Beautiful Places To Visit In Nepal: नेपाल बहुत ही खूबसूरत देश है. नेपाल अपनी प्राकृतिक सुंदरता, धार्मिक स्थलों ऐतिहासिक धरोहर और खूबसूरत पहाड़ो के लिए पुरी दुनियाँ भर में प्रसिद्ध है. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक नेपाल घूमने के लिये आते है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ नेपाल में घूमने के 4 खूबसूरत स्थानों के बारे में..
पशुपतिनाथ मंदिर: Pashupatinath Temple :-
पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल का बहुत ही पुराना और प्रसिद्ध मंदिर है. यह मंदिर नेपाल के की राजधानी काठमांडू में स्थित है. यह एक हिन्दू मंदिर है. पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल का सबसे बड़ा मंदिर है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. हर साल देश-विदेश से भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर भगवान शिव के दर्शन करने के लिये आते है. यह मंदिर नेपाल की संस्कृति और धार्मिकता का प्रतिक है. साल 1979 में इस मंदिर को यूनेस्को के विश्व धरोहर में शामिल किया गया था.
पशुपतिनाथ मंदिर जाने का बेस्ट टाइम: Best time to visit Pashupatinath Temple :-
पशुपतिनाथ मंदिर जाने का सबसे बेस्ट टाइम जनवरी से मई तक का महीना और सितम्बर से नवंबर तक का महीना सबसे बेस्ट माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी सुवाहना होता है. वैसे तो आप पूरे साल में कभी भी जा सकते है.
दरबार स्क्वायर: Durbar Square :-
दरबार स्क्वायर नेपाल का बहुत ही खूबसूरत स्थान है. यह नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थित है. दरबार स्क्वायर नेपाल के राजकुमारी का निवास स्थान था. यहाँ पर बहुत सारी पुरानी और शाही महले है. दरबार स्क्वायर यूनेस्को के विश्व धरोहर में शामिल है. पुराने समय में दरबार स्क्वायर में शहर के राजाओ को ताज पहनाया जाता था. हर साल भारी मात्रा में पर्यटक दरबार स्क्वायर को घूमने के लिये आते है. यह नेपाल की बहुत ही पुरानी और ऐतिहासिक पर्यटक स्थल है.
दरबार स्क्वायर जाने का बेस्ट टाइम: Best time to visit Durbar Square :-
दरबार स्क्वायर जाने का सबसे बेस्ट टाइम फ़रवरी से मई तक का महीना और सितम्बर से नवंबर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम. काफ़ी सुवाहना होता है. वैसे तो आप पूरे साल में कभी भी जा सकते है.
बौद्धनाथ स्तूप: Boudhanath Stupa :-
बौद्धनाथ स्तूप नेपाल के काठमांडू में स्थित है. यह बौद्ध धर्म का बहुत ही प्राचीन स्तूप है. बौद्धनाथ स्तूप यूनेस्को के विश्व धरोहर में शामिल है. इस स्तूप को लगभग 5वीं शताब्दी में बनाया गया था. इसकी चौड़ाई 100 मीटर और ऊंचाई 40 मीटर है. यह बौद्धनाथ स्तूप दुनियाँ के सबसे बड़े स्तूपो में से एक है. और नेपाल का सबसे बड़ा स्तूप है. हर साल भारी मात्रा में विदेशी पर्यटक यहाँ पर घूमने के लिये आते है.
बौद्धनाथ स्तूप जाने का बेस्ट टाइम: Best time to go to Boudhnath Stupa :-
बौद्धनाथ स्तूप जाने का सबसे बेस्ट टाइम फ़रवरी से मई तक का महीना और सितम्बर से नवंबर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी सुवाहना होता है. वैसे तो आप बौद्धनाथ स्तूप पूरे साल में कभी भी जा सकते है.
स्वयंभूनाथ: Swayambhunath :-
स्वयंभूनाथ मंदिर को मोन्क टेम्पल भी कहाँ जाता है. इस मंदिर को लगभग 2000 साल पहले बनाया गया था. यह मंदिर काठमांडू के एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है. यह मंदिर काठमांडू घाटी की दूसरी सबसे महत्वपूर्ण मंदिर है. स्वयंभूनाथ मंदिर परिसर में बहुत सारे बंदर है. जिसके वजह से इस मंदिर को मोन्क टेम्पल के नाम से भी जाना जाता है.
स्वयंभूनाथ जाने का बेस्ट टाइम: Best time to visit Swayambhunath :-
स्वयंभूनाथ जाने का सबसे बेस्ट टाइम फ़रवरी से मई तक का महीना और अगस्त से नवंबर तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी सुवाहना होता है. वैसे तो आप पूरे साल में कभी भी स्वयंभूनाथ मंदिर जा सकते है.