बॉलीवुड के जाने माने फ़िल्म निर्माता :- डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला ने अपनी अगली Sanki Movie का ऐलान कर दिया है. साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म में अभिनेत्री पूजा हेगडे के साथ सुनील शेट्टी के बेटे अहाना शेट्टी नजर आएंगे. इस फ़िल्म में अहाना शेट्टी और पूजा हेगडे पहली बार बड़े पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे.यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरो में दस्तक देगी. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है.
ये भी पढ़े : महिला दिवस के मौके पर देखे ये बेहतरीन हिन्दी फिल्मे
सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने 2021 में ‘तड़प’ फिल्म से अपना डेब्यू किया था. जो सुपरहिट रही थी.अहाना शेट्टी 3 साल बाद अब वह जल्द ही साजिद नाडियाडवाला की फ़िल्म ‘Sanki’ में पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है. इस फ़िल्म की निर्देशन से अदनान ए. शेख और यासिर जाह भी अपना डेब्यू कर रहे हैं.
अगले साल रिलीज होंगी फ़िल्म :-
Sanki Movie: इस रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म में पूजा हेगड़े पहली बार अहान शेट्टी के साथ स्क्रीन पर नजर आएंगी. सनकी फ़िल्म के निर्माताओं ने फ़िल्म की रिलीज़ के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. की उनकी फिल्म अगले साल वैलेंटाइन डे को सिनेमाघरों में दर्शकों के सामने आएगी. Sanki फ़िल्म 14 फ़रवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
सनकी फिल्म को लेकर एक्साइटेड है. अहाना शेट्टी :-
Sanki Movie: अहान शेट्टी अपनी अगली फिल्म के लिए पूरी तरह से एक्साइटेड हैं. अहाना शेट्टी इस फिल्म में एक अलग तरह का किरदार निभाने के लिए बिल्कुल तैयार है. अहाना शेट्टी और पूजा हेगडे पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है. अहाना शेट्टी की फिल्में की बात करें तो अहान शेट्टी ने ‘तड़प’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म में अहाना शेट्टी और तारा सुतारिया एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आए थे.
अहाना शेट्टी से पहले वरुण धवन को किया गया था अप्रोच :-
Sanki फिल्म में अहाना शेट्टी से पहले वरुण धवन थे साजिद नाडियाडवाला की पहली पसंद. लेकिन डेट्स की वजह से दोनों के बीच बात नहीं बन पाई. और यह फिल्म अहाना शेट्टी को मिली. इससे पहले साजिद नाडियाडवाला ने वरुण धवन के साथ जुड़वा 2, ढिशुम जैसी फिल्में बनाई है. जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही.
Read More: