Top 10 Places to Visit in Rishikesh, कब जाये, कैसे जाये, कहाँ रुके, क्या-क्या देखे, कितना आयेगा खर्च, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-

Top 10 Places to Visit in Rishikesh: ऋषिकेश भारत के उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में स्थित बहुत ही पवित्र तीर्थ स्थल और पर्यटन स्थल है. ऋषिकेश को Yoga Capital of the World भी कहा जाता है. यह शहर गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है. ऋषिकेश अपने आध्यात्मिकता, ध्यान और योग के लिये जाना जाता है. यहाँ की शांत वातावरण और प्रकृतिक सुंदरता दर्शकों का दिल जीत लेता है. ऋषिकेश में बहुत सारे आश्रम, प्राचीन मंदिर, घाट और योगा केंद्र है. ऋषिकेश अपने एडवेंचर एक्टिविटी के लिये भी बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध है. ऋषिकेश में घूमने के लिये बहुत सारे स्थान है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ. ऋषिकेश में घूमने के खूबसूरत स्थानों के बारे में…

Table of Contents

ऋषिकेश में घूमने के स्थान: Places to Visit in Rishikesh :-

ऋषिकेश में घूमने के लिये बहुत सारे स्थान है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ ऋषिकेश में घूमने के खूबसूरत स्थानों के बारे में..

राम झूला: Ram Jhula :-

Top 10 Places to Visit in Rishikesh

 

इसे भी पढ़े: Amarnath Yatra Kaise Kare 2025: सम्पूर्ण गाइड, रजिस्ट्रेशन, हेलीकॉप्टर सेवा, रूट, पैकेज और बजट गाइड :-

 

राम झूला ऋषिकेश का बहुत ही प्रसिद्ध झूला पूल है. यह झूला पूल बहुत ही पुराना है. यह झूला पूल गंगा नदी के ऊपर बना हुआ है. ऐसा माना जाता है की भगवान राम ने इस स्थान पर अपनी तपस्या की थी. इसलिये इस झूले का नाम भगवान राम के नाम पर पड़ा है. इस झूले से गंगा नदी, ऋषिकेश और आस-पास की पहाड़ियों का नजारा बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है. राम झूला का निर्माण 1986 में किया गया था और इस झूले की लम्बाई 750 फीट लम्बा है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक इस पूल को देखने के लिये आते है.

लक्ष्मण झूला: Laxman Jhula :-

Top 10 Places to Visit in Rishikesh

 

इसे भी पढ़े: एडवेंचर के शौकीनों के लिए भारत के 10 बेहतरीन स्थान :-

 

लक्ष्मण झूला ऋषिकेश का बहुत ही प्रसिद्ध झूला पूल है. यह झूला पूल बहुत ही पुराना है. यह झूला 450 फीट लम्बा और 70 फीट ऊंचा है. ऐसा माना जाता है कि भगवान लक्ष्मण ने इसी स्थान पर गंगा नदी को जूट की रस्सियों से पार किया था. इसलिये इस पूल का नाम लक्ष्मण झूला पड़ा है. इस पूल को ब्रिटिश काल के दौरान 1929 में बनाया गया था. पहले इस पूल को जूट की रस्सियों से बनाया गया था, लेकिन बाद में इसे लोहे के मजबूत तारों से बनाया गया. लक्ष्मण झूला का मुख्य तार 2022 में अचानक से टूट गया था. जिसके बाद पूल पर आम लोगो की आने जाने के लिये रोक दिया गया. फिलहाल यह पूल अभी पुरी तरह से बंद है.

जानकी झूला: Janaki Jhula :-

Top 10 Places to Visit in Rishikesh

 

इसे भी पढ़े: भारत में सोलो ट्रैवल के लिए टॉप 5 बेस्ट जगहें – बेस्ट टाइम और ट्रैवल गाइड

 

जानकी झूला ऋषिकेश का बहुत ही खूबसूरत झूला पुल है. यह पूल गंगा नदी के ऊपर बनाया गया है. यह झूला पूल ऋषिकेश में स्वर्ग आश्रम के नजदीक स्थित है. इस झूले पूल का नाम भगवान श्रीराम की पत्नी माता जानकी (सीता) के नाम पर रखा गया है. जानकी झूला ऋषिकेश का पहला पूल है जो तीन लेन का है. और इस पूल की लम्बाई लगभग 274 मीटर लंम्बा है. जानकी झूला से ऋषिकेश, माँ गंगा और आस पास के पहाड़ो का बहुत खूबसूरत दृश्य दिखाई देता है. यहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक इस झूले पूल को देखने के लिये आते है.

