Tech IELA: जय अरोड़ा की जीवनी, शिक्षा, करियर, यूट्यूब चैनल, परिवार, नेटवर्थ, कार कलेक्शन, लाइफस्टाइल और भी जाने बहुत कुछ :-

Tech IELA: जय अरोड़ा भारत के बहुत ही फेमस टेक यूट्यूबर हैं. जो अपने यूट्यूब चैनल Tech IELA के लिये जाने जाते है. वह अपने चैनल पर पर स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्टफोन रिव्यु, अनबॉक्सिंग और भी बहुत सारे टेक्नोलॉजी गैजेट्स के बारे में वीडियो बनाते है. आज के समय में जय अरोड़ा के यूट्यूब चैनल पर मिलियन में सब्सक्राइबर्स है. फैंस इनके वीडियो के दीवाने है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ जय अरोड़ा के जीवन, लाइफस्टाइल, करियर और बहुत सारी चीजों के बारे में…

Table of Contents

जय अरोड़ा की जीवनी: Jai Arora Biography :-

Tech IELA jai arora

ये भी पढ़े : JJ Communication के मालिक मनीष जैन की जीवनी, करियर, पत्नी, इंस्टाग्राम, नेटवर्थ, जाने और भी बहुत कुछ 

 

जय अरोड़ा का जन्म दिल्ली के एक मिडिल क्लास परिवार हुआ था. जय अरोड़ा का बचपन बहुत ही सामान्य में गुजरा था. जय अरोड़ा को बचपन से ही टेक्नोलॉजी में बहुत ही गहरा लगाव था. जय आरोड़ा ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक यूट्यूब चैनल बनाने का फैसला किया. उसके बाद जय आरोड़ा ने 2017 में अपने यूट्यूब चैनल की शुरुवात करी. उन्होंने ने अपने यूट्यूब चैनल का नाम Tech IELA रखा था. शुरुवात के दिनों में जय अरोड़ा को वीडियो बनाने में बहुत सारी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ा था. जय अरोड़ा के माता पिता ने जय को उनके करियर के लिये बहुत ज़्यादा सपोर्ट किया.

जय अरोड़ा की शिक्षा: Jai Arora Education :-

जय आरोड़ा ने अपनी प्राथमिक शिक्षा दिल्ली के एक स्थानीय स्कूल से पूरा किया था. जय आरोड़ा का बचपन में पढ़ाई से ज़्यादा टेक्नोलॉजी में इंट्रेस्ट था. अपने पढ़ाई के दिनों में तरह तरह के टेक्नोलॉजी और गैजेट्स के बारे में जानने की कोशिश करते रहते थे. प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा पूरी होने बाद जय अरोड़ा ने कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. कॉलेज की पढ़ाई के दौरान जय अरोड़ा ने महसूस किया की उन्हें टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करियर बनाना चाहिए.

करियर: Career :-

जय अरोड़ा 2017 में यूट्यूब चैनल स्टार्ट करने के बाद और भी बहुत सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा था. जय अरोड़ा लगातार अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो डालते रहे. वे अपने चैनल पर नये – नये स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्टफोन रिव्यु, अनबॉक्सिंग और भी बहुत सारे टेक्नोलॉजी गैजेट्स के बारे में वीडियो बनाते है. जय अरोड़ा को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इतना गहरा लगाव होने के कारण आज वे भारत के सबसे ज़्यादा फेमस टेक यूट्यूबर है. आज के समय में जय अरोड़ा के यूट्यूब चैनल Tech IELA पर मिलियन में सब्सक्राइबर्स हैं. और आज के समय में इनकी कमाई लाखों करोड़ो में है. जय अरोड़ा भारत ही नहीं पूरी दुनियाँ भर में सबसे ज़्यादा फेमस है. और आज इनको चाहने वाले फैंस लाखों में है.

जय अरोड़ा का परिवार: Jay Arora Family :-

जय अरोड़ा एक मिडिल क्लास फैमिली से आते है. और इनका परिवार दिल्ली में रहता है. जय अरोड़ाे के परिवार में इनके माता-पिता है इनके पिता जी एक बिजनेसमैन है और इनकी माँ एक गृहिणी हैं. जय अरोड़ा अपने फैमिली के बहुत करीब है. ये हमेशा अपने वीडियो में अपनी फैमिली का चर्चा करते रहते है. इनके माता- पिता ने जय अरोड़ा को आगे बढ़ने के लिये हमेशा सपोर्ट किया. जय अरोड़ा अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता को देते है.

