Liam Payne Biography Music Career वन डायरेक्शन बैंड, सुपरहिट एल्बम, सोलो करियर, कुल संपत्ति, पुरस्कार, पूर्व प्रेमिका, बेटा, कार कलेक्शन, मृत्यु, और भी जाने बहुत कुछ :-

Liam Payne Biography Music Career: लियाम पेन एक इंग्लिश सिंगर है. लियम पेन वन डायरेक्शन बैंड के पूर्व सदस्य थे. लियाम ने अपने करियर की शुरुवात 14 साल की उम्र में करी थी. लियाम पेन ने वन डायरेक्शन बैंड मुख्य रूप से गाने का काम करते थे. लियाम पेन का सोलो करियर भी बहुत ही शानदार रहा है. लियाम पेन ने बहुत सारे सुपरहिट गाने बनाये है. तो आज मै आपको बताने वाला हूँ लियाम पेन के बारे में और भी बहुत कुछ…

Table of Contents

लियाम पेन का प्रारंभिक जीवन: Liam Payne Early Life :-

Liam Payne Biography Music career

 

इसे भी पढ़े: अभिनेता अतुल परचूरे की बायोग्राफी, प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, करियर, टेलीविजन शो, पुरस्कार, परिवार, पत्नी, नेट वर्थ, कार कलेक्शन, मृत्यु, और भी जाने बहुत कुछ :-

 

लियाम पेन का जन्म 29 अगस्त 1993 इंग्लैंड के वॉल्वरहैम्प्टन, वेस्ट मिडलैंड्स में हुआ था. इनके पिता का नाम जेफ और माता का नाम कैरल है. इनके पिता फिटिंग इंजीनियर का काम करते थे और माता एक नर्स थी. लियाम अपने जन्म के समय से तीन सप्ताह पहले ही इनका जन्म हो गया था. लियाम बचपन से ही काफी ज़्यादा बीमार रहते थे. लियाम की एक किडनी सही से काम नहीं कर रही थी की. इसके वजह से लियाम को बचपन में एक दिन में सोलह इंजेक्शन लगते थे. लियान ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा सेंट पीटर्स कॉलेजिएट स्कूल से किया था. उसके बाद म्यूजिक की पढ़ाई के लिये सिटी ऑफ़ वॉल्वरहैम्प्टन कॉलेज में एडमिशन लिये. यहाँ से ये अपने म्यूजिक की पढ़ाई पूरी किये.

लियाम पेन का संगीत करियर की शुरूवात: The Beginning of Liam Payne’s Music Career :-

Liam Payne Biography Music career

लियाम पेन ने अपने संगीत करियर की शुरुआत 14 साल की उम्र में कर दिया था. लियाम ने 2008 में ब्रिटेन के मशहूर रियलिटी शो द एक्स फैक्टर में भाग लिया था. लेकिन लियाम को इस रियलिटी शो में ज़्यादा सफलता नहीं मिली. इसके बाद लियाम ने एक बार फिर से 2010 में इस शो के लिये ऑडिशन दिया. फिर भी लियाम सोलो कैटगरी में अपनी जगह नहीं बना पाये. इसके बाद लियाम ने ज़ैन मलिक, लुइस टॉमलिन्सन, हैरी स्टाइल्स और नायल होरान के साथ मिलकर वन डायरेक्शन बैंड बनाकर इस शो में शामिल हुए. वन डायरेक्शन बैंड रियलिटी शो में तीसरा स्थान पर आया. इसके बाद वन डायरेक्शन बैंड की लोकप्रियता काफ़ी तेजी से बढ़ने लगी. और धीरे धीरे लाखों करोड़ो फैंस इनके बैंड के दीवाने हो गये.

वन डायरेक्शन बैंड की स्थापना: Founding of One Direction Band :-

वन डायरेक्शन बैंड की स्थापना 2010 में हुई थी. इसकी बैंड की स्थापना लियाम पेन ने ज़ैन मलिक, लुइस टॉमलिन्सन, हैरी स्टाइल्स और नायल होरान के साथ मिलकर किया था. उसके बाद इस बैंड ने ब्रिटेन के मशहूर टेलीविजन शो द एक्स फैक्टर में भाग लिया. इस बैंड ने इस शो में तीसरे नंबर पर आये. इसके बाद इस बैंड अपने संगीत करियर को आगे बढ़ाया. और धीरे धीरे इस बैंड के लाखों करोड़ो फैंस इनके दीवाने होते गये.

वन डायरेक्शन बैंड का सफर: Journey of One Direction Band :-

वन डायरेक्शन बैंड ने अपना पहला गाना व्हाट मेक्स यू ब्यूटीफुल बनाया. इस पहले गाने ने बहुत ही जबरदस्त सफलता मिली. इस गाने के बाद यह बैंड और भी ज़्यादा लोगो के बीच पॉपुलर होता गया. इसके बाद वन डायरेक्शन बैंड ने कई इंटरनेशनल टूर किये. जिससे इनकी लोकप्रियता पूरी दुनियाँ भर में हो गयी थी. इस बैंड ने बहुत सारे सुपर हिट एल्बम बनाये है. जिसके चलते लियाम और उनके साथी इंटरनेशनल स्टार बन गये.

वन डायरेक्शन बैंड में लियाम पेन की भूमिका: Liam Payne’s Role in the Band One Direction :-

वन डायरेक्शन बैंड में लियाम पेन मुख्य रूप से गाने का काम करते थे. लियाम पेन के आवाज़ को दर्शक बहुत ज़्यादा पसंद करते थे. लियाम ने बैंड के साथ बहुत सारे गानों में भाग लिये जैसे -Story of My Life, What Makes You Beautiful, Drag Me Down और भी बहुत सारे सुपरहिट एल्बम है.

वन डायरेक्शन बैंड की सुपरहिट एल्बम: Superhit Album of One Direction Band :-

वन डायरेक्शन बैंड ने अपने करियर के के दौरान बहुत सारे सुपरहिट एल्बम बनाएं. इन एल्बम ने पूरी दुनियाँ भर लोकप्रियता हासिल की और वन डायरेक्शन बैंड पूरी दुनियाँ भर में मशहूर हो गयी. आज मै आपको वन डायरेक्शन के सुपरहिट एल्बम के बारे में बताने वाला हूँ..

एल्बम: Album :-

  • UP ALL NIGHT – 2011
  • TAKE ME HOME – 2012
  • MIDNIGHT MEMORIES – 2013
  • FOUR – 2014
  • MADE IN THE A. M. – 2015

वन डायरेक्शन बैंड का अंत: End of One Direction Band :-

वन डायरेक्शन बैंड ने 2015 में अपने बैंड को बंद करने की घोषणा की थी. इसके बाद इस बैंड ने 2016 में एक लम्बी छुट्टी ले ली. जैन मलिक वन डायरेक्शन बैंड को 2015 में ही छोड़ चुके थे. लम्बी छुट्टी लेने के बाद धीरे धीरे सब लोगो ने वन डायरेक्शन बैंड को बंद करके सोलो करियर में आगे बढ़ने का निर्णय लिया.

लियाम पेन का सोलो करियर: Liam Payne’s Solo Career :-

Liam Payne Biography Music career

वन डायरेक्शन बैंड को बंद करने के बाद 2017 में लियाम पेन ने अपने सोलो करियर की शुरुवात किया. लियाम पेन ने 2017 में अपना पहला गाना स्ट्रिप दैट डाउन रिलीज किया. यह गाना बहुत ही सुपरहिट रही. इस गाने ने यूके सिंगल चार्ट और यूएस बिलबोर्ड हॉट 100 वां स्थान हासिल किया था. इसके बाद लियाम पेन ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिये. जैसे – LP-1, Get Low, Strip That Down, Familiar और भी बहुत सारे सुपरहिट गाने दिये. लियाम पेन का सोलो करियर बहुत ही शानदार रहा है. लियाम पेन अपने हर एक गाने से करोड़ो फैंस के दिलो में एक अलग जगह बनायी है.

लियाम पेन का परिवार: Liam Payne’s family :-

लियान पेन के परिवार में उनके माता पिता है, और उनकी एक छोटी बहन है. लियान के पिता का नाम जॉनपेन है और उनकी माता का नाम कैरीन पेन है. इनके पिता एक इंजिनियर है और इनकी माता एक नर्स है. लियान पेन की एक छोटी बहन है जिसका नाम रोसी पेन है. रोसी का जन्म 2003 में हुआ था. लियाम के संगीत करियर में इनके माता पिता का बहुत बड़ा योगदान है. लियाम कई इंटरव्यूज़ में बता चुके है मेरी फैमिली मेरे लिये बहुत ज़्यादा महत्वपूर्ण है.

लियाम पेन की पूर्व प्रेमिका और बेटा: Liam Payne’s Ex-Girlfriend and Son :-

लियाम पेन की पूर्व प्रेमिका का नाम चेरिल कोल है. चेरिल कोल बहुत ही फेमस सिंगर और टेलीविजन स्टार है. लियाम पेन और चेरिल कोल के बीच रिलेशनशिप 2016 में शुरू हुआ था. और फिर उसके बाद 22 मार्च 2017 में लियाम और चेरिल के बेटे का जन्म हुआ. इन्होंने अपने बेटे का नाम बेयर पेन रखा. बेयर के जन्म होने के बाद लियाम अपने परिवार के साथ ज़्यादा वक़्त बिताते थे. और फिर 2018 में लियाम पेन और चेरिल कोल एक दूसरे से डिवोर्स लेकर अलग हो गये.

लियाम पेन के पुरस्कार: Liam Payne’s Awards :-

लियाम पेन अपने म्यूजिक से लाखों करोड़ो लोगो को अपना दीवाना बनाया है. लियाम पेन को अपने म्यूजिक करियर के दौरान बहुत सारे पुरस्कार मिले थे. आज मै आपको बताने वाला हूँ लियाम के द्वारा जीते गये पुरस्कारों के बारे में..