त्रिवेणी घाट: Triveni Ghat :-

Top 10 Places to Visit in Rishikesh

 

इसे भी पढ़े: Badrinath Dham Yatra Guide 2025: कैसे करें यात्रा, रजिस्ट्रेशन, हेलीकॉप्टर बुकिंग, बजट और घूमने की जगहें

 

त्रिवेणी घाट ऋषिकेश का बहुत ही खूबसूरत और प्रसिद्ध घाट है. यह खूबसूरत घाट गंगा नदी के किनारे स्थित है. त्रिवेणी घाट गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम के लिए भी प्रसिद्ध है. त्रिवेणी घाट ऋषिकेश का सबसे बड़ा घाट है. ऐसा माना जाता है यहाँ पर स्नान और पूजा करने से पुण्य प्राप्त होता है. त्रिवेणी घाट की गंगा आरती बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध है हर साल भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर गंगा आरती देखने के लिये आते है. त्रिवेणी घाट पर आरती का समय शाम को 6 बजे से 7 बजे तक होती है. मौसम के अनुसार यह समय बदलता रहता है. त्रिवेणी घाट पर मंगला आरती, भोग आरती और संध्या आरती होती है.

नीलकंठ महादेव मंदिर: Neelkanth Mahadev Temple :-

Top 10 Places to Visit in Rishikesh

 

इसे भी पढ़े: Kedarnath Yatra 2025: कैसे जाएं, कब जाएं, यात्रा रजिस्ट्रेशन, हेलीकॉप्टर बुकिंग, दर्शन समय और घूमने की पूरी जानकारी :-

 

नीलकंठ महादेव मंदिर भगवान शिव का बहुत ही खूबसूरत मंदिर है. यह मंदिर ऋषिकेश से लगभग 26 किलोमीटर की दुरी पर है. यह मंदिर अपने धार्मिक महत्व के लिये बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध है. ऐसा माना जाता है भगवान शिव ने इसी स्थान पर समुद्र मंथन से निकला विष को ग्रहण किया गया था. इस मंदिर से पहाड़ो की बहुत ही खूबसूरत प्रकृतिक सुंदरता देखने को मिलती है. नीलकंठ मंदिर की नक्काशी और डिजाईन बहुत ही खूबसूरत है. इस मंदिर के नजदीक ही पार्वती जी का भी मंदिर है. इस मंदिर की खूबसूरती और प्राकृतिक सुंदरता आपका दिल जीत लेगा. हर साल भारी मात्रा में श्रद्धालु यहाँ पर दर्शन पूजन के लिये आते है.

बीटल्स आश्रम: Beatles Aashram :-

Top 10 Places to Visit in Rishikesh

 

इसे भी पढ़े: Gangotri Dham Yatra Travel Guide 2025: कैसे जाएं, कहाँ रुकें, खर्च, दर्शन समय और घूमने की जगहें

 

बीटल्स आश्रम ऋषिकेश का बहुत ही प्रसिद्ध आश्रम है. इस आश्रम को चौरासी कुआँ आश्रम भी कहाँ जाता है. 1968 में बीटल्स बैंड के सदस्य जॉन लेनन, जॉर्ज हैरिसन, पॉल मैककार्टनी और रिंगो स्टार ने अपनी यात्रा के इस आश्रम में ध्यान और साधना किये थे और यहाँ पर काफ़ी लंबे समय तक रहे थे. इसलिये इस आश्रम को बीटल्स आश्रम कहाँ जाता है. बीटल्स ने यहाँ पर बहुत सारे गाने लिखें. सबसे प्रसिद्ध गाना White Album का अधिकांश हिस्सा इसी आश्रम में लिखा गया था. बीटल्स आश्रम की खूबसूरती, शांत वातावरण और प्रकृतिक सुंदरता पर्यटको का दिल जीत लेता है. हर साल भारी मात्रा में देश-विदेश से पर्यटक बीटल्स आश्रम को देखने के लिये आते है.

राजाजी नेशनल पार्क: Rajaji National Park :-

Top 10 Places to Visit in Rishikesh

राजाजी नेशनल पार्क ऋषिकेश का बहुत ही खूबसूरत नेशनल पार्क है. यह नेशनल पार्क उत्तराखंड के शिवालिक पहाड़ियों में फैला हुआ है. इस पार्क की स्थापना 1983 में हुई थी. यह नेशनल पार्क ऋषिकेश से लगभग 6 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है. यहाँ पर आपको देखने के लिये बाघ, हाथी, तेंदुआ, हिमालयी काला भालू, स्लॉथ भालू, सियार, नीलगाय, बंदर, लकड़बग्घा, स्पॉटेड डियर, सांभर, बार्किंग डियर और विभिन्न प्रकार की पक्षीयों की प्रजातियां यहां पर पाई जाती हैं. यह नेशनल पार्क सफारी के लिये बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध है. यहाँ पर आपको घास के मैदान, नदी-वनस्पति, देवदार के वन, झाड़ियाँ और चौड़ी पत्ती वाले पर्णपाती वन पाए जाते हैं. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर घूमने और सफारी करने के लिये आते है.

त्र्यंबकेश्वर मंदिर: Trimbakeshwar Temple :-

Top 10 Places to Visit in Rishikesh

 

इसे भी पढ़े: Yamunotri Helicopter Complete Travel Guide: सही समय, यात्रा मार्ग, बजट और ठहरने की सम्पूर्ण जानकारी :-

 

त्र्यंबकेश्वर मंदिर ऋषिकेश में स्थित बहुत ही खूबसूरत और प्रसिद्ध मंदिर है. यहाँ मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. त्र्यंबकेश्वर का अर्थ होता है ‘तीन आँखों वाला भगवान’ यहाँ भगवान शिव के त्रयंबक रूप की पूजा की जाती है. यह मंदिर गंगा नदी के किनारे स्थित 13 मंजिला ऊंची मंदिर है. यह मंदिर ऋषिकेश के बहुत ही खूबसूरत और सबसे प्रतिष्ठित मंदिरों में से एक है. इस मंदिर का आकर्षक वास्तुकला, शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता पर्यटको का दिल जीत लेता है. हर साल भारी मात्रा में श्रद्धालु यहाँ पर दर्शन पूजन करने के लिये आते है.

परमार्थ निकेतन आश्रम: Parmarth Niketan Aashram :-

Top 10 Places to Visit in Rishikesh

परमार्थ निकेतन आश्रम ऋषिकेश का बहुत ही प्रसिद्ध योग और ध्यान का आश्रम है. और यह ऋषिकेश का सबसे बड़ा आश्रम है. इसकी स्थापना स्वामी शुकदेवानंद सरस्वती ने 1942 में की थी. यह आश्रम गंगा नदी के किनारे स्थित है. यहाँ पर हर दिन शाम को बहुत भव्य गंगा आरती का आयोजन किया जाता है. यहाँ की खूबसूरती, शांत वातावरण और प्रकृतिक सुंदरता आपका दिल जीत लेगा. परमार्थ निकेतन आश्रम में हर साल मकर संक्रांति, महाशिवरात्रि, गंगा दशहरा और अन्य त्योहारों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर घूमने के लिये आते है.

वशिष्ठ गुफा आश्रम: Vasishtha Cave Aashram :-

Top 10 Places to Visit in Rishikesh

 

वशिष्ठ गुफा आश्रम ऋषिकेश का बहुत ही खूबसूरत आश्रम है. यह आश्रम ऋषिकेश से लगभग 25 किलोमीटर की दुरी पर है. वशिष्ठ गुफा आश्रम शांति और ध्यान करने के लिये बहुत ही अच्छा स्थान है. धार्मिक मान्यता है की यहाँ पर ऋषि वशिष्ठ ने गहरी ध्यान और साधना की थी. इस गुफा का इतिहास 3000 साल से भी ज़्यादा पुराना है. इस गुफा में स्वामी पुरुषोत्तमानंद ने तप किया था. इस गुफा की खूबसूरती, शांत वातावरण और प्रकृतिक सुंदरता पर्यटको का दिल जीत लेता है. हर साल देश-विदेश से भारी मात्रा में पर्यटक इस गुफा को देखने के लिये आते है.