परिवार से जुड़ाव: Family Connection :-

जय अरोड़ा का अपने परिवार से बहुत ही गहरा जुड़ाव है और अपने परिवार के साथ समय बिताना बहुत ज़्यादा पसन्द करते है. वह अक्सर समय निकालकर अपने परिवार के साथ कही घूमने के लिये चले जाते है. जय ज़्यादातर वीडियो में अपनी परिवार के बारे में बात करते है की मेरे माता पिता ने मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित किया है. जय के सोशल मीडिया पर अक्सर इनकी फैमिली की पिक देखने को मिलती रहती है. जय अपने परिवार के बारे में ज़्यादा कुछ चर्चा नहीं करते है. वह अपने पारिवारिक जीवन को बहुत ही गोपनीय रखते है.

टेक इला यूट्यूब चैनल: Tech IELA Youtube Channel :-

जय अरोड़ा भारत के बहुत ही फेमस टेक यूट्यूबर है. जो अपने टेक्निकल यूट्यूब चैनल Tech IELA के लिये जाने जाते है. जय अरोड़ा अपने यूट्यूब चैनल पर स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्टफोन रिव्यु, अनबॉक्सिंग और भी बहुत सारे टेक्नोलॉजी गैजेट्स के बारे में वीडियो बनाते है. Tech IELA चैनल पर वीडियो डालते ही लाखों में व्यूज आते है. जय अरोड़ा के Tech IELA यूट्यूब चैनल पर अभी तक 5.8 मिलियन से ज़्यादा के सब्सक्राइबर है. और इन्होने अपने चैनल पर लगभग 1200 से अधिक वीडियो डाल चुके है. और इनके चैनल पर अब तक 1 बिलियन से ज़्यादा के व्यूज आ चुके है.

Tech IELA यूट्यूब चैनल लिंक – https://youtube.com/@techielashorts?si=MyGq5vfcqzgVqRaa 

Tech IELA खास क्यों है :-

जय अरोड़ा का यूट्यूब चैनल Tech IELA टेक्नोलॉजी की दुनिया का एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है. जहाँ पर दर्शकों को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बेहतरीन ज्ञान मिलता है. फैंस इनके वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते रहते है. जय अरोड़ा हर महीने के टॉप 5 स्मार्टफोन की लिस्ट के बारे में बताते है. जिसमे कई कंपनियों के स्मार्टफ़ोन शामिल होते है. और दस हजार के अंदर आने वाले स्मार्टफ़ोन के बारे में भी बताते है. Tech IELA LIVE चैनल पर जय अरोड़ा अपने फैंस के सवालों के जवाब भी देते है. इसलिये Tech IELA यूट्यूब चैनल फैंस के बीच इतना खास है.

जय अरोड़ा का लाइफस्टाइल: Jay Arora Lifestyle :-

जय अरोड़ा का लाइफस्टाइल बहुत ही सिंपल और साधारण है. जय अरोड़ा भले ही टॉप लेवल के टेक यूट्यूबर है लेकिन वो सिंपल जीवन जीना पसंद करते है. जय अरोड़ा टेक्नोलॉजी से रिलेटेड नए-नए गैजेट्स के साथ अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं. टेक्नोलॉजी इनके जीवन का एक बहुत बड़ा हिस्सा है. जय अपने काम को बैलेंस बनाकर काम करते है. वे काम के बीच में समय निकालकर अपने परिवार और दोस्तों के साथ वक़्त बिताते है. जय अरोड़ा अपने फिटनेस के प्रति बहुत ज़्यादा ध्यान रखते है. वह डेली जिम और योगा करते है. जय अपने डेली रूटीन में हेल्दी खाना खाना पसंद करते है.

जय अरोड़ा नेट वर्थ: Jay Arora Net Worth :-

जय अरोड़ा भारत के बहुत ही फेमस यूट्यूबर है. अगर बात करें जय अरोड़ा के टोटल नेटवर्थ के बारे में तो 2024 तक का इनका नेटवर्थ लगभग 20 से 25 करोड़ के आस पास है. जय अरोड़ा के कमाई का मुख्य स्रोत है सोशल मीडिया, ब्रांड एंडोर्समेंट, स्पॉन्सरशिप, पेड प्रमोशन्स, एफिलिएट मार्केटिंग, यूट्यूब रेवेन्यू और भी बहुत सारे है. जय अरोड़ा ब्रांड एडवटाइजिंग और प्रमोशन्स से लाखों में कमाई करते है. और इनके यूट्यूब चैनल पर लाखों मिलियन में व्यूज आते है. जिससे इनकी मोटी कमाई होती है. जय अरोड़ा के पास कई लक्जरी गाड़ियां भी है.

