Shopping Market in Goa: गोवा में हर साल बहुत सारे पर्यटक देश-विदेश से घूमने के लिए आते हैं. गोवा में बहुत सारे खूबसूरत मार्केट है. जहां पर हर साल पर्यटक काफी मात्रा में शॉपिंग भी करते हैं. गोवा में समुद्र तट पर भी बहुत सारे मार्केट लगते हैं. जो पर्यटको को बहुत ज्यादा आकर्षित करती है. गोवा में बहुत सारे मार्केट ऐसे भी हैं जो रात में लगती है. गोवा में अंजुना पिस्सू बाजार, अरपोरा नाईट मार्केट, मापुसा मार्केट, मैकी नाईट मार्केट, कलंगुट स्क्वायर मार्केट और भी बहुत सारे फेमस मार्केट है जहां से आप शॉपिंग कर सकते हैं. गोवा में आप आभूषण, कपड़े, रेशम के वस्त्र, हस्तशिल्प, लकड़ी का बना हुआ सामान, मिट्टी के बर्तन, घर की सजावट का सामान, स्मृति चिन्ह, प्राचीन वस्तुएं और भी बहुत सारे चीजों की आप शॉपिंग कर सकते हैं. वैसे तो गोवा में बहुत सारे मार्केट है.लेकिन आज मैं आपको गोवा के 10 फेमस मार्केट के बारे में बताऊंगा जहां से आप शॉपिंग कर सकते हैं.
अंजुना पिस्सू मार्केट गोवा: Anjuna Flea Market Goa:-
Shopping Market in Goa: अंजुना पिस्सू मार्केट गोवा का बहुत ही फेमस मार्केट है. यह मार्केट अंजुना बीच के नजदीक स्थित है. यह मार्केट खरीदारी करने के लिये बहुत फेमस है. जो पर्यटक अंजुना बीच पर घूमने के लिये आते है. वो इस मार्केट में शॉपिंग करने के लिये जरूर जाते है. अंजुना पिस्सू बाजार सप्ताह में एक बार लगता है. यह मार्केट बुद्धवार के दिन सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक लगता है. इस मार्केट में विदेशी भी शॉपिंग करने के लिये आते है. अंजुना पिस्सू बाजार में आप हस्तशिल्प, गहने, कपड़े, जूते, लकड़ी का बनाया हुआ सामान, वॉल हैंगिंग, झूला, घर की सजावट की समान और भी बहुत सारे सामानो की खरीददारी आप इस मार्केट में कर सकते है.
अरपोरा नाईट मार्केट गोवा: Arpora Night Market Goa:-
अरपोरा मार्केट गोवा का बहुत ही फेमस और खूबसूरत मार्केट है. और यह मार्केट रात में लगता है. इस मार्केट में देशी और विदेशी पर्यटक काफ़ी ज़्यादा मात्रा में खरीददारी करने के लिये आते है. अरपोरा मार्केट सप्ताह में एक दिन लगता है. यह मार्केट शनिवार के दिन शाम 6 बजे से लगता है और देर रात तक चलता है. अरपोरा मार्केट पर्यटको को बहुत ज़्यादा पसंद आता है. और बहुत सारे पर्यटक रात में घूमने के लिये भी आते है. अरपोरा मार्केट में आप स्मृति चिन्ह,कपड़े आभूषण, जूते, सजावट का समान, लकड़ी का समान और भी बहुत सारी चीजों की शॉपिंग आप यहाँ पर कर सकते है.
कलंगुट स्क्वायर मार्केट गोवा: Calangute Square Market Goa:-
Shopping Market in Goa: कलंगुट स्क्वायर मार्केट गोवा का बहुत ही खूबसूरत मार्केट है. यह मार्केट कलंगुट बीच पर ही है. कलंगुट समुद्र तट पर बहुत सारी झोंपड़ियों और स्टालों से सजा हुआ यह मार्केट है. जो पर्यटको को बहुत ज़्यादा आकर्षित करता है. हर साल बहुत सारे पर्यटक इस मार्केट में शॉपिंग करने के लिये आते है. कलंगुट स्क्वायर मार्केट में आप कपड़े, आभूषण, हस्तशिल्प, रेशम के वस्त्र, प्राचीन वस्तुएं, समुद्र तट के कपड़े, सीपियां, कालीन और भी बहुत सारे चीजों की आप खरीददारी कर सकते है. कलंगुट स्क्वायर मार्केट में आपको बहुत सारी खाने की स्टॉल भी दिख जायेगी. जहाँ पर आप खाने को एन्जॉय कर सकते है. और आप यहाँ के फेमस सी फूड को भी ट्राई कर सकते है.
मापुसा मार्केट गोवा: Mapusa Market Goa:-
Shopping Market in Goa: मापुसा मार्केट गोवा का बहुत ही फेमस मार्केट में से एक है. यह मार्केट मार्कर म्यूनिसिपल के पास स्थित है. यह मार्केट यहाँ के स्थानीय लोगो के बीच काफ़ी लोकप्रिय है. मापुसा मार्केट सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है. हर साल बहुत सारे पर्यटक इस मार्केट को देखने और शॉपिंग करने के लिये आते है. आप यहाँ पर प्राचीन वस्तुएं, कपड़े,आभूषण, स्मृति चिन्ह, मिट्टी के बर्तन और भी बहुत सारी चीजों की शॉपिंग कर सकते है. मापुसा मार्केट में यहाँ के स्थानीय चौरीको सॉस और यहां ही उगाई जाने वाली इमली भी मिलती हैं.
