Kanyakumari Tour Plan Best Hotels and Budget Travel Guide: कन्याकुमारी भारत के तमिलनाडु राज्य में स्थित बहुत ही खूबसूरत शहर है जो भारतीय उपमहाद्वीप के दक्षिणी सिरे पर है. जहाँ अरब सागर, बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर का संगम होता है. कन्याकुमारी अपनी खूबसूरती और धार्मिक महत्व के लिए पूरी दुनियाँभर में प्रसिद्ध है.
कन्याकुमारी भारत का सबसे दक्षिणी छोर है. जहाँ से देश की भूमि समाप्त होती है और तीन महासागर मिलते हैं. भगवती अम्मन मंदिर देवी कन्याकुमारी को समर्पित एक प्राचीन मंदिर है. जिसके नाम पर इस शहर का नाम कन्याकुमारी पड़ा. कन्याकुमारी में घूमने के लिये बहुत सारे स्थान है. जैसे- स्वामी विवेकानंद रॉक मेमोरियल, तिरुवल्लुवर प्रतिमा, गांधी स्मारक, कुमारी अम्मन मंदिर, लाइट हॉउस और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. यहाँ का सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा बहुत ही खूबसूरत होता है. हर साल देश-विदेश से भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर घूमने के लिये आते है. तो आइये आज मैं आपको बताने वाला हूँ, सिर्फ 3 दिनों में कन्याकुमारी की सम्पूर्ण यात्रा कैसे करें…
-: कन्याकुमारी की यह यात्रा मैं आपको नागरकोइल जंक्शन, त्रिवेंद्रम सेंट्रल रेलवे स्टेशन और त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट से बताने वाला हूँ :-
पहला दिन: Day -1 :-
- पहले दिन आपको सुबह में नागरकोइल जंक्शन, त्रिवेंद्रम सेंट्रल रेलवे स्टेशन या त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पहुंचना है.
- नागरकोइल जंक्शन से कन्याकुमारी की दूरी लगभग 13 किलोमीटर और त्रिवेंद्रम सेंट्रल रेलवे स्टेशन से लगभग 90 किलोमीटर है. त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट से कन्याकुमारी की दूरी लगभग 90 किलोमीटर है.
- आप रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट से बस, टैक्सी या प्राइवेट कैब लेकर आप आसानी से कन्याकुमारी पहुंच जायेगे.
- कन्याकुमारी पहुंचने के बाद आप होटल, गेस्ट हॉउस या होमस्टे लेकर आप चेक इन कीजिये और थोड़ा आराम कीजिये.
- दोपहर के टाइम आप निकल जाइये विवेकानंद रॉक मेमोरियल घूमने..
- विवेकानंद रॉक मेमोरियल कन्याकुमारी के तट से 500 मीटर समुद्र में स्थित एक सुंदर चट्टान पर बना स्मारक है.
- 1892 में स्वामी विवेकानंद ने यहाँ ध्यान किया था.
- विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुँचने के लिए फेरी/बोट सर्विस लेनी पड़ती है. यहाँ पर हर 30 मिनट पर बोट चलती है.
- फेरी/बोट का टिकट प्राइज 50 से 70 रुपये तक होता है. यह फेरी सुबह 8 बजे से शाम को 4 बजे तक चलती है.
- विवेकानंद मेमोरियल घूमने के बाद थिरुवल्लुवर स्टैच्यू को देखने जाये.
- थिरुवल्लुवर स्टैच्यू विवेकानंद मेमोरियल के पास ही समुद्र के बीच बनी 133 फीट ऊँची प्रतिमा है.
- यह स्टैच्यू तमिल के महान कवि थिरुवल्लुवर को समर्पित है. जिन्होंने “थिरुक्कुरल” लिखा था.
- थिरुवल्लुवर स्टैच्यू से पूरे कन्याकुमारी का बहुत ही खूबसूरत पैनोरमिक व्यू मिलता है.
- फोटोग्राफी के लिये यह स्थान बिल्कुल परफेक्ट है.
- शाम के टाइम आप जाइये त्रिवेणी संगम पॉइंट को देखने.
- त्रिवेणी संगम पॉइंट पर हिंद महासागर, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी तीनो समुद्र मिलते हैं.
- यहाँ से आप अरब सागर, बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर तीनों समुद्र का संगम साफ देख सकते हैं.
- यहां पर सूर्यास्त का नजारा बहुत ही खूबसूरत होता है. सूर्यास्त का नजारा देखने के लिये आपको 5:45 से 6:15 PM के बीच पहुँचना होगा.
- रात के टाइम आप कन्याकुमारी के खूबसूरत बीच मार्केट को घूमिये और यहाँ के लोकल फूड को एन्जॉय कीजिये.
- कन्याकुमारी बीच मार्केट में आपको लोकल हस्तशिल्प, सीशेल आर्ट, शंख के आभूषण और लकड़ी की बहुत सारी वस्तुएँ यहाँ पर मिलती हैं.
दूसरा दिन: Day -2 :-
- दूसरे दिन सुबह में 5:30 AM बजे आपको जाना सनराइज व्यू पॉइंट देखने, यहाँ का सनराइज बहुत ही प्रसिद्ध है.
- यहाँ से कन्याकुमारी का सनराइज देश में सबसे पहले देखा जाता है. सनराइज पॉइंट लाइटहाउस के पास स्थित है.
- तीन समुद्रों के बीच से उगते सूरज की देखना एक बहुत ही खूबसूरत अनुभव होता है.यह जगह फोटोग्राफी और वीडियो के लिए बेस्ट जगह है.
- सनराइज देखने के बाद आप जाइये कन्याकुमारी देवी मंदिर (भगवती अम्मन मंदिर) के दर्शन करने.
- यह मंदिर कन्याकुमारी की पहचान है. और यह मंदिर माता पार्वती को समर्पित है. यहाँ पर माता पार्वती को कन्या के रुप में पूजा जाता है.
- यह मंदिर सुबह 4:30 से दोपहर 12:15 तक और शाम को 4:00 बजे से 8:15 तक खुला रहता है.
- पौराणिक कथाओ के अनुसार कहते हैं कि भगवान शिव से विवाह की तैयारी में देवी कन्या यहाँ थीं. लेकिन विवाह न हो सका. इसलिए वे सदा कुंवारी रहीं. इसलिए इस स्थान को “कन्याकुमारी” कहाँ जाता है.
- मंदिर के दर्शन करने के बाद जाइये गांधी मेमोरियल हॉल को देखने.
- गांधी मेमोरियल हॉल में महात्मा गांधी की अस्थियाँ को विसर्जन करने से पहले रखी गई थीं.
- गांधी मेमोरियल हॉल हॉल की डिज़ाइन ऐसी है कि हर साल 2 अक्टूबर को सूर्य की किरणें सीधी अस्थि पात्र पर पड़ती हैं.
- गांधी मेमोरियल हॉल सुबह 10 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक खुला रहता है.
- इसके बाद दोपहर में जाइये विवेकानंद केंद्र को घूमने.
- विवेकानंद केंद्र एक विशाल परिसर है जिसमें योग केंद्र, ध्यान स्थल और संग्रहालय है.
- विवेकानंद केंद्र के अंदर “विवेकानंद पुरम्” नामक एक बहुत ही शांत स्थान है. यहाँ पर आप ध्यान लगा सकते हैं.
- विवेकानंद केंद्र सुबह 8 बजे से शाम को 5 बजे तक खुला रहता है. और यहाँ का टिकट प्राइज 20 रूपये है.
- शाम के टाइम जाइये सनसेट व्यू देखने लाइटहाउस. यहाँ से अरब सागर में डूबता सूरज बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है.
- कैमरा लाना न भूलें, यह कन्याकुमारी का सबसे खूबसूरत दृश्य है. सनसेट की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा. यहाँ का टिकट प्राइज 10 रुपये है.
तीसरा दिन: Day -3 :-
- तीसरे दिन आपको सुबह में जाना है सुचिंद्रम मंदिर के दर्शन करने.
- यह मंदिर कन्याकुमारी से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर है. यह मंदिर ब्रह्मा, विष्णु और भगवान शिव को एकसाथ समर्पित है.
- इसकी 40 मीटर ऊँची गोपुरम (टॉवर) बेहद आकर्षक है. इस मंदिर के अंदर म्यूजिकल पिलर्स हैं. जिसको छूने पर ध्वनि निकलती है.
- मंदिर के दर्शन करने के बाद आपको जाना है वट्टाकोट्टई किला घूमने :-
- यह किला समुद्र किनारे बना 18वीं सदी का ग्रेनाइट किला है.
- वट्टाकोट्टई किला से अरब सागर का बहुत ही खूबसूरत व्यू दिखता है.
- यहाँ पर भीड़ बहुत कम होती है. यह एक शांत जगह है. और एंट्री फ्री है.
- इसके बाद आप जाइये इको पॉइंट या पद्मनाभपुरम पैलेस को देखने.
- इको पॉइंट/पद्मनाभपुरम पैलेस कन्याकुमारी से लगभग 35 किलोमीटर दूर है. यह स्थान लकड़ी से बना केरल शैली का महल है, और यह बहुत खूबसूरत और ऐतिहासिक है. इसकी खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा.
- इको पॉइंट/पद्मनाभपुरम पैलेस सुबह 9 बजे से लेकर शाम को 4:30 बजे तक खुला रहता है. इको पॉइंट/पद्मनाभपुरम पैलेस का टिकट प्राइज 30 से 50 रूपये तक होता है.
चौथा दिन: Day -4 :-
- चौथे दिन सुबह में आपको अपने होटल से चेक आउट करके अपनी वापसी की यात्रा के लिये नागरकोइल जंक्शन, त्रिवेंद्रम सेंट्रल रेलवे स्टेशन या त्रिवेंद्रम इंटरनेशनल एयरपोर्ट जा सकते है.
कन्याकुमारी घूमने का सबसे अच्छा समय: Best time to visit Kanyakumari :-
कन्याकुमारी वैसे तो आप पूरे साल में कभी भी घूम सकते है. अगर कन्याकुमारी घूमने जाने के सबसे बेस्ट समय की बात करें तो अक्टूबर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी ठंडा और सुवाहना होता है. अप्रैल से जून के महीने में जाने से बचना चाहिए क्योंकि यहाँ पर बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है. बरसात के मौसम में यहाँ पर बहुत ज़्यादा बारिश होती है. बारिश के समय यहाँ की सारी एक्टिविटी बंद हो जाती है.
कन्याकुमारी कैसे पहुंचे: How to reach Kanyakumari :-
कन्याकुमारी आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग तीनो मार्ग के जरिये आप आसानी से कन्याकुमारी पहुंच जायेगे. तो आइये आज मै आपको बताने वाला इन तीन मार्गो के बारे में..
सड़क मार्ग: Road Route :-
अगर आप सड़क मार्ग द्वारा कन्याकुमारी आना चाहते है तो त्रिवेंद्रम, मदुरै, कोच्चि, चेन्नई इत्यादी सड़क मार्ग द्वारा कन्याकुमारी बहुत ही अच्छे से जुड़ा हुआ है. आप इन शहरो से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से कन्याकुमारी पहुंच जायेगे.
