Varanasi travel guide in Hindi: 3 दिनों में वाराणसी की यात्रा कैसे करें, कब जाये, कैसे जाये, घूमने के स्थान, घाट, गंगा आरती, जाने सम्पूर्ण जानकारी :-

Varanasi travel guide in Hindi: वाराणसी भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित बहुत ही प्राचीन धार्मिक नगरी है. जिसे काशी और बनारस भी कहा जाता है. यह प्राचीन शहर गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है. वाराणसी को आध्यात्मिक नगरी, मोक्ष की नगरी और धर्म की राजधानी कहा जाता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Varanasi travel guide in Hindi

 

वाराणसी दुनिया के सबसे प्राचीन जीवित शहरों में से एक है. इसका इतिहास लगभग 5000 साल से ज्यादा पुराना माना जाता है. कहा जाता है कि इस शहर की स्थापना स्वयं भगवान शिव ने किया था. रामायण और महाभारत में भी काशी का उल्लेख मिलता है. वाराणसी के सारनाथ में भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था. यहाँ पर 84 से अधिक घाट हैं, जिनमें दशाश्वमेध घाट, मणिकर्णिका घाट और अस्सी घाट सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध हैं. वाराणसी की बनारसी साड़ी और सिल्क साड़ी पूरी दुनियाभर में प्रसिद्ध है. यहाँ का बनारसी पान, लस्सी और चाट भी बहुत ही प्रसिद्ध है. वाराणसी हिंदु धर्म के लिए मोक्ष का द्वार माना जाता है. यहाँ गंगा स्नान और अंतिम संस्कार करने से आत्मा को मुक्ति मिलती है. हर साल देश-विदेश से भारी मात्रा में पर्यटक यहाँ पर घूमने के लिये आते है. तो आइये आज मैं आपको बताने वाला, सिर्फ 3 दिनों में वाराणसी की सम्पूर्ण यात्रा कैसे करें…

-: वाराणसी की यह यात्रा मैं आपको वाराणसी जंक्शन, बनारस रेलवे स्टेशन, दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन और लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बताने वाला हूँ :-

पहला दिन: Day-1 :-

  • पहले दिन आपको सबसे पहले वाराणसी जंक्शन, बनारस रेलवे स्टेशन, दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन या लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहुंचना है.
  • वाराणसी जंक्शन से वाराणसी की दूरी लगभग 2 किलोमीटर, बनारस रेलवे स्टेशन से 5 किलोमीटर और दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से लगभग 18 किलोमीटर और लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से लगभग 25 किलोमीटर है. आप रेलवे स्टेशन/एयरपोर्ट से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से वाराणसी पहुंच जायेगे.
  • वाराणसी पहुंचने के बाद आप होटल, गेस्ट हॉउस, धर्मशाला या होमस्टे लेकर आप चेक इन कीजिये और आराम कीजिये.
  • शाम के टाइम आप निकल जाइये अस्सी घाट घूमने, यहाँ का नज़ारा बहुत ही खूबसूरत होता है.
  • अस्सी घाट से नाव या बोट लेकर आप जाइये दशाश्वमेध घाट गंगा आरती देखने. दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती पूरी दुनियाँ भर में प्रसिद्ध है.
  • नाव से दशाश्वमेध घाट जाते समय आपको वाराणसी के सारे घाट के दर्शन होंगे. नाव से घाटों का बहुत ही खूबसूरत व्यू दिखाई देता है. इसकी खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा.
  • अगर आप नाव से नहीं जाना चाहते तो आप घाट के किनारे- किनारे पैदल भी जा सकते है. अस्सी घाट से दशाश्वमेध घाट जाते समय रास्ते में आपको सारे घाट के दर्शन होंगे. अस्सी घाट से दशाश्वमेध घाट की दूरी लगभग 1.5 किलोमीटर है.
  • गंगा आरती देखने के बाद आप वाराणसी के लोकल मार्केट में घूम सकते है. यहाँ पर आप खरीददारी और यहाँ के प्रसिद्ध फूड को भी एन्जॉय कर सकते है.

