JJ Communication के मालिक मनीष जैन की जीवनी, करियर, पत्नी, इंस्टाग्राम, नेटवर्थ, जाने और भी बहुत कुछ :-

JJ communication manish jain ki Jivani: मनीष जैन, जिन्हें मनीष कुमार के नाम से भी जाना जाता है. दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में स्थित JJ Communication मोबाइल शॉप के मालिक हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के क्षेत्र में अपनी बहुत बड़ी पहचान बनाई है. मनीष जैन आज एक सफल यूट्यूबर और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हैं.मनीष जैन सबसे ज़्यादा फेमस हुए है लोगो को फ्री में गिफ्ट देकर इनके दुकान पर कोई भी जाये ऐ सबको फ्री मै गिफ्ट देते है. आज मनीष जी करोड़ो के मालिक है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ JJ Communication के मालिक मनीष जैन के बारे में..

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

प्रारंभिक जीवन :-

JJ communication manish jain ki Jivani

मनीष जी की पहली नौकरी 2012 में लगी थी अकाउंटेंट के क्षेत्र में प्रशांत विहार में लगी थी उस टाइम वह अकाउंटेंट की पढ़ाई कर रहे थे. और इनकी सैलरी 9000 रुपये थी. जॉब लगाने के पहले दिन ऑफिस वाले ने इनसे साफ सफाई का काम करने को कहने लगा. इसलिए इन्होंने जॉब को पहले दिन ही छोड़ दिया था. जॉब छोडने के बाद मनीष जी पढ़ाई करते-करते 2015 में जे जे कम्युनिकेशन की शुरुवात किया था. मनीष जैन को टेलीकॉम इंडस्ट्री में कुछ भी जानकारी नहीं था. जब जेजे कम्युनिकेशन की शुरुआत करी तब वह चंडीगढ़ में फिटनेस इंडस्ट्री में काम करते थे.

Career:करियर :-

मनीष जैन ने JJ Communication की शुरुआत एक छोटे मोबाइल स्टोर के रूप में की थी, मनीष जैन ने जब 2015 में जे जे कम्युनिकेशन की शुरुआत करी थी. तब उन्हें बहुत सारी दिक्कतों की समान करना पड़ा था. मनीष शुरवात के दिनों में olx पर अपने मोबाइल को बेचना शुरू किया था. मनीष जी olx को अपना कंपीटीटर्स मानकर अपना बिज़नेस को बढ़ाने के लिये खूब मेहनत किये. 2019 में मनीष जी ने अपना पहला वीडियो बनाया था. शुरुवाती के दिनों में जीतने भी कस्टमर दुकान पर आते थे. मनीष जी उनके मोबाइल में अपने चैनल को अपने हाथो से सब्सक्राइब करते थे. और अपनी मोबाइल के बारे में बनाई गयी वीडियो को अपने दोस्तों में शेयर करते थे. उसके बाद धीरे धीरे मनीष जी सोशल मीडिया पर पॉपुलर होते गये. आज मनीष जी सोशल मीडिया के क्षेत्र में टॉप इनफ्लुएंसर में इनका नाम आता है.

Social Media:सोशल मीडिया :-

मनीष जैन का सोशल मीडिया पर बहुत ज़्यादा पॉपुलर है . मनीष जैन का दुकान का सोशल मीडिया पेज JJ Communication के नाम से है.  JJ Communication का इंस्टग्राम पेज पर लगभग 31.5 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर है. और यूट्यूब चैनल पर लगभग 11.2 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर है. और इनका बैकअप अकाउंट है jj_communication_delhi है. जिस पर 3.1 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर है. और मनीष जैन का पर्शनल इंस्टाग्राम अकाउंट manishjain644 है. जिस पर लगभग 4.7 मिलियन से ज़्यादा के फॉलोअर है.

  • शॉप इंस्टाग्राम आईडी :- jj_mobile_ world
  • बैकअप आईडी :- jj_ comunication_delhi
  • यूट्यूब चैनल :- JJ Comunication
  • मनीष जैन पैर्शनल आईडी :- manishjain644

सोशल मीडिया पर प्रभाव:-

मनीष जैन सोशल मीडिया पर अपने वीडियो की वजह से बहुत ज़्यादा पॉपुलर है. मनीष जैन का इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल उन्हें एक नई ऊंचाइयों पर ले गया है. उनकी वीडियो बनाने की शैली और उनकी वीडियो लोगो को बहुत ज़्यादा पसंद आती है. और उनके वीडियो पर करोड़ो व्यू आते है. इतना ज़्यादा पॉपुलर होने के वजह से मनीष जैन बहुत सारे ब्रांड्स के एडवरटाइजिंग भी करते है. मनीष जैन सबसे ज़्यादा कमाई सोशल मीडिया और ब्रांड्स प्रमोशन से करते है.

Personal Life:व्यक्तिगत जीवन :-

JJ communication manish jain ki Jivani

Wife:पत्नी :-

JJ communication manish jain ki Jivani

इनकी पत्नी का नाम रुचिका है. इनकी पत्नी भी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है. रुचिका हमेशा अपने हसबैंड के साथ वीडियो बनाती रहती है. इनके इंस्टग्राम अकाउंट पर लगभग 2.7 मिलियन से ज्यादा के फॉलोअर है. रुचिका भी अपने फैंस को फ्री में गिफ्ट देती रहती है. और जरूरतमंद लोगो की हमेशा मदद करती रहती है.

  • रुचिका इंस्टाग्राम Id :- jj_ruchika

JJ comunication:जे जे कम्युनिकेशन :-

JJ Communication मोबाइल टेक्नोलॉजी पर आधारित एक यूट्यूब चैनल है. और इंस्टाग्राम पेज है. जिसमें नये-नये मोबाइल फोनों के रिव्यू का वीडियो पोस्ट करते है. और मोबाइल से रिलेटेड बहुत सारी तकनीकी जानकारियां और सलाह भी देते हैं. मनीष जी भारत के टॉप यूट्यूबर में से एक है. और सोशल मीडिया पर मोबाइल से रिलेटेड वीडियो भी बनाते है.

Net Worth:नेट वर्थ :-

मनीष जैन का सबसे ज़्यादा इनकम का स्रोत है सोशल मीडिया और एडवरटाइजिंग से है. इनकी सलाना आय लगभग 3 मिलियन से ज़्यादा का है. जो की होता है लगभग 24.5 करोड़ रुपये होता है. जिसमे सोशल मीडिया, विज्ञापन, स्पॉन्सरशिप और भी बहुत सारे सोर्स ऑफ़ इनकम शामिल है. और इनके यूट्यूब चैनल का नेट वर्थ है लगभग 6.8 करोड़ रुपये के आस – पास है. और इनके पास बहुत सारी लग्जरी गाड़ियां भी है.

JJ Communication Address:जे जे कम्युनिकेशन का पता :-

JJ Communication पता है Shop No – C-8/1, Rohini Sector -7, Near Rohini East Metro, Delhi, India, Pin code – 110085

Read More: 

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों

मनीष जैन एक प्रसिद्ध यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है और JJ Communication के संस्थापक हैं, जो दिल्ली के रोहिणी में स्थित एक मोबाइल की दुकान है. मनीष जैन सोशल मीडिया पर अपने वीडियो की वजह से बहुत ज़्यादा पॉपुलर है.
JJ Communication पुराने और नए मोबाइल फोन की खरीदारी और बिक्री करता है. और अपने फैंस लोगो को फ्री में गिफ्ट देता है.
मनीष जैन का यूट्यूब चैनल JJ Communication के 11.2 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं.
JJ Communication का पता Shop No - C-8/1, Rohini Sector -7, Near Rohini East Metro, Delhi, India, Pin code - 110085
JJ Communication अपने कस्टमर को बहुत सारे ऑफर देता है. और फेस्टिवल पर बहुत सारे गिफ्ट भी देते है.
मनीष जैन अपने सोशल मीडिया पर मोबाइल से रिलेटेड, अनबॉक्सिंग, फनी वीडियो और भी बहुत सारी चीजों के बारे में बताते है.
JJ Communication के मालिक और संस्थापक मनीष जैन हैं. जो यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं.

5 thoughts on “JJ Communication के मालिक मनीष जैन की जीवनी, करियर, पत्नी, इंस्टाग्राम, नेटवर्थ, जाने और भी बहुत कुछ :-”

  1. मेरे साथ आपके नाम से 44000 हजार का फ्रोड हुआं है हमको वापस मदद मिल सकती है क्या। और हमको कोई भी गिफ्ट नहीं मिला है। हम आपको बहुत पहले से फोलो करते हैं

    Reply
  2. मुझे आपके शॉप मे से सॅमसंग गॅलेक्सी एस 23 अल्ट्रा लेना है तो ऑनलाइन कैसे ले सकता हु

    Reply
  3. Manish Jain se meri video call hui or mere ko bola ki gift milega uske baad mera address poocha or phir mere se 1950 rs ka payment liya kisi riwan name ka QR code scanner me uske baad mere bola ki bill niklwa raha hoon bill nikalne ke baad mere se bola 8107 rs or payment kerna h apple care verification ka jo refund ho jayega mene mana Kiya uske baad mere se bola ki delivery boy apke paas ayega wo apko mobile iphone 14 pro max dega or gift bhi dega mere paas phone aaya bola payment kara do mene bola address pe aa jao cash lelo phir mera phone ni uthaya or bola apka order cancel ho gaya

    Reply

Leave a comment