Udaipur tour plan with hotels and budget: 3 दिनों में उदयपुर की सम्पूर्ण यात्रा कैसे करें, कब जाये, कैसे जाये, कहाँ रुके, घूमने के स्थान, झील, पैलेस, बजट, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-

Udaipur tour plan with hotels and budget: उदयपुर भारत के राजस्थान राज्य में स्थित बहुत ही खूबसूरत शहर है. उदयपुर को झीलों का शहर भी कहाँ जाता है. उदयपुर की स्थापना सन 1559 ई. में महाराणा उदय सिंह द्वितीय ने की थी, और इसी कारण इसका नाम “उदयपुर” पड़ा. यह कभी मेवाड़ राज्य की राजधानी भी हुआ करता था.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

उदयपुर भारत के सबसे खूबसूरत और रोमांटिक शहरों में से एक है. यह शहर अपनी खूबसूरती, झीलों, महलों, ऐतिहासिक किलों, हवेलियों, लोक-संगीत, हस्तशिल्प, राजस्थानी भोजन और समृद्ध राजसी संस्कृति के लिए जाना जाता है. उदयपुर में 10 से ज़्यादा खूबसूरत झील है, इसलिए इसे झीलों का शहर भी कहाँ जाता है. उदयपुर का सिटी पैलेस राजस्थान के सबसे बड़े महलों में गिना जाता है. उदयपुर की झीलों और महलों की सुंदरता को देखकर ब्रिटिश अधिकारी जेम्स टॉड ने इसे “Venice of the East” कहा था. उदयपुर को बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय मैगजीन ने “World’s Best Cities to Visit” की लिस्ट में भी शामिल किया गया है. यहाँ पर बहुत सारे हॉलीवुड, बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हुई है. हर साल देश-विदेश से भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर घूमने के लिये आते है. तो आइये आज मैं आपको बताने वाला हूँ, उदयपुर यात्रा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी :-

Table of Contents

-: उदयपुर की यह यात्रा मैं आपको उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन/ महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से बताने वाला हूँ :-

पहला दिन: Day-1 :-

  • पहले दिन सुबह में आपको उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन/ महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचना है. आप रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट से बस, टैक्सी या प्राइवेट कैब लेकर आप आसानी से उदयपुर पहुंच जायेगे.
  • उदयपुर पहुंचने के बाद आप होटल, गेस्ट हॉउस या होमस्टे लेकर आप चेक इन कीजिये और थोड़ा आराम कीजिये.
  • पहले दिन आपको सिटी पैलेस, जगदीश मंदिर, पिचोला झील और हाथी पोल बाजार घूमना है.

सिटी पैलेस –

Udaipur tour plan with hotels and budget

  • उदयपुर का सिटी पैलेस राजस्थान का सबसे बड़ा और भारत का दूसरा सबसे बड़ा महल है. इस महल का निर्माण कार्य महाराणा उदय सिंह द्वितीय ने 1559 में शुरू किया था. सिटी पैलेस को 22 राजाओं ने लगभग 400 वर्षों में पूरा किया था.
  • यहाँ के प्रसिद्ध हिस्सों में मोती महल, शीश महल, चंद्र महल, फतेह प्रकाश महल, दरबार हॉल, म्यूजियम, झरोखे, प्राचीन हथियार, मोर चौक शामिल हैं. इसकी खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा.
  • शाम के समय यहाँ होने वाला लाइट एंड साउंड शो उदयपुर के इतिहास को बड़े ही रोचक तरीके से दर्शाता है. यहाँ पर हॉलीवुड और बॉलीवुड की कई प्रसिद्ध फिल्मे जैसे -युद्ध, ऑक्टोपसी जेम्स बांड, गोलियों की रासलीला राम-लीला की शूटिंग यहाँ पर हुई है.
  • सिटी पैलेस सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम को 5:30 बजे तक खुला रहता है. और इसको घूमने का टिकट 300 रुपये प्रति व्यक्ति है.

जगदीश मंदिर –

Udaipur tour plan with hotels and budget

  • जगदीश मंदिर बहुत ही खूबसूरत मंदिर है, इस मंदिर का निर्माण महाराणा जगत सिंह प्रथम ने 1651 ईस्वी में करवाया था. इस मंदिर की ऊँचाई लगभग 79 फीट है, यह मंदिर पूरे शहर से दिखाई देता है.
  • जगदीश मंदिर भगवान विष्णु (जगन्नाथ) को समर्पित है. यह मंदिर सिटी पैलेस के ठीक सामने है. यह मंदिर उदयपुर का सबसे बड़ा और प्राचीन मंदिर है. इस मंदिर की राजस्थानी-मुगल शैली की वास्तुकला और पत्थर की खूबसूरत नक्काशी पर्यटको को बहुत ज़्यादा आकर्षित करती है.
  • जगदीश मंदिर सुबह 4:30 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक खुला रहता है.

हाथी पोल बाजार –

Udaipur tour plan with hotels and budget

  • हाथी पोल बाजार उदयपुर का बहुत ही प्रसिद्ध मार्केट है. इस बाजार का नाम “हाथी पोल” इसलिए पड़ा क्योंकि पुराने समय में यह स्थान राजमहल के हाथियो का प्रवेश द्वार था. यहाँ से राजघराने के हाथियों का जुलूस निकलता था, इसलिए इसे हाथी पोल कहा जाने लगा.
  • हाथी पोल बाजार में आप राजस्थानी जूतियाँ, राजस्थानी पेंटिंग्स, हैंडीक्राफ्ट, बंधेज, लेहरिया, कढ़ाई वाले वस्त्र, मिट्टी के बर्तन, झूमर, दीवार हैंगिंग, लकड़ी के खिलौने,सिल्वर ज्वेलरी, ऑक्सीडाइज्ड आभूषण और भी बहुत सारे चीजों की आप खरीददारी कर सकते है.
  • हाथी पोल बाजार सुबह 9.30बजे से लेकर रात को 8 बजे तक खुला रहता है.

पिचोला झील –

Udaipur tour plan with hotels and budget

  • पिचोला झील उदयपुर की सबसे प्रसिद्ध और प्राचीन झीलों में से एक है. यह झील अपने खूबसूरती, शांत वातावरण, चारों ओर फैले महलों और पहाड़ियों के खूबसूरत दृश्यों के लिये जाना जाता है. लेक पैलेस और सिटी पैलेस इस झील की खूबसूरती को और भी बढ़ा देते है.
  • पिचोला झील का निर्माण 1362 ईस्वी में एक बंजारा व्यक्ति पिच्छू बंजारा द्वारा कराया गया था. बाद में इस झील को महाराणा उदय सिंह द्वितीय ने विस्तार देकर इसके किनारे उदयपुर शहर की स्थापना की. इस झील की लंबाई लगभग 4 किलोमीटर, और चौड़ाई 3 किलोमीटर है.
  • पिचोला झील में बोट राइड करना यहाँ का सबसे बेस्ट अनुभव होता है. बोट राइड की कीमत लगभग 400 रुपये से 800 रुपये तक होती है. बोट राइड करते समय यहाँ की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा. यहाँ पर सनसेट का नजारा बहुत ही खूबसूरत होता है.

दूसरा दिन: Day-2 :-

दूसरे दिन आपको फतेहसागर झील, सहेलियों की बाड़ी, विटेज कार म्यूजियम और मॉनसून पैलेस को घूमना है.

फतेहसागर झील –

Udaipur tour plan with hotels and budget

  • फतेहसागर झील उदयपुर की बहुत ही खूबसूरत झीलों है. इस झील का निर्माण वर्ष 1687 में महाराणा जयसिंह ने करवाया था. इस झील की खूबसूरती हर पर्यटको को बहुत ज्यादा आकर्षित करती है.
  • फतेहसागर झील के बीच में नेहरू द्वीप स्थित है. आप इसको देखने जरूर जाये. फतेहसागर झील से सनसेट का नजारा बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है.फतेहसागर झील बोट राइड सुबह 8 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक खुला रहता है. बोट राइड का टिकट 150 से 300 रुपये तक होता है.

सहेलियों की बाड़ी –

Udaipur tour plan with hotels and budget

  • सहेलियों की बाड़ी उदयपुर का बहुत ही प्रसिद्ध बाग़ों में से एक है. इसका निर्माण महाराणा संग्राम सिंह द्वितीय ने 18वीं शताब्दी में करवाया था. यह बाग़ उन्होंने अपनी रानी और उनकी 48 सहेलियों के लिए बनवाया था ताकि वे घूम सकें और मनोरंजन कर सकें. इसलिए इसे “सहेलियों की बाड़ी” कहा जाता है.
  • यह बाग़ अपने शांत वातावरण, खूबसूरती, फव्वारों, संगमरमर की खूबसूरत मूर्तियों और हरियाली के लिए मशहूर है. यह जगह उस के समय की राजसी शान और रानियों के जीवन की झलक को दर्शाती है. सहेलियों की बाड़ी सुबह 9 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक खुला रहता है. इसको देखने का टिकट 50 रूपये प्रति व्यक्ति है.

