Rapper Balen Shah Biography and Political Career: बालेन शाह नेपाल की राजनीति में एक उभरता हुआ चेहरा है,और काठमांडू महानगर से स्वतंत्र से मेयर है. बालेन शाह इंजीनियर, रैपर और राजनेता हैं. राजनीति से पहले बालेन शाह एक रैपर थे.अपनी ईमानदार छवि और बेबाक अंदाज के कारण बालेन शाह वे केवल काठमांडू के मेयर ही नहीं, बल्कि पूरे नेपाल के युवाओं के नेता बन गए हैं. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ, बालेन शाह की जीवनी के बारे में…
प्रारंभिक जीवन और परिवार: Early Life & Family :-
बालेन शाह का जन्म जन्म 27 अप्रैल 1990 को नारदेवी, काठमांडू, नेपाल में हुआ था. इनके पिता का नाम राम नारायण शाह है और वे मधेशी समुदाय से हैं. और इनकी माता का नाम ध्रुवा देवी शाह है और वे न्यूअर बौद्ध समुदाय से है. बालेन शाह का परिवार मधेशी और न्यूअर परंपरा का संगम है. इस तरह का पारिवारिक जीवन नेपाल की विविधता और सांस्कृतिक का प्रतीक है.
शिक्षा: Education :-
इसे भी पढ़े: JJ Communication के मालिक मनीष जैन की जीवनी, करियर, पत्नी, इंस्टाग्राम, नेटवर्थ, जाने और भी बहुत कुछ :-
बालेन शाह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा काठमांडू से पूरी की है. बालेन शाह ने हिमालयन वाइटहाउस इंटरनेशनल कॉलेज काठमांडू से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक (B.E.) की डिग्री प्राप्त की है. आगे की पढ़ाई बालेन ने भारत से की है. विश्वस्वाराया टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी कर्नाटका से M.Tech (स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग) की पढ़ाई पूरी की है. पढ़ाई के दौरान बालेन शाह को समाज और राजनीति में गहरी रुचि थी.
बालेन शाह का संगीत करियर: Music Career of Balen Shah :-
बालेन शाह राजनीति में आने से पहले नेपाल के संगीत जगत का एक जाना-माना नाम थे. बालेन ने 2012 में रैपिंग करना शुरू की, और नेपाल के हिप-हॉप और रैप (नेफॉप) कल्चर से जुड़े हुए है. 2013 में ‘Raw Barz’ नामक रैप बैटल शो से बालेन शाह को बहुत ही पापुलैरिटी मिली. बालेन शाह का सबसे लोकप्रिय गाना 2020 में रिलीज बलिदान था. जिसमे उन्होंने भ्रष्टाचार, राजनीति और सामाजिक अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई थी. इस गाने को यूट्यूब पर करोड़ो व्यूज मिले थे. यही से बालेन शाह ने अपनी राजनीतिक यात्रा को शुरू किया.
बालेन शाह का राजनीतिक जीवन: Political Life of Balen Shah :-
इसे भी पढ़े: हर्षा साईं बायोग्राफी, सोशल मीडिया, करियर, नेट वर्थ, कार कलेक्शन, और भी जाने बहुत कुछ :-
बालेन शाह ने 2022 में काठमांडू महानगर से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में मेयर पद का चुनाव लड़े थे. इस चुनाव में बालेन शाह ने नेपाल के दो बड़े पार्टी नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार सिरजाना सिंह और CPN-UML के उम्मीदवार केशव स्थापित को हराकर बहुत ही शानदार जीत दर्ज की थी. बालेन शाह ने 30 मई 2022 को काठमांडू के 15वें मेयर के रूप में शपथ ग्रहण किये.
मेयर के बनने के बाद किये गये काम: Work done after becoming mayor :-
बालेन शाह मेयर बनने के बाद बहुत सारे काम किये है, जैसे- मेयर बनने के बाद बालेन शाह ने कई अहम कदम उठाए, जैसे: शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, सड़क और यातायात व्यवस्था में सुधार, कचरा प्रबंधन अभियान, नगर निगम में पारदर्शिता और भ्रष्टाचार का विरोध और भी बहुत सारे काम किये है. बालेन शाह ने अपने काम से जनता का दिल जीत लिया है. बालेन शाह के साफ-सुथरी छवि और ईमानदारी के कारण जनता उन्हें बहुत पसंद करती है.
बालेन शाह का लोकप्रियता: Popularity of Balen Shah :-
बालेन शाह आज के समय में नेपाल के युवाओं के सबसे पसंदीदा नेता बन चुके हैं. वे नेपाल के भ्रष्ट राजनीति के खिलाफ खड़े होने वाले पहले स्वतंत्र नेता बने थे. 2023 में TIME मैगज़ीन ने बालेन शाह को ‘Top 100 Next Emerging Leaders’ की सूची में शामिल किया था. बालेन शाह नेपाल के Gen Z युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं.
बालेन शाह की पत्नी: Balen Shah’s wife :-
बालेन शाह का विवाह सबीना काफ्ले से हुआ है. सबीना काफ्ले पेशे से पब्लिक हेल्थ प्रोफेशनल हैं. इनकी पत्नी ज्यादातर मीडिया से दूर रहती हैं.
बालेन शाह की कुल संपत्ति: Balen Shah Net Worth :-
बालेन शाह की कुल संपत्ति लगभग 5 से 6 करोड़ नेपाली रुपये है. बालेन शाह का मेयर के रूप में उनका मासिक वेतन लगभग 46,000 नेपाली रुपये है. इनकी ज्यादातर कमाई इनकी कंपनी Balen Consulting & Construction Pvt. Ltd. और Padma Group से होती है. इसके अलावा बालेन शाह म्यूजिक और रैप से भी कमाई करते है.
बालेन शाह का विवाद: Controversy of Balen Shah :-
- बालेन शाह ने अपने कार्यालय में ‘Greater Nepal Map’ लगाया था. जिस पर भारत और नेपाल के बीच काफ़ी विवाद हुआ था.
- फिल्म ‘आदिपुरुष’ के संवाद सीता भारत की बेटी है का विरोध किया, और बालेन शाह ने काठमांडू में भारतीय फिल्मों पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया था.
Read More
- कामवाली बाई शीला दीदी अपर्णा तंडाले, बायोग्राफी, सोशल मीडिया, परिवार, आयु, नेट वर्थ, कार कलेक्शन, लाइफस्टाइल, और भी जाने बहुत कुछ :-
- यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा बायोग्राफी, प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, सोशल मीडिया, पाकिस्तानी जासूसी का आरोप, जाने और भी बहुत कुछ :-
- Colonel Sofia Qureshi Biography Military Career, प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, परिवार, पति, बच्चे, पुरस्कार और सम्मान जाने और भी बहुत कुछ :-