Adventure Destinations India: एडवेंचर प्रेमियों के लिए भारत की 10 बेहतरीन जगहें! रिवर राफ्टिंग, ट्रेकिंग, स्कूबा डाइविंग और जंगल सफारी जैसे रोमांचक अनुभवों का लुत्फ उठाने के लिए इन शानदार डेस्टिनेशंस को ज़रूर एक्सप्लोर करें।
गुलमर्ग, जम्मू कश्मीर: Gulmarg, Jammu Kashmir :-
इसे भी पढ़े: Beautiful Places To Visit In Nepal: नेपाल में घूमे इन 4 खूबसूरत स्थानों पर, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
गुलमर्ग जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. गुल मर्ग को धरती का स्वर्ग कहाँ जाता है. गुलमर्ग अपने प्राकृतिक सुंदरता, बर्फ से ढ़की पहाड़ियॉ, शांत वातावरण, झील, केबल कार और एडवेंचर एक्टिविटी के लिये मशहूर है. गुलमर्ग में बहुत सारी एडवेंचर एक्टिविटी होती है जैसे- स्नोबोर्डिंग, स्कीइंग, ट्रेकिंग, स्नोबाइक, हॉट एयर बैलून राइड, हॉर्स राइडिंग, पैराग्लाइडिंग, माउंटेन बाइक राइड, गुलमर्ग गोंडोला राइड, गोल्फिंग और भी बहुत सारे एक्टिविटी आप यहाँ पर कर सकते है. यहाँ का गुलमर्ग गोंडोला राइड एशिया का सबसे ऊंचा और दुनियाँ की दूसरी सबसे ऊंची रोपवे है.
कब जाये: When to go :-
गुलमर्ग घूमने जाने का सबसे बेस्ट टाइम गर्मियों के महीने में अप्रैल से सितंबर तक का महीना और सर्दियों के दिनों में दिसंबर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी अच्छा रहता है और एडवेंचर एक्टिविटी करने के लिये भी बेस्ट टाइम है.
कैसे जाये: How to go :-
गुलमर्ग का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन जम्मू तवी रेलवे स्टेशन है. स्टेशन से गुलमर्ग की दुरी लगभग 290 किलोमीटर है. और नजदीकी एयरपोर्ट श्री नगर एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट से गुलमर्ग की दुरी लगभग 50 किलोमीटर है. आप रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से बस या टैक्सी लेकर आप आराम से गुलमर्ग पहुंच जायेंगे.
अंडमान निकोबार द्वीप: Andaman Nicobar Islands :-
अंडमान और निकोबार भारत का बहुत ही खूबसूरत द्वीप समूह है. अंडमान अपने खूबसूरत समुन्द्र, एडवेंचर एक्टिविटी और कोरल रीफ्स के लिये जाना जाता है. अंडमान में बहुत सारे एडवेंचर वॉटर एक्टिविटी होती है जैसे- स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग, सी वॉक, जेट स्कीइंग, पैरासेलिंग, सी कयाकिंग, ग्लास-बोट राइडिंग, हाइकिंग, कैंपिंग, बोट राइडिंग और भी बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर स्कूबा डाइविंग और एडवेंचर एक्टिविटी करने के लिये आते है. अंडमान में एडवेंचर एक्टिविटी के अलावा घूमने के लिये भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है.
कब जाये: When to go :-
अंडमान घूमने जाने का सबसे बेस्ट टाइम अक्टूबर से मई तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. क्यूंकि इस टाइम आप यहाँ पर सारे एडवेंचर एक्टिविटी को एन्जॉय कर सकते है. और यहाँ का मौसम भी काफ़ी सुवाहना होता है.
कैसे जाये: How to go :-
अंडमान निकोबार का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. और अगर समुन्द्री मार्ग की बात करें तो चेन्नई, कोलकाता और विशाखापत्तनम से पोर्ट ब्लेयर तक सरकारी पानी वाले जहाज चलते है.
गोवा: Goa :-
गोवा भारत का बहुत प्रसिद्ध और खूबसूरत पर्यटन स्थल है. गोवा अपने खूबसूरत समुन्द्र तट, एडवेंचर एक्टिविटी, नाईट लाइफ और पार्टियों के लिये जाना जाता है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक गोवा में एडवेंचर स्पोर्ट एक्टिविटी करने के लिये आते है. गोवा में बहुत सारे स्पोर्ट एक्टिविटी होती है. जैसे- स्कूबा डाइविंग, पैरासेलिंग, केयाकिंग, काइट सर्फिंग, ट्रैकिंग, हाइकिंग, बोट राइडिंग, कैनोइंग, कयाकिंग, हॉट एयर बैलून, जेट स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग, स्नोर्कलिंग, बंजी जंपिंग, फ्लाईबोर्डिंग, विंडसर्फिंग और भी बहुत सारी एक्टिविटी कर सकते है. एडवेंचर एक्टिविटी के अलावा गोवा में घूमने के लिये भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है.