विटेज कार म्यूजियम –

Udaipur tour plan with hotels and budget

  • इस म्यूजियम में रखी हुई कारें उदयपुर के शाही इतिहास का हिस्सा हैं और शाही परिवार के इतिहास को दर्शाता है. यहाँ पर आपको बहुत सारी पुरानी महाराणा की गाड़ियाँ देखने को मिलेगी. यहाँ पर 20 से ज़्यादा विटेज कारे रखी हुई है, जो मेवाड़ राजघराने द्वारा इस्तेमाल की जाती थी.
  • विटेज कार म्यूजियम सुबह 9 बजे से लेकर शाम को 7 बजे तक खुला रहता है. इस म्यूजियम को देखने का टिकट 250 रुपये प्रति व्यक्ति है. टिकट का रेट ऊपर नीचे होता रहता है.

मॉनसून पैलेस –

Udaipur tour plan with hotels and budget

  • मॉनसून पैलेस को सज्जनगढ़ किला के नाम से भी जाना जाता है. यह उदयपुर की पहाड़ियों पर स्थित बहुत ही खूबसूरत महल है. जहाँ से पूरे उदयपुर का बहुत ही खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. यहाँ से सनसेट का नजारा बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है.
  • मानसून पैलेस का निर्माण महाराणा सज्जन सिंह ने 1884 में करवाया था. इस महल को मानसून के समय बादलों और बारिश का आंनद लेने के लिये बनाया गया था. यह महल पूरी तरह सफेद संगमरमर से बना हुआ है. इसकी खूबसूरती देखने लायक होती है. मानसून पैलेस सुबह 9 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक खुला रहता है. इसको देखने का टिकट 110 रूपये प्रति व्यक्ति है.

तीसरा दिन: Day-3 :-

तीसरे दिन आपको शिल्पग्राम, बागोर की हवेली, गुलाब बाग और उदयपुर चिड़ियाघर और उदयपुर के फेमस मार्केट में घूमना है.

शिल्पग्राम –

Udaipur tour plan with hotels and budget

  • शिल्पग्राम उदयपुर का बहुत ही खूबसूरत सांस्कृतिक गांव है. यह गांव अरावली पर्वतमाला की गोद में बसा हुआ है. इस गांव का निर्माण 1989 में किया गया था. शिल्पग्राम राजस्थान की पारंपरिक कला, लोक नृत्य, संस्कृति, हस्तशिल्प और ग्रामीण जीवनशैली को दर्शाता है.
  • यह जगह उन लोगों के लिए स्वर्ग है जो भारतीय लोक संस्कृति और देहाती सौंदर्य को नज़दीक से देखना चाहते हैं। शिल्पग्राम सुबह 10 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक खुला रहता है. इसको देखने का 50 रुपये प्रति व्यक्ति टिकट है.

बागोर की हवेली –

Udaipur tour plan with hotels and budget

  • बागोर की हवेली का निर्माण अठारहवीं शताब्दी में राजा अमरचंद बाड़वा ने करवाया था. इस हवेली के दरबार हॉल, ज़नाना महल, निजी कक्ष, नृत्य कक्ष इस हवेली की शाही भव्यता को दर्शाते हैं. हवेली के अंदर आपको प्राचीन फर्नीचर, हथियार, राजसी चित्रकारी, राजाओं की पोशाकें, नाजुक झरोखे, पेंटिंग्स, दर्पण और भी बहुत सारी राजसी चीजें देखने को मिलेगी. इस हवेली में 100 से ज़्यादा कमरे हैं.
  • बागोर की हवेली का सबसे ज़्यादा आकर्षक हिस्सा है “दंढिया दरबार” या “नृत्य हॉल” जहाँ पर हर दिन शाम को 7 बजे लोक नृत्य आयोजित किया जाता है.इस डांस शो में राजस्थानी लोक नृत्य, कठपुतली नाच, गवर नृत्य, घूमर और भी विभिन्न प्रकार के डांस प्रदर्शन किए जाते हैं.
  • बागोर की हवेली सुबह 9:30 बजे से शाम को 5:30 बजे तक खुला रहता है. इसको घूमने का टिकट 100 रूपये प्रति व्यक्ति है. शाम को 7 बजे धरोहर डांस शो आयोजित होता है, जिसकी टिकट 150 रुपये प्रति व्यक्ति होता है.

गुलाब बाग और उदयपुर चिड़ियाघर –

Udaipur tour plan with hotels and budget

  • गुलाब बाग उदयपुर का बहुत खूबसूरत और सबसे बड़ा बगीचा है. इस बगीचे को साज्जन निवास गार्डन भी कहा जाता है. इस गार्डन का निर्माण 1881 ई. महाराणा सज्जन सिंह ने में करवाया था. गुलाब बाग 100 एकड़ में फैला हुआ है. यह बाग अपने शांत वातावरण, खूबसूरती, हरियाली और गुलाबों की विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के लिए जाना जाता है. इसकी खूबसूरती आपका दिल जी लेगा.
  • गुलाब बाग के अंदर ही उदयपुर चिड़ियाघर स्थित है. यहाँ विभिन्न प्रकार के जानवर, मोर, हिरण, बंदर, मगरमच्छ, शेर, पक्षी, सरीसृप, तोते और भी बहुत सारे जीव-जंतु आपको देखने को मिलेंगे. यहाँ पर मिनी टॉय ट्रेन भी चलती है, जो पूरे बगीचे की चक्कर लगाती है.
  • गुलाब बाग और उदयपुर चिड़ियाघर सुबह 8 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक खुला रहता है. और सोमवार के दिन बंद रहता है. इसको घूमने का टिकट 30 रूपये प्रति व्यक्ति है.

उदयपुर के फेमस मार्केट –

उदयपुर के बापू बाजार, घंटाघर बाजार, हाथीपोल बाजार सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध मार्केट है.

बापू बाजार –

  • बापू बाजार उदयपुर का बहुत ही प्रसिद्ध और भीड़भाड़ वाला बाजार है. बापू बाजार का मुख्य आकर्षण है राजस्थानी पारंपरिक कपड़े, बंधनी साड़ी, ऊँट की चमड़े के बने बैग, जूते, हैंडिक्राफ्ट, सजावटी सामान, कपड़े और राजस्थानी ज्वेलरी है.
  • बापू बाजार सुबह 9:00 बजे से लेकर रात को 9:00 बजे तक खुला रहता है. कुछ दुकानें मंगलवार को बंद रहती हैं.

घंटाघर बाजार –

  • घंटाघर, उदयपुर शहर के पुराने भाग में स्थित एक ऐतिहासिक घड़ी टावर है, जो अब एक बहुत ही प्रसिद्ध बाजार बन चूका है. घंटाघर बाजार का मुख्य आकर्षण राजस्थानी झूमर, दीवार सजावट, पारंपरिक चांदी के गहने, चूड़ियाँ, एंटीक आइटम्स, लोकल हस्तकला और हैंडीक्राफ्ट है.
  • घंटाघर बाजार सुबह 10 बजे से लेकर रात को 8 बजे तक खुला रहता है.

हाथीपोल बाजार –

  • हाथीपोल बाजार उदयपुर का बहुत ही प्रसिद्ध पारंपरिक बाजारों में से एक है. यह बाजार राजस्थानी कला, चित्रकला (मिनिएचर पेंटिंग) और हस्तनिर्मित वस्तुओं के लिए प्रसिद्ध है. हाथीपोल बाजार का मुख्य आकर्षण पारंपरिक जूतियाँ, मिनिएचर पेंटिंग्स, हैंडमेड ज्वेलरी, राजस्थानी कपड़े, पगड़ी, रंग-बिरंगे टोट बैग, वॉल हैंगिंग और सजावटी वस्तुएँ है.
  • हाथी पोल बाजार सुबह 9:30 बजे से लेकर रात को 8 बजे तक खुला रहता है.

उदयपुर घूमने का सबसे अच्छा समय: Best time to visit Udaipur :-

उदयपुर वैसे तो आप पूरे साल में कभी भी घूम सकते है. अगर उदयपुर घूमने जाने के सबसे बेस्ट समय की बात करें तो अक्टूबर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी ठंडा और सुवाहना होता है. अप्रैल से जून के महीने में जाने से बचना चाहिए क्योंकि यहाँ पर बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है.

उदयपुर कैसे पहुंचे: How to reach Udaipur :-

उदयपुर आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग तीनो मार्ग के जरिये आप आसानी से उदयपुर पहुंच जायेगे. तो आइये आज मै आपको बताने वाला इन तीन मार्गो के बारे में..

सड़क मार्ग: Road Route :-

अगर आप सड़क मार्ग द्वारा उदयपुर आना चाहते है तो दिल्ली, अजमेर, जयपुर, अहमदाबाद इत्यादी सड़क मार्ग द्वारा उदयपुर बहुत ही अच्छे से जुड़ा हुआ है. आप इन शहरो से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से उदयपुर पहुंच जायेगे.

रेल मार्ग: Rail Route :-

उदयपुर का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन है. उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से उदयपुर की दूरी लगभग 2 किलोमीटर है. आप रेलवे स्टेशन से बस, टैक्सी या प्राइवेट कैब लेकर आप आसानी से उदयपुर पहुंच जायेगे.

हवाई मार्ग: Flight Route :-

उदयपुर का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट महाराणा प्रताप एयरपोर्ट है.महाराणा प्रताप एयरपोर्ट से उदयपुर की दूरी लगभग 13 किलोमीटर है. आप एयरपोर्ट से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से उदयपुर पहुंच जायेगे.

उदयपुर में रुकने की जगह: Places to stay in Udaipur :-

उदयपुर में रुकने के लिये आपको बहुत सारे होटल, बजट होटल, गेस्ट हॉउस, होम स्टे और लक्जरी होटल आपको रुकने के लिये मिल जायेगा. तो आइये आज मै आपको बताने वाला इन होटलों के बारे में…

गेस्ट हॉउस और होमस्टे: Guest Houses and Homestays :-

उदपुर में रुकने के लिये आपको बहुत सारे गेस्ट हॉउस और होमस्टे भी मिल जायेगा जैसे- लस्सी गेस्ट हॉउस, पीकॉक गेस्ट हॉउस, जय विला होमस्टे, उदय हवेली गेस्ट हॉउस और भी बहुत सारे है. होमस्टे और गेस्ट हॉउस आपको लगभग 800 से 1500 रुपये में मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.

बजट होटल: Budget Hotel :-

उदयपुर में आपको बहुत सारे बजट होटल देखने को मिल जायेगा जैसे- होटल लेक पैराडाइज, मानसून हवेली होटल, द रॉयल इन होटल, ऑर्बिट होटल, हरी ओम होटल और भी बहुत सारे है. बजट होटल आपको लगभग 1000 से 2000 रूपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.

मिड-रेंज होटल: Mid-range Hotels :-

उदयपुर में आपको बहुत सारे मिड-रेंज में होटल देखने को मिल जायेगा. जैसे- होटल आशिष पैलेस, द उदयबाग रिसॉर्ट, होटल मोती महल मुरेली, होटल रानी पैलेस और भी बहुत सारे होटल है. मिड-रेंज होटल आपको लगभग 2000 से 3500 रुपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.

लग्जरी होटल: Luxury Hotels :-

उदयपुर में आपको बहुत सारे लग्जरी होटल भी देखने को मिल जायेगा. जैसे- जगमंदिर आईलैंड पैलेस, होटल होरीजोन, द फर्न रेसीडेंसी उदयपुर, इनडेर रेसीडेंसी रिसॉर्ट स्पा उदयपुर और भी बहुत सारे लग्जरी होटल है. लग्जरी होटल आपको लगभग 4000 से 6000 रुपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.

उदयपुर घूमने का बजट: Budget to visit Udaipur :-

उदयपुर यात्रा का कुल खर्च व्यक्ति के यात्रा के ऊपर निर्भर करता है. उदयपुर को पूरा घूमने में लगभग 3 दिन का समय लगता है. उदयपुर यात्रा की बजट की बात करें तो लगभग 8000 से 15000 रुपये तक एक व्यक्ति का खर्चा आता है. यह बजट उदयपुर यात्रा का एक नार्मल बजट है. अगर आप कोई एडवेंचर एक्टिविटी करते है तो आपका बजट और भी बढ़ सकता है.

Read More

 

 

 

Leave a comment