Kashmir Travel: अगर आप कश्मीर घूमने जा रहे है, तो इन खूबसूरत स्थानो को जरूर देखे :-

Kashmir Travel: जम्मू कश्मीर को पृथ्वी का स्वर्ग कहाँ जाता है. जम्मू कश्मीर में हर साल बहुत सारे टूरिस्ट देश विदेश से घूमने के लिये आते है. जम्मू कश्मीर की खूबसूरती पर्यटको को बहुत ज़्यादा आकर्षित करती है. जम्मू कश्मीर की सफेद बर्फ की चादर से ढके पहाड़, हरे-भरे घास के मैदान, झील-झरनों, लंबे लंबे देवदार के वृक्ष, हरे-भरे घास के मैदान, सदाबहार वन, प्राकृतिक सुंदरता, सुंदर झीलों, हॉउस बोट, शिकारा, बर्फीली वादियों और घाटियों से घिरा हुआ बहुत ही खूबसूरत स्थान है. अगर आप प्रकृति प्रेमी और एडवेंचर प्रेमी है तो कश्मीर आप के लिये स्वर्ग है. यहाँ की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी. आइये आज मै आपको बताता हूँ अगर आप कश्मीर घूमने जा रहे है तो इन खूबसूरत स्थानों को जरूर देखे…

Dal Lake: डल झील :-

Kashmir Travel
Images Source: Unsplash

Kashmir Travel: डल झील जम्मू कश्मीर का बहुत ही खूबसूरत और प्रसिद्ध झील है. यह झील 26 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली हुई है. इस झील की चौड़ाई लगभग 3.5 किलोमीटर है. हर साल बहुत सारे टूरिस्ट इस झील को देखने के लिये आते है. यह झील शिकारा और हाउस बोट के लिये बहुत फेमस है. यहाँ पर आपको झील में बहुत सारी छोटी छोटी दुकाने मिल जायेगी जहाँ पर आप खरीददारी कर सकते है. इस झील में एक पोस्ट ऑफिस भी बना हुआ है. जो दुनियाँ का एक मात्रा पोस्ट ऑफिस है जो झील में बना हुआ है. डल झील से सनराइज और सनसेट का नजारा बहुत ही खूबसूरत होता है. डल झील भारत के सबसे सुन्दर झीलों में से एक है. यहां के मुगल गार्डन से डल झील का नजारा बेहद ही खूबसूरत दिखाई देता है. डल झील घूमने का सबसे अच्छा समय मई से नवंबर तक महीना अच्छा होता है. अगर आप Kashmir Travel करने आ रहे है. तो डल झील को जरूर देखे इसकी खूबसूरती आपका मन मोह लेगी.

Gulmarg: गुलमर्ग:-

Kashmir Travel

ये भी पढ़े : गोवा में घूमने के 10 खूबसूरत स्थान

Kashmir Travel: गुलमर्ग कश्मीर का बहुत ही खूबसूरत और प्रसिद्ध हिल स्टेशन है. यहाँ पर हर साल बहुत सारे पर्यटक घूमने के लिये आते है. गुलमर्ग को धरती का स्वर्ग कहाँ जाता है. गुलमर्ग जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित है. गुलमर्ग में बहुत सारी बॉलीवुड फिल्मों की शुटिंग भी हुई है. गुलमर्ग को फूलो का मैदान भी कहाँ जाता है यहां पर देश का सबसे बड़ा गोल्फ कोर्स और स्कीइंग है. अंग्रेजों ने 1904 में गोल्फ खेलने के लिए यहां गोल्फ कोर्स का निर्माण करवाया था. गुलमर्ग बर्फ से ढके ऊंचे पहाड़. लंबे लंबे देवदार के वृक्ष, हरे-भरे घास के मैदान, सदाबहार वन और घाटियों से घिरा हुआ स्थान है. गुलमर्ग का गोंडोला केबल राइड बहुत फेमस है. यह राइड दुनियाँ की दूसरी सबसे लम्बी और ऊंची केबल राइड है. गुलमर्ग घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून महीने तक का होता है. इस टाइम पर गुलमर्ग का मौसम काफ़ी सुहावना होती है. अगर आप Kashmir घूमने आ रहे है. तो गुलमर्ग को जरूर देखे इसकी खूबसूरती आपका मन मोह लेगी.