पंजिम मार्केट गोवा: Panjim Market Goa:-
पंजिम बाज़ार गोवा का बहुत ही खूबसूरत मार्केट है. पणजी मार्केट को ही पंजिम मार्केट कहते है. पंजिम मार्केट में आपको बहुत सारी चीजें खरीददारी करने को मिल जायेगा. हर साल बहुत सारे पर्यटक इस मार्केट में शॉपिंग करने के लिये आते है. पंजिम बाज़ार में आप काजू, कपड़े, जूते, आभूषण, आचार, मसाले, वाइन और भी बहुत सारी चीजों की आप यहाँ पर शॉपिंग कर सकते है. यहाँ पर आपको खाने पीने की बहुत सारी दुकाने मिल जायेगी जहाँ पर आप खाने का लुप्त उठा सकते है.
मैकी नाईट मार्केट गोवा: Mackie’s Night Market Goa :-
Shopping Market in Goa: गोवा में मैकी का नाईट मार्केट बहुत ही खूबसूरत मार्केट है. यह मार्केट सप्ताह में एक दिन लगता है. और यह मार्केट रात में लगती है. यह मार्केट हर शनिवार को शाम 6 बजे से रात 1 बजे तक लगता है. हर साल बहुत सारे पर्यटक इस मार्केट को घूमने के लिये और खरीददारी करने के लिये आते है. मैकी का नाईट मार्केट में आप आभूषण, कपड़े, जूते, स्मृति चिन्ह, हस्तशिल्प, प्राचीन वस्तुएं और भी बहुत सारी चीजों की शॉपिंग कर सकते है. यहाँ पर आप पार्टियां और नाईटलाइफ को एन्जॉय कर सकते है. और यहाँ पर खाने की बहुत सारी दुकाने भी मिल जायेगी जहाँ पर आप खाने का लुप्त उठा सकते हो.
बागा मार्केट गोवा: Baga Market Goa:-
Shopping Market in Goa: बागा मार्केट गोवा का बहुत ही फेमस और खूबसूरत मार्केट है. यह मार्केट बागा बीच पर लगती है. बागा मार्केट हर सप्ताह के शनिवार को लगता है. यह मार्केट शाम 6 बजे से लेकर देर रात तक लगती है. हर साल बहुत सारे पर्यटक बागा बीच घूमने आते है और यहाँ पर स्थित बागा मार्केट में बहुत सारी खरीददारी भी करते है. बागा मार्केट में आप आभूषण, कपड़े, जूते, हस्तशिल्प, उपहार और ट्रिंकेट और भी बहुत सारी चीजों की आप शॉपिंग कर सकते है. यहाँ पर आपको बहुत सारी छोटी छोटी झोपड़ियों मिल जायेगी जहाँ पर आप खाने का लुप्त उठा सकते है.
तिब्बती मार्केट बागा गोवा: Tibetan Market Baga Goa:-
Shopping Market in Goa: तिब्बती मार्केट गोवा का एक बहुत ही खूबसूरत मार्केट है. यह मार्केट बागा रोड पर लगता है. तिब्बती मार्केट साल में अक्टूबर के महीने से लेकर मई के महीने तक लगता है. हर साल बहुत सारे पर्यटक यहाँ पर घूमने और खरीदारी करने के लिये आते है.तिब्बती मार्केट में आपको प्रार्थना झंडे, झंकार, शोपीस, घंटियाँ, करैत, आभूषण, प्राचीन वस्तुएं, फर्नीचर और भी बहुत सारी चीजों की आप खरीददारी कर सकते हैं.
अश्वेम बीच मार्केट गोवा: Ashvem Beach Market Goa:-
Shopping Market in Goa: अश्विन बीच मार्केट गोवा का बहुत ही खूबसूरत मार्केट है. यहाँ पर हर साल बहुत बहुत सारे पर्यटक घूमने के लिये और खरीददारी करने के लिये आते है. अश्वेम बीच मार्केट में आप कपड़े, बैग, जूते, स्मृति चिन्ह, हस्तशिल्प, आभूषण, प्राचीन वस्तुएं और भी बहुत सारी चीजों की आप शॉपिंग कर सकते है.यहाँ पर आपको बोहेमियन हस्तनिर्मित ड्रेस मिल जायेंगे.
कोकोरूट्स, अंजुना: Cocoroots, Anjuna Goa:-
Shopping Market in Goa: कोकोरूट्स मार्केट बहुत ही खूबसूरत मार्केट है. यह मार्केट आभूषण प्रेमियों के लिए बहुत खास है. हर साल बहुत सारे पर्यटक यहाँ पर आभूषण की खरीददारी करने के लिए आते है. यहाँ पर नारियल से बहुत सारे आभूषण बनाए जाते हैं. यहाँ पर आपकोआभूषण के बहुत सारी डिजाइन देखने को मिल जायेंगे. कोकोरूट्स मार्केट में आपको जानवरो की हड्डियां और सींग से बनाई गई बहुत सारी आभूषण मिल जाएगी. यहाँ पर जातिय आभूषणों का विशाल भंडार है.