पन्न होती है. यहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा.
सूर्यकुंड जलप्रपात: Suryakund Falls :-
इसे भी पढ़े: एडवेंचर प्रेमियों के लिए भारत की 10 बेहतरीन जगहें, जहां आपको ज़रूर जाना चाहिए
सूर्यकुंड जलप्रपात गंगोत्री में स्थित बहुत ही खूबसूरत जलप्रपात है. यह स्थान अपने शांत वातावरण, खूबसूरत पहाड़ और प्राकृतिक सुंदरता के लिये जाना जाता है. इस जलप्रपात का पानी सीधे पहाड़ो से गिरता है. यहाँ की खूबसूरत वादियाँ पर्यटको को बहुत ज्यादा पसंद आता है.
हर्षिल घाटी: Harshil Valley :-
इसे भी पढ़े: नेपाल में घूमे इन 4 खूबसूरत स्थानों पर, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
हर्षिल घाटी में भागीरथी नदी बहती है. जो इस घाटी को और भी खूबसूरत बनाता है. यह घाटी अपनी सुंदरता और शांत वातावरण के लिये जाना जाता है. हर्षिल घाटी गंगोत्री से लगभग 25 किलोमीटर की दुरी पर है. यह स्थान प्रकृति प्रेमियों के लिये स्वर्ग में समान है.
भैरव घाटी: Bhairav Valley :-
इसे भी पढ़े: सर्दियों में घूमने के लिए महाराष्ट्र की ये 5 खूबसूरत जगहें, जानें पूरी डिटेल :-
भैरव घाटी मुख्य रुप से भैरव बाबा मंदिर के लिये प्रसिद्ध है. यह मंदिर एक पहाड़ी पर स्थित है. यहाँ पर पहुंचने के लिये आपको ट्रैकिंग करनी पड़ेगी. गंगोत्री से भैरव घाटी की दुरी लगभग 7 किलोमीटर है. भैरव घाटी के घने जंगल, खूबसूरत हिमालय की चोटियां और बर्फ से ढके खूबसूरत पहाड़ इस जगह को और भी ज़्यादा खूबसूरत बनाती है.
गंगोत्री नेशनल पार्क: Gangotri National Park :-
इसे भी पढ़े: दार्जिलिंग रोपवे राइड, कैसे करें बुकिंग, टिकट प्राइज, समय, कब जाये, कैसे जाये जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
गंगोत्री नेशनल पार्क गंगोत्री में स्थित बहुत ही खूबसूरत नेशनल पार्क है. यह नेशनल पार्क हिमालय पर्वत श्रृंखलाओं में बसा हुआ है. इस नेशनल पार्क में आपको विभिन्न प्रकार के जीव जंतु देखने को मिलेंगे जैसे- हिमालयन ब्लू शेफर्ड, भालू, तेंदुआ, कस्तूरी मृग, वोल्वो, काले भालू और भी बहुत सारे जीव जंतु है. इस नेशनल पार्क में आपको पौधों की भी कई दुर्लभ प्रजातियाँ देखने को मिलेगी जैसे -चीड़, देवदार, बर्च, और ओक
गंगोत्री का कपाट खुलने का समय: Opening Time of Gangotri :-
गंगोत्री मंदिर का कपाट अक्षय तृतीया (मई) के दिन खुलते हैं. और यह कपाट दीपावली के बाद भैया दूज के दिन बंद हो जाता है. सर्दियों के दिनों में मंदिर के कपाट को बंद कर दिया जाता है. तब माँ गंगा की मूर्ति को मुखबा गांव में स्थापित किया जाता है.
गंगोत्री मंदिर में दर्शन करने का समय: Timings To Visit Gangotri Temple :-
गंगोत्री मंदिर में दर्शन करने का समय सुबह 6:00 बजे से लेकर दोपहर के 2:00 बजे तक और शाम का दर्शन करने का समय 3:00 बजे से लेकर रात के 9:30 बजे तक कर सकते है.
गंगोत्री में गंगा आरती का समय: Ganga Aarti Timings in Gangotri :-
गंगोत्री में गंगा आरती प्रतिदिन होता है. गंगा आरती सुबह के 6:00 बजे और शाम 7:00 बजे होती है.
गंगोत्री में रुकने की व्यवस्था: Stay in Gangotri :-
गंगोत्री में रुकने के लिये बहुत सारे होटल, गेस्ट हाउस और धर्मशालाएँ आपको मिल जायेगा जैसे –GMVN के गेस्ट हॉउस, पंडित धर्मशाला, शिवालिक गेस्ट हाउस, गंगोत्री होटल और भी बहुत सारे गेस्ट हाउस और धर्मशालाएँ आपको मिल जायेगा.
गंगोत्री में खाने-पीने की व्यवस्था: Food and Drink Arrangements in Gangotri :-
गंगोत्री में खाने पीने के लिये बहुत सारे छोटी–बड़ी दुकाने आपको मिल जायेगा. गंगोत्री में आपको शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलता है. यहाँ पर भोजन मांसाहारी नहीं मिलता है. यहाँ पर आपको खाने में –पूरी-सब्जी, दाल-चावल, राजमा-चावल, खिचड़ी और मैगी ज़्यादातर मिलेंगे.
गंगोत्री मंदिर जाने का सबसे बेस्ट समय: Best Time To Visit Gangotri Temple :-
गंगोत्री जाने का सबसे बेस्ट टाइम मई से जून तक का महीना और सितम्बर से अक्टूबर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम. काफी अच्छा रहता है. मानसून के समय में जाने से बचना चाहिए. क्यूंकि भारी बारिश के कारण यहाँ पर लैंडस्लाइड होती रहती है.
गंगोत्री कैसे पहुँचे: How to Reach Gangotri :-
गंगोत्री आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग, हवाई मार्ग तीनो के जरिये आप आराम से गंगोत्री पहुंच सकते है. तो आइये आज मै आपको इन तीनो मार्ग के बारे में बताने वाला हूँ.
सड़क मार्ग: Road Route :-
अगर आप सड़क मार्ग से आ रहे है तो सबसे पहले आपको हरिद्वार, ऋषिकेश या देहरादून आना पड़ेगा. यहाँ से आप सड़क मार्ग के द्वारा आप आसानी से गंगोत्री पहुंच जायेगे.
रेल मार्ग: Rail Route :-
गंगोत्री का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश और हरिद्वार रेलवे स्टेशन है. ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से गंगोत्री की दुरी लगभग 234 किलोमीटर और हरिद्वार से लगभग 254 किलोमीटर है. आप ऋषिकेश और हरिद्वार से बस या टैक्सी लेकर आप आराम से गंगोत्री पहुंच जायेगे.
हवाई मार्ग: Air Route :-
गंगोत्री का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जॉली ग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून है. एयरपोर्ट से गंगोत्री की दुरी लगभग 250 किलोमीटर है. आप एयरपोर्ट से बस या टैक्सी लेकर आप आराम से गंगोत्री पहुंच जायेगे.
गंगोत्री यात्रा का बजट: Gangotri Yatra Budget :-
गंगोत्री की यात्रा करने में 3 से 4 दिन का समय लगता है. और अगर बजट की बात करें तो एक व्यक्ति का ट्रांसपोर्ट, होटल, भोजन और घूमने में लगभग 8000 से 20000 रुपये तक खर्च आयेगा. यह बजट गंगोत्री यात्रा का एक सामान्य बजट है. यात्रा का कुल बजट व्यक्ति के ऊपर निर्भर करता है.
Read More
- Rashtrapati Bhavan kaise Ghume, कैसे मिलेगा पास, क्या क्या देखे, टिकट बुकिंग, समय, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
- गंगटोक रोपवे राइड, कैसे करें बुकिंग, टिकट प्राइज, समय, कब जाये, कैसे जाये जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
- गुलमर्ग गंडोला रोपवे राइड, कैसे करें बुकिंग, टिकट प्राइज, समय, कब जाये, कैसे जाये जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :-