Wedding Destinations In India: भारत के 6 मशहूर वेडिंग डेस्टिनेशन, जो शादियों को बनाती है बहुत खास, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-

Wedding Destinations In India: आजकल शादी को और भी ज़्यादा खास बनाने के लिये लोग वेडिंग डेस्टिनेशन बहुत जोरो से चल रहा है. आजकल बहुत सारे लोग बाहर जाकर शादियां कर रहे है. हर कोई अपनी शादी को बहुत खास बनाना चाहता है. तो आइये आज मै आपको बताने वाला हूँ भारत के 6 मशहूर वेडिंग डेस्टिनेशन के बारे में जो आपकी शादियों को बनाता है बहुत ही खास…

गोवा:Goa :-

wedding destinations in india

 

इसे भी पढ़े: राजस्थान के इन 3 मंदिरों में भाई दूज पर लगती है भक्तों की भीड़,जानें क्या है इनकी खासियत

 

गोवा भारत का एक बहुत ही खूबसूरत राज्य है. गोवा अपने खूबसूरत समुन्द्र तट के लिये बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध है. गोवा अपने खूबसूरत बीच, नाईटलाइफ, कसीनो और वॉटर स्पोर्ट एक्टिविटी के लिये बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध है. गोवा के समुन्द्र तट बीच वेडिंग के लिये बहुत ज़्यादा फेमस है. यहाँ पर आपको समुन्द्र तट की खूबसूरती और रेत पर शादी करने का एक अलग ही अनुभव मिलेगा. गोवा के कैलंगुट बीच, पालोलम बीच, अगोंडा बीच, ताज एक्जोटिका, बागा बीच, अंजुना बीच और लीला गोवा शादी के लिए बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध है.

गोवा में वेडिंग करने का बेस्ट टाइम: Best Time to Have Wedding in Goa :-

गोवा में वेडिंग करने का बेस्ट टाइम नवंबर से फरवरी तक का महिना सबसे अच्छा माना जाता है. इस समय यहाँ पर गर्मी कम पड़ती है और मौसम काफ़ी अच्छा होता है. वैसे आप पूरे साल में कभी भी जा सकते है.

उदयपुर: Udaipur :-

wedding destinations in india

उदयपुर भारत के राजस्थान राज्य में स्थित बहुत ही खूबसूरत स्थान है. उदयपुर को झीलों का शहर कहाँ जाता है. उदयपुर अपने खूबसूरत लेक पैलेस, सिटी पैलेस, जग मंदिर, उदयविलास और बहुत सारे खूबसूरत झीलों के लिये जाना जाता है. उदयपुर एक बहुत ही प्रसिद्ध वेडिंग डेस्टिनेशन है जो अपने खूबसूरत महलों, झीलों, शाही पैलेस और शाही संस्कृति के लिए बहुत ज़्यादा मशहूर है. यहाँ के पारंपरिक राजस्थानी सजावट शादी को और भी खूबसूरत बनाता है. यहाँ के मशहूर लेक पैलेस, सिटी पैलेस और महलो में शादियों का आयोजन किया जाता है. यहाँ की रॉयल वेडिंग डेस्टिनेशन आपका दिल जीत लेगा.

उदयपुर में वेडिंग करने का बेस्ट टाइम: Best Time to Have Wedding in Udaipur :-

उदयपुर में वेडिंग करने का सबसे बेस्ट टाइम अक्टूबर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी ठंडा और सुवाहना होता है. वैसे आप पूरे साल में कभी भी जा सकते है.

केरल: Kerala :-

wedding destinations in india

केरल भारत के दक्षिण में स्थित बहुत ही खूबसूरत राज्य है. केरल को भगवान का अपना देश भी कहाँ जाता है. केरल अपने खूबसूरत प्राकृतिक सुंदरता,शांत वातावरण, बैकवॉटर और हिल स्टेशन के लिये पूरी दुनियाँभर में प्रसिद्ध है. केरल का वेडिंग डेस्टिनेशन आपको एक शांत वातावरण और नेचुरल टच देता है. अल्लेप्पी का मशहूर बैकवाटर, हॉउसबोट इस जगह को और भी खूबसूरत बनाता है. यहाँ के हॉउस बोट में शादियों का आयोजन किया जाता है. यहाँ के हॉउसबोट आपके वेडिंग को और भी खूबसूरत बनाता है और आपको एक अनोखा अनुभव प्रदान करता है.

केरल में वेडिंग करने का बेस्ट टाइम: Best Time to Have Wedding in Kerala :-

केरल में वेडिंग करने का सबसे बेस्ट टाइम सितंबर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी सुवाहना होता है. वैसे आप पूरे साल में कभी भी जा सकते है.

जयपुर: Jaipur :-

wedding destinations in india

जयपुर भारत के राजस्थान राज्य में स्थित बहुत ही खूबसूरत और प्राचीन शहर है. और राजस्थान की राजधानी भी है. जयपुर को गुलाबी शहर भी कहाँ जाता है. जयपुर अपने खूबसूरत शाही हवेलियों, महलों और बहुत सारे किलों के लिये प्रसिद्ध है. जयपुर में बहुत सारे बॉलीवुड स्टार्स यहाँ के खूबसूरत महलो और किलो में रॉयल अंदाज़ में शादियां की है. यहाँ के खूबसूरत किले जयगढ़ किला, आमेर किला, सिटी पैलेस और भी बहुत सारे खूबसूरत स्थान है जो यहाँ पर रॉयल शादियों का आयोजन करते है. जयपुर का पारंपरिक राजस्थानी कल्चर और रॉयल वेडिंग डेस्टिनेशन आपका दिल जीत लेगा.

जयपुर में वेडिंग करने का बेस्ट टाइम: Best Time to Have Wedding in Jaipur :-

जयपुर में वेडिंग करने का सबसे बेस्ट टाइम नवंबर से फरवरी तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी ठंडा और खूबसूरत होता है. वैसे आप पूरे साल में कभी भी जा सकते है.

अंडमान-निकोबार आइलैंड: Andaman-Nicobar Islands :-

wedding destinations in india

अंडमान-निकोबार आइलैंड भारत का बहुत ही खूबसूरत राज्य है. यह आइलैंड अपने खूबसूरत समुन्द्र तट के लिये पूरी दुनियाँभर में प्रसिद्ध है. अंडमान-निकोबार का हैवलॉक आइलैंड और नील आइलैंड बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध है. अगर आप एक प्राइवेट वेडिंग डेस्टिनेशन की तलाश में है तो यह जगह आपके लिये बिल्कुल परफेक्ट है. अंडमान अपने प्राकृतिक खूबसूरती, खूबसूरत समुन्द्र तट, बीच, सफेद रेत, शांत वातावरण, नीला पानी के लिये मशहूर है. अंडमान के खूबसूरत समुन्द्र तट, नीला पानी और शांत वातावरण आपके वेडिंग को बहुत ही मजेदार बना देता है. यहाँ के समुन्द्र तट और शांत वातावरण में शादी करना आपको एक अनोखा एक्सपीरियंस मिलेगा.

अंडमान में वेडिंग करने का बेस्ट टाइम: Best Time to Have Wedding in Andaman :-

अंडमान-निकोबार में वेडिंग करने का सबसे बेस्ट टाइम अक्टूबर से मई तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी अच्छा रहता है. वैसे आप पूरे साल में कभी भी जा सकते है.

जोधपुर: Jodhpur :-

wedding destinations in india

जोधपुर भारत के राजस्थान राज्य में स्थित बहुत ही प्रसिद्ध और खूबसूरत स्थान है. जोधपुर को ब्लु सिटी भी कहाँ जाता है. जोधपुर अपने खूबसूरत और आलीशान महलो के लिये जाना जाता है. यहाँ का रॉयल वेडिंग बहुत ही ज़्यादा प्रसिद्ध है. यहाँ के प्रसिद्ध मेहरानगढ़ किला और उम्मेद भवन पैलेस रॉयल वेडिंग के लिये बेस्ट माने जाते है. यहाँ के खूबसूरत पारंपरिक राजस्थानी कला और रॉयल थीम आपको एक रॉयल वेडिंग का एक शानदार अनुभव प्रदान करता है. यहाँ का उम्मेद भवन पैलेस का खूबसूरत भब्य हॉल और सुन्दर आँगन आपको एक रॉयल वेडिंग का अनुभव कराता है. जो आपके वेडिंग को यादगार बनाता है.

जोधपुर में वेडिंग करने का बेस्ट टाइम: Best Time to Have Wedding in Jodhpur :-

जोधपुर में वेडिंग करने का सबसे बेस्ट टाइम अक्टूबर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस समय यहाँ पर गर्मी कम होती है. और मौसम काफ़ी ठंडा और सुवाहना होता है.

Read Mor

 

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
न्यूयार्क में घूमने के 10 सबसे बेहतरीन स्थान :- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के बारे में अनोखे तथ्य :- अगर आपको सोलो ट्रेवलिंग पसंद हैं, तो घूमे दुनियाँ के इन खूबसूरत देशों में :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे बेस्ट बीच रिसॉर्ट :- 2024 में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही हैं दुनियाँ के ये खूबसूरत देश :- ये है अमेरिका के 10 सबसे हॉट बीच :- पेरिस में घूमने के 10 सबसे खूबसूरत स्थान :- ये है सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे सुन्दर बीच :- छुट्टियां एन्जॉय करने के लिये अमेरिका के 10 सबसे बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में फैमिली के लिये 10 बेहतरीन बीच :- सयुंक्त राज्य अमेरिका में कपल्स के लिये 10 बेहतरीन बीच :- भारत में ट्रैकिंग करने के लिये सबसे बेहतरीन ट्रैक, जहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा :- सयुंक्त राज्य अमेरिका के 10 सबसे फेमस बीच :- जानिए अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो के बारे में :- भारत की एक ऐसी ट्रेन, जिसमे यात्रा करने पर नहीं लगता है किराया :- ये है भारत के 5 सबसे खूबसूरत रेल रूट, जिसकी खूबसूरती आप बयाँ नहीं कर सकते :- दिल्ली के नजदीक स्थित है ये 7 खूबसूरत नेशनल पार्क, देखे पूरी लिस्ट :- सोलो ट्रिप के लिये मशहूर है भारत की ये 8 स्थाने, देखे पूरी लिस्ट :- वृंदावन में बन रहा यह मंदिर, दुनियाँ का सबसे ऊंचा मंदिर है :- भारत के इन 5 खूबसूरत स्थानों पर फूलों को देखने के लिये आते है, भारी मात्रा में पर्यटक :-