Indira Gandhi Memorial Tulip Garden: इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन:-

Kashmir Travel
Images Source: pinterest

Kashmir Travel: इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन जम्मू कश्मीर का बहुत ही खूबसूरत गार्डन है. यह गार्डन श्री नगर रेलवे स्टेशन से 18 किलोमीटर की दुरी पर डल झील और ज़बरवान पहाड़ियों के बीच स्थित है. यह गार्डन पूरे एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है. यह गार्डन 74 एकड़ में फैला हुआ है. यहाँ पर हर साल देश – विदेश से बहुत सारे पर्यटक इस ट्यूलिप गार्डन को देखने के लिये आते है. इस गार्डन में आपको बहुत सारे किस्म के अलग अलग फूल देखने को मिल जायेंगे. इस गार्डन की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा. इस ट्यूलिप गार्डन में 15 लाख ट्यूलिप के फूलों की 64 प्रजातियां हैं. इस गार्डन की एंट्री फीस 50 रुपये और बच्चों के लिये 25 रुपये रखा गया है. इस टिकट की बुकिंग आप ऑनलाइन भी कर सकते है. ट्यूलिप गार्डन हर दिन सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है. यह गार्डन घूमने के लिये सबसे अच्छा समय मार्च से अप्रैल का महीना होता है. ट्यूलिप गार्डन फैमिली, फ्रेंड्स या अकेले भी घूमने के बेस्ट जगहो में से एक है

Kashmir Great Lakes Track: कश्मीर ग्रेट लेक्स ट्रैक:-

Kashmir Travel

Kashmir Travel: कश्मीर ग्रेट लेक्स ट्रैक जम्मू कश्मीर के सबसे फेमस ट्रैकिंग पॉइंट है. यह जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित है. हर साल बहुत सारे टूरिस्ट यहाँ पर ट्रैकिंग करने के लिये आते है. ग्रेट लेक्स ट्रैक जम्मू कश्मीर के सबसे फेमस ट्रैकिंग रास्तों में से एक है. यहाँ पर ट्रैकिंग करने के लिये सबसे अच्छा समय जून से सितम्बर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. बाकि महीनों में यहाँ पर ज़्यादा बर्फ पड़ी रहती है. यह ट्रैक प्रकृति प्रेमियों और एडवेंचर प्रेमियों के लिये किसी जन्नत से कम नहीं है. Kashmir ग्रेट लेक्स ट्रैक की ट्रैकिंग सोनमर्ग से 7800 फीट की ऊंचाई से शुरू होता है नारानाग में 7450 फीट पर समाप्त होता है.यह ट्रैकिंग पूरे 72 किलोमीटर की ट्रैकिंग होती है. इस ट्रैकिंग को पूरा करने में 7 दिन का समय लगता है. अगर आप जम्मू कश्मीर घूमने आ रहे है तो कश्मीर ग्रेट लेक्स ट्रैक पर आप ट्रैकिंग जरूर करें. यहाँ की खूबसूरती आप का मन मोह लेगा.

Dachigam National Park: दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान:-

Kashmir Travel

Kashmir Travel: दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान कश्मीर के श्री नगर में स्थित बहुत ही खूबसूरत राष्ट्रीय उद्यान है. यह श्री नगर से 22 किलोमीटर की दुरी पर है. हर साल बहुत सारे पर्यटक दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान को देखने के लिये आते है. दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान कश्मीरी हंगुल के लिये प्रसिद्ध है. कश्मीरी हंगुल लाल हिरण की एक नस्ल है. यह जम्मू कश्मीर का राज्य पशु भी है. दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान में आपको देखने के लिये हिमालयन सराव, हिमालयन भूरा भालू, हिमालयन काला भालू, हिमालयन रासू, जंगली बिल्ली, चीता बिल्ली, कस्तूरी मृग, तेन्दुआ, पहाड़ी लोमड़ी, लंगूर, ऊदबिलाव, बुलबुल, बार्ड वल्चर, मिनिवेट और भी बहुत सारे जीव जंतु आपको देखने को मिल जायेंगे. दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान को घूमने के लिये सबसे अच्छा समय मार्च से जून तक का महीना काफ़ी अच्छा होता है. दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुला रहता है. अगर आप Kashmir घूमने जा रहे है तो आप दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान को जरूर देखे.