ऋषिकेश कैसे पहुंचे: How to Reach Rishikesh :-

ऋषिकेश आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग तीनो के जरिये आप आराम से ऋषिकेश पहुंच सकते है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ. इन तीनो मार्गो के बारे में…

सड़क मार्ग द्वारा: By Road :-

अगर आप ऋषिकेश सड़क मार्ग के द्वारा आना चाहते है तो सबसे पहले आपको नई दिल्ली, हरिद्वार या देहरादून आना पड़ेगा. इस जगहों से रोजाना ऋषिकेश के लिये बस चलती है. इन जगहों से आप बस लेकर आराम से ऋषिकेश पहुंच सकते है.

रेल मार्ग: Rail Route :-

ऋषिकेश का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश रेलवे स्टेशन और हरिद्वार रेलवे स्टेशन है. ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से ऋषिकेश की दुरी लगभग 5 किलोमीटर और हरिद्वार रेलवे स्टेशन से ऋषिकेश की दुरी लगभग 25 किलोमीटर है. आप ऋषिकेश और हरिद्वार रेलवे स्टेशन से बस या टैक्सी लेकर आप आराम से ऋषिकेश पहुंच जायेगे.

हवाई मार्ग: Flight Route :-

ऋषिकेश का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जॉली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून है. एयरपोर्ट से ऋषिकेश की दुरी लगभग 20 किलोमीटर है. एयरपोर्ट से आप बस, टैक्सी या प्राइवेट कैब करके आप आराम से ऋषिकेश पहुंच जायेगे.

ऋषिकेश घूमने कब जाये: When to Visit Rishikesh :-

ऋषिकेश घूमने जाने का सबसे अच्छा समय सर्दियों के दिनों में अक्टूबर से मार्च तक का महीना और गर्मियों के दिनों में अप्रैल से जून तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी ठंडा और सुवाहना होता है. मानसून के समय में यात्रा करने से बचना चाहिए. क्योंकि यहाँ पर बहुत ज़्यादा बारिश होती है.

ऋषिकेश में कहाँ रुके: Where to stay in Rishikesh :-

ऋषिकेश में आपको रुकने के लिये बहुत सारे आश्रम, धर्मशाला, गेस्ट हॉउस, होटल, बजट होटल और लक्जरी होटल मिल जायेगा. लक्ष्मण झूला और राम झूला के पास आपको बहुत सारे धर्मशाला और होटल मिल जायेगा. धर्मशाला आपको 500 से 1000 रुपये में आपको मिल जायेगा और होटल 1000 से 2000 रुपये में आपको मिल जायेगा. अगर आप आश्रम में रुकना चाहते है तो आपको बहुत सारे आश्रम मिल जायेगा जैसे – परमार्थ निकेतन, गीता भवन, शिवानन्द आश्रम और भी बहुत सारे आश्रम है. इन आश्रम में आपको 300 से 500 रुपये में आपको रूम मिल जायेगा.

ऋषिकेश घूमने का कुल खर्चा: Total Cost of Visiting Rishikesh :-

ऋषिकेश यात्रा का कुल खर्च व्यक्ति के यात्रा के ऊपर निर्भर करता है. ऋषिकेश को पूरा घूमने में लगभग 3 से 4 दिन का समय लगता है. ऋषिकेश यात्रा की बजट की बात करें तो लगभग 6000 से 15000 रुपये तक एक व्यक्ति का खर्चा आयेगा. यह बजट ऋषिकेश यात्रा का एक नार्मल बजट है. अगर आप कोई एडवेंचर एक्टिविटी करते है तो आपका बजट और भी बढ़ जायेगा.

Read More

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :-

ऋषिकेश भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित है. और यह गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है.
ऋषिकेश योग, ध्यान, रिवर राफ्टिंग, आध्यात्मिकता, एडवेंचर एक्टिविटी और प्राकृतिक सुंदरता के लिये प्रसिद्ध है.
ऋषिकेश का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश रेलवे स्टेशन और नजदीकी एयरपोर्ट जॉली ग्रांट एयरपोर्ट देहरादून है. आप रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से बस या टैक्सी लेकर आप आराम से ऋषिकेश पहुंच जायेगे.
ऋषिकेश को योग नगरी इसलिये कहाँ जाता है. क्योंकि यहाँ पर विश्व प्रसिद्ध योग आश्रम और केंद्र हैं. जैसे परमार्थ निकेतन, स्वर्ग आश्रम और शिवानंद आश्रम, यहाँ पर हर साल देश-विदेश से हजारों की संख्या में लोग योग सीखने और ध्यान करने के लिये आते हैं.
ऋषिकेश गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है.
ऋषिकेश में घूमने की जगह बहुत सारी है. मै आपको कुछ प्रसिद्ध स्थानों के नाम बताता हूँ जैसे- लक्ष्मण झूला, राम झूला, बीटल्स आश्रम, नीलकंठ महादेव मंदिर, परमार्थ निकेतन, स्वर्ग आश्रम, त्रिवेणी घाट, जानकी झूला, स्वर्ग आश्रम, वशिष्ट गुफा और राजाजी नेशनल पार्क
लक्ष्मण झूला एक ऐतिहासिक पुल है और यह पूल गंगा नदी के ऊपर पर बना हुआ है. मान्यता है की भगवान लक्ष्मण ने यहाँ पर जूट की रस्सी के सहारे गंगा नदी को पार किया था.
नीलकंठ महादेव मंदिर ऋषिकेश से लगभग 26 किलोमीटर की दूरी पर है. आप ऋषिकेश से टैक्सी लेकर आराम से नीलकंठ महादेव मंदिर जा सकते है.
ऋषिकेश में वैसे तो बहुत सारे आश्रम है. लेकिन कुछ आश्रम बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध है जैसे -परमार्थ निकेतन, स्वर्ग आश्रम, शिवानंद आश्रम, बीटल्स आश्रम, वशिष्ठ आश्रम
स्वर्ग आश्रम योग, ध्यान और आध्यात्मिक गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध है.
ऋषिकेश घूमने का जाने का सबसे अच्छा समय सितंबर से अप्रैल तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी ठंडा और सुहावना होता है.
ऋषिकेश के प्रमुख योग सेंटर परमार्थ निकेतन, ऋषिकुल योगशाला, हिमालयन योग आश्रम, और योग वसिष्ठ है.
ऋषिकेश में रुकने के लिये आपको बहुत सारे धर्मशाला, आश्रम, गेस्ट हॉउस, बजट होटल और लक्ज़री रिसॉर्ट्स रुकने के लिये मिल जायेगा.
ऋषिकेश में नीलकंठ महादेव मंदिर, त्रयंबकेश्वर मंदिर और लक्ष्मण मंदिर, ये ऋषिकेश के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में आते है.
ऋषिकेश में बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी होती है. जैसे-रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, फ्लाइंग फॉक्स, क्लिफ जंपिंग, ट्रेकिंग और कैंपिंग.
ऋषिकेश में बंजी जंपिंग मुनि की रेती के पास मोहनचट्टी में भारत का पहला फिक्स्ड प्लेटफॉर्म बंजी जंपिंग पॉइंट स्थित है.
ऋषिकेश में हर साल भारी मात्रा में विदेशी पर्यटक आते हैं. ज़्यादातर पर्यटक योग, अध्यात्म और मेडिटेशन सीखने के लिए आते है.
ऋषिकेश में योग और मेडिटेशन आप परमार्थ निकेतन, बीटल्स आश्रम, स्वर्ग आश्रम और भी बहुत सारे आश्रमों में ध्यान और योग की कक्षाएं दी जाती हैं.
ऋषिकेश में ट्रैकिंग करने के लिये सबसे प्रसिद्ध ट्रैकिंग रूट कुंजापुरी ट्रेक, नीलकंठ ट्रेक और फुलचट्टी ट्रेक है.
ऋषिकेश का मौसम गर्मियों में हल्का गर्म, सर्दियों में ठंडा और मानसून में भारी बरसात होती है.
ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट और परमार्थ निकेतन की गंगा आरती बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध है.
ऋषिकेश में खाने पीने के लिये सबसे अच्छा स्थान चोटीवाला रेस्टोरेंट, बीटल्स कैफे, आयुर्वेदिक कैफे और गंगा व्यू कैफे बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध है.
ऋषिकेश घूमने के लिये 2 से 3 दिन का प्लान करना चाहिए.
ऋषिकेश में सस्ता रहने के लिये आपको धर्मशाला, आश्रम, डॉर्मिटरी और बजट गेस्टहाउस जैसे: गीता भवन, परमार्थ निकेतन, स्वामी दयानंद आश्रम और भी बहुत सारे धर्मशाला मिल जायेगा.
ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग करने का चार्ज लगभग 600 से 2500 रुपये प्रति व्यक्ति होता है.
ऋषिकेश में सबसे शांत जगह गीता भवन, स्वर्ग आश्रम और कुंजापुरी मंदिर है.
ऋषिकेश में वॉटरफॉल नीलकंठ मार्ग पर पत्थर झरना और गरुड़ चट्टी सबसे प्रसिद्ध वॉटर फॉल है.
ऋषिकेश का सबसे पुराना मंदिर भरत मंदिर है, और यह भगवान विष्णु को समर्पित है.
ऋषिकेश में पैराग्लाइडिंग नहीं होती है. ऋषिकेश में मुख्य रूप से रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग और ट्रेकिंग होती है.
ऋषिकेश में सबसे सस्ते हॉस्टल Zostel, Shiv Shakti Hostel और Live Free Hostel है.
ऋषिकेश में सबसे प्रसिद्ध घाट त्रिवेणी घाट है. जो गंगा आरती के लिये प्रसिद्ध है.
ऋषिकेश में अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव सबसे प्रसिद्ध है. यह योग महोत्सव परमार्थ निकेतन के द्वारा मार्च में आयोजित की जाती है.
ऋषिकेश में कैंपिंग आप शिवपुरी, ब्रह्मपुरी और कौडियाला में रिवर साइड कैंपिंग कर स कते है.
ऋषिकेश में सबसे अच्छा सनराइज कुंजापुरी मंदिर से और सनसेट गंगा किनारे या लक्ष्मण झूला से देख सकते है.