जय अरोड़ा कार कलेक्शन: Jay Arora Car Collection :-

जय अरोड़ा भारत के बहुत ही फेमस टेक यूट्यूबर है. जय अरोड़ा के पास बहुत सारी गाड़ियों का शानदार कलेक्शन है. इनके पास कई लक्जरी गाड़ियां भी मौजूद है.मै आपको बताने वाला हूँ जय अरोड़ा के कार कलेक्शन के बारे में…

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज: BMW 5 Series

Tech IELA jai arora

ऑडी Q7: Audi Q7

Tech IELA jai arora

 

मर्सिडीज़ बेंज: Mercedes-Benz GLC 

Tech IELA jai arora

टोयोटा फॉर्च्यूनर: Toyota Fortuner 

Tech IELA jai arora

होंडा सिटी: Honda City 

Tech IELA jai arora

जय अरोड़ा की बाइक कलेक्शन: Jay Arora Bike Collection :-

जय अरोड़ा कार के अलावा बाइक के भी शौक़ीन है. जय अरोड़ा के पास बाइक के भी शानदार कलेक्शन है आज मै बताने वाला हूँ जय अरोड़ा के शानदार स्पोर्ट्स बाइक कलेक्शन के बारे में :-

कावासकी निंजा 1000: Kawasaki Ninja 1000

Tech IELA jai arora

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350: Royal Enfield Classic 350

Tech IELA jai arora

यामहा R15: Yamaha R15

Tech IELA jai arora

केटीएम ड्यूक: KTM Duke 390

Tech IELA jai arora

Read More

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों

जय अरोड़ा बहुत ही फेमस भारतीय यूट्यूबर है. जो अपने यूट्यूब चैनल पर टेक से रिलेटेड वीडियो बनाते है.
यूट्यूब चैनल Tech IELA टेक से रिलेटेड है. जहाँ पर जय अरोड़ा स्मार्टफोन, लैपटॉप, गैजेट्स, अनबॉक्सिंग और टेक्नोलॉजी के बारे में वीडियो बनाते है.
जय अरोड़ा का Tech IELA चैनल की शुरुआत 2017 में हुई थी.
जय अरोड़ा का 2024 तक कुल संपत्ति लगभग 20 से 25 करोड़ रुपये के आस पास है.
Tech IELA पर टेक रिव्यू, गैजेट अनबॉक्सिंग, सॉफ्टवेयर टिप्स, और टेक्नोलॉजी न्यूज से जुड़े वीडियो मिलते हैं.
जय अरोड़ा ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.
जय अरोड़ा दिल्ली के रहने वाले है.
Tech IELA चैनल पर का सबसे ज़्यादा फेमस वीडियो स्मार्टफोन रिव्यू का है. जिसका व्यूज़ मिलियन में आता है.
जय अरोड़ा के फैमिली में उनके माता-पिता है. इनके पिता एक बिजनेसमैन है और माँ गृहिणी हैं
जय अरोड़ा की कोई गर्लफ्रेंड नहीं है. उन्होंने ने अपने किसी भी रिश्ते के बारे में अभी तक कुछ बताया नहीं है.

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
न्यूयार्क में घूमने के 10 सबसे बेहतरीन स्थान :- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में अनोखे तथ्य :- अगर आपको सोलो ट्रेवलिंग पसंद हैं, तो घूमे दुनियाँ के इन खूबसूरत देशों में :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे बेस्ट बीच रिसॉर्ट :- 2024 में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही हैं दुनियाँ के ये खूबसूरत देश :- ये है अमेरिका के 10 सबसे हॉट बीच :- पेरिस में घूमने के 10 सबसे खूबसूरत स्थान :- ये है सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे सुन्दर बीच :- छुट्टियां एन्जॉय करने के लिये अमेरिका के 10 सबसे बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में फैमिली के लिये 10 बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में कपल्स के लिये 10 बेहतरीन बीच :- भारत में ट्रैकिंग करने के लिये सबसे बेहतरीन ट्रैक, जहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे फेमस बीच :- जानिए अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो के बारे में :- भारत की एक ऐसी ट्रेन, जिसमे यात्रा करने पर नहीं लगता है किराया :- ये है भारत के 5 सबसे खूबसूरत रेल रूट, जिसकी खूबसूरती आप बयाँ नहीं कर सकते :- दिल्ली के नजदीक स्थित है ये 7 खूबसूरत नेशनल पार्क, देखे पूरी लिस्ट :- सोलो ट्रिप के लिये मशहूर है भारत की ये 8 स्थाने, देखे पूरी लिस्ट :- वृंदावन में बन रहा यह मंदिर, दुनियाँ का सबसे ऊंचा मंदिर है :- भारत के इन 5 खूबसूरत स्थानों पर फूलों को देखने के लिये आते है, भारी मात्रा में पर्यटक :-