रेल मार्ग: Rail Route :-
कन्याकुमारी का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन नागरकोइल जंक्शन और त्रिवेंद्रम सेंट्रल रेलवे स्टेशन है. नागरकोइल जंक्शन से कन्याकुमारी की दूरी लगभग 16 किलोमीटर और त्रिवेंद्रम सेंट्रल रेलवे स्टेशन से लगभग 90 किलोमीटर है. आप रेलवे स्टेशन से बस, टैक्सी या प्राइवेट कैब लेकर आप आसानी से कन्याकुमारी पहुंच जायेगे.
हवाई मार्ग: Flight Route :-
कन्याकुमारी का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट त्रिवेंद्रम इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. त्रिवेंद्रम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कन्याकुमारी की दूरी लगभग 90 किलोमीटर है. आप एयरपोर्ट से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से कन्याकुमारी पहुंच जायेगे.
कन्याकुमारी में रुकने की जगह: Places to stay in Kanyakumari :-
कन्याकुमारी में रुकने के लिये आपको बहुत सारे होटल, बजट होटल, गेस्ट हॉउस, होम स्टे और लक्जरी होटल आपको रुकने के लिये मिल जायेगा. तो आइये आज मै आपको बताने वाला इन होटलों के बारे में…
गेस्ट हॉउस और होमस्टे: Guest Houses and Homestays :-
कन्याकुमारी में रुकने के लिये आपको बहुत सारे गेस्ट हॉउस और होमस्टे भी मिल जायेगा. जैसे- व्हाइट हॉउस होम स्टे, रिहोबोथ होमस्टे, केरला गेस्ट हॉउस, होस्ट उम्मीयाल होमस्टे और भी बहुत सारे है. होमस्टे और गेस्ट हॉउस आपको लगभग 800 से 1500 रुपये में मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
बजट होटल: Budget Hotel :-
कन्याकुमारी में आपको बहुत सारे बजट होटल देखने को मिल जायेगा जैसे- होटल गणेश लॉज, होटल सिवामुरुगन, होटल राजम, न्यू केप होटल और भी बहुत सारे है. बजट होटल आपको लगभग 1000 से 2000 रूपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
मिड-रेंज होटल: Mid-range Hotels :-
कन्याकुमारी में आपको बहुत सारे मिड-रेंज में होटल देखने को मिल जायेगा. जैसे- होटल कोमोरिन ग्रैंड, होटल स्काई अर्क, विश्वा ग्रैंड, द गोपीनिवास ग्रैंड, और भी बहुत सारे होटल है. मिड-रेंज होटल आपको लगभग 2000 से 3500 रुपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
लग्जरी होटल: Luxury Hotels :-
कन्याकुमारी में आपको बहुत सारे लग्जरी होटल भी देखने को मिल जायेगा. जैसे- अन्नई रिसोर्ट्स & स्पा, द सीशोर होटल, अनंतया बाई द लेक और भी बहुत सारे लग्जरी होटल है. लग्जरी होटल आपको लगभग 4000 से 6000 रुपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.
कन्याकुमारी घूमने का बजट: Budget to visit Kanyakumari :-
कन्याकुमारी यात्रा का कुल खर्च व्यक्ति के यात्रा के ऊपर निर्भर करता है. कन्याकुमारी को पूरा घूमने में लगभग 3 दिन का समय लगता है. कन्याकुमारी यात्रा की बजट की बात करें तो लगभग 8000 से 15000 रुपये तक एक व्यक्ति का खर्चा आता है. यह बजट कन्याकुमारी यात्रा का एक नार्मल बजट है. अगर आप कोई एडवेंचर एक्टिविटी करते है तो आपका बजट और भी बढ़ सकता है.
Read More
- 3 दिनों में वाराणसी की यात्रा कैसे करें, कब जाये, कैसे जाये, घूमने के स्थान, घाट, गंगा आरती, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
- अंडमान निकोबार की सम्पूर्ण यात्रा, कब जाये, कैसे जाये, कहाँ रुके, घूमने के स्थान, बजट, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
- 3 दिनों में माउंट आबू की यात्रा, कब जाये, कैसे जाये,घूमने के स्थान, कहाँ रुके, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-