South Goa Beaches: दक्षिण गोवा अपने खूबसूरत और शांत समुद्र तट, नाइटलाइफ, कसीनो, टेस्टी सी फूड, स्कूबा डाइविंग, डॉल्फिन राइड, एडवेंचर एक्टिविटी और जगमगाते हुऐ मार्किट इत्यादी के लिये बहुत फेमस है. दक्षिण गोवा में हर साल बहुत सारे टूरिस्ट छुट्टियां बिताने के लिए आते हैं. दक्षिण गोवा में बहुत सारे बीच हैं जो अपने खूबसूरती के लिये बहुत फेमस है. हर एक बीच एक अलग खूबसूरती बयां करती है. वैसे तो दक्षिण गोवा में बहुत सारे बीच है. लेकिन आज मै आपको दक्षिण गोवा के 10 खूबसूरत बीच के बारे में बताने वाला हूँ.
कोलवा बीच: Colva Beach South Goa –
कोलवा बीच साउथ गोवा का बहुत ही फेमस बीच है. कोलवा बीच साउथ गोवा सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले बीच है. कोलवा बीच का तट क्षेत्र उत्तर में बोगामलो से लेकर दक्षिण में काबो डी राम तक फैला हुआ है. कोलवा बीच का तट बहुत ही खूबसूरत है. जिसे देखते ही आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. सफेद रेत कोलवा बीच की सुंदरता है. कोलवा बीच पर आप बहुत सारी एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं. यहाँ पर आप पैराग्लाइडिंग और बोट राइड जैसे बहुत सारी एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं. कोलवा बीच नाइटलाइफ पार्टियों के लिए भी बहुत फेमस है. कोलवा बीच के आस पास बहुत सारे मार्केट है. जहाँ पर आप स्थानीय कपड़े, आभूषण और जुट से बना हुआ सामान खरीद सकते है. और यहाँ पर आप सीफूड का भी आनंद ले सकते हैं.
अगोंडा बीच: Agonda Beach South Goa –
अगोड़ा बीच साउथ गोवा में घूमने के लिये बहुत ही अच्छी जगह है. अगोड़ा बीच साउथ गोवा का बहुत ही फेमस बीच है. यह बीच कानाकोना में अगोंडा नामक गांव के पास स्थित है. हर साल काफी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर आते है. यह बीच अपने शांत वातावरण के लिये जाना जाता है. पर्यटक भीड़ भाड़ से दूर यहाँ पर समय बिताने के लिये आते है. अगोंडा बीच का समुन्द्र तट काफी साफ और पानी नीला होता है. अगोंडा बीच पर ज्यादातर टूरिस्ट धुप सेकना पसंद करते है. अगोंडा बीच के आस – पास बहुत सारी रेस्टोरेंट है. जहाँ पर टेस्टी खाने का लुप्त उठा सकते हो. अगर आपको सीफ़ूड पसंद है तो यहाँ पर सीफूड काफ़ी प्रसिद्ध है.
माजोर्डा बीच: Majorda Beach South Goa –
माजोर्डा बीच दक्षिण गोवा के खूबसूरत बीचो में से एक है. माजोर्डा बीच दक्षिण गोवा के मडगाँव के पास स्थित है. माजोर्डा बीच पर हर साल बहुत सारे पर्यटक घूमने के लिये आते है. यहाँ पर सबसे ज़्यादा पर्यटक सूर्योदय और सूर्यास्त देखने के लिए आते हैं. माजोर्डा बीच पर सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा बहुत ही खूबसूरत होता है. जो आपका मन मोह लेगा. माजोर्डा बीच पर सुबह-शाम टहलने वालों की काफी ज़्यादा भीड़ होती है. माजोर्डा बीच पर आप नाईटलाइफ को भी एन्जॉय कर सकते है. माजोर्डा बीच पर आप बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं. माजोर्डा बीच पर आप पैराग्लाइडिंग, सर्फिंग, स्कीइंग, स्नोर्कलिंग, पैरासेलिंग और बनाना राइड्स और बहुत सारी एक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं. माजोर्डा बीच के आस पास बहुत सारे रेस्टोरेंट है. जहाँ पर आप सीफूड और खाने का लुप्त उठा सकते है. और यहाँ की बेकरी और ब्रेड बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध है.
पालोलेम बीच: Palolem Beach South Beach –
पालोलेम बीच दक्षिण गोवा का एक बहुत ही खूबसूरत समुन्द्र तट है.पालोलेम बीच का समुन्द्र तट बहुत ही शांत और सुन्दर है. यह बीच सफ़ेद रेत के कारण बहुत ज़्यादा फेमस है. पालोलेम बीच पर हर साल टूरिस्ट काफी मात्रा में आते है. पालोलेम बीच साउथ गोवा में घूमने की बहुत ही अच्छी जगह है. यह बीच बहुत ही शांत और सुन्दर है. इस बीच पर देसी – विदेशी टूरिस्ट काफ़ी मात्रा में आते है. पालोलेम बीच पार्टी और मनोरंजन के लिये भी बहुत फेमस है. इस बीच से आप नौका की सवारी करके डॉलफिन,मायावी और बटरफ्लाई के समुन्द्र तटो की यात्रा पर जा सकते है .पालोलेम बीच पर आप स्कूबा डाइविंग का आनंद ले सकते है. पालोलेम बीच से आप नाव लेकर डॉलफिन देखने जा सकते है. पालोलेम बीच के पास बहुत ही खूबसूरत मार्केट है जहाँ पर पर आप शॉपिंग भी कर सकते है.अगर आप खाने के शौकीन है तो पालोलेम बीच के आस पास बहुत सारी रेस्टोरेंट मिल जायेगी.जहाँ पर खाने का लुप्त उठा सकते है.
बेनौलिम बीच: Benaulim Beach South Goa –
बेनौलिन बीच दक्षिण गोवा में स्थित शांत समुद्री तटो में से एक है. बेनौलिन बीच साउथ गोवा की बहुत ही खूबसूरत बीच है. हर साल काफ़ी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर छुट्टियां मनाने के लिये आते है. बेनौलिम बीच पर पुराने मंदिर और प्राचीन चर्च भी है और यहाँ के घरों में पुर्तगालियों द्वारा बनायीं गई खूबसूरत वास्तुकला की झलक देखने को मिलती है. बेनौलिम बीच पर रात में पार्टियों का नज़ारा बहुत ही खूबसूरत होता है. यहाँ पर बहुत सारे रेस्टोरेंट मिल जायेंगे. यहाँ पर आप प्रसिद्ध सी फ़ूड का आनंद ले सकते है. यहाँ पर आप बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते है. यहाँ पर आप स्नोर्केलिंग,पैरासेलिंग, जेट स्कीइंग और विंडसर्फिंग जैसे वाटरस्पोर्ट्स का भी आनंद ले सकते है. बेनौलिम बीच से आप डॉल्फिन स्पॉटिंग के लिये भी जा सकते है. बेनौलिम बीच के पास हर साल अक्टूबर और मई के महीनों में चावल के खेतो में बुलफाइट्स आयोजित की जाती है. जिसे देखने के लिये बहुत सारे टूरिस्ट हर साल आते है.
वर्का बीच: Varca beach South Goa –
वर्का बीच साउथ गोवा का बहुत ही फेमस और खूबसूरत बीच है. वर्का बीच दक्षिण गोवा में वरका तटीय गाँव के पास स्थित है. वर्का बीच सफेद रेत और हरियाली वाला एक शांत समुद्र तट है. इस बीच के किनारे बैठकर आप सूर्यास्त का लुप्त उठा सकते है. हर साल बहुत सारे पर्यटक अपनी छुट्टियां बिताने के लिए यहाँ के शांत समुद्र तट पर आते हैं. वर्का बीच की पर आप बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं. जैसे- पैरासेलिंग, स्पीड बोट और जेट-स्कीइंग और बहुत सारी एक्टिविटी कर सकते है. वर्का बीच के आस पास बहुत सारी मार्केट मिला जायेगी. जहाँ पर आप यहाँ के स्थानीय कारीगरो के द्वारा बनायीं गई सामानो की खरीददारी कर सकते है.वर्का बीच के आस पास बहुत सारी खाने की झोपड़ियां मिलेगी. जो सीफ़ूड के लिये बहुत प्रसिद्ध है. और इसके अलावा बीच के आस पास बहुत सारे रेस्टोरेंट भी है.
बटरफ्लाई बीच: Butterfly Beach South Goa –
बटरफ्लाई बीच दक्षिण गोवा में स्थित बहुत ही खूबसूरत बीच है. यह बीच पालोलेम बीच के पास स्थित है. बटरफ्लाई बीच सीक्रेट बीच के नाम से भी जाना जाता है. यह बीच अपने शांति और प्राइवेसी के लिए जाना जाता है. हर साल बहुत सारे पर्यटक यहाँ पर आते है. बटरफ्लाई बीच को हनीमून बीच भी कहते हैं. बटरफ्लाई बीच पर सूर्योदय और सूर्यास्त का नज़ारा काफ़ी खूबसूरत होता है जो आपका मन मोह लेगा. बटरफ्लाई बीच की पहाड़ी पर आपको बहुत ज्यादा संख्या में रंग-बिरंगी तितलियां देखने को मिलेंगी. बटरफ्लाई बीच पर आप पैदल या किसी वाहन से सीधे नही जा सकते है. बटरफ्लाई बीच पर नाव के द्वारा जा सकते है. आप पालोलेम बीच और अगोंडा बीच से नाव लेकर बटरफ्लाई बीच पर जा सकते है. ज़ब आप पालोलेम बीच या अगोंडा बीच से नाव के द्वारा जायेंगे तब आपको तब आपको रास्ते में बहुत सारी मछलियां पानी से ऊचाई तक उछलती है.
कैवेलोसिम बीच: Cavelossim Beach South Goa –
South Goa Beaches: कैवेलोसिम बीच साउथ गोवा का बहुत ही खूबसूरत और काले पत्थर के चट्टानों से घिरा हुआ बीच है. हर साल बहुत सारे टूरिस्ट इस बीच पर घूमने के लिये आते है. कैवेलोसिम बीच का समुन्द्र तट बहुत ही शांत और साफ सुथरा बीच है. इस बीच का रेत बहुत ही सफ़ेद है और पानी बहुत ही साफ और नीला है. यहाँ पर आप स्विमिंग कर सकते है. यहाँ पर आप बहुत सारी एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते है. जैसे- सनबाथिंग, जेट स्कीइंग, विंडसर्फिंग, स्पीड बोटिंग, पैरासेलिंग, बोट राइड्स और बहुत सारी एडवेंचर एक्टिविटी का आंनद ले सकते है. यहाँ से आप नाव लेकर डॉल्फिन देखने भी जा सकते है. कैवेलोसिम बीच पर आपको मसाज पार्लर , स्पा और आयुर्वेदिक उपचार केंद्र भी मिल जायेगा. कैवेलोसिम बीच के आस पास आपको खाने पिने की बहुत सारे दुकाने मिला जायेगी.
काबो डी राम बीच: Cabo de Rama Beach South Goa –
काबो डी राम बीच दक्षिण गोवा का बहुत ही खूबसूरत बीच है. काबो डी राम बीच शांत,एकांत और जंगली समुन्द्र तट है. हर साल बहुत सारे पर्यटन इस बीच पर आते है. काबो डी राम बीच पर बहुत ही पुराना पुर्तगाली किला है. जो देखने में बहुत ही खूबसूरत है. इस किले के ऊपर से आप काबो डी राम बीच का सुन्दर नजारा देख सकते है. जो आपका मन मोह लेगा. काबो डी राम बीच का समुन्द्र तट काफ़ी साफ और पानी नीला है. यहाँ पर आप धुप सेक सकते है. यहाँ के रेत पर आप बहुत सारे खेल भी खेल सकते हो. काबो डी राम बीच पर आप फैमिली के साथ पिकनिक मना सकते है. इस समुन्द्र तट के किनारे बहुत सारी छोटी-छोटी मछलिया झुण्ड में आपको देखने को मिलेगी. यह बीच बहुत सारे नारियल के पेड़ो से घिरा हुआ है.काबो डी राम बीच के आस पास आपको कोई भी खाने का रेस्टोरेंट नहीं मिलेगा.
बोगमालो बीच: Bogmalo Beach South Goa –
South Goa Beaches: बोगमालो बीच दक्षिण गोवा के एक बहुत ही खूबसूरत और छोटा सा बीच है. यह बीच डाबोलिम हवाई अड्डे से सिर्फ 4 किलोमीटर दूर स्थित है. बोगमालो बीच का समुद्र तट बहुत ही शांत है. इस बीच पर भीड़ ज़्यादा नहीं होती है. अगर आप एक शांतिपूर्ण वातावरण की तलाश में है तो बोगमालो बीच आपको बहुत ज़्यादा पसंद आयेगा. इस बीच पर आप स्विमिंग कर सकते हैं. बोगमालो बीच के आस पास मार्केट से आप शंख के गहने लेकर हस्तशिल्प, कपडे, जूते और बहुत सारी चीजों की आप शॉपिंग कर सकते है. बोगमालो बीच के आस पास बहुत सारे रेस्टोरेंट मिल जायेगे जहाँ पर आप हर तरह के भोजन और सीफूड का लुप्त उठा सकते है.