कब जाये: When to go :-
गोवा घूमने जाने का सबसे बेस्ट टाइम अक्टूबर से फरवरी तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी सुवाहना होता है और एडवेंचर एक्टिविटी भी चालू रहता है. वैसे तो आप पूरे साल में कभी भी गोवा घूमने के लिये जा सकते है. यहाँ पर पर्यटको की पूरे साल भीड़ लगी रहती है.
कैसे जाये: How to go :-
गोवा जाने का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन मडगांव और वास्को-द-गामा रेलवे स्टेशन है. इस दोनों स्टेशन से आप टैक्सी लेकर आराम से गोवा पहुंच सकते है. और सबसे नजदीकी एयरपोर्ट डाबोलिम इंटरनेशनल एयरपोर्ट है.
मनाली, हिमाचल प्रदेश: Manali, Himachal Pradesh :-
मनाली भारत के हिमाचल प्रदेश में स्थित बहुत ही प्रसिद्ध और खूबसूरत हिल स्टेशन है. यह जगह एडवेंचर प्रेमियों के लिये स्वर्ग के समान है. मनाली अपने प्राकृतिक सौंदर्य, ऊंचे पहाड़, हरी-भरी घाटियों, बर्फ से ढ़के पहाड़, खूबसूरत झरने और शांत वातावरण लिये जाना जाता है. मनाली अपने एडवेंचर एक्टिविटी के लिये पुरी दुनियाँ भर में प्रसिद्ध है. आप यहाँ पर बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते है जैसे- पैराग्लाइडिंग, ट्रेकिंग, हाइकिंग, स्कीइंग, रिवर राफ्टिंग, स्नो स्कीइंग, जिप-लाइनिंग, माउंटेन बाइकिंग और रोपवे राइड भी कर सकते है. एडवेंचर एक्टिविटी के अलावा यहाँ पर घूमने के लिये भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है.
कब जाये: When to go :-
मनाली घूमने जाने का सबसे बेस्ट टाइम गर्मियों के दिनों में मार्च से जून तक का महीना और सर्दियों के दिनों में अक्टूबर से दिसंबर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी अच्छा रहता है. और इस टाइम पर आप यहाँ पर एडवेंचर एक्टिविटी का लुप्त उठा सकते है.
कैसे जाये: How to go :-
मनाली जाने का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन है. स्टेशन से मनाली की दुरी लगभग 162 किलोमीटर है. और नजदीकी एयरपोर्ट भुंतर एयरपोर्ट है.एयरपोर्ट से मनाली की दुरी लगभग 50 किलोमीटर है. आप रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से बस, टैक्सी या प्राइवेट कैब लेकर आप आसानी से मनाली पहुंच जायेंगे.
ऋषिकेश, उत्तराखंड: Rishikesh, Uttarakhand :-
ऋषिकेश भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित बहुत ही खूबसूरत और धार्मिक स्थल है. और यह गंगा नदी के किनारे स्थित है. ऋषिकेश को योग नगरी भी कहाँ जाता है. ऋषिकेश अपने अध्यात्म, योग, संस्कृति, प्राकृतिक सुंदरता, एडवेंचर एक्टिविटी के लिये मशहूर है. ऋषिकेश में आप बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते है. जैसे –रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, कायकिंग, कैनोइंग, ट्रैकिंग, हाइकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग,माउंटेन बाइकिंग और कैंपिंग भी कर सकते है. एडवेंचर एक्टिविटी के अलावा यहाँ पर घूमने के लिये भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर घूमने और एडवेंचर एक्टिविटी के लिये आते है.
कब जाये: When to go :-
ऋषिकेश घूमने जाने का सबसे बेस्ट टाइम गर्मियों के दिनों में मार्च से मई तक का महीना और सर्दियों के दिनों में सितंबर से नवंबर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी सुवाहना होता है.
