Jake Paul Biography Boxing Career Net Worth: जेक पॉल अमेरिका के मशहूर यूट्यूबर और पेशेवर बॉक्सर है. जेक पॉल सोशल मीडिया के बहुत ही चर्चित और प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक है. सोशल मीडिया पर इनके करोड़ो फॉलो अर्स है. जेक पॉल ने सोशल मीडिया करियर की शुरुआत 2013 में किया था. बौरा बॉक्सिंग करियर की शुरुआत 2018 में किया था. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ जेक पॉल के बारे में और भी बहुत कुछ…
जेक पॉल: Jake Paul :-
जेक पॉल का जन्म अमेरिका के ओहायो राज्य के क्लीवलैंड शहर में 17 जनवरी 1997 में हुआ था. इनका पूरा नाम जेक जोसेफ पॉल है. जेक पॉल एक अमेरिकी यूट्यूबर, अभिनेता और प्रोफेसनल पेशेवर बॉक्सर है. जेक पॉल सोशल मीडिया के बहुत ही चर्चित और प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक है. सोशल मीडिया पर इनके करोड़ो फॉलो अर्स है. जेक पॉल यूट्यूब और बॉक्सिंग करियर के अलावा बहुत सारे विवादों को लेकर चर्चा में रहते है.
जेक पॉल की शिक्षा: Jake Paul’s Education :-
जेक पॉल ने अपनी पढ़ाई वेस्टलेक हाईस्कूल से की है. पढ़ाई के साथ साथ जेक पॉल फुटबॉल और रेसलिंग टीम के सदस्य थे. पढ़ाई पूरी करने के बाद जेक पॉल रेसलिंग और सोशल मीडिया में अपना करियर बनाने की फैसला लिया.
जेक पॉल की फैमिली: Jake Paul’s Family :-
जेक पॉल की फैमिली ने पॉल के करियर को आगे बढ़ाने के लिये बहुत ज़्यादा सपोर्ट करते है. तो आइये आज मै आपको बताता हूँ जेक पॉल के फैमिली के बारे में.
जेक पॉल के पिता: Jake Paul’s Father :-
जेक पॉल के पिता का नाम ग्रेग पॉल है. इनके पिता एक रियल स्टेट एजेंट और सोशल मीडिया पर्सनालिटी है. ग्रेग पॉल ने अपने बेटों को आगे बढ़ने के लिये हमेशा प्रोत्साहित करते थे. ग्रेग पॉल अपने बेटों की तरह फिटनेस लाइफस्टाइल अपनाते है.
जेक पॉल की माता: Jake Paul’s Mother :-
जेक पॉल की माता का नाम पामेला स्टेपनिक है. और इनकी मां एक नर्स थी. लेकिन बाद में पामेला ने सोशल मीडिया में कदम रखा. इनके यूट्यूब चैनल का नाम Pam Stepnick है. पामेला अपने यूट्यूब चैनल पर अपने परिवार से रिलेटेड वीडियो को पोस्ट करती है.
जेक पॉल का भाई: Jake Paul’s Brother :-
जेक पॉल के भाई का नाम लोगन पॉल है. लोगन पॉल का जन्म 1 अप्रैल 1995 में हुआ था. लोगन पॉल पेशेवर बॉक्सर, यूट्यूबर और अभिनेता है. दोनों भाई एक दूसरे को बहुत ज़्यादा सपोर्ट करते है.
जेक पॉल की प्रेमिका: Jake Paul’s Girlfriend :-
जेक पॉल का निजी जीवन बहुत ज़्यादा सुर्खियों में रहता है. जेक पॉल ने टाना मोंग्यू से 2019 में शादी की थी. टाना मोंग्यू एक मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थी. लेकिन बाद में यह जानकारी मिली की इनकी शादी स्पष्ट रूप से कानूनी वैध नहीं थी.
जेक पॉल सोशल मीडिया की शुरुआत: Jake Paul Social Media Debut :-
जेक पॉल ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में Vine प्लेटफॉर्म पर शार्ट वीडियो बनाना शुरू किया था. जेन पॉल शुरुआती समय में फनी और कॉमेडी कंटेंट बनाते थे. धीरे धीरे जेन पॉल के वीडियो ने उन्हें Vine पर बहुत ज़्यादा फेमस बना दिया. उसके बाद Vine प्लेटफॉर्म बंद हो गया. उसके बाद जेक पॉल ने यूट्यूब पर वीडियो बनाना स्टार्ट किये.
जेक पॉल का बॉक्सिंग करियर: Jake Paul’s Boxing Career :-
जेक पॉल ने 2018 में बॉक्सिंग करियर की शुरुवात करी थी. जेक पॉल के बॉक्सिंग को लोग पब्लिसिटी स्टंट मानते थे. लेकिन समय के साथ जेक पॉल ने अपने बॉक्सिंग करियर को एक पेशेवर बॉक्सर के रूप में स्थापित किया. जेक पॉल ने बहुत सारी हाई लेवल की बॉक्सिंग मुकाबले लड़े है. और जीत भी हासिल की है.
जेक पॉल की बॉक्सिंग करियर की शुरुआत: Jake Paul’s Boxing Career Begins :-
जेक पॉल ने अपने बॉक्सिंग करियर की शुरुआत 2018 में की थी. जेक पॉल ने अपना पहला मुकाबला 25 अगस्त 2018 को डेजी ओलाटुंजी से हुआ था. इस मुकाबले में जेक पॉल ने 5 वे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से जीत हासिल किया था. यह मुकाबला जेक पॉल के लिये बहुत बड़ी शुरुआत रही थी.
प्रोफेशनल पेशेवर बॉक्सिंग में कदम: Steps Into Professional Boxing :-
जेक पॉल ने पेशेवर बॉक्सिंग करियर की शुरुआत 2019 में की और एक लाइसेंस्ड प्रोफेशनल बॉक्सर बने.
पहला पेशेवर बॉक्सिंग मुकाबला: First Professional Boxing Match :-
जेक पॉल ने पहला पेशेवर बॉक्सिंग मुकाबला 30 जनवरी 2020 को अली ईसन गिब से हुआ था. इस मुकाबले में जेक पॉल ने पहले ही राउंड में तकनीकी नॉकआउट से जीत दर्ज की थी. इस जीत ने जेक पॉल को एक प्रोफेशनल बॉक्सिंग में पहचान दिलाई थी.
जेक पॉल के प्रमुख बॉक्सिंग मुकाबला: Major Boxing Bouts of Jake Paul :-
- जेक पॉल का मुकाबला 28 नवंबर 2020 को नेट रॉबिन्सन से हुआ था. इस मुकाबले में जेक पॉल दूसरे राउंड में नॉकआउट से जीते थे.
- जेक पॉल का मुकाबला 17 अप्रैल 2021 को बेन एस्क्रेन से हुआ था. इस मुकाबले में जेक पॉल पहले राउंड में नॉकआउट से जीते थे. बेन एस्क्रेन एक पूर्व MMA फाइटर थे.
- जेक पॉल का टायरोन वुडली से पहला मुकाबला 29 अगस्त 2021 को हुआ था. इस मुकाबले में जेक पॉल स्प्लिट डिसीजन से जीते थे. और दूसरा मुकाबला 18 दिसंबर 2021 को हुआ था. इस मुकाबले में जेक पॉल छठे राउंड में नॉकआउट से जीते थे. टायरोन वुडली UFC के पूर्व चैंपियन थे.
- जेक पॉल का मुकाबला 29 अक्टूबर 2022 को एंडरसन सिल्वा से हुआ था. इस मुकाबले में जेन पॉल ने यूनानिमस डिसीजन से जीत हासिल की थी. एंडरसन सिल्वा एक MMA फाइटर और पूर्व UFC मिडलवेट चैंपियन थे.
- जेक पॉल का मुकाबला 26 फरवरी 2023 को टॉमी फ्यूरी के साथ हुआ था. इस मुकाबले में जेक पॉल को स्प्लिट डिसीजन से हार का सामना करना पड़ा था.
जेक पॉल का बॉक्सिंग रिकॉर्ड: Jake Paul’s Boxing Record :-
जेक पॉल ने कुल 8 बॉक्सिंग मुकाबले खेले है. जिसमे से जेन पॉल ने 7 मुकाबले जीते है. इनमे से जेन पॉल ने 4 मुकाबले नॉकआउट से जीते है. और जेन पॉल को 1 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.
जेक पॉल का सोशल मीडिया अकाउंट्स: Jake Paul’s Social Media Accounts :-
जेक पॉल अमेरिका के बहुत ही मशहूर बॉक्सर और यूट्यूबर है. जेक पॉल के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर करोड़ो में फॉलोअर्स है. जेक पॉल सोशल मीडिया के बहुत ही चर्चित और प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ जेक पॉल के सोशल मीडिया अकाउंट्स के बारे में.