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
यमुनोत्री धाम यात्रा 2025: आसान तरीका, खर्च, बेस्ट समय और दर्शनीय स्थल :- गंगोत्री धाम यात्रा 2025: खर्चा, समय और बेस्ट ट्रैवल गाइड :- 5 मिनट में केदारनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन ऐसे करें :- बद्रीनाथ जाने का सही तरीका: 2025 यात्रा गाइड, खर्चा और बेस्ट टाइम :- एडवेंचर के शौकीनों के लिए भारत के 10 बेहतरीन स्थान :- केदारनाथ यात्रा कैसे करें? 2025 गाइड – बुकिंग, रूट और बजट हॉलीवुड की टॉप 10 नई फिल्में: 2024 की सबसे बड़ी हिट्स, जो आपको जरूर देखनी चाहिए हिंदी में देखे हॉलीवुड की टॉप 10 बेहतरीन फिल्में :- ये है हॉलीवुड की टॉप 10 हिस्टोरिकल मूवीज :- हिंदी में देखे हॉलीवुड की इन हिस्टोरिकल मूवीज को, देखे पुरी लिस्ट :- ये है हॉलीवुड की सबसे बेस्ट हिस्टोरिकल मूवीज :- हॉलीवुड की सबसे बेहतरीन ऐतिहासिक फिल्में जम्मू कश्मीर की धड़कन सिमरन सिंह के बारे में रोचक तथ्य :- मनमोहन सिंह की जीवनी :- मनमोहन सिंह के बारे में रोचक तथ्य :- स्विट्ज़रलैंड में पर्यटको को रुकने के लिये 10 सबसे बेस्ट जगह :- ये हैं स्विट्ज़रलैंड में घूमने के लिये सबसे बेहतरीन स्थान :- स्विट्ज़रलैंड में घूमने के 10 खूबसूरत स्थान :- न्यूयार्क में घूमने के 10 सबसे बेहतरीन स्थान :- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में अनोखे तथ्य :-