दूसरा दिन: Day-2 :-

  • दूसरे दिन आपको सुबह जल्दी 4 बजे उठना है. और जाना है काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने, क्योंकि यहाँ पर बहुत ज़्यादा भीड़ होती है.
  • काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने में लगभग 2 से 3 घंटे का समय लगता है.
  • काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद आप पास में स्थित अन्नपूर्णा मंदिर और काल भैरव मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं.
  • दर्शन के बाद पास की गलियों में बनारसी चाट, टमाटर चाट और लस्सी को एन्जॉय करें.
  • इसके बाद आप निकल जाइये सारनाथ घूमने. यहाँ पर भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था.
  • वाराणसी से सारनाथ की दूरी लगभग 10 किलोमीटर है.
  • यहाँ पर आपको देखने के लिये धमेक स्तूप, अशोक स्तंभ, मुलगंध कुटी विहार और संग्रहालय देखने को मिलेगा. यहाँ पर बौद्ध संस्कृति और इतिहास का अद्भुत अनुभव देखने को मिलेगा
  • शाम के समय आप मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट घूमने जाएँ. यह घाट जीवन और मृत्यु के दर्शन कराते हैं.
  • इसके बाद आप यहाँ के प्रसिद्ध मार्केट विश्वनाथ गली, ठठेरी बाजार, गोडौलिया मार्केट को घूम सकते है. आप यहाँ के प्रसिद्ध बनारसी साड़ी और सिल्क की शॉपिंग कर सकते है.

तीसरा दिन: Day-3 :-

  • तीसरे दिन सुबह में आपको जाना है तुलसी घाट और तुलसी मठ देखने, यही पर तुलसीदास जी ने रामचरितमानस की रचना की थी.
  • इसके बाद पास में स्थित दुर्गा कुंड मंदिर और संकट मोचन मंदिर के दर्शन के दर्शन करें.
  • इसके बाद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के परिसर में बने न्यू काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने जाये. यह मंदिर बहुत ही खूबसूरत है.
  • न्यू काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने के बाद आप जाइये रामनगर किला घूमने.
  • रामनगर किला गंगा के किनारे स्थित है. यहाँ पर आपको बहुत सारे प्राचीन शस्त्र, राजसी सामान, विंटेज कारें और शाही राजपूतों का इतिहास देखने को मिलेगा.
  • शाम के समय आप नमो घाट घूमने जाइये. नमो घाट की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगा. आप घाट के किनारे बैठकर नमो घाट और गंगा की खूबसूरती को एन्जॉय कर सकते है.

चौथा दिन: Day-4 :-

  • चौथे दिन सुबह में आप अपने होटल से चेकआउट करके आप अपनी वापसी की यात्रा के लिये वाराणसी जंक्शन, बनारस रेलवे स्टेशन, दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन या लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट जा सकते है.

वाराणसी घूमने का सबसे अच्छा समय: Best time to visit Varanasi :-

Varanasi travel guide in Hindi

 

वाराणसी वैसे तो आप पूरे साल में कभी भी घूम सकते है. अगर वाराणसी घूमने जाने के सबसे बेस्ट समय की बात करें तो सितम्बर से मार्च तक का महीना सबसे अच्छा माना जाता है. इस टाइम यहाँ का मौसम काफ़ी ठंडा और सुवाहना होता है. अप्रैल से जून के महीने में जाने से बचना चाहिए क्योंकि यहाँ पर बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है. बरसात के मौसम में यहाँ पर बारिश होती है और गंगा नदी के किनारे के घाट पानी में डूब जाते है.

वाराणसी कैसे पहुंचे: How to reach Varanasi :-

वाराणसी आप सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग तीनो मार्ग के जरिये आप आसानी से वाराणसी पहुंच जायेगे. तो आइये आज मै आपको बताने वाला इन तीन मार्गो के बारे में..

सड़क मार्ग: Road Route :-

अगर आप सड़क मार्ग द्वारा वाराणसी आना चाहते है तो प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, दिल्ली, इत्यादी सड़क मार्ग द्वारा वाराणसी बहुत ही अच्छे से जुड़ा हुआ है. आप इन शहरो से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से वाराणसी पहुंच जायेगे.

रेल मार्ग: Rail Route :-

वाराणसी का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन वाराणसी जंक्शन, बनारस रेलवे स्टेशन और दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन है. वाराणसी जंक्शन से वाराणसी की दूरी लगभग 2 किलोमीटर, बनारस रेलवे स्टेशन से 5 किलोमीटर और दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से लगभग 18 किलोमीटर है. आप रेलवे स्टेशन से बस, टैक्सी या प्राइवेट कैब लेकर आप आसानी से वाराणसी पहुंच जायेगे.

हवाई मार्ग: Flight Route :-

वाराणसी का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से वाराणसी की दूरी लगभग 25 किलोमीटर है. आप एयरपोर्ट से बस या टैक्सी लेकर आप आसानी से वाराणसी पहुंच जायेगे.

वाराणसी में रुकने की जगह: Places to stay in Varanasi :-

वाराणसी में रुकने के लिये आपको बहुत सारे होटल, बजट होटल, गेस्ट हॉउस, होम स्टे और लक्जरी होटल आपको रुकने के लिये मिल जायेगा. तो आइये आज मै आपको बताने वाला इन होटलों के बारे में…

गेस्ट हॉउस और होमस्टे: Guest Houses and Homestays :-

वाराणसी में रुकने के लिये आपको बहुत सारे गेस्ट हॉउस और होमस्टे भी मिल जायेगा. जैसे- काशी होमस्टे, बनारस गेस्ट हॉउस, गंगा पैइंग गेस्ट हॉउस, शिव गंगा व्यू होमस्टे और भी बहुत सारे है. होमस्टे और गेस्ट हॉउस आपको लगभग 800 से 1500 रुपये में मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.

बजट होटल: Budget Hotel :-

वाराणसी में आपको बहुत सारे बजट होटल देखने को मिल जायेगा जैसे- होटल अल्का, होटल दीपक पैलेस, होटल गंगा व्यू, होटल टेम्पल ऑन गंगा और भी बहुत सारे है. बजट होटल आपको लगभग 1000 से 2000 रूपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.

मिड-रेंज होटल: Mid-range Hotels :-

वाराणसी में आपको बहुत सारे मिड-रेंज में होटल देखने को मिल जायेगा. जैसे- होटल बुद्धा, होटल सूर्या, सेंट्रल रेजीडेंसी, क्रिसेंट विला होटल और भी बहुत सारे होटल है. मिड-रेंज होटल आपको लगभग 2000 से 3500 रुपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.

लग्जरी होटल: Luxury Hotels :-

वाराणसी में आपको बहुत सारे लग्जरी होटल भी देखने को मिल जायेगा. जैसे- ट्री ऑफ़ लाइफ रिसॉर्ट & स्पा, क्लार्कस वाराणसी, होटल द वेस्ट इन, होटल द सप्पहिरे और भी बहुत सारे लग्जरी होटल है. लग्जरी होटल आपको लगभग 4000 से 6000 रुपये में आपको मिल जायेगा. सीजन के हिसाब से रेट ऊपर नीचे होता रहता है.

वाराणसी घूमने का बजट: Budget to visit Varanasi :-

Varanasi travel guide in Hindi

वाराणसी यात्रा का कुल खर्च व्यक्ति के यात्रा के ऊपर निर्भर करता है. वाराणसी को पूरा घूमने में लगभग 3 दिन का समय लगता है. वाराणसी यात्रा की बजट की बात करें तो लगभग 10000 से 15000 रुपये तक एक व्यक्ति का खर्चा आता है. यह बजट वाराणसी यात्रा का एक नार्मल बजट है. अगर आप कोई एडवेंचर एक्टिविटी करते है तो आपका बजट और भी बढ़ सकता है.

Read More

Leave a comment