Simran Singh Biography Radio Jockey Career, प्रारम्भिक जीवन, शिक्षा, सोशल मीडिया, पुरस्कार, मृत्यु और भी जाने बहुत कुछ :-

Simran Singh Biography Radio Jockey Career: सिमरन सिंह बहुत ही मशहूर रेडियो जॉकी और इंस्टग्राम इन्फ्लुएंसर है. सिमरन सिंह को “जम्मू की धड़कन” भी कहाँ जाता है. इनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लाखों में फॉलोअर्स है. फैंस इनके वीडियो को बहुत ज़्यादा पसंद करते है. सिमरन सिंह ने अपने करियर की शुरुवात जम्मू कश्मीर में रेडियो जॉकी के रूप में की थी.

प्रारम्भिक जीवन और शिक्षा: Early life and Education :-

Simran Singh Biography Radio Jockey Career

सिमरन सिंह का जन्म नानक नगर जम्मू कश्मीर में हुआ था. सिमरन सिंह ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा जम्मू कश्मीर से पुरी की है. सिमरन सिंह बहुत ही मशहूर रेडियो जॉकी, इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर है. सिमरन सिंह ने अपने करियर की शुरुवात जम्मू कश्मीर के रेडियो मिर्ची में एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू की थी. अपने खूबसूरत आवाज़ और अंदाज से सिमरन ने जम्मू कश्मीर के लोगो का दिल जीत लिया. और सिमरन सिंह जम्मू कश्मीर की धड़कन बन गयी.

रेडियो जॉकी करियर: Radio Jockey Career :-

 Simran Singh Biography Radio Jockey Career

सिमरन सिंह ने रेडियो जॉकी करियर की शुरुवात जम्मू कश्मीर के रेडियो मिर्ची में एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू की थी. सिमरन ने अपने खूबसूरत अंदाज़ और आवाज़ से जम्मू कश्मीर के श्रोताओ का दिल जीत लिया. इनकी आवाज़ लोगो को बहुत ज़्यादा पसंद आती थी. इसलिये सिमरन सिंह को “जम्मू की धड़कन” भी कहाँ जाता था.

सोशल मीडिया करियर: Social Media Career :-

 Simran Singh Biography Radio Jockey Career

सिमरन सिंह ने सोशल मीडिया पर अपना करियर बनाने के लिये 2021 में रेडियो जॉकी के काम को छोड़ दिया था. और सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाना शुरू किया. धीरे धीरे इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाखों में फॉलोअर्स हो गये. सिमरन सिंह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एंटरटेनमेंट और मोटिवेशन से रिलेटेड वीडियो को पोस्ट करती है. फैंस इनके वीडियो को बहुत ज़्यादा पसंद करते है.

सिमरन सिंह सोशल मीडिया अकाउंट्स: Simran Singh Social Media Accounts :-

सिमरन सिंह बहुत ही मशहूर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर है. और इनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लाखों में फॉलोअर्स है. फैंस इनके वीडियो के दीवाने है. इनके इंस्टाग्राम पेज का नाम rjsimransingh है और इनके इंस्टग्राम पेज पर 685k से ज्यादा फॉलोअर्स है.

इंस्टाग्राम लिंक-
https://www.instagram.com/rjsimransingh?igsh=MTNlYXJpOWJxaW4xbA==

सिमरन सिंह को मिले पुरस्कार: Simran Singh Received Awards :-

सिमरन सिंह को 2021 में बेस्ट रेडियो प्रेजेंटर का अवार्ड मिला था. इसके बाद 2022 में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला था. और 2023 में सिमरन सिंह को बेस्ट डिजिटल कंटेंट क्रिएटर का अवॉर्ड मिला था.

सिमरन सिंह की व्यक्तिगत उपलब्धियां: Personal Achievements of Simran Singh :-

  • सिमरन सिंह ने बहुत ही कम समय में रेडियो जॉकी और सोशल मीडिया दोनों में बहुत बड़ी सफलता हासिल की थी.
  • सिमरन सिंह जम्मू कश्मीर की पहली महिला इन्फ्लुएंसर में से एक थीं. जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई थी.

सिमरन सिंह मृत्यु: Simran Singh Death :-

सिमरन सिंह की मृत्यु 25 दिसंबर 2024 को हुआ था. सिमरन सिंह ने गुरुग्राम में अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

सिमरन सिंह का आख़िरी पोस्ट: Simran Singh’s Last Post :-

सिमरन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आखिरी पोस्ट 13 दिसंबर को एक रील पोस्ट की थी. उस रील में सिमरन ने लिखा था. “कि सिर्फ़ एक लड़की जिसकी हंसी कभी खत्म नहीं होती अपने गाउन के साथ बीच पर राज कर रही है”

Read More

 

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
हॉलीवुड की टॉप 10 नई फिल्में: 2024 की सबसे बड़ी हिट्स, जो आपको जरूर देखनी चाहिए हिंदी में देखे हॉलीवुड की टॉप 10 बेहतरीन फिल्में :- ये है हॉलीवुड की टॉप 10 हिस्टोरिकल मूवीज :- हिंदी में देखे हॉलीवुड की इन हिस्टोरिकल मूवीज को, देखे पुरी लिस्ट :- ये है हॉलीवुड की सबसे बेस्ट हिस्टोरिकल मूवीज :- हॉलीवुड की सबसे बेहतरीन ऐतिहासिक फिल्में जम्मू कश्मीर की धड़कन सिमरन सिंह के बारे में रोचक तथ्य :- मनमोहन सिंह की जीवनी :- मनमोहन सिंह के बारे में रोचक तथ्य :- स्विट्ज़रलैंड में पर्यटको को रुकने के लिये 10 सबसे बेस्ट जगह :- ये हैं स्विट्ज़रलैंड में घूमने के लिये सबसे बेहतरीन स्थान :- स्विट्ज़रलैंड में घूमने के 10 खूबसूरत स्थान :- न्यूयार्क में घूमने के 10 सबसे बेहतरीन स्थान :- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में अनोखे तथ्य :- अगर आपको सोलो ट्रेवलिंग पसंद हैं, तो घूमे दुनियाँ के इन खूबसूरत देशों में :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे बेस्ट बीच रिसॉर्ट :- 2024 में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही हैं दुनियाँ के ये खूबसूरत देश :- ये है अमेरिका के 10 सबसे हॉट बीच :- पेरिस में घूमने के 10 सबसे खूबसूरत स्थान :- ये है सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे सुन्दर बीच :-