Sri Lanka Beach Destinations: श्री लंका में घूमने के लिये बहुत सारे खूबसूरत बीच है. लेकिन कुछ बीच ऐसी है जो अपनी खूबसूरती के लिये पूरी दुनियाँभर में मशहूर है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ. श्री लंका के 5 बहुत ही खूबसूरत बीच के बारे में जो अपनी खूबसूरती और एडवेंचर एक्टिविटी के लिये पूरी दुनियाँभर में प्रसिद्ध है.
बेंटोटा बीच: Bentota Beach :-
इसे भी पढ़े: राजस्थान के इन 3 मंदिरों में भाई दूज पर लगती है भक्तों की भीड़,जानें क्या है इनकी खासियत
बेंटोटा बीच श्री लंका के पश्चिमी तट पर स्थित बहुत ही खूबसूरत बीच है. यह बीच कोलंबो से लगभग 65 किलोमीटर की दुरी पर है. बेंटोटा बीच वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी के लिये बहुत ज़्यादा फेमस है. यहाँ पर आप बोटिंग, वाटर स्कीइंग, जेट स्कीइंग, बनाना बोट राईड्स, पैरासेलिंग और भी बहुत सारे स्पोर्ट एक्टिविटी भी कर सकते है. बेटोटा नदी का संगम इस समुन्द्र तट को और भी खूबसूरत बनाता है. पर्यटक नाव की सवारी करते हुए समुन्द्र और नदी का संगम देखने के लिये जाते है. बेंटोटा में एक कछुआ संरक्षण का केंद्र भी है जो पर्यटको को बहुत ज़्यादा आकर्षित करती है. यहाँ पर आपको विभिन्न प्रकार के समुद्री कछुए देखने के लिये और उनके बारे में जानने को मिलेगा. बेंटोटा बीच पर बहुत सारे लक्जरी रिसोर्ट भी है जो हनीमून के लिये बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध है.
बेंटोटा बीच जाने का सबसे बेस्ट समय: Best time to visit Bentota Beach :-
बेंटोटा बीच जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस समय यहाँ का मौसम काफ़ी ठंडा और सुवाहना होता है और सारे वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी चालू रहता है.
हिक्काडुवा बीच: Hikkaduwa Beach :-
हिक्काडुवा बीच श्री लंका के दक्षिण में स्थित बहुत ही खूबसूरत बीच है. यह बीच कोलंबो से लगभग 100 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. हिक्काडुवा बीच कोरल रीफ्स, स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग और मरीन लाइफ के लिये सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध है. आप स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग करते हुए पानी के नीचे विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे कोरल्स और बहुत सारे समुन्द्री जीव जंतु को देख सकते है. यह समुन्द्र तट उनके लिये बहुत फेमस है जो समुन्द्र की गहराइयों में जाकर पानी के नीचे की दुनियाँ को देखना चाहते है. ग्लास बॉटम बोट की सवारी के द्वारा आप समुन्द्र के नीचे की दुनियाँ को एक्सप्लोर कर सकते है. हिक्काडुवा बीच का यह एक्टिविटी पर्यटको को बहुत ज़्यादा आकर्षित करती है. हिक्काडुवा बीच के किनारे आपको बहुत सारे कैफ़े, रेस्टोरेंट और बार मिल जायेगा जहाँ पर यहाँ के फूड को एन्जॉय कर सकते है.
हिक्काडुवा बीच जाने का सबसे बेस्ट समय: Best time to visit Hikkaduwa Beach :-
हिक्काडुवा बीच जाने का सबसे अच्छा समय नवंबर से अप्रैल तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम पर हिक्काडुवा बीच का पानी बहुत ज़्यादा साफ होता है. इसलिये इस टाइम पर स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग करने के लिए बेहतर होता है.
उन्नावटुना बीच: Unawatuna Beach :-
उन्नावटुना बीच श्री लंका का बहुत ही खूबसूरत बीच है यह बीच अपने स्वच्छ, खूबसूरत सफ़ेद रेत, शांत वाटरवरण, नारियल के पेड़ो और शांत पानी के लिये मशहूर है. जापानी पीस पगोडा के वजह से यह समुन्द्र तट बहुत ज़्यादा फेमस है. यह स्थान तैराकी और स्नॉर्कलिंग के लिये बहुत ही सुरक्षित और मशहूर है. स्नॉर्कलिंग करके आप समुन्द्र के नीचे के खूबसूरत दुनियाँ को देख सकते है. जापानी पीस पगोडा ध्यान और योग के लिये बहुत प्रसिद्ध है. आप यहाँ से उन्नावटुना बीच का बहुत ही खूबसूरत नजारा देख सकते है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक देश-विदेश से घूमने के लिये यहाँ पर आते है. यहाँ बीच पर आपको छोटे-छोटे कैफे और रेस्टोरेंट्स मिल जायेगा जहाँ पर आप यहाँ के फूड को एन्जॉय कर सकते है.