Yousmarg: युसमर्ग:-

Kashmir Travel

Kashmir Travel: युसमर्ग जम्मू कश्मीर के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. युसमर्ग श्री नगर से 47 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. यहाँ पर हर साल बहुत सारे टूरिस्ट घूमने के लिये आते है. युसमर्ग हिल स्टेशन कपल्स के लिये बहुत ही लोकप्रिय स्थान है. युसमर्ग हिल स्टेशन बहुत ही शांत और खूबसूरत है. बर्फ बारी के समय इस वैली की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है. युसमर्ग घाटी प्रकृति प्रेमियों और एडवेंचर प्रेमियों के लिये स्वर्ग है. युसमर्ग ट्रेकिंग और हाईकिंग के लिए भी बहुत ज़्यादा फेमस है. युसमर्ग में आप ट्रेकिंग और घुड़सवारी का भी मज़ा ले सकते है. युसमर्ग घाटी घूमने का सबसे अच्छा समय जुलाई से सितम्बर तक का महीना होता है. क्यूंकि इस टाइम युसमर्ग में अधिक बारिश नहीं होती है और मौसम काफ़ी सुहावना होता है. अगर आप कश्मीर घूमने आ रहे है. तो युसमर्ग हिल स्टेशन आपको जरूर देखनी चाहिए. इसकी खूबसूरती आपका मन मोह लेगी.

Gurez Valley: गुरेज वैली:-

Kashmir Travel

Kashmir Travel: गुरेज वैली जम्मू कश्मीर का बहुत ही खूबसूरत स्थान है. गुरेज वैली श्री नगर से 123 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. पूरे साल में गुरेज वैली 6 महीने बर्फ से ढकी रहती है. हर साल बहुत सारे टूरिस्ट गुरेज वैली को घूमने के लिये आते है. गुरेज वैली में Kashmir कवि हब्बा खातून के नाम से एक खूबसूरत पहाड़ है. कहा जाता है कि ये पहाड़ एक प्रेम कहानी को खुद में समेटे हुए है. गुरेज वैली से किशन गंगा नदी बहती है. जो आगे चलकर पाकिस्तान के झेलम नदी में मिल जाती है. दवार गुरेज वैली का सबसे बड़ा क़स्बा है. दवार 15 छोटे – छोटे गाँवो से मिलकर बना हुआ है. दवार की खूबसूरती आपका मन मोह लेगा. गुरेज वैली जाने का बेस्ट टाइम है अप्रैल से जून तक का महीना. अगर आप कश्मीर घूमने आ रहे है तो गुरेज वैली आपको जरूर देखनी चाहिए. इसकी खूबसूरती देखकर आप मंत्र मुग्ध हो जायेंगे.

Read More

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
न्यूयार्क में घूमने के 10 सबसे बेहतरीन स्थान :- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में अनोखे तथ्य :- अगर आपको सोलो ट्रेवलिंग पसंद हैं, तो घूमे दुनियाँ के इन खूबसूरत देशों में :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे बेस्ट बीच रिसॉर्ट :- 2024 में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही हैं दुनियाँ के ये खूबसूरत देश :- ये है अमेरिका के 10 सबसे हॉट बीच :- पेरिस में घूमने के 10 सबसे खूबसूरत स्थान :- ये है सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे सुन्दर बीच :- छुट्टियां एन्जॉय करने के लिये अमेरिका के 10 सबसे बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में फैमिली के लिये 10 बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में कपल्स के लिये 10 बेहतरीन बीच :- भारत में ट्रैकिंग करने के लिये सबसे बेहतरीन ट्रैक, जहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे फेमस बीच :- जानिए अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो के बारे में :- भारत की एक ऐसी ट्रेन, जिसमे यात्रा करने पर नहीं लगता है किराया :- ये है भारत के 5 सबसे खूबसूरत रेल रूट, जिसकी खूबसूरती आप बयाँ नहीं कर सकते :- दिल्ली के नजदीक स्थित है ये 7 खूबसूरत नेशनल पार्क, देखे पूरी लिस्ट :- सोलो ट्रिप के लिये मशहूर है भारत की ये 8 स्थाने, देखे पूरी लिस्ट :- वृंदावन में बन रहा यह मंदिर, दुनियाँ का सबसे ऊंचा मंदिर है :- भारत के इन 5 खूबसूरत स्थानों पर फूलों को देखने के लिये आते है, भारी मात्रा में पर्यटक :-