kaanta laga girl Shefali Jariwala Biography Networth and Death: शेफाली जरीवाला बहुत ही प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और डांसर थीं. 2002 में सेफाली जरीवाला को DJ Doll के म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ में काम करने का मौका मिला. इस गाने से सेफाली रातो-रात स्टार बन गयी. इस गाने की वजह से उन्हें ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से भी जाना जाने लगा. इसके अलावा सेफाली ने बहुत सारे बॉलीवुड फिल्मों और रियलिटी शोज में भी काम किया है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ सेफाली जरीवाला के जीवनी के बारे में…
प्रारंभिक जीवन और शिक्षा: Early Life and Education :-
शेफाली जरीवाला का जन्म 15 दिसंबर 1982 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था. इनके पिता का नाम सतीश जरीवाला और माता का नाम सुनैना जरीवाला है. और इनकी बहन का नाम शीतल जरीवाला है. इनके पिता LIC में काम करते थे और माँ एक गृहिणी थी.शेफाली जरीवाला ने अपनी स्कूली पढ़ाई जमनाबाई नर्सी स्कूल, मुंबई से की है. और कॉलेज की पढ़ाई सरदार पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.
करियर की शुरुआत: Career Beginning :-
शेफाली जरीवाला ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में कांटा लगा म्यूजिक वीडियो से किया था. उस समय शेफाली कॉलेज में थी. तब उन्हें DJ Doll के म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ में काम करने का मौका मिला. इस गाने ने शेफाली जरीवाल को रातो-रात स्टार बना दिया था. इस गाने की वजह से उन्हें ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से भी जाना जाने लगा.
फिल्मी करियर: Film career :-
शेफाली जारीवाला ने 2004 में ‘मुझसे शादी करोगी’ फ़िल्म में सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ एक कैमियो रोल किया था. जिसमें शेफाली का किरदार ‘बिजली’ नाम से यादगार बना. इसके बाद शेफाली ने 2011 में कन्नड़ फिल्म ‘Hudugaru’ में काम किया. इसके अलावा शेफाली ने बहुत सारे आइटम सॉन्ग और वीडियो में नज़र आईं.
टीवी और रियलिटी शोज: TV and Reality Shows :-
शेफाली जरीवाला ने बहुत सारे टीवी और रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी है. शेफाली जरीवाल ने अपने पति पराग त्यागी के साथ नच बलिए सीजन 5 और 7 में भाग लिया था. इसके बाद 2019 में बिग बॉस 13 में शेफाली की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई. शेफाली ने ALTBalaji की वेब सीरीज में भी काम किया जैसे- Booo Sabki Phateg, Baby Come Naa. इसके अलावा शेफाली ने बूगी वूगी, फियर फैक्टर जैसे कई अन्य शो में भी नजर आई. इनके फैंस इनकी एक्टिंग से ज़्यादा इनके लुक्स और स्टाइल को पसंद करते थे.
शेफाली जरीवाला की शादी: Shefali Jariwala Marriage :-
शेफाली जरीवाल ने दो शादियां की थी.
पहली शादी: First Marriage :-
शेफाली जरीवाला ने अपनी पहली शादी हरीमीत सिंह (मीत ब्रदर्स) से लगभग 2005 में की थी. लेकिन यह शादी सिर्फ 5 साल चली. घरेलू हिंसा और आरोपों की वजह से यह रिश्ता टूट गया और इन्होंने 2009 में तलाक ले लिया.
दूसरी शादी: Secound Marriage :-
शेफाली जरीवाला ने दूसरी शादी टीवी अभिनेता पराग त्यागी से 12 अगस्त 2014 को की थी.दोनों एक साथ मिलकर ‘नच बलिए’ और ‘बिग बॉस’ जैसे शो में हिस्सा लिया. इन दोनों का रिश्ता मजबूत और प्यारभरा था. दोनों एक-दूसरे के साथ कई रियलिटी टीवी शो और पब्लिक इवेंट्स में भी दिखाई देते थे.
सेफाली जरीवाला सोशल मीडिया: Sefali Jariwala Social Media :-
सेफाली जरीवाला के सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखों-करोड़ो में फ़ॉलोअर्स है. सेफाली जरीवाला के इंस्टाग्राम पेज का नाम shefalijariwala है. इनके इंस्टाग्राम पेज पर लगभग 3.4 मिलियन से ज़्यादा के फॉलोअर्स है. सेफाली ने अपने सोशल मीडिया पर पंजाबी और ग्लैमर अंदाज में कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए है. फैंस इनके फोटो और वीडियो को बहुत ज़्यादा पसंद करते है. सेफाली टीवी और सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती थी.
लिंक- https://www.instagram.com/shefalijariwala?igsh=MWU3dzY1Y2QxaTB2bA==
शेफाली जरीवाला नेट वर्थ: Shefali Jariwala Net Worth :-
शेफाली जरीवाला का नेट वर्थ लगभग करोडो में है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेफाली जरीवाला का नेट वर्थ लगभग 15 करोड़ रुपये के आस-पास है. शेफाली जरीवाला कमाई का मुख्य जरिया म्यूजिक वीडियो, फिल्मों, रियलिटी शो, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया है. सेफाली सोशल मीडिया से हर महीने लगभग 20 से 25 लाख रुपये कमाती थी. सेफाली टीवी और सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती थी.
शेफाली जरीवाला कार कलेक्शन: Shefali Jariwala Car Collection :-
शेफाली जरीवाला अपनी लक्जरी लाइफस्टाइल और लुक्स के लिये जानी जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शेफाली जरीवाला के पास बहुत सारी लक्जरी गाड़ियां भी है. जैसे-
- ऑडी ए 6: Audi A6
- बी एम डब्लू 3 सीरीज: BMW 3 Series
- मिनी कूपर: Mini Cooper
शेफाली जरीवाला की मृत्यु: Death of Shefali Jariwala :-
शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून 2025 को 42 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा (Cardiac Arrest) से निधन हो गया. रिपोर्ट्स के अनुसार सेफाली जरीवाला को रात में सीने में तेजी से दर्द उठा और बेहोशी की हालत में बेलव्यू अस्पताल ले जाया गया. जहाँ पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के समय शेफाली लोखंडवाला अंधेरी, मुंबई में अपने घर पर थी.
Read More
- Colonel Sofia Qureshi Biography Military Career, प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, परिवार, पति, बच्चे, पुरस्कार और सम्मान जाने और भी बहुत कुछ :-
- Wing Commander Vyomika Singh Biography Military Career,प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, परिवार, पति, सैन्य करियर, पुरस्कार और सम्मान, जाने और भी बहुत कुछ :-
- Simran Singh Biography Radio Jockey Career, प्रारम्भिक जीवन, शिक्षा, सोशल मीडिया, पुरस्कार, मृत्यु और भी जाने बहुत कुछ :-