उन्नावटुना बीच जाने का सबसे बेस्ट समय: Best time to visit Unnatuna Beach :-
उन्नावटुना बीच जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से अप्रैल तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी सुवाहना होता है.
अरुगम बे: Arugam Bay :-
अरुगम बे समुन्द्र तट श्री लंका के पूर्वी तट पर स्थित है. यह बीच कोलंबो से लगभग 320 किलोमीटर की दुरी पर है. यह बीच सबसे ज़्यादा सर्फिंग के लिए पूरी दुनिया भर में प्रसिद्ध है. इस बीच ऊंची ऊंची लहरे सर्फिंग के लिये सबसे बेहतर होती है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर सर्फिंग करने के लिये आते है. अरुगम बे में बहुत ही खूबसूरत कुदुमिरिसा का मंदिर है. यह मंदिर बहुत ही पुराना और ऐतिहासिक मंदिर है. यह मंदिर स्थानीय धार्मिक और संस्कृति का बहुत ज़्यादा महत्व रखता है. अरुगम बे के पास एक बहुत ही खूबसूरत पानामा गांव है. इस गांव में आप यहाँ की कला और संस्कृति को बहुत अच्छे से देख सकते है और श्रीलंकाई जीवन को एक्सप्लेार कर सकते है. अरुगम बे के आस पास बहुत ही खूबसूरत जंगल है जहाँ पर आप विभिन्न प्रकार के पछियों को भी देख सकते है.
अरुगम बे जाने का सबसे बेस्ट समय: Best time to visit Arugam Bay :-
अरुगम बे जाने का सबसे बेस्ट समय मई से सितंबर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम पर समुन्द्र की लहरे सर्फिंग के लिये सबसे बेहतर होती है. अगर आपको सर्फिंग नहीं करना है तो आप साल में कभी भी घूमने के लिये जा सकते है.
मिरिसा बीच: Mirissa Beach :-
मिरिसा बीच दक्षिणी श्रीलंका में स्थित बहुत ही खूबसूरत बीच है. यह बीच कोलंबो से लगभग 150 किलोमीटर की दुरी पर है. मिरिसा बीच अपने सुंदरता, शांत वातावरण, नीला पानी और समुन्द्री जीवो के लिये मशहूर है. मिरिसा बीच पर्यटको के बीच सबसे ज्यादा प्रसिद्ध व्हेल, डॉलफिन और कछुओं के घोंसले को देखने के लिये प्रसिद्ध है. मिरिसा बीच में बहुत सारे छोटे छोटे पिकनिक स्पॉट है जहाँ पर आप अपने परिवार के साथ पिकनिक को एन्जॉय कर सकते है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक देश- विदेश से यहाँ पर व्हेल को देखने के लिये आते है. मिरिसा बीच का समुन्द्र तट बहुत ही शांत और साफ है. यहाँ पर समुन्द्र तट के किनारे आप बैठ कर टाइम स्पेंड कर सकते है.
मिरिसा बीच जाने का सबसे बेस्ट समय: Best time to visit Mirissa Beach :-
मिरिसा बीच जाने का सबसे बेस्ट समय नवंबर से अप्रैल तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. यह समय व्हेल को देखने के लिये सबसे अच्छा समय होता है. और इस समय यहाँ का मौसम बहुत ही ठंडा और सुवाहना होता है.
Read More
- नॉर्थ-ईस्ट भारत में घूमे ये बेहतरीन हिल स्टेशन कब जाये, कैसे जाये, क्या क्या देखे, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
- ठंड के मौसम में घूमें हैदराबाद के इन 5 खूबसूरत स्थानों पर कब जाये, कैसे जाये, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
- ठंड के मौसम में घूमने जाये भारत के इन 5 खूबसूरत स्थानों पर कब जाये, कैसे जाये, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-