यूट्यूब: Youtube :-
जेक पॉल के यूट्यूब चैनल का नाम Jake Poul है. जेक पॉल के यूट्यूब चैनल पर लगभग 20.9 मिलियन से ज़्यादा के सब्सक्राइबर है. अपने यूट्यूब चैनल पर जेक पॉल बॉक्सिंग ट्रेनिंग, प्रैंक वीडियो, लाइफस्टाइल और व्लॉग्स को डालते है. इनके वीडियो पोस्ट करते ही लाखों करोड़ो में व्यूज आते है.
यूट्यूब लिंक: Youtube Link :-
https://youtube.com/@jakepaul?si=gnFfJSACR1IzOLH7
इंस्टाग्राम: Instagram :-
जेक पॉल के इंस्टाग्राम पेज का नाम @jakepaul नाम से है. जेक पॉल के इंस्टाग्राम पेज पर लगभग 28.3 मिलियन से ज़्यादा के फॉलोअर्स है. जेकपॉल अपने इंस्टाग्राम पेज पर बॉक्सिंग ट्रेनिंग, मैच अपडेट, लक्जरी लाइफस्टाइल, कार कलेक्शन और ट्रेवलिंग से जुडी तस्वीरे और वीडियो को पोस्ट करते रहते है.
इंस्टाग्राम लिंक: Instagram Link :-
https://www.instagram.com/jakepaul?igsh=MXBneGtwZ3ZpeXR3eA==
फेसबुक: Facebook :-
जेक पॉल के फेसबुक पेज का नाम Jake Paul है. जेक पॉल के फेसबुक पेज पर लगभग 5.8 मिलियन से ज़्यादा के फॉलोअर्स है. जेक पॉल अपने फेसबुक पेज पर यूट्यूब वीडियो के टीजर, लाइफस्टाइल, बॉक्सिंग ट्रेनिंग, मैच इवेंट्स और बहुत सारी चीजों से जुडी जानकारियां पोस्ट करते रहते है.
फेसबुक लिंक: Facebook Link :-
https://www.facebook.com/jakepaul?mibextid=ZbWKwL
जेक पॉल की कुल संपत्ति: Jake Paul Net Worth :-
जेक पॉल अमेरिका के बहुत ही मशहूर यूट्यूबर और बॉक्सर है. जेक पॉल अपने लक्जरी लाइफस्टाइल के लिये जाने जाते है. जेक पॉल की 2024 तक कुल संपत्ति लगभग 500 करोड़ रुपये है. जेक पॉल की संपत्ति का मुख्य स्रोत सोशल मीडिया, ब्रांड पार्टनरशिप, बॉक्सिंग मैचों और भी बहुत सारे बिज़नेस है. जिससे जेक पॉल करोड़ो रुपये कमाते है.
जेक पॉल कार कलेक्शन: Jake Paul Car Collection :-
जेक पॉल बहुत ही मशहूर यूट्यूबर और बॉक्सर है. जेक पॉल अपनी लक्जरी लाइफस्टाइल के लिये जाने जाते है. जेक पॉल के पास बहुत सारी लक्जरी और स्पोर्ट कारे है. आज मै आपको बताने वाला हूँ जेक पॉल के लक्जरी कार कलेक्शन के बारे में.
- लैम्बॉर्गिनी ह्यूराकन परफॉर्मेंट: Lamborghini Huracan Performante
- रोल्स-रॉयस कलिनन : Rolls-Royce Cullinan
- मर्सिडीज G-वैगन : Mercedes-G-Wagon
- डॉज चार्जर : Dodge Charger
- टेस्ला मॉडल एक्स : Tesla Model X
Read More :-
- Mr Beast Biography Net Worth, शिक्षा, करियर, परिवार, गर्लफ्रेंड, दोस्त, सोशल मीडिया,, कार कलेक्शन, पुरस्कार और भी जाने बहुत कुछ :-
- Carolina Goswami Biography प्रारंभिक जीवन, करियर, पति, यूट्यूब, कैरोलिना का ध्रुव राठी के खिलाफ आरोप, जाने पूरी जानकारी :-
- Miss India 2024 Nikita Porwal Biography करियर, मॉडलिंग, शौक, इंस्टाग्राम, फिल्मे, और भी जाने बहुत कुछ :-