कैसे जाये: How to go :-
ऋषिकेश का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश रेलवे स्टेशन है और सबसे नजदीकी एयरपोर्ट देहरादून एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट से ऋषिकेश की दुरी लगभग 35 किलोमीटर है. आप रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट से टैक्सी लेकर आप आराम से ऋषिकेश पहुंच जायेगे. और आप दिल्ली से भी सड़क मार्ग के द्वारा आप आराम से ऋषिकेश पहुंच जायेगे.
जैसलमेर, राजस्थान: Jaisalmer, Rajasthan :-
जैसलमेर भारत के राजस्थान राज्य में स्थित बहुत ही खूबसूरत और ऐतिहासिक स्थान है. जैसलमेर को गोल्डन सिटी भी कहाँ जाता है. जैसलमेर यूनेस्को के विश्व धरोहर में शामिल है. जैसलमेर अपने संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर, रेत के टीले और रेगिस्तान के लिये जाना जाता है. जैसलमेर में आप बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते है. जैसे- कैमल सफारी, डेजर्ट कैम्पिंग, कैंपिंग, सैंड बोर्डिंग, पैरा ग्लाइडिंग, जैसलमेर डेजर्ट सफारी, ट्रैकिंग, हाइकिंग, हॉट एयर बैलून, क्वाड बाइकिंग और भी बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर कैमल सफारी और डेजर्ट सफारी करने के लिये आते है. जैसलमेर में एडवेंचर एक्टिविटी के अलावा घूमने के लिये भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है.
कब जाये: When to go :-
जैसलमेर घूमने जाने का सबसे बेस्ट टाइम अक्टूबर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी सुवाहना होता है और एडवेंचर एक्टिविटी भी चालू रहता है. जैसलमेर वैसे तो आप पूरे साल में कभी भी घूमने के लिये जा सकते है.
कैसे जाये: How to go :-
जैसलमेर का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन जैसलमेर रेलवे स्टेशन है. और सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जैसलमेर एयरपोर्ट है. आप एयरपोर्ट और स्टेशन से बस या टैक्सी लेकर आप आराम से जैसलमेर पहुंच सकते है.
मुन्नार, केरल: Munnar, Kerala :-
मुन्नार भारत के केरल राज्य में स्थित बहुत ही खूबसूरत और प्रसिद्ध हिल स्टेशन है. मुन्नार अपने प्राकृतिक सुंदरता, शांत वातावरण, चाय के बागानो, खूबसूरत घाटियां, हरे -भरे पहाड़ और एडवेंचर एक्टिविटी के लिये जाना जाता है. मुन्नार में बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी होती है जैसे- ट्रैकिंग, बर्डवॉचिंग, रोलर स्केटिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, कैंपिंग, वाइल्डलाइफ सफारी और भी बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते है. मुन्नार में एडवेंचर एक्टिविटी के अलावा घूमने के लिये भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर घूमने के लिये आते है.
कब जाये: When to go :-
मुन्नार घूमने जाने का सबसे बेस्ट टाइम सितम्बर से फरवरी तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम पर यहाँ का मौसम काफ़ी सुवाहना होता है और सारी एडवेंचर एक्टिविटी चालू रहती है.
कैसे जाये: How to go :-
मुन्नार जाने का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन अलुवा और एर्नाकुलम स्टेशन है. अलुवा स्टेशन से मुन्नार की दुरी लगभग 110 किलोमीटर और एर्नाकुलम से लगभग 130 किलोमीटर है. और नजदीकी एयरपोर्ट कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट से मुन्नार की दुरी लगभग 110 किलोमीटर है.
स्पीति वैली, हिमाचल प्रदेश: Spiti Valley, Himachal Pradesh :-
स्पीति वैली हिमाचल प्रदेश की गोद में बसा बहुत ही शांत और खूबसूरत स्थान है. स्पीति वैली को लिटिल तिब्बत भी कहाँ जाता है. स्पीति वैली अपने खूबसूरत बर्फ़ीली पहाड़ियों, ऊंचे ऊंचे पहाड़, मोनेस्ट्री, शांत झील, पुराने मठो और एडवेंचर एक्टिविटी के लिये मशहूर है. यहाँ पर आप बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते है जैसे- ट्रेकिंग, बाइक राइडिंग, रिवर राफ्टिंग, कैंपिंग, ज़िपलाइनिंग, ऑफ-रोडिंग, स्नो लेपर्ड स्पॉटिंग, ऑफ-रोडिंग और भी बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी को आप कर सकते है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर एक्टिविटी करने के लिये आते है. एक्टिविटी के अलावा यहाँ पर घूमने के लिये भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है.