अवार्ड्स: Awards :-

  • 2012 में लियाम पेन और वन डायरेक्शन को ब्रेकथ्रू एक्ट का अवार्ड मिला था. और 2014 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ ब्रिटिश समूह का अवार्ड मिला था.
  • अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स ने 2014 में लियाम और वन डायरेक्शन को बेस्ट पॉप/रॉक बैंड का अवार्ड दिया था.
  • बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड्स ने 2014 में लियाम और वन डायरेक्शन को टॉप ड्यूओ ग्रुप का अवार्ड दिया था.
  • वन डायरेक्शन को 2014 में बेस्ट पॉप वीडियो का अवार्ड मिला था. उन्हें You & I गाने के लिये दिया गया था.
  • टीन चॉइस अवार्ड्स ने 2013 और 2014 में लियान और उनके बैंड को कई अवार्ड दिये थे जैसे – टीन चॉइस म्यूजिक अवार्ड, टीस चॉइस म्यूजिक ग्रुप और भी बहुत सारे अवार्ड मिले है.
  • एनएमई अवार्ड्स ने 2013 में उन्हें बेस्ट ब्रिटिश बैंड का अवार्ड दिया था.
  • एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवार्ड ने 2018 में लियाम को बेस्ट यूके आयरिश एक्ट का अवार्ड दिया था.

लियाम पेन की कुल संपत्ति: Liam Payne Net Worth :-

लियाम पेन बहुत ही प्रसिद्ध सिंगर थे. लियाम पेन का 2024 तक का नेट वर्थ लगभग 70 मिलियन से 75 मिलियन डॉलर के आस पास है. भारतीय रुपयों में बात करें तो लगभग 580 करोड़ से 625 करोड़ के आस पास है. और लियाम के पास बहुत सारी लग्जरी गाड़िया भी है. लियाम पेन की कमाई का मुख्य जरिया था. वन डायरेक्शन बैंड, लाइव सिंगिंग कंसर्ट, स्ट्रीमिंग रेवेन्यू, ब्रांड एडवरटाइजिंग, सोलो म्यूजिक, प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट म्यूजिक बिक्री और भी बहुत सारे चीजों से लियाम पेन की कमाई होती थी.

लियाम पेन कार कलेक्शन: Liam Payne Car Collection :-

लियाम पेन इंग्लैंड के बहुत ही फेमस सिंगर है. जो अपनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. लियाम पेन के पास बहुत सारे लग्जरी कारो का एक शानदार कलेक्शन है. लियाम पेन के कार कलेक्शन में हाई-एंड और स्पोर्ट्स कारें भी शामिल है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ लियाम पेन के लग्जरी कार कलेक्शन के बारे में…

  • लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन: Lamborghini Huracan
  • पोर्शे 911 टर्बो: Porsche 911 Turbo
  • मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास: Mercedes-Benz G-Class
  • फेरारी 458 इटालिया: Ferrari 458 Italia
  • फोर्ड मस्टैंग: Ford Mustang

लियाम पेन का निधन: Liam Payne Death :-

मशहूर सिंगर लियाम पेन का निधन 16 अक्टूबर 2024 को ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना के एक लग्जरी होटल के तीसरे मंजिल से गिरने के कारण लियाम का निधन हो गया. लियाम अभी सिर्फ 31 साल के ही थे. लियाम के निधन से संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है. लियाम के फैंस को गहरा सदमा लगा है. लियाम पेन का इस तरह अचानक से चले जाना संगीत जगत के लिये एक बहुत बड़ा सदमा है.

Read More

 

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
जम्मू कश्मीर की धड़कन सिमरन सिंह के बारे में रोचक तथ्य :- मनमोहन सिंह की जीवनी :- मनमोहन सिंह के बारे में रोचक तथ्य :- स्विट्ज़रलैंड में पर्यटको को रुकने के लिये 10 सबसे बेस्ट जगह :- ये हैं स्विट्ज़रलैंड में घूमने के लिये सबसे बेहतरीन स्थान :- स्विट्ज़रलैंड में घूमने के 10 खूबसूरत स्थान :- न्यूयार्क में घूमने के 10 सबसे बेहतरीन स्थान :- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में अनोखे तथ्य :- अगर आपको सोलो ट्रेवलिंग पसंद हैं, तो घूमे दुनियाँ के इन खूबसूरत देशों में :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे बेस्ट बीच रिसॉर्ट :- 2024 में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही हैं दुनियाँ के ये खूबसूरत देश :- ये है अमेरिका के 10 सबसे हॉट बीच :- पेरिस में घूमने के 10 सबसे खूबसूरत स्थान :- ये है सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे सुन्दर बीच :- छुट्टियां एन्जॉय करने के लिये अमेरिका के 10 सबसे बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में फैमिली के लिये 10 बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में कपल्स के लिये 10 बेहतरीन बीच :- भारत में ट्रैकिंग करने के लिये सबसे बेहतरीन ट्रैक, जहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे फेमस बीच :- जानिए अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो के बारे में :-