Miss India 2024 Nikita Porwal Biography: निकिता पोरवाल का जन्म मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में हुआ था. बचपन से ही निकिता को फैशन, मॉडलिंग और अभिनय में बहुत ज़्यादा शौक था. अपने मेहनत और लगन से निकिता पोरवाल 2024 की मिस इंडिया बनी है. तो आइये आज मै आपको बताता हूँ मिस इंडिया निकिता पोरवाल के बारे में और भी बहुत कुछ…
फेमिना मिस इंडिया 2024: Femina Miss India 2024 :-
फेमिना मिस इंडिया 2024 का ग्रैंड फिनाले 16 अक्टूबर को मुंबई के वर्ली में आयोजित किया गया था. जहाँ पर निकिता पोरवाल 2024 की फेमिना मिस इंडिया की विजेता घोषित हो चुकी है. मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली निकिता पोरवाल मिस इंडिया 2024 का ख़िताब अपने नाम कर चुकी है. 29 प्रतियोगिताओ की पीछे करके निकिता ने ये ख़िताब जीता है. दादर और नगर हवेली की रेखा पांडे फर्स्ट रनर-अप और गुजरात की आयुषी ढोलकिया सेकंड रनर-अप फेमिना मिस इंडिया 2024 की रनर-अप घोषित की गयी है. निकिता को मिस इंडिया का ताज 2023 की विजेता नंदिनी गुप्ता ने पहनाया था. निकिता पोरवाल अब मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत को रिप्रेजेंट करेगी. मिस इंडिया 2024 के जज संगीता बिजलानी, नेहा धूपिया, निकिता म्हैसलकर, अनीस बज्मी, बोस्को मार्टिस और मधुर भंडारकर थे. संगीता बिजलानी ने अपने दमदार परफॉरमेंस से दर्शकों का दिल जीता लिया.
निकिता पोरवाल ने मिस इंडिया बनने के बाद क्या कहा :-
निकिता पोरवाल ने कहा – यह एहसास अभी भी अवर्णनीय है और मुझे अभी भी वही घबराहट हो रही है. जो मुझे ताज़ पहनाए जाने से ठीक पहले हो रही थी. यह अभी भी अवास्तविक लगता है. लेकिन मै अपने माता पिता की ख़ुशी को देखकर मै कृतज्ञता से भर जाती हूँ. यात्रा अभी शुरू हुई है और सबसे अच्छा आना बाकी है.
निकिता पोरवाल की प्रारंभिक जीवन: Nikita Porwal’s early life :-
निकिता पोरवाल मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर की रहने वाली है. इनके पिता का नाम अशोक पोरवाल है और पेट्रो-केमिकल के व्यवसायी हैं. निकिता पोरवाल को बचपन से मॉडलिंग और एक्टिंग में बहुत ज़्यादा रूचि थी. अपनी पढ़ाई के दौरान निकिता मॉडलिंग के इवेंट्स में हिस्सा लिया करती थी. निकिता के माता पिता ने निकिता के करियर में बहुत ज़्यादा सपोर्ट करते थे. निकिता पोरवाल ने अभी तक लगभग 60 नाटको में अभिनय कर चुकी है.
निकिता पोरवाल की शिक्षा: Nikita Porwal’s Education :-
निकिता पोरवाल ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा कार्मेल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी किया है. और अपनी कॉलेज की पढ़ाई वर्तमान में अभी महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा से कर रही है. पढ़ाई के दौरान निकिता को फैशन और मॉडलिंग में बहुत ज़्यादा इंट्रेस्ट था. पढ़ाई के साथ साथ निकिता मॉडलिंग इवेंट में भी हिस्सा लेती थी.
करियर की शुरुआत: Beginning of Career :-
निकिता पोरवाल ने अपनी करियर की शुरुवात पढ़ाई के दौरान ही शुरू कर दिया था. निकिता 18 साल की उम्र में अपने मॉडलिंग और फ़िल्मी करियर की शुरुवात कर दी थी. 18 साल की उम्र में निकिता टीवी पर एंकरिंग का काम करती थी. उसके बाद निकिता ने लगभग 60 से ज़्यादा नाटको में अभिनय किया है. निकिता पोरवाल एक बहुत ही अच्छी लेखिका भी है. इन्होंने बहुत सारी नेशनल और इंटरनेशनल स्टेज शो नाटको के लिये ड्रामा भी लिखा है. और 250 पन्नों की कृष्ण लीला भी लिखा है.
निकिता पोरवाल एंकर का काम कर चुकी है: Nikita Porwal has worked as an Anchor :-
निकिता पोरवाल मिस इंडिया 2024 बनने से वह मॉडलिंग और एंकरिंग का काम करती थी. निकिता ने एक एंकर के तौर पर टीवी पर बहुत सारे काम किये है. निकिता एक एंकरिंग के साथ साथ एक्टिंग भी करती थी. निकिता ने लगभग अबतक 60 से ज़्यादा नाटको में एक्टिंग का काम किया है. निकिता एंकरिंग का काम इसलिये करती थी क्यूंकि निकिता को कहानी सुनाना बहुत ज़्यादा अच्छा लगता था.
निकिता पोरवाल की फ़िल्म: Nikita Porwal’s Film :-
निकिता पोरवाल मॉडल के साथ साथ एक अभिनेत्री भी है. निकिता पोरवाल की फ़िल्म इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल मे दिखाया जा चूका है. इस फ़िल्म का ट्रेलर निकिता नअपने सोशल मीडिया अकॉउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर चुकी है. यह फ़िल्म जल्द ही भारत में रिलीज होंगी.
फ़िल्म ट्रेलर लिंक :-
https://www.instagram.com/reel/C-c5FZgNHog/?igsh=MWV2azRwaG42YXVtbQ==
निकिता पोरवाल सोशल मीडिया: Nikita Porwal Social Media :-
निकिता पोरवाल अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टग्राम पर काफ़ी ज़्यादा एक्टिव रहती है. निकिता पोरवाल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग 10000 हजार से ज़्यादा के फॉलोअर है. निकिता अपने इंस्टाग्राम पर अपने तस्वीरे और वीडियो हमेशा पोस्ट करती रहती है.
इंस्टाग्राम लिंक :-
https://www.instagram.com/nikitaporwal_?igsh=cWwzeml3MjRsamcy
निकिता पोरवाल के शौक: Nikita Porwal’s Hobbies :-
निकिता पोरवाल को सबसे ज़्यादा पसंद है पढ़ाई करना, लिखना, पेंटिंग, फिल्मे देखना, एक्टिंग करना और जानवरो की सेवा करना इनका शौक है. और इनकी फेवरेट अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन है. और फेवरेट फ़िल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली है.
Read More
- अभिनेता अतुल परचूरे की बायोग्राफी, प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, करियर, टेलीविजन शो, पुरस्कार, परिवार, पत्नी, नेट वर्थ, कार कलेक्शन, मृत्यु, और भी जाने बहुत कुछ :-
- बाबा सिद्दीकी बायोग्राफी, परिवार, शिक्षा, राजनीतिक करियर, इफ्तार पार्टी, बॉलीवुड कनेक्शन, लाइफस्टाइल, नेटवर्थ, कार कलेक्शन, मृत्यु, जाने और भी बहुत कुछ…
- हर्षा साईं बायोग्राफी, सोशल मीडिया, करियर, नेट वर्थ, कार कलेक्शन, और भी जाने बहुत कुछ :-