कब जाये: When to go :-
स्पीति वैली घूमने जाने का सबसे बेस्ट टाइम मार्च से जून तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी अच्छा होता है और यहाँ पर एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते है.
कैसे जाये: How to go :-
स्पीति वैली का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन शिमला और चंडीगढ़ है. और नजदीकी एयरपोर्ट शिमला, भुंतर (कुल्लू), और चंडीगढ़ है. आप रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से बस, टैक्सी और प्राइवेट कार लेकर आप आसानी से स्पीति वैली पहुंच सकते है.
मेघालय: Meghalaya :-
मेघालय भारत का बहुत ही खूबसूरत स्थान है. मेघालय को बादलों का घर भी कहाँ जाता है. और यहाँ पर हमेशा बारिश होती रहती है. मेघालय अपने प्राकृतिक सुंदरता, खूबसूरत पहाड़, हरी भरी घाटियां, शांत वातावरण, घने जंगल, झरने, नदियाँ, गुफाये एडवेंचर एक्टिविटी और संस्कृति के लिये मशहूर है. मेघालय में बहुत सारी एडवेंचर एक्टिविटी होती है जैसे- ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, ज़िपलाइनिंग, कैंपिंग, कयाकिंग, स्नॉर्कलिंग और भी बहुत सारी एडवेंचर एक्टिविटी होती है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक देश-विदेश से यहाँ पर एडवेंचर एक्टिविटी करने और घूमने के लिये आते है. मेघालय में एडवेंचर एक्टिविटी के अलावा घूमने के लिये भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है.
कब जाये: When to go :-
मेघालय जाने का सबसे बेस्ट टाइम अक्टूबर से अप्रैल तक का महीना सबसे अच्छा होता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफी ठंडा और सुवाहना होता है. और मानसून के समय मई से सितंबर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. मानसून के समय में यहाँ के वॉटरफॉल बहुत खूबसूरत हो जाता है.
कैसे जाये: How to go :-
मेघालय का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन गुवाहटी रेलवे स्टेशन है. और सबसे नजदीकी एयरपोर्ट गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से आप बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग पहुंच सकते है.
काजीरंगा नेशनल पार्क, असम: Kaziranga National Park, Assam :-
काजीरंगा नेशनल पार्क असम का बहुत ही प्रसिद्ध और खूबसूरत नेशनल पार्क है. यह नेशनल पार्क यूनेस्को के विश्व धरोहर में शामिल है. काजीरंगा भारत के सबसे पुराने नेशनल पार्क में से एक है. यह नेशनल पार्क एक सींग वाले गैंडे के लिये सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध है. इस नेशनल पार्क में हाथी, बाघ, जंगली भैंस, हिरण, शेर, विभिन्न प्रकार की पक्षियॉ और भी बहुत सारे जीव जंतु आपको देखने के लिये मिल जायेगा. काजीरंगा नेशनल पार्क में आप बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते है. जैसे- बर्ड वॉचिंग, ट्रेकिंग, जंगल सफारी, हाथी सफारी, जीप सफारी, बोटिंग और भी बहुत सारे एक्टिविटी कर सकते है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर सफारी करने के लिये आते है.
कब जाये: When to go :-
काजीरंगा नेशनल पार्क घूमने जाने का सबसे बेस्ट टाइम अक्टूबर से अप्रैल तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी सुवाहना और ठंडा होता है. और सफारी करने के लिये यह टाइम सबसे बेस्ट होता है.
कैसे जाये: How to go :-
काजीरंगा नेशनल पार्क का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन फुरकाटिंग जंक्शन है. स्टेशन से नेशनल पार्क की दुरी लगभग 75 किलोमीटर है. और नजदीकी एयरपोर्ट जोरहाट और गुवाहाटी एयरपोर्ट है. जोरहाट एयरपोर्ट से नेशनल पार्क की दुरी लगभग 97 किलोमीटर और गुवाहाटी एयरपोर्ट से लगभग 220 किलोमीटर है. आप स्टेशन और एयरपोर्ट से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंच जायेगे.
Read More
- Darjeeling Ropeway Ride kaise kare: दार्जिलिंग रोपवे राइड, कैसे करें बुकिंग, टिकट प्राइज, समय, कब जाये, कैसे जाये जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
- Rashtrapati Bhavan kaise Ghume, कैसे मिलेगा पास, क्या क्या देखे, टिकट बुकिंग, समय, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-
- Wedding Destinations In India: भारत के 6 मशहूर वेडिंग डेस्टिनेशन, जो शादियों को बनाती है बहुत खास, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-